Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval-II Exam 2013 की कक्षा में आज हम Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval-II Exam 2013 के Old Question है । जो प्रश्न महत्त्वपूर्ण है, ये Old Question राजस्थान की परीक्षाओं में (Rajasthan Exam) दूबारा (रिपीट) होने की संभावना है । Jail Prahari GK Question, Second Grade Teacher GK Paper, Librarian Of GK Paper में उपयोगी होने वाले प्रश्नों को हम आज पढ़ेगें । आप अपनी तैयारी के लिए पूर्व परीक्षा Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval-II Exam 2013 के One line Question GK को पढ़कर अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते है ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval-II Exam 2013
- ‘मांड’ गायकों की सुप्रसिद्ध गायिका है ? Ans. – अल्लाह जिलाई बाई ।
- कौनसी पर्वत श्रृंखला राजस्थान को दो भागों में बाँटती है ? Ans. – अरावली ।
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में राजस्थान का कौनसा जिला शामिल है ? Ans. – अलवर ।
- राजस्थान में बादशाह का मेला कहाँ भरता है ? Ans. – व्यावर ।
- राष्ट्रीय स्मारक मानगढ़ गाँव किस जिले में स्थित है ? Ans. – बाँसवाड़ा ।
- मेवाड़ के शासक का नाम जिसके शासनकाल में राजसमंद का निर्माण हुआ था ? Ans. – 1303 ई.।
- किस नदी को मृत नदी के नाम से जाना जाता है ? Ans. – घग्घर नदी ।
- सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है ? Ans. – अलवर में ।
- महिला द्वारा पीला पोमचा विशेषतः कब पहना जाता है ? Ans. – बच्चे के जन्म पर ।
- जयपुर के कृपालसिंह को किस कार्य के लिए जाना जाता है ? Ans. – ब्ल्यु पॉटरी ।
- जवाई, जोजरी, सुकड़ी और पार्वती में से कौनसी एक नदी लूनी की सहायक नदी है ? Ans. – पार्वती ।
- ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह अक्सर होते हैं ? Ans. – अक्षय तृतीया पर ।
- खो-दरीबा खान किसके लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – तांबा ।
- 1207 में किस कछवाह शासक ने मीणों को परास्त कर आमेर को राजधानी बनाया ? Ans. – कोकिल देव ।
- राजस्थान में परिसीमन के बाद प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में विधानसभा की कुल कितनी सीटें है ? Ans. – 8 ।
- ‘आगीबाण’ का लेखक कौन था ? Ans. – जयनारायण व्यास ।
- राजस्थान में लाख उद्योग का प्रमुख केन्द्र है ? Ans. – जयपुर व उदयपुर ।
- ‘पर्युषण पर्व’ किस धर्म से संबंधित है ? Ans. – जैन धर्म ।
Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval-I Old Question
- ‘अलख दरीबा’ किस धार्मिक पंथ का सत्संग स्थल है ? Ans. – दादू ।
- राजस्थान में कांतली नदी जिले से प्रवाहित होती है ? Ans. – सीकर ।
- राजस्थान में किस स्थल पर हल जुते हुए खेतों के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए है ? Ans. – कालीबंगा ।
- पश्चिमी राजस्थान में खेती में भूमिगत जलाक्रान्ति को कहा जाता है ? Ans. – आबू में ।
- जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में से कौनसा एक जिला भारत – पाक सीमा नहीं बनाता है ? Ans. – जोधपुर ।
- मंगला तेल क्षेत्र किस जिले से है ? Ans. – बाड़मेर ।
- श्रीकृष्ण शरणम् ममः किस सम्प्रदाय का सम्बोधन है ? Ans. – वल्लभ सम्प्रदाय ।
- परम्परागत रूप से राजस्थान के राज्यपाल ग्रीष्मकाल में कुछ समय बीताते है ? Ans. – माउण्ट आबू में ।
- मतीरे की राड़ किनके बीच हुई ? Ans. – नागौर और बीकानेर ।
- राजस्थान में सहकारिता आन्दोलन की शुरुआत किस वर्ष में हुई ? Ans. – 1904 में ।
- राजस्थान के कितने जिलों में मरु विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है ? Ans. – 16 ।
- भारत में बाघ परियोजना का जन्मदाता कौन है ? Ans. – कैलाश सांखला ।
- राजस्थान के संदर्भ में वालरा का अर्थ है ? Ans. – विस्थापित कृषि ।
- कालीबंगा शब्द का अर्थ है ? Ans. – काले रंग की चूड़ियाँ ।
- 1468 ई. में महाराणा कुम्भा की हत्या किसने की ? Ans. – ऊदा ने (उदयसिंह प्रथम) ।
- जहाँगीर ने किस राज्य के शासक को मुगल दरबार में उपस्थित होने की छूट दी ? Ans. – मेवाड़ ।
- राजस्थान में प्रथम भाषा सर्वेक्षक किसे कहा जाता है ? Ans. – जॉर्ज मेकलिस्टर ।
- भीलो के घर कहलाते है ? Ans. – टापरा ।
- राजस्थान में जनसुनवाई अधिनियम कब लागू हुआ ? Ans. – 1 अगस्त 2012 ।
- शिक्षा का अधिकार कब लागू हुआ था ? Ans. – 1 अप्रेल 2010 ।
Rajasthan 3rd Grade Teacher GK
- राजस्थान के किस जिले की सबसे कम नगरीय जनसंख्या है ? Ans. – प्रतापगढ़ ।
- कुम्भलगढ़ दुर्ग का शिल्पी किसे माना जाता है ? Ans. – मण्डन मिश्र ।
- प्रसिद्ध पंसारी की हवेली कहाँ स्थित है ? Ans. – श्रीमाधोपुर (सीकर) ।
- जयपुर सांभर झील प्रशासनिक रूप से किस जिले का भाग है ? Ans. – जयपुर ।
- अलवर कौनसी झील के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – सिलिसेढ़ ।
- वनस्थली विद्यापीठ की स्थापना की गई थी ? Ans. – हीरालाल शास्त्री द्वारा ।
- घाट की गुणी परियोजना कहाँ पूरी हुई ? Ans. – जयपुर ।
- 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है ? Ans. – डूँगरपुर (994) ।
- जवाई बाँध किस जिले में स्थित है ? Ans. – पाली ।
- राजस्थान में लोकसभा की कुल सीटें है ? Ans. – 25 ।
- सवाई जयसिंह ने जयपुर की स्थापना कब की ? Ans. – 1727 ई. ।
- राजस्थान में दादूपंथ का मुख्य स्थल है ? Ans. – नरैना (नरायणा), जयपुर ।
- राजस्थान के सबसे निकट बंदरगाह है -कांडला (गुजरात) ।
- राजस्थान में पंचायतीराज सदस्य के रूप में निर्वाचन के लिए न्यूनतम सीमा क्या है ? Ans. – 21 वर्ष ।
- भीलवाड़ा जिले में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है ? Ans. – रामस्नेही सम्प्रदाय ।
- कॉनफैड [राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड] का संबंध है ? Ans. – सहकारिता से ।
- सेवण घास है ? Ans. – एक प्रकार की घास ।
- किस जिले का संबंध सेवण घास से है ? Ans. – जैसलमेर ।
- अमरचंद द्वारा चित्रित चाँदनी रात की संगीत गोष्ठी किस चित्रकला शैली प्रमुख विषय है ? Ans. – किशनगढ़ ।
- 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व जिला है ? Ans. – जयपुर ।
- 26 जनवरी 1950 से पूर्व तक किसी राज्य का मुख्यमंत्री कहलाता था ? Ans. – प्रधानमंत्री ।
Rajasthan Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 (Jaipur)
- ‘दूध बावड़ी’ स्थित है ? Ans. – उदयपुर ।
- इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान स्थित है ? Ans. – जयपुर ।
- राजस्थान में प्रारम्भिक शिक्षा किस अधिकार क्षेत्र में सौंपी गई है ? Ans. – जिला परिषद् ।
- ‘भाग्यम्’ क्या है ? Ans. – तेल कुआँ ।
- खारे पानी की झील है ? Ans. – डीडवाना ।
- मुर्रा नस्ल संबंधित है ? Ans. – भेड़ ।
- पवित्र स्थान नाकोड़ा जी किस जिले में है ? Ans. – बाड़मेर ।
- गलियाकोट की प्रसिद्ध का कारण है ? Ans. – दाऊदी बोहरा समुदाय का धार्मिक स्थल ।
- किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है ? Ans. – पाली ।
- बाबा रामदेव ने कौनसा पंथ स्थापित किया ? Ans. – कामड़िया ।
- अरावली की सर्वोच्च चोटी है ? Ans. – गुरुशिखर ।
- कपिल मुनि ने कहाँ तपस्या की ? Ans. – कोलायत की ।