Teacher III Grade Laval- I Exam 2013

Teacher III Grade Laval- I Exam 2013

Teacher III Grade Laval- I Exam 2013

  1. जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ों के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या में 2001 तुलना से कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है ? Ans. – 21.3% ।
  2. खेजड़ली किस जिले में स्थित है ? Ans. – जोधपुर में ।
  3. जालौर, बाड़मेर सिरोही व जैसलमेर में से किस एक जिले की सीमा गुजरात व पाकिस्तान से मिलती है ? Ans. – बाड़मेर ।
  4. महाराणा प्रताप के मुस्लिम सेनापति का क्या नाम था ? Ans. – हकीम खा सूरी ।
  5. महिन्द्रा समूह द्वारा राजस्थान में विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) किस शहर में स्थापित किया गया है ? Ans. – जयपुर ।
  6. वेणेश्वर मेला कहाँ आयोजित होता है ? Ans. – डूंगरपुर ।
  7. राज्य का प्रथम महिला मुख्य सचिव थीं ? Ans. – श्रीमती कुशल सिंह ।
  8. राज्य टैक्स सेटलमर बोर्ड का मुख्यालय स्थित है ? Ans. – जयपुर ।
  9. हम्मीर देव चौहान का सम्बन्ध किस दुर्ग से है ? Ans. – रणथम्भौर ।
  10. वह रस्म जिसमें पिता वधू की जिम्मेदारी वर को सौंपता है ? Ans. – कन्यादान ।

Teacher III Grade Laval- II Question

  1. राणा प्रताप सागर बाँध स्थित है ? Ans. – रावतभाटा ।
  2. पृथ्वीराज विजय के रचयिता कौन है ? Ans. – जयानक ।
  3. बरसिंगसर ताप विद्युत गृह स्थित है ? Ans. – बीकानेर में ।
  4. राजस्थान में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है ? Ans. – चार बार ।
  5. 2011 की जनसंख्या के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौनसा है ? Ans. – कोटा एवं जयपुर ।
  6. सीकर जिले में कौनसी नदी का उद्गम स्थल है ? Ans. – कांतली/कांटली ।
  7. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गलियाकोट स्थित है ? Ans. – डूंगरपुर में ।
  8. राजस्थान की प्रथम मेट्रो रेल परियोजना कार्य प्रारम्भ कहाँ किया गया है ? Ans. – जयपुर ।
  9. सरसों के उत्पादन में राजस्थान का स्थान है ? Ans. – प्रथम ।
  10. राणा सांगा ने किस युद्ध में इब्राहिम लोदी को पराजित कर बूंदी राज्य पर अधिकार किया था ? Ans. – खातोली ।

Teacher III Grade – I Questions

  1. राजस्थान की औसत वर्षा है ? Ans. – 57.51 सेमी. ।
  2. कालीबंगा सभ्यता की खोज का श्रेय जाता है ? Ans. – अमलानंद घोष ।
  3. किस क्रांतिकारी को 20 वर्ष की सजा देकर सेंट्रल जेल में रखा गया ? Ans. – केसरीसिंह बारहठ ।
  4. जम्भेश्वर मेला कहाँ लगता है ? Ans. – बीकानेर ।
  5. राजस्थान लोकसेवा आयोग में कुल कितने सदस्य होते है ? Ans. – 7 सदस्य, अध्यक्ष सहित 8 सदस्य ।
  6. राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य में मिलती है ? Ans. – मध्यप्रदेश ।
  7. राजस्थान में कौनसा समुदाय घुमक्कड़ है ? Ans. – गाडिया लुहार ।
  8. सेंट गोबेन कम्पनी का उत्पाद है ? Ans. – ग्लास ।
  9. राजस्थान में राज्य सभा की कितनी सीटें है ? Ans. – 10 सीटें ।
  10. राज्य में कितने विधानसभा क्षेत्र है ? Ans. – 200 ।

Teacher III Grade Laval- II Question

  1. सूखा प्रभावित क्षेत्र कार्यक्रम राजस्थान के कितने जिलों में चलाया जा रहा है ? Ans. – 11 ।
  2. रणथम्भौर दुर्ग किस जिले में स्थित है ? Ans. – सवाई माधोपुर ।
  3. किस मुख्यमंत्री का निधन पद पर रहते हुए हुआ ? Ans. – बरकतुल्ला खाँ ।
  4. राजस्थान की पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष में अपनाई गई ? Ans. – 1978 ।
  5. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे ? Ans. – गुरूमुख निहाल सिंह ।
  6. प्रसिद्ध कत्थक नर्तक श्री उदयशंकर किस जिले से है ? Ans. – उदयपुर ।
  7. मालवा के शासक महमूद खिलजी पर विजय की स्मृति में बनवाया गया ? Ans. – विजय स्तम्भ ।
  8. महाराणा कुम्भा की जन्मस्थली है ? Ans. – कुम्भलगढ़ ।
  9. भारत के क्षेत्रफल एवं जनसंख्या में राजस्थान का कितना प्रतिशत है ? Ans. – 10.4% और 5.66 % ।
  10. निसारदीन नामक चित्रकार का सम्बन्ध किस चित्रकला शैली से है ? Ans. – मेवाड़ शैली ।

Teacher III Grade (REET) Laval- I Old Question

  1. दी बैंक ऑफ राजस्थान लिमिटेड का विलय हुआ ? Ans. – ICICI बैंक में ।
  2. गुलाबो राजस्थान की किस नृत्य से जुड़ी है ? Ans. – कालबेलिया ।
  3. तारकशी के जेवर के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है ? Ans. – नाथद्वारा ।
  4. राजस्थान में उत्तम किस्म के लिग्नाइट कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है ? Ans. – पलाना ।
  5. राजस्थान राज्य का दक्षिणी भू-भाग क्या कहलाता है ? Ans. – वागड़ ।
  6. राजस्थान से कितने भारतीय राज्यों की सीमा मिलती है ? Ans. – 5 ।
  7. हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड स्थित है ? Ans. – खेतड़ी (झुन्झुनूं) ।
  8. उदयपुर-चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में कौनसी बोली का प्रचलन है ? Ans. – मेवाड़ी ।
  9. नौटंकी किस क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकनाट्य है ? Ans. – भरतपुर ।
  10. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती किस शासक के समय राजस्थान आये ? Ans. – पृथ्वीराज तृतीय के समय ।

Teacher III Grade Laval- I Exam 2013

  1. किस शासक को मेवाड़ के 32 दुर्गा के निर्माण का श्रेय दिया जाता है ? Ans. – महाराणा कुम्भा ।
  2. मलिक मोहम्मद जायसी के महाकाव्य ‘पद्मावत’ में चित्तौड़ की किसी रानी का चित्रण किया गया है ? Ans. – रानी पद्मिनी ।
  3. हल्दीघाटी युद्ध के बाद महाराणा प्रताप ने अपनी राजधानी बनाया ? Ans. – चावण्ड ।
  4. कुल पशुधन की संख्या की दृष्टि से प्रथम जिला है ? Ans. – बाड़मेर ।
  5. किस दुर्ग में औरंगजेब द्वारा निर्मित मीठेशाह की दरगाह स्थित है ? Ans. – गागरोण दुर्ग में ।
  6. राजस्थान का राज्य वृक्ष है ? Ans. – खेजड़ी ।
  7. मुकुंदवाड़ा की पहाड़ियाँ किन जिलों में स्थित है ? Ans. – कोटा-झालावाड़ ।
  8. राजस्थान में लोकायुक्त की स्थापना कब की गई थी ? Ans. – 1973 में ।
  9. भीमसागर सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ? Ans. – झालावाड़ ।
  10. शाहगढ़ क्षेत्र किस जिले में स्थित है ? Ans. – बाड़मेर ।

Teacher III Grade Laval- I Exam 2013

  1. सेरी कल्चर का संबंध है ? Ans. – रेशम कीट पालन से ।
  2. रानी पद्मिनी किस शासक की पत्नी थी ? Ans. – राणा रतनसिंह ।
  3. पिछवाई चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – नाथद्वारा ।
  4. 1857 ई. में राजस्थान की कौनसी रियासत लॉर्ड हेस्टिंग्ज को आश्रित पार्थक्य का प्रथम शिकार हुई ? Ans. – करौली ।
  5. सिसोदिया वंश का संस्थापक था ? Ans. – राणा हम्मीर ।
  6. प्रसिद्ध संगीतज्ञ रमाबाई पुत्री थी ? Ans. – महाराणा कुम्भा की ।
  7. तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ ? Ans. – 1192 ई. ।
  8. नाथ सम्प्रदाय की अग्रिम पीठ है ? Ans. – जोधपुर ।
  9. केले के पत्तों की सांझी के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – नाथद्वारा ।
  10. किराडू मंदिर स्थित है ? Ans. – बाड़मेर में ।

Teacher III Grade Laval- II Old Question

  1. रामदेवजी के भोप कौनसा नृत्य करते हैं ? Ans. – तेरहताली ।
  2. जालौर क्षेत्र कौनसे नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – ढोल नृत्य ।
  3. राजस्थान का भीष्म किसे कहा जाता है ? Ans. – कुंवर चूडा को ।
  4. आहड़ सभ्यता किस जिले में स्थित है ? Ans. – उदयपुर ।
  5. केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थित है ? Ans. – अविकानगर (टोंक) ।
  6. कामड़ जाति की महिलाएँ कौनसे नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – तेरहताली ।
  7. राजस्थानी चित्रकला का पहला वैज्ञानिक विभाजन किसने किया ? Ans. – आनन्द कुमार स्वामी ।
  8. तालछापर वन्यजीव अभयारण्य प्रसिद्ध है ? Ans. – काले हिरणों के लिए ।
  9. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में रियासतें थी ? Ans. – 19 ।
  10. साइबेरियन सारस कौनसे स्थान पर प्रवास के लिए आते है ? Ans. – कैवलादेव उद्यान ।

Teacher III Grade – I Old Question

  1. हल्दीघाटी किस जिले से स्थित है ? Ans. – राजसमंद ।
  2. कालीबंगा सभ्यता का विकास हुआ ? Ans. – हनुमानगढ़ में सरस्वती दृश्द्वती के तट पर ।
  3. अर्थूणा राजस्थान के किस जिले में स्थित है ? Ans. – बाँसवाड़ा ।
  4. जोधपुर के संस्थापक थे ? Ans. – राव जोधा ।
  5. मालाणी ग्राम किस नस्ल की गाय की उत्पत्ति स्थल है ? Ans. – थारपारकर ।
  6. राज्य विधानसभा से तात्पर्य है ? Ans. – राज्यपाल, विधानसभा और विधानपरिषद् ।
  7. ‘वालर नृत्य’ राजस्थान में किस जाति से संबंधित है ? Ans. – गरासिया ।
  8. ‘पाँचना सिंचाई परियोजना’ किस जिले में स्थित हैं ? Ans. – करौली ।
  9. ‘बीसलपुर परियोजना’ किस नदी से संबंधित है ? Ans. – बनास नदी ।
  10. पंचायती राज व्यवस्था व जिला प्रशासन के बीच समन्वय कौन स्थापित करता है ? Ans. – जिला कलेक्टर ।

Teacher III Grade – II Old Question

  1. पंचायत समिति तथा जिला परिषद् का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? Ans. – 5 वर्ष ।
  2. कौनसे चीनी यात्री ने भीनमाल की यात्रा की थी ? Ans. – हेनसांग ।
  3. मेवाड़ के किस महाराणा के शासनकाल के कविराज श्यामलदास ने वीर विनोद नामक इतिहास ग्रंथ की रचना की ? Ans. – महाराणा सज्जनसिंह ।
  4. मोतीलाल तेजावत द्वारा एको आन्दोलन का प्रारम्भ किया गया ? Ans. – चित्तौड़गढ़ से ।
  5. साबी नदी का उद्गम किस जिले में है ? Ans. – जयपुर ।
  6. पर्यटन से संबंधित स्वर्णिम त्रिभुज में शामिल है ? Ans. – दिल्ली – आगरा – जयपुर ।
  7. राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान में कहाँ स्थित है ? Ans. – जैसलमेर ।
  8. ‘चन्द्रबरदाई’ की रचना का नाम है ? Ans. – पृथ्वीराज रासो ।
  9. ‘रांगडी बोली’ किन बोलियों का मिश्रण है ? Ans. – मारवाड़ी और मालवी ।
  10. ‘मयूर ध्यजगढ़’ किस दुर्ग को कहा जाता है ? Ans. – जोधपुर के मेहरानगढ़ को ।

RPSC Rajasthan gk Notes & Job Old Paper Board RPSC Rajasthan gk Notes & Previous Question Paper Section

Spread the love

2 thoughts on “Teacher III Grade Laval- I Exam 2013”

  1. Pingback: Rajasthan GK in hindi । Rajasthan GK Book - Be Notesi

  2. Pingback: Rajasthan Ki Jalvayu । राजस्थान की जलवायु - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *