26 राजस्थान के प्रमुख आभूषण

राजस्थान के प्रमुख आभूषण

राजस्थान के प्रमुख आभूषण :- कल हमने राजस्थान की प्रमुख रीति रिवाज एवं प्रथाएँ के बारें में पढ़े थे । आज हम राजस्थान में पहने जाने वाले प्रमुख गहने के बारें में अध्ययन करेगे । राजस्थानी लोग (पुरूष और स्त्री) दोनों ही गहने पहनते है । इनके गहने नाक, कान, कमर, सिर, गले, दाँत, पैर और हाथ में पहने जाते है । केवल पुरूष तो सिर, कान, गला और हाथ में ही पहनती है ।

महिलाओं के आभूषण

महिलाओं के नाक के विभूषण

ट्रिकः- नथ, लोंग, चोप, चुनी, काँटा, बुलाक । लटकन, बेसरि, बारी, बेलनी ये गहने नाक ।।

नथ, लोंग, चोप, चुनी, काँटा, बुलाक, लटकन, बेसरि, बारी, बेलनी । ये सब नाक के गहने है ।

महिलाओं के कान के विभूषण

सूत्रः- लटकन, ऐरन, टौटी, टॉप्स, बाली, मोर, झुमका, झेला । कर्णफूल, कनोती, पत्ती, सुरलिया, पाटीसुरलिया, बाँटा, बारेठ, जमेला ।।

लटकन, ऐरन, टौटी, टॉप्स, बाली, मोर, झुमका, झेला, कर्णफूल, कनोती, पत्ती, सुरलिया, पाटीसुरलिया, बाँटा, बारेठ, जमेला । ये सब कान के गहने है ।

महिलाओं के कमर के आभूषण

सूत्रःः कन्दोर, कन्दौरा, कणगावली, कणकती, करधनी, सटका । तगड़ी, मेखल्ला, वसन, जंजीर को कमर में अटका ।।

कन्दोर, कन्दौरा, कणगावली, कणकती, करधनी, सटका, तगड़ी, मेखल्ला, वसन, जंजीर । ये सब कमर के गहने है ।

महिलाओं के सिर के आभूषण

सूत्रः- बोरला, टीका, टीकड़ा, टीडी भलको, रखड़ी, तावित, मोली, मेमद, मांग, मावटी, गोफण, सांकली, फूल, शीशफूल, दामिनी, लिकमणी ।।

बोरला, टीका, टीकड़ा, टीडी भलको, रखड़ी, तावित, मोली, मेमद, मांग, मावटी, गोफण, सांकली, फूल, शीशफूल, दामिनी, लिकमणी । ये सब सिर के गहने है ।

महिलाओं के गले के जेवर

सूत्रः- हार, हमेल, हसली, हालरो, जोलिया, तुलसी-बटटी, तिमणिया, थमणिया,  मादलियाँ, मण्डली,  मंगलसूत्र, मटरमाला, मोहनमाला, कण्ठमाला, कण्ठसरी, निबोरी, नेकलेस, टेवटा, जुगावली, चम्पाकली, चोकी, चन्द्रमाला, पंचलड़ी, लोकेट ।

हार, हमेल, हसली, हालरो, जोलिया, तुलसी-बटटी, तिमणिया, थमणिया,  मादलियाँ, मण्डली,  मंगलसूत्र, मटरमाला, मोहनमाला, कण्ठमाला, कण्ठसरी, निबोरी, नेकलेस, टेवटा, जुगावली, चम्पाकली, चोकी, चन्द्रमाला, पंचलड़ी, लोकेट । ये सब गले के गहने है ।

महिलाओं के दाँत के आभूषण

सूत्रः- रखन, घांस, चूप, मेख ।

रखन, घांस, चूप, मेख । ये सब दाँत के गहने है ।

महिलाओं के पैर के आभूषण

सूत्रः- पाती, पेजनी, पायल, पायजेब, छेलकड़ा, कड़ी, कड़ा, आंवला, नेवरी, हिरना मैन, झांझर, नूपुर, घुंघरू, टोडा, टाँका, तनके ।

पाती, पेजनी, पायल, पायजेब, छेलकड़ा, कड़ी, कड़ा, आंवला, नेवरी, हिरना मैन, झांझर, नूपुर, घुंघरू, टोडा, टाँका, तनके । ये सब पैर के गहने है ।

महिलाओं के पैर की अंगुली के आभूषण

सूत्रः- बिछियाँ, गोर, पगपान, फोलरी, गुठला, नखलिया ।

बिछियाँ, गोर, पगपान, फोलरी, गुठला, नखलिया । ये सब पैर की अंगुली के गहने है ।

महिलाओं के हाथ के विभूषण

सूत्रः- लाख का कड़ा, मौखड़ी, गोखरू, तकमा, कड़ा, मौखडी, हारपान, गजरा, नवरतन, नोगरी, चुड़ा, चुडियाँ, पछेली, पुचिया, पट, फुँदना, अणत, बंगडी, टडडा, बलिया, बाजुबंद, अगंद ।

लाख का कड़ा, मौखड़ी, गोखरू, तकमा, कड़ा, मौखडी, हारपान, गजरा, नवरतन, नोगरी, चुड़ा, चुडियाँ, पछेली, पुचिया, पट, फुँदना, अणत, बंगडी, टडडा, बलिया, बाजुबंद, अगंद । ये सब हाथ के अलंकार है ।

महिलाओं के हाथ की अंगुली के आभूषण

सूत्रः- अँगुठी, मुदडी, बीटी, छल्ला दामणा, छड़ा, पवित्री, अरसी (अंगुठे की अंगुठी) ।

अँगुठी, मुदडी, बीटी, छल्ला दामणा, छड़ा, पवित्री, अरसी (अंगुठे की अंगुठी) । ये सब हाथ की अंगुलियों के गहने है ।

पुरुषों के प्रमुख आभूषण

पुरुषों के सिर के आभुषण

सूत्रः- सिरपेच, कलंगी, सेहरा, मुकुट ।

सिरपेच, कलंगी, सेहरा, मुकुट । ये सब पुरूष के सिर के भूषण है ।

पुरुषों के कान के आभूषण

सूत्रः- मुरकी, ओगनियाँ और लोग ।

मुरकी, ओगनियाँ और लोग । ये सब पुरूष के कान के गहने है ।

पुरुषों के गले के विभूषण

सूत्रः- कंठा और चोकी ।

कंठा और चोकी । केवल ये दो कान मेंं भूषण धारण करते है ।

पुरुषों के हाथ के आभूषण

सूत्रः- कड़ा, मुरत, ताती, माठी, डाला ।

कड़ा, मुरत, ताती, माठी, डाला । ये सब पुरूष के हाथ के भूषण है ।

राजस्थान के प्रमुख आभूषण के Quiz

https://benotesi.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0/
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *