Indian Economy GK in hindi Part 005

भारतीय अर्थव्यवस्था

Indian Economy GK in hindi Part 005

नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Economy of India का भाग Economy of India Part 005 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Economy of India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Economy of India Part 005 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Economy of India का भाग Economy of India Part 005 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Economy of India Part Questions and Answers

  • प्रश्न :- मॉस्ट्रिश्च संधि का मुख्य उद्देश्य था ? उत्तर :- यूरोप का एकीकरण प्रश्न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्यक्ष कौन होता है ? उत्तर :- प्रधानमंत्री  ।
  • प्रश्न :- बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ? उत्तर :- देवास ।
  • प्रश्न :- चाय के उत्पादन एवं उपभोग में विश्व में किस देश का प्रथम स्थान है ? उत्तर :- भारत  ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में कितने उद्योगों को अनिवार्य लाइसेन्स की परिधि में रखा गया है ? उत्तर :- 6 उद्योग  ।
  • प्रश्न :- ‘करेन्सी एण्ड फाइनेन्स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है ? उत्तर :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया  ।
  • प्रश्न :- ‘पानी पंचायत’ योजना किस राज्य से सम्बन्धित है ? उत्तर :- उड़ीसा  ।
  • प्रश्न :- विश्व का कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ किए गए । ‘ऑयल फॉर फूड’ समझौते से प्रत्यक्षतः सम्बद्ध है ? उत्तर :- इराक  ।
  • प्रश्न :- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर :- 1969 में  ।
  • प्रश्न :- ‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक कौन है ? उत्तर :- बी॰ एस॰ मिन्हास  ।
  • प्रश्न :- दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगइन (SAARC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? उत्तर :- काठमाण्डू  ।
  • प्रश्न :- भारत से सर्वाधिक मूल्य के रत्न एवं आभूषणों का निर्यात किस देश को होता है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका  ।
  • प्रश्न :- विभेदी ब्याज दर (DIR) योजना के अन्तर्गत बैंको द्वारा कमजोर वर्गों को किस वार्षिक ब्याज दर पर ऋण प्रदान किए जाते हैं ? उत्तर :- 4.0 %  ।
  • प्रश्न :- सरकार ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (SAIL) की स्थापना किस वर्ष की थी ? उत्तर :- 1974 में  ।

Pre-Exam Economy of India Part Questions and Answers

  • प्रश्न :- किस बैंक का नाम बदलकर 1 जुलाई, 1955 को स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया रखा गया था ? उत्तर :- इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया  ।
  • प्रश्न :- गैर-निष्पादन परिसम्पित्तियों के मामले में वित्तीय संस्थानों में अग्रणी स्थान किसका है ? उत्तर :- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI)  ।
  • प्रश्न :- स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) कब प्रारम्भ की गई थी ? उत्तर :- 1 अप्रैल, 1999 को  ।
  • प्रश्न :- मौद्रिक एवं साख नीति का नाम बदलकर क्या रखा गया है ? उत्तर :- रिजर्व बैंक का वार्षिक नीतिगत दस्तावेज  ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार ने तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन एवं प्रसार पर प्रतिबन्ध किस तारीख से आरोपित किया है ? उत्तर :- 1 मई, 2004 से  ।
  • प्रश्न :- एक्जिम नीति के तहत घोषित विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) योजना को कब से कार्यान्वित किया गया है ? उत्तर :- 1 मई, 2004 से  ।
  • प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फण्ड संगठन कौनसा है ? उत्तर :- UTI  ।
  • प्रश्न :- ‘बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता (प्रवर्तक)’ कौन थे ? उत्तर :- जे॰वी॰ से  ।
  • प्रश्न :- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ? उत्तर :- ए॰ एम॰ खुसरो समिति  ।
  • प्रश्न :- डो॰ जोन्स (Dow Jones) क्या है ? उत्तर :- न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज का शेयर बाजार  ।
  • प्रश्न :- हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है ? उत्तर :- राष्ट्रीय आय से  ।
  • प्रश्न :- सीमा शुल्क (Custom Duty) की अधिकतम दर (Peak Rate) कितनी है ? उत्तर :- 20 प्रतिशत  ।
  • प्रश्न :- ट्रैक्टर पर उत्पाद शुल्क की दर क्या है ? उत्तर :- शून्य  ।
  • प्रश्न :- भारत के रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में किसका अंश सर्वाधिक है ? उत्तर :- :-तराशे हुए हीरों का  ।
  • प्रश्न :- पंच धारा योजना भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है ? उत्तर :- मध्यप्रदेश  ।
  • प्रश्न :-मूडिज (Moody’s) क्या है ? उत्तर :- अन्तर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ।
  • प्रश्न :- ‘हायर एण्ड फायर’ नीति का सम्बन्ध किससे है ? उत्तर :- मुआवजा कर्मचारियों की छँटनी से  ।
  • प्रश्न :- सप्तऋषि समिति का सम्बन्ध है ? उत्तर :- स्वदेशी चाय उद्योग को सुदृढ़ बनाने हेतु सुझाव देना ।
  • प्रश्न :- ‘शंघाई सहयोग संगठन में कितने राष्ट्र सदस्य है ? उत्तर :- 06  ।
  • प्रश्न :- ‘डी जोन्स’ (Dow Jones) किस स्टॉक एक्सचेंज का शेयर सूचकांक है ? उत्तर :- न्यूयार्क  ।
  • प्रश्न :- विश्व व्यापार संगठन (WHO) की सदस्य संख्या कितनी है ? उत्तर :- 157  ।

Economy of India of GK for RPSC Second Grade Teacher Exam

  • प्रश्न :- भारत में अनवरत योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनाई गई थी ? उत्तर :- 1978-1983  ।
  • प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौनसा है ? उत्तर :- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया  ।
  • प्रश्न :- देश में सीमा शुल्क की अधिकतम दर क्या है ? उत्तर :- 20 प्रतिशत  ।
  • प्रश्न :- भारत में किस प्रकार के रासायनिक उर्वरकों की खपत सर्वाधिक है ? उत्तर :- नाइट्रोजनी ।
  • प्रश्न :- भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है ? उत्तर :- तृतीयक क्षेत्र  ।
  • प्रश्न :- सप्तऋषि का गठन किया गया था ? उत्तर :- स्वदेशी चाय उद्योग को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक सुझाव देने हेतु  ।
  • प्रश्न :- मुद्रानीति नियमित होती है ? उत्तर :- रिजर्व बैंक द्वारा ।
  • प्रश्न :- भारत के विदेशी विनिमेय कोष (फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व) का प्रतिरक्षक (कस्टोडियन) कौन है ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक  ।
  • प्रश्न :- ऐसी प्रमुख लोकप्रिय कम्पनियों के शेयर, जो पिछले कई वर्षों से निरन्तर संवृद्धि के मार्ग पर अग्रसर हो तथा भविष्य में भी उनका और विकास होने की सम्भवना हो, कहलाती है ? उत्तर :- ब्लू चिप्स (Blue Chips)  ।
  • प्रश्न :- उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क व सेवा कर श्रेणी में आते हैं ? उत्तर :- अप्रत्यक्ष कर  ।
  • प्रश्न :- देश में सर्वाधिक शहरी आबादी राजधानी दिल्ली में है । यह शहरी आबादी का प्रतिशत कितना है ? उत्तर :- 93.20 %  ।
  • प्रश्न :- भारत में ग्रामीण बेरोजगारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप हैं ? उत्तर :- मौसमी, अदृश्य और अल्प रोजगार  ।
  • प्रश्न :- 1934 में रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एक्ट पारित किया गया, किन्तु इसकी स्थापना कब की गई ? उत्तर :- 1 अप्रैल, 1935 को  ।
  • प्रश्न :- भारतीय रुपए की विनिमय दर बनाए रखना, मौद्रिक नीति का निर्धारण करना तथा व्यावसायिक बैंको के बैंक का दायित्व निभाना किसका प्रमुख कार्य है ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक ।
  • प्रश्न :- आयकर, निगम कर, व्यय कर, उपहार कर, सम्पत्ति कर, ब्याज कर, होटल व पर्यटन कर आदि किसके द्वरा आरोपित प्रत्यक्ष कर हैं ? उत्तर :- केन्द्र सरकार  ।

Economy of India of Important GK for RPSC First Grade Teacher Exam

  • प्रश्न :- योजना आयोग एक परामर्शदात्री व विशेषज्ञ संस्था है, क्या भारतीय संविधान में इसका कोई उल्लेख है ? उत्तर :- नहीं  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा Enhanced Structural Adjustment Facility के अन्तर्गत दिए जाने वाले ऋण पर किस वार्षिक दर से ब्याज लिया जाता है ? उत्तर :- 0.5 %  ।
  • प्रश्न :- पुनर्निर्माण एवं विकास के लिए अन्तर्राष्ट्रीय बैंक किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है ? उत्तर :- विश्व बैंक  ।
  • प्रश्न :- ‘हिन्दू विकास दर की अवधारणा’ किस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने दी थी ? उत्तर :- राज कृष्ण  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम किन्हें ऋण प्रदान करता है ? उत्तर :- विकासशील राष्ट्रों में निजी उद्योगों को  ।
  • प्रश्न :- सरकारी एजेंसी या निजी संस्था द्वारा किसी विशेष आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए दिया गया कोष कहलाता है ? उत्तर :- अर्थ साहाय्य  ।
  • प्रश्न :- किस कर को मुद्रास्फीति बढ़ाने वाला माना गया है और इसका बोझ निर्धन वर्ग पर पड़ता है ? उत्तर :- अप्रत्यक्ष कर ।
  • प्रश्न :- सूती वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में ‘भारत का बोस्टन’ किस नगर को कहा जाता है ? उत्तर :- अहमदाबाद  ।
  • प्रश्न :- शेयर घोटाले से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की जाँच हेतु कौनसी समिति गठित की गई थी ? उत्तर :- जानकीरमन समिति  ।
  • प्रश्न :- एक रुपये के नोट व सिक्कों (एक रूपये से कम) को छोड़कर अन्य सभी करेंसी नोटों का निर्गमन रिजर्व बैंक करता है, इन नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं ? उत्तर :- गवर्नर, रिजर्व बैंक  ।
  • प्रश्न :- सन् 1921 में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे व बैंक ऑफ मद्रास तीनों को मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई और 01 जुलाई, 1955 को राष्ट्रीयकरण के उपरांत इसका नाम बदलकर क्या रख दिया गया ? उत्तर :- भारतीय स्टेट बैंक  ।
  • प्रश्न :- मनी लाउड्रिंग बिल का उद्देश्य है ? उत्तर :- अवैध रूप से प्राप्त किए गए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना ।
  • प्रश्न :- देश के 150 जिलों में प्रारंभ किए गए ‘काम के बदले अनाज’ योजना में सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला राज्य है ? उत्तर :- उड़ीसा (18 जिले)  ।
  • प्रश्न :- राजकोषीय घाटा, प्राथमिक घाटा एवं राजस्व घाटे में बड़ा कौनसा है ? उत्तर :- राजकोषीय घाटा  ।
  • प्रश्न :- बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद और साधन कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद का अन्तर क्या कहलाता है ? उत्तर :- शुद्ध अप्रत्यक्ष कर  ।
  • प्रश्न :- भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्यालय नई दिल्ली में है । भारतीय वैज्ञानिक माप संस्थान कहाँ है ? उत्तर :- राँची में  ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग ने अब तक 10 पंचवर्षीय योजनाएँ लागू की है, किन्तु उसने अब तक कितनी वार्षिक योजनाएँ लागू की ? उत्तर :- सात  ।
  • प्रश्न :- जनवरी 1950 में जयप्रकाश नारायण ने एक योजना बनाई उस योजना का नाम बताइए ? उत्तर :- सर्वोदय योजना ।
  • प्रश्न :- भारत के विदेशी विनियम संचय का प्रतिरक्षक कौन है ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक  ।
  • प्रश्न :- किस औद्योगिक नीति में लघु कुटीर और ग्रामीण उद्योगों के विस्तार पर सर्वाधिक बल दिया गया था ? उत्तर :- औद्योगिक नीति 1991  ।

Economy of India of GK for RPSC Clerk Grade – II Exam

  • प्रश्न :- मालगुजारी और मनोरंजन करों को कौन आरोपित व उपभोग करता है ? उत्तर :- राज्य सरकार  ।
  • प्रश्न :- पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह नई योजना जिसका लक्ष्य भारत की समृद्ध विरासत के बारे में लोगों को जागरूक बनाना और देश में स्वच्छता, अतिथि में सत्कार की भावना की बढ़ोतरी के साथ-साथ विदेशी मेहमानों के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना है ? उत्तर :- अतिथि देवो भव:  ।
  • प्रश्न :- उत्पादों की खरीदारी, भण्डारण, संग्रहण, स्थानान्तरण, विक्रय व वितरण के लिए भारत में कौन उत्तरदायी है ? उत्तर :- भारतीय खाद्य निगम  ।
  • प्रश्न :- प्रत्येक देश निर्धारित कोट के अनुसार आई॰ एम॰ एफ॰ कोष में अंशदान करता है, इसे किस रूप में व्यक्त किया जाता है ? उत्तर :- विशेष आहरण अधिकार (SRD)  ।
  • प्रश्न :- उपभोक्ताओं के बेहतर संरक्षण के लिए ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ किस वर्ष पारित किया गया ? उत्तर :- 1986 में  ।
  • प्रश्न :- ‘सेल वन’ (Cell One) नाम से मोबाइल सेवा किस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है ? उत्तर :- BSNL ।
  • प्रश्न :- विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौन सा है ? उत्तर :- टोकियो  ।
  • प्रश्न :- प्रतिवर्ष आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत की जाती है ? उत्तर :- वित्त मंत्रालय ।
  • प्रश्न :- मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है ? उत्तर :- महबूब उलहक की  ।
  • प्रश्न :- भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ? उत्तर :- योजना आयोग की  ।
  • प्रश्न :- केन्द्र सरकार के कार्यक्रम ‘काम के बदले अनाज’ का शुभारम्भ भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहाँ से किया ? उत्तर :- आंध्रप्रदेश के रंगारेड्डी जिले से  ।
  • प्रश्न :- “गोल्डन हैण्ड शेक स्कीम” किससे संबंधित है ? उत्तर :- स्वैच्छिक सेवा-निवृत्ति से  ।
  • प्रश्न :- यदि पूँजी स्टॉक सदैव स्थायी है, तो मूल्य ह्रास होगा ? उत्तर :- शून्य  ।
  • प्रश्न :- भारत में सूखा आशंकित क्षेत्र कार्यक्रम (DPAP) किस वर्ष प्रारंभ किया गया था ? उत्तर :- 1973 में  ।
  • प्रश्न :- किसी देश द्वारा आयातों पर लगाए गए कर को क्या कहते हैं ? उत्तर :- टैरिफ (Tariff)  ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- कृषि एवं सहायक क्रिया क्षेत्रक संविधान सातवीं अनुसूची को किस सूची में शामिल है ? उत्तर :- राज्य सूची में  ।
  • प्रश्न :- बगलीहार योजना भारत के किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- जम्मूकश्मीर में  ।
  • प्रश्न :- एपीएमसी अधिनियम का पूरा नाम है ? उत्तर :- एग्रीकल्चरल प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी अधिनियम  ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार द्वारा किस संस्थान को अनुसंधान एवं विकास में’ सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ के रूप में चुनकर विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय के स्तर पर लाने का निर्णय लिया है ? उत्तर :- भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलौर ।
  • प्रश्न :- किस सीमा तक के वार्षिक कारोबार को सेवाकर से मुक्त रखने की घोषणा की गई है ? उत्तर :- चार लाख रुपये वार्षिक  ।
  • प्रश्न :- सर्वशिक्षा अभियान का वित्तीय किस प्रकार किया जाता है ? उत्तर :- भारत सरकार द्वारा सृजित प्रारम्भिक शिक्षा कोष’  ।
  • प्रश्न :- कृषि, विपणन अवस्थापन, श्रेणीकरण एवं मानकीकरण का विकास एवं सुदृढ़ीकरण योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा ? उत्तर :- नाबार्ड तथा राष्ट्रीय विकास निगम द्वारा  ।

Economy of India of Most GK for RPSC Clerk Grade – I Exam

  • प्रश्न :- ‘अशोक लीलैंड’ नाम के ट्रकों का उत्पादन किस औद्योगिक घराने द्वारा किया जाता है ? उत्तर :- हिन्दुजा ।
  • प्रश्न :- भारत के केन्द्रीय सरकार के बजट में आगम-व्यय की सबसे बड़ी मद है ? उत्तर :- ब्याज  ।
  • प्रश्न :- भारत की आठवीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता किसे दी गई ? उत्तर :- मानवीय विकास ।
  • प्रश्न :- किस पंचवर्षीय योजना में गरीब जनता को न्यूनतम आवश्यकताएँ उपलब्ध कराने हेतु ‘राष्ट्रीय न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ चलाया गया ? उत्तर :- पाँचवीं पंचवर्षीय योजना में ।
  • प्रश्न :- सर्वाधिक दालों का उत्पादन किस राज्य में होताहै ? उत्तर :- मध्यप्रदेश में  ।
  • प्रश्न :- भारत में पंचायती राज पद्धति सर्वप्रथम किस राज्य ने कार्यान्वित की थी ? उत्तर :- राजस्थान ने  ।
  • प्रश्न :- संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के महासचिव का पद कितने समय के लिए होता है ? उत्तर :- 5 वर्ष ।
  • प्रश्न :- सेल्यूलर फोन के पिता कौन है ? उत्तर :- फ्रेड मोरीसन  ।
  • प्रश्न :- न्यूक्लीयर स्रोत में बिजली उत्पादन में किस देश का पहला स्थान है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका  ।
  • प्रश्न :- भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है ? उत्तर :- 16 रेलवे जोन  ।
  • प्रश्न :- : कृषि लागत एवं कीमत आयोग की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर :- 1965 में  ।
  • प्रश्न :- विश्व टैक्सटाइल्स व्यापार में भारत की हिस्सेदारी कितने प्रतिशत है ? उत्तर :- 4 %  ।
  • प्रश्न :- VAT (Value Added Tax) कर को किस कर के स्थान पर प्रतिस्थापित किया गया है ? उत्तर :- बिक्री कर  ।
  • प्रश्न :- भारत में पहला डाक टिकट कब जारी किया गया था ? उत्तर :- 1857 में  ।
https://benotesi.com/economy-of-india-part-003-question-and-answer/
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *