6 Rajasthan Sambhag राजस्थान के संभाग

राजस्थान के संभाग (Divisions of Rajasthan/ Rajasthan Ke Sambhag)

वर्तमान राजस्थान में 33 जिले है । वर्तमान राजस्थान में 7 संभाग है । राजस्थान में संभागीय व्यवस्था का प्रारम्भ 1949 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री ने किया था । राजस्थान में प्रारम्भ में 5 संभाग थे – जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा । 1962 में मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया ने संभागीय व्यवस्था को बन्द कर दिया था । 1987 में हरिदेव जोशी ने पुनः संभागीय व्यवस्था को प्रारम्भ किया । हरिदेव जोशी ने 1987 में छठा संभाग अजमेर को बनाया । 4 जून 2005 को वसुन्धरा राजे ने 7वाँ संभाग भरतपुर को बनाया ।
Divisions of Rajasthan
At present there are 33 districts in Rajasthan. At present there are 7 divisions in Rajasthan. The divisional system in Rajasthan was started in 1949 by the then Chief Minister Hiralal Shastri. Initially there were 5 divisions in Rajasthan – Jaipur, Jodhpur, Bikaner, Udaipur and Kota. In 1962, Chief Minister Mohan Lal Sukhadia had closed the divisional system. In 1987, Haridev Joshi started the divisional system again. Haridev Joshi celebrated the sixth division Ajmer in 1987. On June 4, 2005, Vasundhara Raje made Bharatpur the 7th division.

Rajasthan ke Sambhag (Sambhag in Rajasthan) :-

जयपुर संभाग (Jaipur Division)

जयपुर संभाग में 5 जिले (जयपुर, दौसा, झुँझुनू और अलवर) है । यह सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व संभाग व जनसंख्या वाला संभाग है । इसमें सर्वाधिक साक्षर व्यक्ति और सर्वाधिक अनुसूचित जाति (SC) निवास करती है ।
Jaipur division has 5 districts (Jaipur, Dausa, Jhunjhunu and Alwar). This is the division with the highest population density and population. Most literate people and most Scheduled Castes (SC) reside in it.

अजमेर संभाग (Ajmer Division)

अजमेर संभाग में चार जिले है । वे है – अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोक । अजमेर संभाग मध्यवर्ती सम्भाग है । यह अन्य संभागों को स्पर्श करता है । इसका आकार त्रिभुज के समान है ।
There are four districts in Ajmer division. They are Ajmer, Bhilwara, Nagaur and Tok. Ajmer division is the intermediate division. It touches other divisions. Its shape is like a triangle.

बीकानेर संभाग (Bikaner Division)

बीकानेर संभाग में 4 जिले (बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू) है । प्रतिशत में सर्वाधिक अनुसूचित जाति (SC) वाला बीकानेर संभाग है । इसमें सबसे कम नदियाँ पाई जाती है ।
Bikaner division has 4 districts (Bikaner, Ganganagar, Hanumangarh and Churu). Bikaner division has the highest Scheduled Castes (SC) in percentage. The least number of rivers are found in it.

कोटा संभाग (Kota Division)

rajasthan ke sambhag Divisions of Rajasthan राजस्थान के संभाग

कोटा संभाग में 4 जिले (कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़) है । कोटा संभाग सर्वाधिक नदियों वाला संभाग है । यह सबसे कम जनसंख्या वाला है । इसको हाड़ौती के नाम से भी जानते है ।
Kota division has 4 districts (Kota, Baran, Bundi and Jhalawar). Kota division is the division with maximum number of rivers. It is the least populated. It is also known by the name of Hadauti.

उदयपुर संभाग (Udaipur Division)

उदयपुर संभाग में 5 जिले थे फिर प्रतापगढ़ नया जिला शामिल हो गया । इसमें वर्तमान में 6 जिले है – उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमन्द, चितौड़गढ़, डूँगरपुर और बाँसवाड़ा । इसका क्षेत्रफल जयपुर संभाग के क्षेत्रफल के बराबर है । इसका आकार श्रीलंका के समान है । उदयपुर जिले का आकार आस्ट्रेलिया के समान है । सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति (ST) इस संभाग में पाई जाती है । यह सर्वाधिक लिंगानुपात, वनों वाला व कार्यशील जनसंख्या वाला संभाग है ।
There were 5 districts in Udaipur division, then Pratapgarh new district was included. It currently has 6 districts – Udaipur, Pratapgarh, Rajsamand, Chittorgarh, Dungarpur and Banswara. Its area is equal to the area of Jaipur division. Its size is similar to that of Sri Lanka. The size of Udaipur district is similar to that of Australia. Most Scheduled Tribes (ST) are found in this division. This is the division with highest sex ratio, forests and working population.

जोधपुर संभाग (Jodhapur Division)

जोधपुर संभाग में 6 जिले (जोधपुर, सिरोही, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर) है । यह सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाला व सबसे कम साक्षरता दर वाला संभाग है । यह सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला संभाग है ।
Jodhpur division has 6 districts (Jodhpur, Sirohi, Pali, Barmer, Jaisalmer and Jalore). It is the division with lowest population density and lowest literacy rate. This is the division with the largest area.

भरतपुर संभाग (Bharatpur Division)

भरतपुर संभाग में 4 जिले (भरतपुर, सवाईमामापुर, करौली और धौलपुर) है । यह सबसे नवीन संभाग है, जो 4 जून 2005 को बना है । क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग है । यह सबसे कम लिंगानुपात वाला संभाग है । केवल भरतपुर संभाग ही तीन राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा । इसमें भरतपुर व धौलपुर जयपुर संभाग से लिये गये जिले है और करौली व सवाई माधोपुर कोटा संभाग से लिया गया जिले है । यह राजस्थान का सबसे पूर्वी संभाग है ।
Bharatpur division has 4 districts (Bharatpur, Sawai Maapur, Karauli and Dhaulpur). This is the newest division, which was formed on 4 June 2005. It is the smallest division in terms of area. This is the division with the lowest sex ratio. Only Bharatpur division touches the boundaries of three states – Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Haryana. In this, Bharatpur and Dhaulpur are districts taken from Jaipur division and Karauli and Sawai Madhopur are districts taken from Kota division. It is the easternmost division of Rajasthan.

Board of Secondary Education – Download Books Rajasthan GK

राजस्थान के कौन-कौनसे संभाग मध्य प्रदेश की सीमा को स्पर्श करते है ? (Which divisions of Rajasthan touch the border of Madhya Pradesh?)

Answer :- राजस्थान के 4 संभाग मध्य प्रदेश की सीमा को स्पर्श करते है – भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा ।(4 divisions of Rajasthan touch the border of Madhya Pradesh – Bharatpur, Ajmer, Udaipur and Kota.)

पाकिस्तान को कौन-कौनसे संभाग स्पर्श करते है ? (Which divisions touch Pakistan?)

Answer :- पाकिस्तान को 2 संभाग स्पर्श करते है – बीकानेर और जोधपुर । (Two divisions touch Pakistan – Bikaner and Jodhpur.)

चार जिलों वाले कितने संभाग है ? (How many divisions are there with four districts?)

चार जिलों वाले चार संभाग है – बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा । (There are four divisions with four districts – Bikaner, Jaipur, Bharatpur and Kota.)

6 जिलों वाले कितने संभाग है ? (How many divisions are there with 6 districts?)

6 जिलों के 2 संभाग है – उदयपुर और जोधपुर । (There are 2 divisions of 6 districts – Udaipur and Jodhpur.)

जयपुर संभाग में कितने जिले है ? (How many districts are there in Jaipur division?)

जयपुर संभाग में 5 जिले है । (There are 5 districts in Jaipur division.)
Spread the love

5 thoughts on “6 Rajasthan Sambhag राजस्थान के संभाग”

  1. Pingback: Rajasthan GK in hindi । Rajasthan GK Book 1 - Be Notesi

  2. Pingback: 18.1 चित्तौड़गढ़ दुर्ग - Be Notesi

  3. Pingback: kumbhalgarh Fort - Be Notesi

  4. Pingback: REET 2023 - Be Notesi

  5. Pingback: 19.1 Mewar Ka Itihas मेवाड़ का इतिहास - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *