Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 की कक्षा में आज हम Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 के Old Question है । जो प्रश्न महत्त्वपूर्ण है, ये Old Question राजस्थान की परीक्षाओं में (Rajasthan Exam) दूबारा (रिपीट) होने की संभावना है । Jail Prahari GK Question, Second Grade Teacher GK Paper, Librarian Of GK Paper में उपयोगी होने वाले प्रश्नों को हम आज पढ़ेगें । आप अपनी तैयारी के लिए पूर्व परीक्षा Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 के One line Question GK को पढ़कर अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते है ।
Teacher III Grade Laval-II Exam 2013
- राजस्थान में उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है ? Ans. – सीतामाता अभयारण्य ।
- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 कौनसे दो शहरों को आपस में जोड़ता है ? Ans. – अजमेर व बीकानेर ।
- ‘इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान’ स्थित है ? Ans. – जयपुर में ।
- भाग्यम् क्या है ? Ans. – तेल कुँआ ।
- राजस्थान में लोक सभा की कुल सीटें है ? Ans. – 25 ।
- किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है ? Ans. – पाली ।
- हर्ष की पहाड़ियाँ किस जिले में स्थित है ? Ans. – सीकर में ।
- बाड़मेर, जयपुर, कोटा और उदयपुर में से किसी एक स्थान पर हवाई अड्डा नहीं है ? Ans. – बाड़मेर ।
- किस समुदाय के अनुयायी धधकते हुए अंगारों पर अग्नि नृत्य करते ? Ans. – जसनाथी ।
- ‘रागड़ी बोली’ किन बोलियों का मिश्रण है ? Ans. – मारवाड़ी और मालवी ।
Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 of Questions
- राजसमंद (राज समुद्र) झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है ? Ans. – गोमती ।
- नक्की झील किस जिले में स्थित है ? Ans. – सिरोही ।
- ग्रामोत्थान विद्यापीठ के स्वामी केशवानन्द का वास्तविक नाम क्या था ? Ans. – बीरमा ।
- ‘बी. एम. बिड़ला तारामण्डल’ कहाँ स्थित है ? Ans. – जयपुर में ।
- देश की कितनी बंजर भूमि राजस्थान में है ? Ans. – 20 % ।
- ‘सिलिका सेण्ड’ (काँच बालुका) को मुख्यतः प्रयुक्त किया जाता है ? Ans. – कांच उद्योग में ।
- पधारो म्हारे देश किसका ध्यानाकर्षण पंक्ति है ? Ans. – राजस्थान पर्यटन ।
- राजस्थान की भाषा के लिए ‘राजस्थानी शब्द’ का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया था ? Ans. – जॉर्ज ग्रियर्सन ।
- संगीत ग्रंथ ‘सतसई’ के लेखक कौन है ? Ans. – बिहारी ।
- राजस्थान का कौनसा राजघराना एकलिंग जी के रूप में शिव का उपासक है ? Ans. – मेवाड़ ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers 2013
Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 of GK Questions
- ‘सिलिका सेण्ड’ मुख्य रूप से पाई जाती है ? Ans. – जालौर व बाड़मेर ।
- ‘गरीब आदमी की गाय’ किसे कहा जाता है ? Ans. – बकरी ।
- ‘आँगनबाड़ी’ एक घटक है ? Ans. – समेकित बाल विकास सेवा का ।
- राजस्थान का प्रथम खेल प्रशिक्षक जिन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला है ? Ans. – प्रो. कर्णसिंह ।
- बाबा रामदेव ने कौनसा पंथ स्थापित किया था ? Ans. – कामड़िया ।
- अरावली की सर्वोच्च चोटी है ? Ans. – गुरु शिखर ।
- ‘कपिलमुनि’ ने कहाँ तपस्या की ? Ans. – कोलायत ।
- प्रशिद्ध सार्वजनिक पार्क कम्पनी बाग कहाँ स्थित है ? Ans. – अलवर ।
- ‘लीलटांस’ के लेखक है ? Ans. – कन्हैयालाल सेठिया ।
- ‘इन्सट्रूमेंटेशन लिमिटेड’ स्थित है ? Ans. – कोटा में ।
- ‘गुरुद्वारा बुड्डा जोहड़’ किसके पास स्थित है ? Ans. – धौलपुर ।
Rajasthan Teacher III Grade Laval-II Exam 2013
- राजस्थान राज्य महिला आयोग कब गठित किया गया ? Ans. – 1999 में ।
- 12 वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ? Ans. – 2012-2017 ।
- राजस्थान का राज्य पक्षी है ? Ans. – गोडावण ।
- महाभारत का फारसी अनुवाद कहलाता है ? Ans. – राज्यनामा ।
- जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल साक्षरता दर है ? Ans. – 66.1 % ।
- बोर (बोरला) पहना जाता है ? Ans. – माथे पर ।
- उजली तीज मनाई जाती है ? Ans. – बूंदी में ।
- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत किस गाँव से हुई ? Ans. – 18 बांबी गांव [श्रीगंगानगर] ।
- चित्तौड़गढ़ जिले का कौनसा कस्बा कावड़ बनाने हेतु प्रसिद्ध है ? Ans. – बस्सी ।
Rajasthan Teacher III Grade Laval-II (REET) Exam 2013
- शीत ऋतु की वर्षा कहलाती है ? Ans. – मावठ ।
- प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर स्थित है ? Ans. – करौली ।
- ‘नर्मदा परियोजना’ से किन जिलो को पानी मिलता है ? Ans. – जालौर व बाड़मेर को ।
- महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था ? Ans. – कुम्भलगढ़ में (राजसमंद) ।
- राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों को नियुक्ति कौन करता है ? Ans. – राज्यपाल ।
- चौहानों का मूल स्थान माना जाता है ? Ans. – सपादलक्ष ।
- किसे 21वाँ राजीव गाँधी सद्भावना पुरस्कार दिया गया है ? Ans. – अजमद अली खान ।
- राजस्थान में कौनसी झील नामक उत्पादन में अग्रणी है ? Ans. – सांभर ।
- नृत्यांगना गुलाबी किस नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – कालबेलिया ।
- ‘हरिकेली नाटक’ किसने लिखा ? Ans. – विग्रहराज चतुर्थ ।
Teacher III Grade Laval-II (REET) Exam 2013
- अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा में से किस एक किले को बीसलपुर बाँध पेयजल से आपूर्ति होती है ? Ans. – अजमेर ।
- ‘बणी – ठणी’ किस चित्र शैली से संबंधित है ? Ans. – किशनगढ़ ।
- प्रसिद्ध रामदेव जी का मेला लगता है ? Ans. – रुणेचा (रामदेवरा) में ।
- राजस्थान राज्य अभिलेखागार का मुख्यालय कहाँ है ? Ans. – बीकानेर ।
- ‘कीका’ के नाम से कौन लोकप्रिय था ? Ans. – महाराणा प्रताप ।
- हल्दीघाटी का युद्ध कब से लड़ा गया ? Ans. – 1576 में ।
- ‘मुहणौत नैणसी’ किस राजा का मंत्री था ? Ans. – जोधपुर के महाराजा जसवंतसिंह ।
- ‘मूसी रानी की छतरी’ कहाँ स्थित है ? Ans. – अलवर ।
- कवि श्यामलदास के अनुसार मेवाड़ के कुल 84 दुर्गों में से महाराणा कुम्भा ने कितने दुर्गों का निर्माण करवाया था ? Ans. – 32 ।
- आधुनिक पंचायती राज का शुभारम्भ कब हुआ ? Ans. – 2 अक्टूबर 1959 को ।
Teacher III Grade (REET) Laval-II Exam 2013
- राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किसके बराबर है ? Ans. – जर्मनी ।
- राजस्थान का कौनसा जिला मालवा के राजा भर्तृहरि की तपोभूमि कहलाता है ? Ans. – अलवर ।
- राजस्थान में खेलों के विकास हेतु उत्तरदायी सर्वोच्च संस्था है ? Ans. – राजस्थान राज्य खेल परिषद् ।
- किसी खिलाड़ी को राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है ? Ans. – महाराणा प्रताप पुरस्कार ।
- झामर कोटड़ा राजस्थान में किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है ? Ans. – रॉक फास्फेट ।
- भीलों का सवा माह तक चलने वाला नृत्य कौनसा है ? Ans. – गवरी ।
- कौनसा बेसिन थान-मरूस्थल में स्थित है ? Ans. – गोडवाड़ बेसिन ।
- शाकम्भरी के आसपास उदय होने वाला राजपूत वंश था ? Ans. – चाहमान (चौहान) ।
- किस रानी ने अपना सिर काटकर अपने पति के पास भिजवा दिया था ? Ans. – हाडी रानी सहल कंवर ।
- क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे विशाल भौतिक प्रदेश कौनसा है ? Ans. – पश्चिमी रेतीला मैदान ।
Teacher III Grade (REET) Laval-I Exam 2013
- जैसलमेर मरुस्थल को गाव – बैलों को मुख्य नस्ल है ? Ans. – धारपारकर ।
- भैसरोड़गढ़ वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है ? Ans. – चित्तौड़गढ़ ।
- 1439 ई. में महाराणा कुम्भा के काल में रणकपुर में जैन मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया था ? Ans. – जैन श्रेष्ठ धानक ।
- बाड़मेर – सांचोर क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – पेट्रोलियम ।
- इन्दिरा गाँधी नहर का उद्गम स्थल कहाँ है ? Ans. – हरिके बैराज ।
- 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला है ? Ans. – जालौर (54.9 %) ।
- आदमकद पोट्रेट किस शैली की विशेषता है ? Ans. – जयपुर ।
- राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ? Ans. – 30 मार्च ।
- राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना कहाँ खोला गया ? Ans. – भीलवाड़ा में ।
- 1965 में भारत – पाक युद्ध में शहीद रेल कर्मचारियों का स्मारक राजस्थान के किस जिले में स्थित है ? Ans. – जोधपुर ।
Rajasthan Teacher III Grade Laval-II Exam 2013
- डाकन प्रथा को अवैध घोषित किसने किया ? Ans. – महाराणा स्वरूप सिंह ।
- महाराजा सावंतसिंह किस शैली से संबंधित है ? Ans. – किशनगढ़ चित्रकला ।
- कौनसा राज्य राजस्थान के साथ सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा बनाता है ? Ans. – पंजाब ।
- ‘झोलों की नगरी’ के नाम से प्रख्यात शहर कौनसा है ? Ans. – उदयपुर ।
- हम्मीर महाकाव्य का लेखक कौन था ? Ans. – नयनचन्द सूरी ।
- बनाथल किस जिले में स्थित है ? Ans. – उदयपुर ।
- माडा खण्डों में किस जनजाति का बाहुल्य है ? Ans. – मीणा ।
- 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है ? Ans. – धौलपुर (846) ।
- पलाना किसके लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – कोयला ।
- 1857 के विद्रोह के बाद किस रियासत की तोपों की सलामी कम कर दी गई थी ? Ans. – कोटा ।

Rajasthan GK of Teacher III Grade Laval-II
- बीसलपुर बाँध किस नदी पर है ? Ans. – बनास ।
- छप्पन का मैदान कहाँ स्थित है ? Ans. – बांसवाड़ा ।
- साँपों के देवता के रूप में कौन पूजे जाते है ? Ans. – तेजाजी ।
- मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री कौन थे ? Ans. – शोभाराम कुमावत ।
- हरे कबूतरों के लिए कौनसा उद्यान प्रसिद्ध है ? Ans. – सरिस्का ।
- बाराँ, प्रतापगढ़, दौसा और भरतपुर में से किस एक जिले में जाखम नदी बहती है ? Ans. – प्रतापगढ़ में ।
- बीठली पहाड़ी पर बना बिठली दुर्ग कहाँ स्थित है ? Ans. – अजमेर ।
- बीकानेर राज्य की स्थापना किसने की ? Ans. – राव बीका ।
- मूमल किस चित्रकला शैली का प्रमुख विषय है ? Ans. – जैसलमेर ।
- ‘बेलि किसन रूक्मणी री’ की रचना किसने की ? Ans. – पृथ्वीराज राठौड़ ।