Indian Economy GK in Hindi Part 009

भारतीय अर्थव्यवस्था

Indian Economy GK in Hindi Part 009

नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Economy of India का भाग Economy of India Part 009 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Economy of India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Economy of India Part 009 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Economy of India का भाग Economy of India Part 009 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Rajasthan GK in Hindi

  • प्रश्न :- राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है ? उत्तर :- योजना आयोग का सचिव  ।
  • प्रश्न :- औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई थी ? उत्तर :- इंगलैण्ड में  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक का  ।
  • प्रश्न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- रोम (इटली) में  ।
  • प्रश्न :- राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी ? उत्तर :- जर्मनी के सहयोग से  ।
  • प्रश्न :- 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या की लगभग कितने प्रतिशत थी ? उत्तर :- 16.7 %  ।
  • प्रश्न :- बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ? उत्तर :- देवास में  ।
  • प्रश्न :- ‘ब्रेक ईवेन’ (Break Even) स्थिति का क्या अर्थ है ? उत्तर :- वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो ।
  • प्रश्न :- बैंकिंग में साखपत्र (Letter of credit) का क्या अभिप्राय है ? उत्तर :- किसी बैंक द्वारा बिना शर्त दिया गया ऐसी अधिवचन कि वह दी गयी तारीख को आदाव तो निर्दिष्ट धनराशि के भुगतान को सुनिश्चित करता है ।
  • प्रश्न :- 1991-2001 के दशक में किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई ? उत्तर :- मुस्लिम  ।
  • प्रश्न :- 2001 के लिए धर्म आधारित आँकड़ों में किस धर्म में अधिकतम लिंगानुपात दर्ज किया गया है ? उत्तर :- सिख धर्म में (प्रति एक हजार पुरुषों पर 1009 महिलाएँ)  ।
  • प्रश्न :- विदेशी निवेश सम्बन्धी ‘विश्व निवेश रिपोर्ट’ किस संस्थान/ संगठन द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती है ? उत्तर :- UNCTAD द्वारा  ।
  • प्रश्न :- कपास उत्पादन में विश्व का अग्रणी देश कौनसा है ? उत्तर :- मिस्र (Egypt)  ।

Rajasthan Important GK in Hindi

  • प्रश्न :- भारत में पहली ‘गरीब रथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी’ किन दो स्टेशनों के बीच चलाई गई है ? उत्तर :- सहरसा अमृतसर के बीच  ।
  • प्रश्न :- इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा हरियाणा के किस जिले में एक रिफाइनरी की स्थापना की गई है ? उत्तर :- पानीपत जिले में  ।
  • प्रश्न :- किस देश के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘ऑयल फॉर फूड’ वार्ता की है ? उत्तर :- इराक के साथ  ।
  • प्रश्न :- भारत की जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौनसा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ कहलाता है ? उत्तर :- 1921  ।
  • प्रश्न :- राजकोषीय घाटे का अर्थ है ? उत्तर :- सरकारी व्यय कर एवं गैरकर राजस्व प्राप्तियाँ  ।
  • प्रश्न :- भारत की पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई है ? उत्तर :- शिरपुर (महाराष्ट्र) में ।
  • प्रश्न :- केन्द्रीय मूल्यवर्धित (CENVAT) आरोपित किया जाता है ? उत्तर :- उत्पादन और अन्तिम बिक्री के मध्य प्रत्येक चरण पर  ।
  • प्रश्न :- कापार्ट (CAPART) का सम्बन्ध है ? उत्तर :- ग्रामीण कल्याण के कार्यक्रमों की सहायता एवं मूल्यांकन से  ।
  • प्रश्न :- अल्पकालीन विदेशी ऋण किस अवधि तक के ऋण को कहा जाता है ? उत्तर :- 1 वर्ष तक की अवधि के ऋण को ।
  • प्रश्न :- एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय (Residential Office) खोला है ? उत्तर :- नई दिल्ली में  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) किन देशों को ऋण प्रदान करता है ? उत्तर :- केवल सदस्य देशों को ।
  • प्रश्न :- किसी फर्म में ‘ब्रेक ईवेन’ (Break Even) बिन्दु से क्या तात्पर्य है ? उत्तर :- वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो ।
  • प्रश्न :- किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि दर अपने लक्ष्य से अधिक रही ? उत्तर :- आठवी पंचवर्षीय योजना में ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी है ? उत्तर :- विश्व व्यापार संगठन (WTO)  ।
  • प्रश्न :- रेखांकित चैक को भुनाया जा सकता है, केवल ? उत्तर :- किसी बैंक के माध्यम से  ।
  • प्रश्न :- ‘क्लोज्ड इकॉनोमी’ (Closed Economy) से तात्पर्य किस अर्थव्यवस्था से है ? उत्तर :- जिसमें आयात तथा निर्यात नहीं होते ।
  • प्रश्न :- ‘सुपर -301’ क्या है ? उत्तर :- यह अमेरिकी व्यापार कानून की एक धारा है, जो उसे अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में कितनी राशि प्रत्येक नोबेल पुरस्कार के तहत प्रदान की जाती है ? उत्तर :- 10 करोड़ क्रोनर  ।
  • प्रश्न :- ‘जनसंख्या घनत्व (Population density)’ से क्या तात्पर्य है ? उत्तर :- प्रति वर्ग किमी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या  ।

Important GK of Rajasthan Police Exam

  • प्रश्न :- भारत में विद्युत उत्पादन में सर्वाधिक अंशदान किसका है ? उत्तर :- ताप विद्युत का  ।
  • प्रश्न :- भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन सा क्षेत्र ‘बचत बाहुल्य (Saving Surplus)’ क्षेत्र है ? उत्तर :- घरेलू क्षेत्र  ।
  • प्रश्न :- भारत का किस देश के साथ सबसे अधिक विदेशी व्यापार है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ  ।
  • प्रश्न :- मुक्त व्यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) घोषित किए जाने वाला भारत का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र कौनसा है ? उत्तर :- सांताक्रुज  ।
  • प्रश्न :- निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है ? उत्तर :- केन्द्र सरकार द्वारा  ।
  • प्रश्न :- किसकी संस्तुति पर SBI की स्थापना हुई थी ? उत्तर :- गोरवाला समिति की संस्तुति पर  ।
  • प्रश्न :- जब कोई सरकार अपनी आय से अधिक व्यय करती है, तो ऐसे आधिक्य (Excess) को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- बजट घाटा (Budget Deficit)  ।
  • प्रश्न :- बारहवें वित्त आयोग की सिफारिशें किस समयावधि के लिए है ? उत्तर :- 2005-10 की समयावधि के लिए  ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में हमारे राष्ट्रपति को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है ? उत्तर :- डेढ़ लाख रुपए  ।
  • प्रश्न :- ‘क्लोज्ड इकॉनोमी’ (Closed Economy) किसे कहते हैं ? उत्तर :- जिसमें आयात व निर्यात नहीं होते ।
  • प्रश्न :- भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ? उत्तर :- :-केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation)  ।
  • प्रश्न :- देश के हिन्दी भाषी क्षेत्रों में से पहला पूर्णरूप से साक्षर जिला किसे घोषित किया गया था ? उत्तर :- नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) को  ।
  • प्रश्न :- किसी देश के जीवन स्तर की माप किससे की जाती है ? उत्तर :- प्रतिव्यक्ति वास्तविक राष्ट्रीय आय से  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुद्रा एस॰डी॰आर॰ (SDR) होती है ? उत्तर :- बुक कीपिंग एण्ट्री  ।

Important GK of SSC Exam

  • प्रश्न :- अगस्त 1949 में गठित ‘राष्ट्रीय आय समिति’ का अध्यक्ष किसे बनाया गया था ? उत्तर :- पी॰ सी॰ महालनोविस  ।
  • प्रश्न :- ग्रामीण समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्रामीण महिलाएँ अपना बचत खाता खोल सकती है ? उत्तर :- ग्रामीण डाकघरों में प्राप्त किए धन  ।
  • प्रश्न :- मनी लॉड्रिंग बिल का क्या उद्देश्य है ? उत्तर :- अवैध रूप की आवाजाही पर निगरानी रखना ।
  • प्रश्न :- ‘इण्डिया ब्राण्ड इक्विटी फण्ड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई ? उत्तर :- 1996 में  ।
  • प्रश्न :- भारत में हरित क्रान्ति किन दो खाद्यान्नों में सर्वाधिक सफल रही है ? उत्तर :- गेहूँ और चावल में ।
  • प्रश्न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है ? उत्तर :- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक  ।
  • प्रश्न :- 2001 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्रशासित प्रदेश (Union के Territory) में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम है ? उत्तर :- लक्षद्वीप में  ।
  • प्रश्न :- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ? उत्तर :- 2007-12  ।
  • प्रश्न :- भारत में हरित क्रान्ति किन दो फसलों में सर्वाधिक सफल रही है ? उत्तर :- गेहूँ और चावल की फसलों में  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी ? उत्तर :- छठवीं पंचवर्षीय योजना में  ।
  • प्रश्न :- भारत की किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक में  ।

Important GK of CGL Exam

  • प्रश्न :- विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- वाशिंगटन डी॰ सी॰ में  ।
  • प्रश्न :- अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी की कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है ? उत्तर :- मानव पूँजी  ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच का अन्तर को क्या कहते हैं ? उत्तर :- बजटीय घाटा (Budget Deficit)  ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम (Enterprise) है ? उत्तर :- भारतीय रेलवे  ।
  • प्रश्न :- भारतीय बजट को किन-किन भागों में विभाजित किया जाता है ? उत्तर :- राजस्व बजट तथा पूँजी बजट भागों में  ।
  • प्रश्न :- मुक्त व्यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) घोषित किया जाने वाला भारत का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र कौनसा है ? उत्तर :- सांताक्रुज  ।
  • प्रश्न :- मुद्रास्फीति (Inflation) से किसे लाभ होता है ? उत्तर :- ऋणी (Debtor) को  ।
  • प्रश्न :- भारत में संघ सरकार के व्यय का सर्वाधिक महत्वपूर्ण मद है ? उत्तर :- ब्याज भुगतान (Interest Payment)  ।
  • प्रश्न :- भारत के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्वस (Foreign Exchange Reserves of India) किसके संरक्षण में रखे जाते है ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संरक्षण में  ।
  • प्रश्न :- यूरोपियन यूनियन (Eutopean Union) की सर्वनिष्ठ (Common) करेंसी क्या है ? उत्तर :- यूरो (Euro) ।
  • प्रश्न :- समाचार पत्रों में अक्सर आने वाले पद IPO का अर्थ है ? उत्तर :- इनीशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer)  ।
  • प्रश्न :- भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए हिन्दू रेट ऑफ ग्रोथ (Hindu Rate of Growth) पद किसने बनाया ? उत्तर :- राज कृष्ण (Raj Krishna) ने  ।
  • प्रश्न :- 11वीं पंचवर्षीय योजना में कितनी विकास दर (Growth Rate) का लक्ष्य रखा गया ? उत्तर :- 9 %  ।
  • प्रश्न :- भारत में सर्विस सेक्टर कुल जी॰ डी॰ पी॰ (Total GDP) का लगभग कितने प्रतिशत है ? उत्तर :- 54 %  ।
  • प्रश्न :- प्रधानमंत्री ‘भारत जोड़ी परियोजना’ किस विषय से सम्बन्धित है ? उत्तर :- राजमागों (Highways) के विकास से  ।
  • प्रश्न :- आम आदमी बीमा (Insurance) योजना किनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है ? उत्तर :- गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले सभी भूमिहीन ग्राम श्रमिकों को  ।
  • प्रश्न :- ‘संगम योजना’ का उद्देश्य है ? उत्तर :- विकलांगों (Handicapped) का कल्याण सुनिश्चित करना ।
  • प्रश्न :- किसे प्लास्टिक मनी कहा जाता है ? उत्तर :- क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड दोनों को  ।
  • प्रश्न :- आई॰पी॰ओ॰ (IPO) का पूर्णरूप क्या है ? उत्तर :- इनीशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer)  ।
  • प्रश्न :- कौनसा सूचकांक किसी देश के लोगों की आयु सम्भाविता, साक्षरता स्तर, शिक्षा और जीवन स्तर मापने के लिए तैयार किया गया है ? उत्तर :- मानव विकास सूचकांक (Human Development Index)  ।
  • प्रश्न :- पूँजी बाजार का विनियामक (Capital Market Regulator) है ? उत्तर :- सेबी (SEBI)  ।
  • प्रश्न :- पद BRICS में R किसके लिए इस्तेमाल किया गया है ? उत्तर :- रूस (Russia) के लिए  ।
  • प्रश्न :- FDI का अर्थ है ? उत्तर :- Foreign Direct Investment  ।

Important GK of SSC GD Exam

  • प्रश्न :- किस विदेशी बैंक की भारत में सर्वाधिक शाखाएँ है ? उत्तर :- ब्रिटेन के स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक  ।
  • प्रश्न :- NASDAQ में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्पनी कौनसी है ? उत्तर :- इन्फोसिस (Infosys)  ।
  • प्रश्न :- भारत में क्रेडिट रेटिंग (Credit Rating) एजेंसियों का विनियामक (Regulator) कौन है ? उत्तर :- सेबी (SEBI) ।
  • प्रश्न :- बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रान्डिंग पंक्ति (Branding Line) क्या है ? उत्तर :- India’s International Bank  ।
  • प्रश्न :- बैंक ऑफ बड़ौदा का लोगो (Logo) है ? उत्तर :- Baroda Sun  ।
  • प्रश्न :- भारत में आजकल बहुत से बैंक अपने ग्राहकों को M- बैंकिंग सुविधा दे रहे हैं । M- बैंकिंग में M का इस्तेमाल किसके लिए किया गया है ? उत्तर :- Mobile Phone के लिए  ।
  • प्रश्न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्यक्ष कौन होता है ? उत्तर :- प्रधानमंत्री  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है ? उत्तर :- योजना आयोग का सचिव  ।
  • प्रश्न :- विश्व बैंक (IBRD) के अध्यक्ष रॉबर्ट जोएलिक किस देश के नागरिक है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका के  ।
  • प्रश्न :- फ्रांस के नागरिक पास्कल लामी किस संगठन के महानिदेशक है ? उत्तर :- विश्व व्यापार संगठन (WTO) के ।
  • प्रश्न :- भारत में सबसे अधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ? उत्तर :- ब्रिटेन के स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक (30 सितम्बर, 2006 तक 81 शाखाएँ)  ।
  • प्रश्न :- वह स्थिति क्या कहलाती है, जिसमें कुल आगम कुल लागत के बराबर होता है ? उत्तर :- ब्रेकइविन बिन्दु  ।
  • प्रश्न :- व्यय कर को आयकर के विकल्प के रूप में किसने सुझाया था ? उत्तर :- कालडॉर ने  ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) Whatsapp Group,को जोइन करें । 

  • प्रश्न :- अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया ? उत्तर :- कल्याणकारी अर्थशास्त्र के क्षेत्र में  ।
  • प्रश्न :- जिस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है उसे क्या कहा जाता है ? उत्तर :- बैंक दर  ।
  • प्रश्न :- विश्व व्यापार संगठन (WTO) के महानिदेशक पास्कल लामी किस देश के है ? उत्तर :- फ्रांस के  ।
  • प्रश्न :- HAL किसके वृहत् उत्पादन (Manufacture) से सम्बन्धित है ? उत्तर :- एअरक्राफ्ट्स (Aircrafts) के उत्पादन से  ।
  • प्रश्न :- विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) का जनक किसे कहा जाता है ? उत्तर :- क्लॉस श्वाब को  ।
  • प्रश्न :- भारत की श्वेत क्रान्ति (White Revolution) का जनक किसे कहा जाता है ? उत्तर :- डॉ॰ कुरियन वर्गीस  ।

Important GK of SSC GD Exam

  • प्रश्न :- भारत में बीमा (Insurance) कम्पनियों के लिए मुख्य विनियामक प्राधिकरण कौन सा है ? उत्तर :- ‘इरडा (IRDA)’  ।
  • प्रश्न :- 2001 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है ? उत्तर :- बिहार की  ।
  • प्रश्न :- ‘इको मार्क’ किसी उत्पाद पर यह प्रमाणन के लिए दिया जाता है कि ? उत्तर :- यह पदार्थ पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है ।
  • प्रश्न :- दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से बनाया गया था ? उत्तर :- ब्रिटेन के सहयोग से  ।
  • प्रश्न :- इलेक्ट्रोनिक उत्पादों से सम्बद्ध बहुराष्ट्रीय कम्पनी ‘एल॰जी॰ इलेक्ट्रोनिक्स’ किस देश की कम्पनी है ? उत्तर :- दक्षिण कोरिया की  ।
  • प्रश्न :- हीरों का व्यापार करने वाला अग्रणी कम्पनी बियर्स (Beers) किस देश की है ? उत्तर :- दक्षिण अफ्रीका की  ।
  • प्रश्न :- आशा (ASHA) योजना संबंधित है ? उत्तर :- सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से  ।
  • प्रश्न :- कौनसा देश विश्व व्यापार संगठन का 157वाँ सदस्य बना है ? उत्तर :- बनुआतु  ।
  • प्रश्न :- भारत में वित्तीय घाटे का प्रमुख कारण क्या है ? उत्तर :- सामाजिक क्षेत्र की योजनाएँ  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सन्दर्भ में कोटा किसे कहते हैं ? उत्तर :- विभिन्न देशों द्वारा आई॰ एम॰ एफ॰ को दिए गए अंशदान को  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission) के अध्यक्ष कौन है ? उत्तर :- सुरेश डी॰ तेंदुलकर  ।
  • प्रश्न :- ‘नाश्दाक’ (NAsdaq) ने किस शहर से एशिया में अपना व्यापार प्रारम्भ किया है ? उत्तर :- मैसूर से  ।
  • प्रश्न :- बैंक ऑफ इन्टरनेशनल सेटलमेंट (BIS) का मुख्यालय बेसल किस देश में है ? उत्तर :- स्विटजरलैण्ड में  ।

राजस्थान के लोक नृत्यराजस्थान की जनजातियाँराजस्थान के आन्दोलनराजस्थान में 1857 की क्रान्ति, राजस्थान के लोकगीतराजस्थान की प्राचीन सभ्यता, राजस्थान की देवियाँ, चौहानों का इतिहासराजस्थान के त्यौहारराजस्थान की जलवायुराजस्थान के संभागराजस्थान के प्रजामण्डलराजस्थान के लोक देवताRajasthan GK Bookराजस्थान एकीकरणराजस्थान का भौतिक प्रदेश, राजस्थान का सामान्यज्ञानराजस्थान का सामान्य परिचय राजस्थान के GK की प्रश्नोत्तरी

राजस्थान के दुर्ग Quiz

Spread the love

3 thoughts on “Indian Economy GK in Hindi Part 009”

  1. Pingback: बाल विकास Teaching Pedagogy Part 005 - Be Notesi

  2. Pingback: बाल विकास Teaching Pedagogy Part 011 - Be Notesi

  3. Pingback: बाल विकास Teaching Pedagogy Part 018 - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *