Indian Economy GK in hindi Part 002

भारतीय अर्थव्यवस्था

Indian Economy GK in hindi Part 002

  • प्रश्न :- देश की प्रथम डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमि॰ (NSDL) की स्थापना मुम्बई में किस वर्ष की गई थी ? उत्तर :- 8 नवम्बर, 1996 को  ।
  • प्रश्न :- 1956 की औद्योगिक नीति में ‘अ’, ‘ब’ एवं ‘स’ तीन वर्गों में उद्योगों को वर्गीकृत किया गया । कौनसा वर्ग सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के लिए था ? उत्तर :- वर्ग स  ।
  • प्रश्न :- आधारित संरचना वित्त कम्पनी (IDFC) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- चेन्नई में  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय महिला कोष की स्थापना किस योजना में की गई ? उत्तर :- आठवी योजना में  ।
  • प्रश्न :- मत्स्य उत्पादन वृद्धि को किस क्रान्ति का नाम दिया जाता है ? उत्तर :- नीली क्रान्ति  ।
  • प्रश्न :- पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्वीकार किया जाता है ? उत्तर :- राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा  ।
  • प्रश्न :- ‘गुलाबी क्रान्ति’ से किसकी उत्पादन वृद्धि का आशय होता है ? उत्तर :- झींगा मछली उत्पादन  ।
  • प्रश्न :- भारत का अनन्य आर्थिक क्षेत्र (Exclusive Economic Zone) भारत के समुद्र तट से कितनी दूर तक है ? उत्तर :- समुद्र में 200 नौटीकल मील तक  ।
  • प्रश्न :- सार्वजनिक इक्विटी की सहायता से स्थापित किए जाना वाला देश का पहला अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ? उत्तर :- कोचीन में  ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन है ? उत्तर :- मोटेक सिंह अहलुवालिया  ।
  • प्रश्न :- भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ? उत्तर :- केरल  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी ? उत्तर :- शिवारमन समिति की  ।
  • प्रश्न :- भारत में एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ? उत्तर :- वित्त मंत्रालय के सचिव के  ।
  • प्रश्न :- न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्पनी है ? उत्तर :- आई॰सी॰आई॰सी॰आई॰ (ICICI) ।
  • प्रश्न :- ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय कोष किसके द्वारा संचालित होता है ? उत्तर :- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक समिति द्वारा  ।

NCERT BOOK Indian Economy GK in Hindi Part 002

  • प्रश्न :- DDP का सम्बन्ध है ? उत्तर :- मरुस्थल विकास कार्यक्रम से  ।
  • प्रश्न :- सम्बन्धित ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम (ARWSP) कब प्रारम्भ किया गया ? उत्तर :- 1972-73 में  ।
  • प्रश्न :- विश्व बैंक द्वारा विभिन्न देशों की प्रतिव्यक्ति आय की गणना करने के लिए क्रय शक्ति समता की गणना हेतु किस देश की कीमतों को मानक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है ? उत्तर :- सं॰रा॰ अमेरिका की  ।
  • प्रश्न :- बन्द अर्थव्यवस्था से क्या तात्पर्य है ? उत्तर :- ऐसी अर्थव्यवस्था जिसमें आयात निर्यात व्यापार न हो ।
  • प्रश्न :- भारत की पहली जनगणना कब की गई थी ? उत्तर :- 1872 ई॰ में  ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार ने अपनी पहली लघु क्षेत्र औद्योगिक नीति की घोषणा कब की थी ? उत्तर :- 6 अगस्त, 1991  ।
  • प्रश्न :- विश्व जनसंख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है ? उत्तर :- 11 जुलाई  ।
  • प्रश्न :- गरीबी हटाना तथा आत्मनिर्भरता की प्राप्ति किस पंचवर्षीय योजना का प्रमुख लक्ष्य था ? उत्तर :- पाँचवी पंचवर्षीय योजना का  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय सुरक्षा कोष की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर :- 22 अक्टूबर, 1962 को  ।
  • प्रश्न :- देश का पहला राज्य कौनसा है जिसके सभी विकास खण्डों को कम्प्यूटर नेटवर्क से जोड़ दिया गया है ? उत्तर :- आन्ध्रप्रदेश  ।
  • प्रश्न :- भारत में वर्तमान में रुपये की परिवर्तनीयता लागू है । भुगतान सन्तुलन के ? उत्तर :- चालू खाते पर ।
  • प्रश्न :- समाधान योजना का सम्बन्ध है ? उत्तर :- कर विवाद से  ।
  • प्रश्न :- विजन-2000 किस राज्य सरकार द्वारा प्रशासन एवं विकास के लिए की गई योजना है ? उत्तर :- तमिलनाडु ।
  • प्रश्न :- बेकॉन 98 क्या था ? उत्तर :- बैंक अर्थशास्त्रियों का सम्मेलन ।
  • प्रश्न :- यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया का प्रमुख उद्देश्य क्या है ? उत्तर :- छोटी छोटी बचतों को प्रोत्साहन देना ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष किस सम्मेलन की देन है ? उत्तर :- वेटनबुड सम्मेलन की  ।
  • प्रश्न :- शून्य आधारित बजट से क्या तात्पर्य है ? उत्तर :- बिलकुल नए सिरे से बजट तैयार करना  ।
  • प्रश्न :- सेबी के अध्यक्ष कौन है ? उत्तर :- यू॰ के॰ सिन्हा  ।

Indian Economy GK in Hindi Part 002 Questions

  • प्रश्न :- विश्व बैंक की स्थापना कब हुई ? उत्तर :- दिसम्बर 1945 ।
  • प्रश्न :- भारत में पर्यटन व होटल उद्योग को कौन बढ़ावा देता है ? उत्तर :- आई॰ टी॰ डी॰ सी॰  ।
  • प्रश्न :- भारतीय वेतन नीति का आधार क्या है ? उत्तर :- जीवन निर्वाह लागत  ।
  • प्रश्न :- बोल्ट (BOLT) सम्बन्धित है ? उत्तर :- मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज से  ।
  • प्रश्न :- काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया था ? उत्तर :- पाँचवी पंचवर्षीय योजना में  ।
  • प्रश्न :- उपभोक्ता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ? उत्तर :- 15 मार्च को  ।
  • प्रश्न :- भारत में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? उत्तर :- मध्य प्रदेश में  ।
  • प्रश्न :- मुद्रा अवमूल्यन का आयात निर्यात पर क्या प्रभाव पड़ता है ? उत्तर :- आयात महँगा और निर्यात सस्ता हो जाता है ।
  • प्रश्न :- ब्याज का तरलता अधिगम अधिमान सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था ? उत्तर :- कीन्स ने ।
  • प्रश्न :- सेनवेट का सम्बन्ध किससे है ? उत्तर :- उत्पाद शुल्क से  ।
  • प्रश्न :- डाभोल पॉवर प्लांट किस राज्य में है ? उत्तर :- महाराष्ट्र  ।
  • प्रश्न :- आई॰ सी॰ आई॰ सी॰ आई॰ (ICICI) की स्थापना कब हुई ? उत्तर :- 1955 में  ।
  • प्रश्न :- जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ? उत्तर :- 1956 में  ।
  • प्रश्न :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष हुई ? उत्तर :- 1935 में  ।
  • प्रश्न :- बोर्ड फॉर इण्डस्ट्रियल एण्ड फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन (BIFR) की स्थापना कब हुई थी ? उत्तर :- 1987 में  ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट (1947 में) को प्रस्तुत करने वाले वित्त मंत्री कौन थे ? उत्तर :- आर॰ के॰ षणा मुख शेट्टी  ।
  • प्रश्न :- वाणिज्यिक स्तर की देश की पहली सौर ऊर्जा परियोजना कहाँ स्थापित की जा रही है ? उत्तर :- मथानिया (जोधपुर) में ।
  • प्रश्न :- CRISIL का पूरा विस्तार क्या है ? उत्तर :- क्रेडिट रेटिंग इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डिया लिमिटेड  ।
  • प्रश्न :- शेयर बाजार में उस व्यक्ति को क्या कहा जाता है जो भविष्य में शेयर कीमतों में वृद्धि होने का अनुमान करता है और इसे देखते हुए भविष्य में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से शेयर की खरीददारी करता है ? उत्तर :- बुल (Bull)  ।

Indian Economy GK in Hindi Part 002 Best Questions

  • प्रश्न :- उदार मुद्रा (Soft Currency) क्या होती है ? उत्तर :- वह मुद्रा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में माँग की तुलना में पूर्ति अधिक होती है ।
  • प्रश्न :- भारत में बेरोजगारी का मुख्य स्वरूप है ? उत्तर :- संरचनात्मक बेरोजगारी  ।
  • प्रश्न :- G8 संगठन में सम्मिलित किया आठवाँ राष्ट्र कौन है ? उत्तर :- रूस  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय योजना समिति (National Planning Committee) की स्थापना कब हुई थी । इसके अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए ? उत्तर :- 1938 में जवाहरलाल नेहरू  ।
  • प्रश्न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में प्राथमिकता को विकास से हटाकर प्रतिरक्षा की ओर केन्द्रित किया गया ? उत्तर :- तृतीय योजना में  ।
  • प्रश्न :- भारत में किस राज्य ने सर्वप्रथम रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाया था ? उत्तर :- महाराष्ट्र में  ।
  • प्रश्न :- केन्द्र सरकार ने वर्ष 2001 को घोषित किया है ? उत्तर :- महिला अधिकारिता वर्ष  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय इक्वटी निधि स्कीम (National Equity Fund Scheme) का संचालन किसके द्वारा किया जाता है ? उत्तर :- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)  ।
  • प्रश्न :- सेनवेट (CENVAT) क्या है ? उत्तर :- केन्द्रीय मूल्यवर्धित कर प्रणाली  ।
  • प्रश्न :- नवीन राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के अन्तर्गत साक्षरता दर 75 प्रतिशत कर लेने की क्या समय सीमा निर्धारित की गई है ? उत्तर :- सन् 2005 तक ।
  • प्रश्न :- भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता है ? उत्तर :- 21.42 वर्ग किमी क्षेत्र को ।
  • प्रश्न :- इंटरनेट का सम्राट (King of the Internet) किसे कहा जाता है ? उत्तर :- मासायोशी सन  ।
  • प्रश्न :- भारत में श्वेत क्रान्ति का प्रथम चरण (ऑपरेशन फ्लड -1) कब प्रारम्भ किया गया है ? उत्तर :- :-1970 में  ।
  • प्रश्न :- किस वर्ष आन्ध्रा बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, न्यू बैंक ऑफ इण्डिया, ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक और विजया बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ ? उत्तर :- 15 अप्रैल 1980 को  ।

RPSC Important Questions Indian Economy GK in Hindi Part 002

  • प्रश्न :- श्रम विभाजन बाजार के आकार के द्वारा सीमित होता है । यह कथन किस अर्थशास्त्री का है ? उत्तर :- एडम स्मिथ ।
  • प्रश्न :- विश्व बैंक ने भारत को सामान्यत: किस अवधि की योजनाओं के लिए ऋण उपलब्ध कराया है ? उत्तर :- दीर्घकालीन परियोजनाएँ  ।
  • प्रश्न :- यूनिट ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (UTI) की स्थापना कब हुई ? उत्तर :- 1964 में  ।
  • प्रश्न :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ ? उत्तर :- 1949 में ।
  • प्रश्न :- किस पंचवर्षीय योजना में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखा गया ? उत्तर :- चौथी पंचवर्षीय योजना में  ।
  • प्रश्न :- किस पंचवर्षीय योजना को पूरी होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था ? उत्तर :- पाँचवी पंचवर्षीय योजना में  ।
  • प्रश्न :- समन्वित ग्रामीण विकास योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई थी ? उत्तर :- 1978-79 में ।
  • प्रश्न :- व्यय सुधार आयोग के अध्यक्ष (Chairman) कौन है ? उत्तर :- के॰ पी॰ गीताकृष्ण  ।
  • प्रश्न :- आई॰ डी॰ बी॰ आई॰ का अध्यक्ष कौन है ? उत्तर :- आर॰ एम॰ माला ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय आय के आँकड़ों का संकलन भारत में किस संस्था द्वारा किया जाता है ? उत्तर :- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Cso)  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के अध्यक्ष कौन है ? उत्तर :- प्रकाश बक्शी  ।
  • प्रश्न :- जब कुल राजस्व के समान ही कुल लागत होती है तब उस स्थिति को क्या कहते हैं ? उत्तर :- संतुलन स्तर बिन्दु (Breakeven point)  ।
  • प्रश्न :- डॉलेक्स (DOLEX) किस स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक है ? उत्तर :- मुम्बई ।
  • प्रश्न :- प॰ बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नया नाम बंगाली रूपान्तरण करके क्या स्वीकार किया गया है ? उत्तर :- कोलकाता (Kolkata)  ।
  • प्रश्न :- भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर :- 1948 में  ।
  • प्रश्न :- प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था ? उत्तर :- 1951 ।
  • प्रश्न :- सार्वजनिक क्षेत्र कहलाता है ? उत्तर :- देश के आर्थिक क्रियाकलाप का वह भाग जो सरकार के कार्यक्षेत्र में आता है ।
  • प्रश्न :- किस पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना था ? उत्तर :- प्रथम पंचवर्षीय योजना  ।
  • प्रश्न :- आठवीं पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना था ? उत्तर :- 58.925 करोड़ रुपये  ।
  • प्रश्न :- भारत में प्रथम मजदूर संघ अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITVC) है जिसकी स्थापना 1920 में हुई थी, वर्तमान में इससे कुल श्रमिकों का कितने प्रतिशत भाग सम्बन्धित है ? उत्तर :- 11.4 %  ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- मध्य कालिक उधार दर (Medium Term Lending Rate- MTLR) क्या है ? उत्तर :- वह दर जिस पर भारतीय औद्योगिक विकास बैंक उधार देता है ।
  • प्रश्न :- भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता है ? उत्तर :- 21.3 वर्ग किमी क्षेत्र को  ।
  • प्रश्न :- देश में सड़क परिवहन सम्बन्धी माँग की लगभग कितनी प्रतिशत आवश्यकता राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पूरी की जाती है ? उत्तर :- 40 %  ।
  • प्रश्न :- इन्नोर में मुख्यतया किसके लदान के लिए बड़े पत्तन (बन्दरगाह) का निर्माण किया गया है ? उत्तर :- मुख्य रूप से कोयला के लदान के लिए  ।
  • प्रश्न :- भारत में प्रति हेक्टेयर कृषि मूल्य उत्पादकता में सर्वोच्च दो राज्य कौनसे है ? उत्तर :- पंजाब तथा हरियाणा ।
  • प्रश्न :- भारत में औद्योगिक मूलसृजन किस राज्य में सर्वाधिक है ? उत्तर :- महाराष्ट्र में  ।
  • प्रश्न :- भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गया ? उत्तर :- द्वितीय पंचवर्षीय योजना  ।
  • प्रश्न :- भारत में निजी क्षेत्र में पहला बन्दरगाह किस राज्य में स्थापित करने की सहमति हो गई है ? उत्तर :- प॰ बंगाल में  ।
  • प्रश्न :- भारत का ‘अनन्य आर्थिक क्षेत्र’ (Exclusive Economic Zon EEZ) कितने वर्ग किलोमीटर तक विस्तृत है ? उत्तर :- भारत के समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील तक कुल 24 लाख वर्ग किमी तक भारत का EEZ है ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्थान पर कोई मुद्रा कम मूल्य पर खरीदी जाए तथा तुरन्त ही अन्यत्र किसी स्थान पर ऊँचे मूल्य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- आर्बिट्रेज (Arbitrage)  ।

RPSC Clerk Exam Important Questions Indian Economy GK in Hindi Part 002

  • प्रश्न :- जी-15 संगठन की सदस्य संख्या कितनी है ? उत्तर :- 19 सदस्य देश  ।
  • प्रश्न :- विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) के महासचिव कौन है ? उत्तर :- माइक मूर (Mike Moor)  ।
  • प्रश्न :- देश की पहली डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्युरिटिज डिपॉजिटरी लिमि (NSDL) की स्थापना कब की गई है ? उत्तर :- 8 नवम्बर, 1996 ई॰ में  ।
  • प्रश्न :-चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्भ की गई थी ? उत्तर :- 1 अप्रैल, 1969 ई॰ में  ।
  • प्रश्न :- नवीं पंचवर्षीय योजना की समाप्ति कब थी ? उत्तर :- 31 मार्च, 2002 को  ।
  • प्रश्न :- ‘न्यायपूर्ण वितरण और समानता के साथ विकास (Growth with Equity and Distributive justice)’ किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था ? उत्तर :- नवी पंचवर्षीय योजना का  । Benotesi Indian Economy gk in hindi
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC) का गठन कब किया गया ? उत्तर :- अगस्त, 1952 को  ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे बड़ी अनुसंधान प्रणाली किस देश की है ? उत्तर :- भारत की  ।
  • प्रश्न :- भारत का पहला निगमित (Corporatised) बन्दरगाह है ? उत्तर :- एन्नोर  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक की  ।
  • प्रश्न :- भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ? उत्तर :- :-अनुच्छेद 280  ।
  • प्रश्न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्यक्ष कौन होता है ? उत्तर :- प्रधानमंत्री  ।

www.sahilnotesgk.blogg.com

Spread the love

1 thought on “Indian Economy GK in hindi Part 002”

  1. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *