Indian Economy GK in hindi Best notes 3

भारत व विश्व का भूगोल

Indian Economy GK in hindi Part 003

नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Indian Economy का भाग Indian Economy Part 003 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Indian Economy के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Indian Economy GK in hindi Part 003 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Economy of India का भाग Economy of India Part 003 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

SSC GD GK in hindi questions and Answers

  • प्रश्न :- भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है ? उत्तर :- गेहूँ और चावल ।
  • प्रश्न :- ‘अवमूल्यन (Devaluation)’ शब्द का अर्थ है ? उत्तर :- अन्य मुद्रा (Currency) की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना ।
  • प्रश्न :- विश्व के किस देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली सबसे बड़ी है ? उत्तर :- भारत की ।
  • प्रश्न :- भारत में सर्वाधिक रुग्णता वाला उद्योग कौनसा है ? उत्तर :- सूती वस्त्र उद्योग ।
  • प्रश्न :- किस पंचवर्षीय योजना में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखा गया ? उत्तर :- चौथी पंचवर्षीय योजना में ।
  • प्रश्न :- तम्बाकू उत्पादन में विश्व का अग्रणी देश है ? उत्तर :- चीन ।
  • प्रश्न :- ‘विजन ऑफ साउण्ड’ किस ब्राण्ड के उत्पादनों की विज्ञापन पंक्ति है ? उत्तर :- केनवुड ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्टेट बैंक ने किस नाम से विदेशी मुद्रा प्राप्त करने की योजना जारी की थी ? उत्तर :- इण्डिया मिलेनियम डिपाजिट योजना ।
  • प्रश्न :- सरकार द्वारा लागू किए जाने वाली ‘नोन शिपर्स’ (Known Shippers) योजना का सम्बन्ध है ? उत्तर :- निर्यातित माल से ।
  • प्रश्न :- भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है ? उत्तर :- जुलाई-जून ।
  • प्रश्न :- भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है ? उत्तर :- भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा ।
  • प्रश्न :- वास्तविक प्रति व्यक्ति आय बराबर होती है ? उत्तर :- वास्तविक राष्ट्रीय आय/ कुल जनसंख्या ।
  • प्रश्न :- फिशर के विनिमय समीकरण का सही रूप है ? उत्तर :- MV = PT ।

Indian Economy of GK for SSCMTS Exam

  • प्रश्न :- विश्व आर्थिक फोरम की ‘ग्लोबल कॉम्पिटीटिव रिपोर्ट’ में किस देश का प्रथम स्थान है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का ।
  • प्रश्न :- भारत में सहकारी बैंको का गठन कितने स्तरों वाला है ? उत्तर :- तीन स्तरों वाला ।
  • प्रश्न :- बैंकों को अपने रोकड़ शेष तथा कुल परिसम्पति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं ? उत्तर :- सांविधिक तरलता अनुपात (SLR) ।
  • प्रश्न :- भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है ? उत्तर :- थोक मूल्य सूचकांक द्वारा ।
  • प्रश्न :- श्रेष्ठ बाजार का अर्थ है ? उत्तर :- सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार ।
  • प्रश्न :- भारत के संचित कोष के धन की निकासी किसकी अनुमति से ही सम्भव होती है ? उत्तर :- संसद की अनुमति से ।
  • प्रश्न :- भविष्य में उत्पन्न होने वाली संदिग्ध कमी या अभाव का सामना करने के : लिए बनाए गए किसी वस्तु के भण्डार को क्या कहते हैं ? उत्तर :- बफर स्टॉक (Buffer Stock) ।
  • प्रश्न :- भारत में नियोजित आर्थिक विकास की प्रक्रिया कब प्रारम्भ की गई थी ? उत्तर :- 1951 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- भारत के आकस्मिक कोष (Contigency Fund of India) में से धन की निकासी किसकी अनुमति से की जाती है ? उत्तर :- राष्ट्रपति की अनुमति से ।
  • प्रश्न :- भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन है ? उत्तर :- इन्टक (INTUC) ।

Indian Economy of Important GK for CTET

  • प्रश्न :- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौनसा बैंक सबसे बड़ा बैंक है ? उत्तर :- :-भारतीय स्टेट बैंक ।
  • प्रश्न :- भारत में नए निजी के लिए कितनी आरम्भिक न्यूनतम चुकता पूँजी (Paid up Capital) होना आवश्यक है ? उत्तर :- 200 करोड़ रूपए ।
  • प्रश्न :- रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम कितने मूल्य का स्वर्ण अपने कोष में रहना चाहिए ? उत्तर :- 115 करोड़ रूपये का ।
  • प्रश्न :- बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा कहाँ प्रस्तुत की जाती है ? उत्तर :- लोकसभा में ।
  • प्रश्न :- समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्भ किया गया ? उत्तर :- 1978-79 में ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है ? उत्तर :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ।
  • प्रश्न :- भारतीय बैंको की विदेशों में शाखाएँ किस देश में सर्वाधिक है ? उत्तर :- यू॰ के॰ में ।
  • प्रश्न :- ‘महिला समृद्धि योजना’ कब आरम्भ की गई ? उत्तर :- 2 अक्टूबर, 1993 की ।
  • प्रश्न :- विश्व व्यापार संगठन (WTO) कब अस्तित्व में आया ? उत्तर :- 1 जनवरी, 1995 को ।
  • प्रश्न :- मूल संरचनात्मक सुविधाओं (Infrastructural Facilities) में शामिल की जाती है ? उत्तर :- ऊर्जा, परिवहन, संचार, बैंकिंग, वित्त एवं बीमा, विज्ञान एवं टेक्नॉलॉजी, स्वास्थ्य और शिक्षा ।
  • प्रश्न :- भारतीय नियोजन के चार दीर्घकालीन उद्देश्य निर्धारित किए गए है ? उत्तर :- संवृद्धि, पूर्ण रोजगार, आय और सम्पत्ति की असमानता में कमी तथा समाजवादी समाज की स्थापना ।
  • प्रश्न :- ‘गरीबी हटाओ’ और ‘न्याय के साथ संवृद्धि’ के नारे कब दिए गए ? उत्तर :- 1970 के दशक के प्रारम्भ में ।
  • प्रश्न :- ‘क्रमश: आत्मनिर्भरता की प्राप्ति’ यह उद्देश्य किस पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्यों में से था ? उत्तर :- चौथी पंचवर्षीय योजना ।
  • प्रश्न :- ‘न्यूनतम आवश्यकता’ कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया था, जिसके अन्तर्गत निर्धनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, आवास आदि के न्यूनतम आवश्यक स्तर को उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया ? उत्तर :- पाँचवी पंचवर्षीय योजना ।
  • प्रश्न :- भारत के किस बैंक ने सर्वप्रथम विभिन्न शहरों में स्थित अपने कार्यालयों को उपग्रह नेटवर्क से जोड़ा ? उत्तर :- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने ।
  • प्रश्न :- मडिया (Bear) किसे कहते हैं ? उत्तर :- स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है ।

India Economy of GK for CTET 2024

  • प्रश्न :- भारत में केन्द्रीय बैंक के कार्य किसके द्वारा किए जाते हैं ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ।
  • प्रश्न :- बैंक दर (Bank Rate) से क्या अभिप्राय है ? उत्तर :- वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है ।
  • प्रश्न :- संविधान के अन्तर्गत सार्वजनिक कोष को उगाहने और व्यय करने का अधिकार किसे है ? उत्तर :- केन्द्र और राज्य सरकारों को ।
  • प्रश्न :- प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) क्या होता है ? उत्तर :- वह कर, जो जिस व्यक्ति पर लगाया जाता है वह उसका भुगतान करता है, प्रत्यक्ष कर कहलाता है ।
  • प्रश्न :- ‘हिन्दू विकास दर की अवधारणा’ किस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने दी थी ? उत्तर :- प्रो॰ राजकृष्णा ने ।
  • प्रश्न :- इफ्को (IFFCO) क्या है ? उत्तर :- भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्र भारत में मुद्रा का अवमूल्यन प्रथम बार किस वर्ष किया गया था ? उत्तर :- 1949 में ।
  • प्रश्न :- राजा चेलैया समिति की सिफारिशें किससे सम्बन्धित थी ? उत्तर :- प्रत्यक्ष व परोक्ष कर संरचना से ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबन्ध व नियंत्रण के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन किया गया है, इस बोर्ड में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करता है ? उत्तर :- वित्तमंत्री ।
  • प्रश्न :- किसी व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत उसकी सम्पत्ति के हस्तांतरण के समय लगाए जाने वाले कर को क्या कहते हैं ? उत्तर :- एस्टेट ड्यूटी (Estate Duty) ।
  • प्रश्न :- कम आय वाले उपभोक्ता अपनी आय का अधिकांश भाग भोजन आदि व्यय करते हैं, लेकिन आय में जैसे-जैसे वृद्धि होती है, कुल आय का कम भाग भोजन पर व्यय होता है, यह किसका नियम कहलाता है ? उत्तर :- एंजिल का नियम (Engel’s Law) ।
  • प्रश्न :- ऐसी मुद्रा जिसकी विनियम दर लगातार भुगतान संतुलन घाटे के कारण गिरती रहती है और इस प्रकार की मुद्रा को कोई भी देश अपने विनिमय कोष के भाग के रूप में अपने पास रखना नहीं चाहता, कैसी मुद्रा कहलाती है ? उत्तर :- उदार मुद्रा (Soft Currency) ।
  • प्रश्न :- ऐसी मुद्रा जिसकी विनिमय दर के गिरने की सम्भवाना हो या गिर रही हो तथा जिसे कोई भी स्वीकार करने से कतराता हो, क्या कहलाती है ? उत्तर :- उष्ण मुद्रा (Hot Currency) ।
  • प्रश्न :- ऐसे ऋण को क्या कहते हैं, जिसे कम ब्याज और लम्बी अवधि जैसी आसान शर्तों पर प्राप्त किया जाता है ? उत्तर :- उदार ऋण (Soft Loan) ।

Economy of India of Most GK for RPSC Clerk Grade – I Exam

  • प्रश्न :- किसी वस्तु पर लगाया गया कर उसकी मात्रा के आधार पर न लगाकर ।
  • मूल्यानुसार लगाया जाता है, क्या कहलाता है ? उत्तर :- एड वेलोरम टैक्स (Ad Valorem Tax) ।
  • प्रश्न :- स्टॉक एक्सचेंज में जो व्यक्ति शेयरों की कीमत गिरने की आशा कर सौदे कर भविष्य में देने का वायदा कर बेचते हैं, क्या कहलाता है ? उत्तर :- मंद्डिया (Bears) ।
  • प्रश्न :- स्टॉक एक्सचेंज में वे व्यक्ति जो शेयरों की कीमत बढ़ाना चाहते हैं, क्या कहलाते हैं ? उत्तर :- तेजडिया (Bulls) ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम होती है, कैसी मुद्रा कहलाती है ? उत्तर :- हार्ड करेंसी (Hard Currency) ।
  • प्रश्न :- मेरिनों, ऊन उत्पादन की दृष्टि से, सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है, यह किसकी नस्ल है ? उत्तर :- भेड़ की ।
  • प्रश्न :- सीडो (SIDO) सम्बन्धित है ? उत्तर :- लघु उद्योगों से ।
  • प्रश्न :- भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग इकाइयाँ सम्बन्धित है ? उत्तर :- हथकरघा से ।
  • प्रश्न :- बैंक दर (Bank Rate) क्या है ? उत्तर :- जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंको को उधार देता है ।
  • प्रश्न :- किसी राष्ट्र में विकास हो रहा है अथवा नहीं । इस तथ्य के अन्वेषण का पारम्परिक अस्त्र क्या है ? उत्तर :- सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की संवृद्धि दर ।
  • प्रश्न :- मानव विकास सूचकांक (HDI) प्रतिवर्ष किसके द्वारा तैयार किया जाता है ? उत्तर :- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्रता के पश्चात् पहले 30 वर्षों में राष्ट्रीय आय की संवृद्धि की चक्रवृद्धि दर मात्र 3.4 प्रतिवर्ष रही, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री राजकृष्ण ने इसे क्या नाम दिया था ? उत्तर :- विकास की हिन्दू वृद्धि दर ।
  • प्रश्न :- ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ नामक पुस्तक किसने लिखी ? उत्तर :- सर एम॰ विश्वेश्वरैया ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार की बाजार से ऋण प्राप्त करने की क्षमता रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित किस अनुपात पर निर्भर करती है ? उत्तर :- वैधानिक तरलता अनुपात (SLR) ।
  • प्रश्न :- सभी व्यक्तियों को समय पर उनके लिए आवश्यक मूलभूत भोजन उपलब्ध होना खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, खाद्य सुरक्षा को परिभाषित करते हुए वह परिभाषा किस संस्था ने दी है ? उत्तर :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) ने ।

Indian Economy of Most GK for CTET 2023

  • प्रश्न :- किस औद्योगिक नीति प्रस्ताव को भारत का आर्थिक संविधान भी कहते हैं ? उत्तर :- औद्योगिक नीति, 1956 को ।
  • प्रश्न :- किसी देश का जीवन स्तर प्रमुखत: किससे जाना जाना जाता हैं ? उत्तर :- प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय से ।
  • प्रश्न :- क्राइसिल (CRISIL) किसका संक्षिप्त रूप है ? उत्तर :- क्रेडिट रेटिंग इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इण्डिया लिमि॰ का ।
  • प्रश्न :- ‘मॉडर्न फूड्स’ नाम के केन्द्रीय सरकार के उपक्रम को किसने खरीदा है ? उत्तर :- हिन्दुस्तान लीवर्स ने ।
  • प्रश्न :- उस स्थिति को क्या कहते हैं जब ऋण पर ब्याज भुगतान के लिए भी ऋण लेने की स्थिति आ जाए ? उत्तर :- ऋण-जाल ।
  • प्रश्न :- भारत में केन्द्र सरकार की आय के स्रोतों को संविधान की किस अनुसूची में उल्लिखित किया गया है ? उत्तर :- सातवीं अनुसूची ।
  • प्रश्न :- भारत की संचित निधि से होने वाले व्यय और भारित व्ययों के लिए संसदीय मंजूरी किस विधेयक के माध्यम से प्राप्त की जाती है ? उत्तर :- विनियोग विधेयक ।
  • प्रश्न :- 1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई ? उत्तर :- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ।
  • प्रश्न :- विनिर्मित वस्तुओं में सर्वाधिक आय किससे प्राप्त होती है ? उत्तर :- रत्न एवं आभूषण ।
  • प्रश्न :- यदि कोई राष्ट्र मशीनरी संयन्त्रों, विनिर्मित वस्तुओं एवं प्रौद्योगिकी का निर्यात कर रहा हो, तो वह किस श्रेणी के राष्ट्रों में आता है ? उत्तर :- विकसित राष्ट्र ।
  • प्रश्न :- उत्पादक व उपभोक्ता के हितों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार ने किस प्रणाली को आरम्भ किया ? उत्तर :- सार्वजनिक वितरण प्रणाली ।
  • प्रश्न :- ‘अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक’ को किस अन्य नाम से अधिक जाना जाता है ? उत्तर :- विश्व बैंक (WORLD BANK) ।
  • प्रश्न :- भारत में बचत का अधिकांश भाग किस क्षेत्र से प्राप्त होता है ? उत्तर :- घरेलू क्षेत्र ।
  • प्रश्न :- भारतीय वैज्ञानिक माप विज्ञान संस्थान कहाँ स्थापित किया गया है ? उत्तर :- रांची (झारखण्ड) में ।
  • प्रश्न :- ग्रामीण विकास के लगभग सभी कार्यक्रमों को नवीं पंचवर्षीय योजना में किस योजना में समाहित कर दिया गया है ? उत्तर :- स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना ।
  • प्रश्न :- भारत में विदेशी मुद्रा कोष पर नियत्रण किसका है ? उत्तर :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का ।
  • प्रश्न :- बैंक दर किस नीति से सम्बन्धित है ? उत्तर :- मौद्रिक नीति से ।
  • प्रश्न :- मालेग्राम समिति का गठन किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ? उत्तर :- प्राथमिक पूँजी ।
  • प्रश्न :- पंचवर्षीय योजना का अन्तिम प्रारूप स्वीकार किया गया है ? उत्तर :- केरल ।

Indian Economy of Most GK for TET Exam’s

  • प्रश्न :- आय असमानताओं में वृद्धि या कमी को किस माध्यम द्वारा आकलित किया जा सकता है ? उत्तर :- गिनी गुणांक एवं लारेंज वक्र ।
  • प्रश्न :- कोंकण रेल परियोजना किस वर्ष आरम्भ की गई थी ? उत्तर :- 1990 में ।
  • प्रश्न :- किसी एक लेखा वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में उत्पादित सभी अन्तिम वस्तुओं व सेवाओं का बाजार कीमत पर मूल्य क्या कहलाता है ? उत्तर :- सकल राष्ट्रीय आय ।
  • प्रश्न :- पूँजी निर्माण के तीन चरण कौनसे है ? उत्तर :- बचत का सृजन, बचतों का संघटन, वास्तविक निवेश ।
  • प्रश्न :- किसी राष्ट्र के आर्थिक स्थायित्व को किन सुनिश्चित समष्टि संकेतकों के व्यवहार द्वारा जाना जा सकता है ? उत्तर :- राजकोषीय घाटा, भुगतान शेष व मुद्रा स्फीति ।
  • प्रश्न :- भारत में ग्रामीण साख सुलभ करने वाले संस्थानों की शिखर संस्था कौन सी है ? उत्तर :- नाबार्ड ।
  • प्रश्न :- भारतीय आयात की सबसे बड़ी मद क्या है ? उत्तर :- पेट्रोलियम तेल एवं लुब्रीकेन्ट ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का ‘निरपेक्ष लागत लाभ सिद्धान्त’ किसने विकसित किया था ? उत्तर :- एडम् स्मिथ ने ।
  • प्रश्न :- समृद्धि की अवस्थाएँ (Stages of Growth) अवधारणा किससे सम्बन्धित है ? उत्तर :- रोस्टोव से ।
  • प्रश्न :- जब चालू कीमतों पर वस्तुओं और सेवाओं के लिए कुल माँग इनकी आपूर्ति की तुलना में अधिक हो जाती है, तो कौनसी मुद्रा स्फीति प्रकट होती है ? उत्तर :- माँग प्रेरित स्फीति ।
  • प्रश्न :- रिजर्व बैंक के निर्देशों के अन्तर्गत संचालित निजी क्षेत्र का पहला बैंक कौनसा है ? उत्तर :- यू॰ टी॰ आई॰ बैंक लिमिटेड 1994 ।
  • प्रश्न :- भारतीय रिजर्व बैंक को बैंकों को लाइसेन्स प्रदान करने से लेकर उनके समापन तक के अधिकार किस विनियमन अधिनियम द्वारा प्रदान किए गए ? उत्तर :- बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 द्वारा ।
  • प्रश्न :- पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था कौनसी है ? उत्तर :- राष्ट्रीय विकास परिषद ।

SSC Online Link

PostLink
Rajasthan GKClick Here
SSC apply onlineClick Here
Spread the love

3 thoughts on “Indian Economy GK in hindi Best notes 3”

  1. Pingback: Science Quiz Test 0001 - Be Notesi

  2. Pingback: Indian Economy GK in hindi Part 005 - Be Notesi

  3. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *