Indian Economy GK in Hindi Part 008

भारतीय अर्थव्यवस्था

Indian Economy GK in Hindi Part 008

नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Economy of India का भाग Economy of India Part 008 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Economy of India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Economy of India Part 008 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Economy of India का भाग Economy of India Part 008 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

SSC Exam 2013 Preview Question

  • प्रश्न :- आर्थिक गतिशीलता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ? उत्तर :- डब्ल्यू॰ डब्ल्यू॰ रोस्टोव ने  ।
  • प्रश्न :- भारत में ग्रामीण बेरोजगारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप है ? उत्तर :- मौसमी, अदृश्य और अल्प रोजगार  ।
  • प्रश्न :- आयकर, निगम कर, व्यय कर, उपहार कर, सम्पत्ति कर व ब्याज कर आदि किसके द्वारा आरोपित प्रत्यक्ष कर है ? उत्तर :- केन्द्र सरकार  ।
  • प्रश्न :- गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति ये दो प्रमुख उद्देश्य किस पंचवर्षीय योजना से सम्बन्धित थे ? उत्तर :- पाँचवी पंचवर्षीय योजना  ।
  • प्रश्न :- मिश्रित अर्थव्यवस्था पूँजीवादी एवं समाजवादी अर्थव्यवस्था एवं मिश्रित अर्थव्यवस्था है । मिश्रित अर्थव्यवस्था की अवधारणा किसके विचारों की उपज है ? उत्तर :- जे॰ एम॰ कीन्स  ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्या सर्वाधिक है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश  ।
  • प्रश्न :- निजी क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर सहारा का अधिग्रहण किस कम्पनी ने अप्रैल 2007 में किया ? उत्तर :- जेट एयरवेज  ।
  • प्रश्न :- ‘शून्य आधार बजट (Zero Based Budget)’ की अवधारणा के प्रतिपादक थे ? उत्तर :- पी॰ ए॰ पायर॰  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस घटना के परिणाम स्वरूप हुई ? उत्तर :- बैटन वुड्स कान्फ्रेंस के परिणाम-स्वरूप  ।
  • प्रश्न :- फार्म आय बीमा योजना (Farm Income Insurance Scheme LIIS) किसके द्वारा प्रायोजित है ? उत्तर :- जनरल इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा  ।
  • प्रश्न :- भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थी ? उत्तर :- द्वितीय योजना  ।
  • प्रश्न :- भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित एवं प्रकाशित किए जाते हैं ? उत्तर :- नेशनल सैम्पल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (NSSO) द्वारा  ।
  • प्रश्न :- विश्व में वह कौन प्रथम राष्ट्र है जिसने आधिकारिक रूप परिवार नियोजन कार्यक्रम को अपनाया ? उत्तर :- चीन  ।

SSC Exam 2012 Preview Question

  • प्रश्न :- निगम कर लगाया जाता है ? उत्तर :- कम्पनियों की आय पर ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय आय के आकलन में मूल्य ह्रास की गणना किस पर की जाती है ? उत्तर :- केवल पूँजीगत वस्तुओं पर  ।
  • प्रश्न :- भारत की पहली जनगणना कब की गई थी ? उत्तर :- 1872 में  ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग का उपाध्यक्ष होता है ? उत्तर :- केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त व्यक्ति  ।
  • प्रश्न :- किस विधेयक के द्वारा सरकार वर्ष भर राजस्व एकत्र करने की व्यवस्था करती है ? उत्तर :- वित्त विधेयक द्वारा  ।
  • प्रश्न :- वास्तविक राष्ट्रीय आय क्या दर्शाती है ? उत्तर :- स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय  ।
  • प्रश्न :- इण्डिया ब्राण्ड ईक्विटी फण्ड की स्थापना किस वर्ष हुई ? उत्तर :- 1996 में  ।
  • प्रश्न :- मल्होत्रा समिति का गठन किस प्रयोजन से किया गया था ? उत्तर :- बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए सिफारिश देने के लिए ।
  • प्रश्न :- महान् विभाजन का वर्ष शब्द जनसंख्या के सन्दर्भ देने के लिए प्रयोग किया जाता है ? उत्तर :- 1921 के बाद तीब्र गति से बढ़ती जनसंख्या के लिए ।
  • प्रश्न :- डवाकरा (DWCRA) से क्या अभिप्राय है ? उत्तर :- ग्रामीण क्षेत्र में महिला और बाल विकास कार्यक्रम  ।
  • प्रश्न :- घाटे की वित्त व्यवस्था (Deficit Financing) का अर्थ है ? उत्तर :- आगम (Revenue) से अधिक खर्च करना ।
  • प्रश्न :- ‘सम्पत्ति की अवधारणा’ में मानवीय सम्पत्ति को किसने सम्मिलित किया था ? उत्तर :- फ्रीडमेन ने  ।
  • प्रश्न :- ‘प्रबल प्रयास सिद्धान्त (Big push theory)’ सम्बन्धित है ? उत्तर :- आर॰ रोडान से ।
  • प्रश्न :- भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थी ? उत्तर :- द्वितीय योजना  ।
  • प्रश्न :- कृषि विपणन के विषय में कौन अद्यतन जानकारियाँ प्रकाशित करता है ? उत्तर :- अर्थशास्त्र व सांख्यिकीय विभाग  ।
  • प्रश्न :- भारतीय रेल किस प्रकार का उद्यम है ? उत्तर :- विभागीय उद्यम  ।

Railway Exam Preview Question

  • प्रश्न :- बैंक दर क्या है ? उत्तर :- वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक औद्योगिक बैंकों को उधार देती है ।
  • प्रश्न :- भारत के लिए किस औद्योगिक नीति में मिश्रित अर्थव्यवस्था की अवधारणा लाई गई थी ? उत्तर :- 1948 की नीति  ।
  • प्रश्न :- मूल्य वर्धित कर (VAT) लागू होता है ? उत्तर :- उत्पाद शुल्क पर  ।
  • प्रश्न :- भारत में किस वर्ष में मुद्रा के लिए दार्शनिक प्रणाली (Decimal Currencies) अपनाई गई ? उत्तर :- 1957 में  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्य कार्य क्या है ? उत्तर :- सदस्य देशों के बाकी (Deficit) भुगतान की समस्याओं को हल करने में सहायता करना ।
  • प्रश्न :- वह कर, जिसका कर आधार बदल जाने पर भी कर की दर समान रहती है, कहलाता है ? उत्तर :- आनुपातिक कर  ।
  • प्रश्न :- ‘वैल्थ ऑफ नेशन्स’ (Wealth of Nations) नामक अर्थशास्त्री पुस्तक के लेखक कौन है ? उत्तर :- एडम स्मिथ  ।
  • प्रश्न :- केन्द्रीय करों में राज्यों के हिस्से का निर्णय कौन करता है ? उत्तर :- वित्त आयोग  ।
  • प्रश्न :- ‘बैड मनी ड्राइव्स आउर गुड मनी’ (Bad Money Drives our Good Money) अर्थशास्त्र में यह नियम किसका है ? उत्तर :- गेम का ।
  • प्रश्न :- इडिया ब्रांड इक्विटी फंड का उद्देश्य क्या है ? उत्तर :- आईटी क्षेत्र में पूँजी की व्यवस्था करना ।

MP Exam Preview Question

  • प्रश्न :- अवमूल्यन का अर्थ होता है ? उत्तर :- विदेशी मुद्रा के सापेक्ष रूपये के मूल्य में कमी  ।
  • प्रश्न :- म्यूच्युअल फण्ड तथा स्टॉक मार्केट को प्रतिबन्ध करने का मूल अधिकारी (Regulatory Authority) है ? उत्तर :- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड  ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग के अनुसार किस व्यक्ति को शहरी क्षेत्र में निर्धनता की रेखा से नीचे मानने के लिए कितनी औसत कैलोरी प्रतिदिन है ? उत्तर :- 2,100  ।
  • प्रश्न :- निर्धनता की स्थिति के लिए डाटा कौनसा संगठन एकत्र करता है ? उत्तर :- NSSO  ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ? उत्तर :- राजकोषीय घाटा  ।
  • प्रश्न :- संसद में बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत की जाती है ? उत्तर :- वित्त मंत्रालय  ।
  • प्रश्न :- व्यापारिक बैंकों के लिए SLR वैधानिक तरलता अनुपात क्या होता है ? उत्तर :- कुल जमाओं का वह प्रतिशत जो नियमानुसार बैंक अपने पास (नकद मुद्रा, स्वर्ण अथवा अनुमोदित प्रतिभूतियाँ) तरल रूप में रहते है  ।
  • प्रश्न :- “मुद्रा वही है जो मुद्रा का कार्य करे” मुद्रा की यह परिभाषा किस अर्थशास्त्री ने दी है ? उत्तर :- हार्टले विदर्स ने  ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें । Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- भारतीय रुपये की विनिमय दर का सम्बन्ध है ? उत्तर :- चुनी हुई मुद्राओं के समूह से  ।
  • प्रश्न :- यह किसका विचार है कि “मुद्रा जो समाज के लिए अनेक लाभों का स्रोत है नियंत्रण के अभाव में हमारे लिए संकट और अशान्ति का कारण बन जाती है ।” ? उत्तर :- रॉबर्टसन का ।

SSC Preview Exam Question

  • प्रश्न :- केन्द्रीय सरकार के राजस्व व्यय का सबसे महत्वपूर्ण घटक है ? उत्तर :- ब्याज-भुगतान  ।
  • प्रश्न :- ‘नरेगा’ (NREG- National Rural Employment Guarantee) वर्तमान में (MNREG- Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee) योजना भारत सरकार द्वारा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम 2005 से संचालित) कब से शुरू की गई ? उत्तर :- 1 अप्रैल, 2008  ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार द्वारा ‘वर्षा बीमा योजना’ (Rain Insurance Yojana) कब से शुरू की गई ? उत्तर :- वर्ष 2004  ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग के सदस्यों की संख्या ? उत्तर :- सरकार की इच्छानुसार परिवर्तित होती रहती है ।
  • प्रश्न :- किस समिति ने कृषि जोतों (Agriculture Holdings) पर कर लगाने की संस्तुति की थी ? उत्तर :- राज समिति ने  ।
  • प्रश्न :- आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है ? उत्तर :- समवर्ती सूची का  ।
  • प्रश्न :- भारत में बीमा कम्पनियों के लिए मुख्य विनियामक प्राधिकरण कौनसा है ? उत्तर :- IRDA  ।
  • प्रश्न :- 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ? उत्तर :- 1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च, 2012  ।
  • प्रश्न :- बैंकिंग में ATM का अर्थ है ? उत्तर :- ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine) ।

Rajasthan GK One line Question Preview Exam Question

https://benotesi.com/rajasthan-gk/

Spread the love

1 thought on “Indian Economy GK in Hindi Part 008”

  1. Pingback: बाल विकास Teaching Pedagogy Part 019 - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *