Teacher III Grade Laval- I Exam 2013

Teacher III Grade Laval-II Exam 2013

Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 की कक्षा में आज हम Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 के Old Question है । जो प्रश्न महत्त्वपूर्ण है, ये Old Question राजस्थान की परीक्षाओं में (Rajasthan Exam) दूबारा (रिपीट) होने की संभावना है । Jail Prahari GK Question, Second Grade Teacher GK Paper, Librarian Of GK Paper में उपयोगी होने वाले प्रश्नों को हम आज पढ़ेगें । आप अपनी तैयारी के लिए पूर्व परीक्षा Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 के One line Question GK को पढ़कर अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते है ।

Teacher III Grade Laval-II Exam 2013

  1. राजस्थान में उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध अभयारण्य है ? Ans. – सीतामाता अभयारण्य ।
  2. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 कौनसे दो शहरों को आपस में जोड़ता है ? Ans. – अजमेर व बीकानेर ।
  3. ‘इंदिरा गाँधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान’ स्थित है ? Ans. – जयपुर में ।
  4. भाग्यम् क्या है ? Ans. – तेल कुँआ ।
  5. राजस्थान में लोक सभा की कुल सीटें है ? Ans. – 25 ।
  6. किस जिले की सीमा अधिकतम जिलों को स्पर्श करती है ? Ans. – पाली ।
  7. हर्ष की पहाड़ियाँ किस जिले में स्थित है ? Ans. – सीकर में ।
  8. बाड़मेर, जयपुर, कोटा और उदयपुर में से किसी एक स्थान पर हवाई अड्डा नहीं है ? Ans. – बाड़मेर ।
  9. किस समुदाय के अनुयायी धधकते हुए अंगारों पर अग्नि नृत्य करते ? Ans. – जसनाथी ।
  10. ‘रागड़ी बोली’ किन बोलियों का मिश्रण है ? Ans. – मारवाड़ी और मालवी ।

Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 of Questions

  1. राजसमंद (राज समुद्र) झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है ? Ans. – गोमती ।
  2. नक्की झील किस जिले में स्थित है ? Ans. – सिरोही ।
  3. ग्रामोत्थान विद्यापीठ के स्वामी केशवानन्द का वास्तविक नाम क्या था ? Ans. – बीरमा ।
  4. ‘बी. एम. बिड़ला तारामण्डल’ कहाँ स्थित है ? Ans. – जयपुर में ।
  5. देश की कितनी बंजर भूमि राजस्थान में है ? Ans. – 20 % ।
  6. ‘सिलिका सेण्ड’ (काँच बालुका) को मुख्यतः प्रयुक्त किया जाता है ? Ans. – कांच उद्योग में ।
  7. पधारो म्हारे देश किसका ध्यानाकर्षण पंक्ति है ? Ans. – राजस्थान पर्यटन ।
  8. राजस्थान की भाषा के लिए ‘राजस्थानी शब्द’ का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया था ? Ans. – जॉर्ज ग्रियर्सन ।
  9. संगीत ग्रंथ ‘सतसई’ के लेखक कौन है ? Ans. – बिहारी ।
  10. राजस्थान का कौनसा राजघराना एकलिंग जी के रूप में शिव का उपासक है ? Ans. – मेवाड़ ।
Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers 2013

Teacher III Grade Laval-II Exam 2013 of GK Questions

  1. ‘सिलिका सेण्ड’ मुख्य रूप से पाई जाती है ? Ans. – जालौर व बाड़मेर ।
  2. ‘गरीब आदमी की गाय’ किसे कहा जाता है ? Ans. – बकरी ।
  3. ‘आँगनबाड़ी’ एक घटक है ? Ans. – समेकित बाल विकास सेवा का ।
  4. राजस्थान का प्रथम खेल प्रशिक्षक जिन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार मिला है ? Ans. – प्रो. कर्णसिंह ।
  5. बाबा रामदेव ने कौनसा पंथ स्थापित किया था ? Ans. – कामड़िया ।
  6. अरावली की सर्वोच्च चोटी है ? Ans. – गुरु शिखर ।
  7. ‘कपिलमुनि’ ने कहाँ तपस्या की ? Ans. – कोलायत ।
  8. प्रशिद्ध सार्वजनिक पार्क कम्पनी बाग कहाँ स्थित है ? Ans. – अलवर ।
  9. ‘लीलटांस’ के लेखक है ? Ans. – कन्हैयालाल सेठिया ।
  10. ‘इन्सट्रूमेंटेशन लिमिटेड’ स्थित है ? Ans. – कोटा में ।
  11. ‘गुरुद्वारा बुड्डा जोहड़’ किसके पास स्थित है ? Ans. – धौलपुर ।

Rajasthan Teacher III Grade Laval-II Exam 2013

  1. राजस्थान राज्य महिला आयोग कब गठित किया गया ? Ans. – 1999 में ।
  2. 12 वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ? Ans. – 2012-2017 ।
  3. राजस्थान का राज्य पक्षी है ? Ans. – गोडावण ।
  4. महाभारत का फारसी अनुवाद कहलाता है ? Ans. – राज्यनामा ।
  5. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल साक्षरता दर है ? Ans. – 66.1 % ।
  6. बोर (बोरला) पहना जाता है ? Ans. – माथे पर ।
  7. उजली तीज मनाई जाती है ? Ans. – बूंदी में ।
  8. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत किस गाँव से हुई ? Ans. – 18 बांबी गांव [श्रीगंगानगर] ।
  9. चित्तौड़गढ़ जिले का कौनसा कस्बा कावड़ बनाने हेतु प्रसिद्ध है ? Ans. – बस्सी ।

Rajasthan Teacher III Grade Laval-II (REET) Exam 2013

  1. शीत ऋतु की वर्षा कहलाती है ? Ans. – मावठ ।
  2. प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर स्थित है ? Ans. – करौली ।
  3. ‘नर्मदा परियोजना’ से किन जिलो को पानी मिलता है ? Ans. – जालौर व बाड़मेर को ।
  4. महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था ? Ans. – कुम्भलगढ़ में (राजसमंद) ।
  5. राज्य लोकसेवा आयोग के सदस्यों को नियुक्ति कौन करता है ? Ans. – राज्यपाल ।
  6. चौहानों का मूल स्थान माना जाता है ? Ans. – सपादलक्ष ।
  7. किसे 21वाँ राजीव गाँधी सद्भावना पुरस्कार दिया गया है ? Ans. – अजमद अली खान ।
  8. राजस्थान में कौनसी झील नामक उत्पादन में अग्रणी है ? Ans. – सांभर ।
  9. नृत्यांगना गुलाबी किस नृत्य के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – कालबेलिया ।
  10. ‘हरिकेली नाटक’ किसने लिखा ? Ans. – विग्रहराज चतुर्थ ।

Teacher III Grade Laval-II (REET) Exam 2013

  1. अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और कोटा में से किस एक किले को बीसलपुर बाँध पेयजल से आपूर्ति होती है ? Ans. – अजमेर ।
  2. ‘बणी – ठणी’ किस चित्र शैली से संबंधित है ? Ans. – किशनगढ़ ।
  3. प्रसिद्ध रामदेव जी का मेला लगता है ? Ans. – रुणेचा (रामदेवरा) में ।
  4. राजस्थान राज्य अभिलेखागार का मुख्यालय कहाँ है ? Ans. – बीकानेर ।
  5. ‘कीका’ के नाम से कौन लोकप्रिय था ? Ans. – महाराणा प्रताप ।
  6. हल्दीघाटी का युद्ध कब से लड़ा गया ? Ans. – 1576 में ।
  7. ‘मुहणौत नैणसी’ किस राजा का मंत्री था ? Ans. – जोधपुर के महाराजा जसवंतसिंह ।
  8. ‘मूसी रानी की छतरी’ कहाँ स्थित है ? Ans. – अलवर ।
  9. कवि श्यामलदास के अनुसार मेवाड़ के कुल 84 दुर्गों में से महाराणा कुम्भा ने कितने दुर्गों का निर्माण करवाया था ? Ans. – 32 ।
  10. आधुनिक पंचायती राज का शुभारम्भ कब हुआ ? Ans. – 2 अक्टूबर 1959 को ।

Teacher III Grade (REET) Laval-II Exam 2013

  1. राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किसके बराबर है ? Ans. – जर्मनी ।
  2. राजस्थान का कौनसा जिला मालवा के राजा भर्तृहरि की तपोभूमि कहलाता है ? Ans. – अलवर ।
  3. राजस्थान में खेलों के विकास हेतु उत्तरदायी सर्वोच्च संस्था है ? Ans. – राजस्थान राज्य खेल परिषद् ।
  4. किसी खिलाड़ी को राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार है ? Ans. – महाराणा प्रताप पुरस्कार ।
  5. झामर कोटड़ा राजस्थान में किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है ? Ans. – रॉक फास्फेट ।
  6. भीलों का सवा माह तक चलने वाला नृत्य कौनसा है ? Ans. – गवरी ।
  7. कौनसा बेसिन थान-मरूस्थल में स्थित है ? Ans. – गोडवाड़ बेसिन ।
  8. शाकम्भरी के आसपास उदय होने वाला राजपूत वंश था ? Ans. – चाहमान (चौहान) ।
  9. किस रानी ने अपना सिर काटकर अपने पति के पास भिजवा दिया था ? Ans. – हाडी रानी सहल कंवर ।
  10. क्षेत्रफल के अनुसार राजस्थान का सबसे विशाल भौतिक प्रदेश कौनसा है ? Ans. – पश्चिमी रेतीला मैदान ।

Teacher III Grade (REET) Laval-I Exam 2013

  1. जैसलमेर मरुस्थल को गाव – बैलों को मुख्य नस्ल है ? Ans. – धारपारकर ।
  2. भैसरोड़गढ़ वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है ? Ans. – चित्तौड़गढ़ ।
  3. 1439 ई. में महाराणा कुम्भा के काल में रणकपुर में जैन मन्दिरों का निर्माण किसने करवाया था ? Ans. – जैन श्रेष्ठ धानक ।
  4. बाड़मेर – सांचोर क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – पेट्रोलियम ।
  5. इन्दिरा गाँधी नहर का उद्गम स्थल कहाँ है ? Ans. – हरिके बैराज ।
  6. 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला है ? Ans. – जालौर (54.9 %) ।
  7. आदमकद पोट्रेट किस शैली की विशेषता है ? Ans. – जयपुर ।
  8. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ? Ans. – 30 मार्च ।
  9. राजस्थान में वनस्पति घी उद्योग का प्रथम कारखाना कहाँ खोला गया ? Ans. – भीलवाड़ा में ।
  10. 1965 में भारत – पाक युद्ध में शहीद रेल कर्मचारियों का स्मारक राजस्थान के किस जिले में स्थित है ? Ans. – जोधपुर ।

राजस्थान के लोक नृत्य, राजस्थान की जनजातियाँ, राजस्थान के आन्दोलन, राजस्थान में 1857 की क्रान्ति, राजस्थान के लोकगीत, राजस्थान की प्राचीन सभ्यता, राजस्थान की देवियाँ, चौहानों का इतिहास, राजस्थान के त्यौहार, राजस्थान की जलवायु, राजस्थान के संभाग, राजस्थान के प्रजामण्डल, राजस्थान के लोक देवता, Rajasthan GK Book, राजस्थान एकीकरण, राजस्थान का भौतिक प्रदेश, राजस्थान का सामान्यज्ञान, राजस्थान का सामान्य परिचय

Rajasthan Teacher III Grade Laval-II Exam 2013

  1. डाकन प्रथा को अवैध घोषित किसने किया ? Ans. – महाराणा स्वरूप सिंह ।
  2. महाराजा सावंतसिंह किस शैली से संबंधित है ? Ans. – किशनगढ़ चित्रकला ।
  3. कौनसा राज्य राजस्थान के साथ सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा बनाता है ? Ans. – पंजाब ।
  4. ‘झोलों की नगरी’ के नाम से प्रख्यात शहर कौनसा है ? Ans. – उदयपुर ।
  5. हम्मीर महाकाव्य का लेखक कौन था ? Ans. – नयनचन्द सूरी ।
  6. बनाथल किस जिले में स्थित है ? Ans. – उदयपुर ।
  7. माडा खण्डों में किस जनजाति का बाहुल्य है ? Ans. – मीणा ।
  8. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है ? Ans. – धौलपुर (846) ।
  9. पलाना किसके लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – कोयला ।
  10. 1857 के विद्रोह के बाद किस रियासत की तोपों की सलामी कम कर दी गई थी ? Ans. – कोटा ।
Teacher III Grade Laval- I Exam 2013

Rajasthan GK of Teacher III Grade Laval-II

  1. बीसलपुर बाँध किस नदी पर है ? Ans. – बनास ।
  2. छप्पन का मैदान कहाँ स्थित है ? Ans. – बांसवाड़ा ।
  3. साँपों के देवता के रूप में कौन पूजे जाते है ? Ans. – तेजाजी ।
  4. मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री कौन थे ? Ans. – शोभाराम कुमावत ।
  5. हरे कबूतरों के लिए कौनसा उद्यान प्रसिद्ध है ? Ans. – सरिस्का ।
  6. बाराँ, प्रतापगढ़, दौसा और भरतपुर में से किस एक जिले में जाखम नदी बहती है ? Ans. – प्रतापगढ़ में ।
  7. बीठली पहाड़ी पर बना बिठली दुर्ग कहाँ स्थित है ? Ans. – अजमेर ।
  8. बीकानेर राज्य की स्थापना किसने की ? Ans. – राव बीका ।
  9. मूमल किस चित्रकला शैली का प्रमुख विषय है ? Ans. – जैसलमेर ।
  10. ‘बेलि किसन रूक्मणी री’ की रचना किसने की ? Ans. – पृथ्वीराज राठौड़ ।

DOWNLOAD BOOK / OLD PAPERS / MODEL QUESTIONS

Teacher 3rd Grade Laval- I Exam Old Question

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *