Rajasthan ke pramukha Mahal राजस्थान के प्रमुख महल

20. Rajasthan ke Pramukah Mahal । राजस्थान के प्रमुख महल

Contents hide
1 Rajasthan ke Pramukah Mahal । राजस्थान के प्रमुख महल

Rajasthan ke Pramukah Mahal । राजस्थान के प्रमुख महल

राजस्थान के प्रमुख महल (rajasthan-ke-pramukah-mahal) :- आज हम राजस्थान के प्रमुख महल के बारे में पढ़ेंगे । जैसे – अबली मीणी का महल, अभेड़ा का महल, आमेर का महल, उम्मेद भवन, एक जैसे नौ महल, एक थम्बा महल, एक थम्बियाँ महल, काष्ट प्रसाद महल, कृष्ण विलास महल, खेतड़ी का महल, गुलाब महल, गोरा बादल महल, चंद्र महल, जगमन्दिर, जगनिवास, जयनिवास, जल महल, जसवंत थड़ा, जुना महल, झाली रानी का मालिया महल, डीग महल, फ़तेह प्रकाश महल, बनेड़ा का महल, बादल महल, बीजोलाई का महल, मुबारक महल, मुबारक महल, मेहरानगढ़ दुर्ग के महल, राईका बाग पैलेस (महल), राजमहल, राजमहल, रानी पद्मनी का महल, लालगढ़ पैलेस, शीश महल, सज्जन गढ़, सामोद महल, सिलीसेढ़ महल, सुख महल, सोनी जी की नसियाँ (महल), स्वरूप विलास व केशर विलास महल, हवा बंगला, हवामहल आदि ।

अबली मीणी का महल

• अबली मीणी का महल कोटा में है । यह Rajasthan ke Pramukha Mahal में से एक है ।
• अबली मीणी का महल का निर्माण ‘राव मुकुन्द सिंह’ ने करवाया था ।
• अबली मीणी का महल को राजस्थान का दूसरा ताजमहल कहते है ।

अभेड़ा का महल

• अभेड़ा का महल कोटा में है ।

आमेर का महल

• आमेर का महल जयपुर में है ।
• विशब हेब्बर ने कहा है कि मैने कैमलीन में जो कुछ देखा और अलब्रह्मा के बारे में जो कुछ सुना उससे भी बढ़कर आमेर का महल है ।
• आमेर का महल मावठा झील के पास बना है ।
• आमेर का महल का निर्माण मानसिंह प्रथम ने करवाया था ।

उम्मेद भवन

• उम्मेद भवन जोधपुर में उम्मेद सिंह निर्माण करवाया ।
• उम्मेद भवन को ‘छितर पैलेस’ भी कहते हैं ।
• उम्मेद भवन का निर्माण अकाल राहत कार्यों में करवाया था ।
• उम्मेद भवन विश्व का सबसे बड़ा रिहायसी महल है ।

एक जैसे नौ महल

• एक जैसे नौ महल नाहरगढ़ दुर्ग (जयपुर) में है ।
• एक जैसे नौ महल का निर्माण माधोसिंह प्रथम ने करवाया था ।

एक थम्बा महल

• एक थम्बा महल जोधपुर में अजीत सिंह ने निर्माण करवाया ।
• एक थम्बा महल को ‘प्रहरी मीनार’ भी कहते है ।

एक थम्बियाँ महल

• एक थम्बियाँ महल डुंगरपुर में है ।
• एक थम्बियाँ महल का निर्माण शिवसिंह की राजमाता ज्ञानकंवरी ने करवाया ।

काष्ट प्रसाद महल

• काष्ट प्रसाद महल झालावाड़ में है ।
• काष्ट प्रसाद महल का निर्माण राजेंद्र सिंह ने करवाया था ।
• काष्ट प्रसाद महल को काष्ट को रैन बसेरे भी कहते है ।

कृष्ण विलास महल

• कृष्ण विलास महल उदयपुर में है ।

खेतड़ी का महल

• खेतड़ी का महल झुन्झुनू में है ।
• खेतड़ी के महल को ‘राजस्थान का दूसरा हवामहल’ कहते है ।
• खेतड़ी के महल को ‘शेखावाटी क्षेत्र का हवामहल’ कहते है ।
• खेतड़ी का महल का निर्माण ‘भोपाल सिंह’ ने करवाया ।
• खेतड़ी का महल पर स्वामी विवेकान्द, अजीत सिंह के समय खेतडी के महल में आए थे ।
• अजीत सिंह ने ही नरेन्द्र नाथ को ‘स्वामी विवेकानन्द’ की उपाधि दी ।
• खेतड़ी के महल को देखकर लखनऊ के भुल भुलैया की याद ताजा हो जाती है ।

गुलाब महल

• गुलाब महल कोटा में है परन्तु गुलाब खाँ का मकबरा जोधपुर में भी है ।

गोरा बादल महल

• गोरा बादल महल चितौडगढ़ में है ।
• गोरा बादल महल का निर्माण रतन सिंह ने करवाया था ।

चंद्र महल

• चंद्र महल जयपुर में है ।
• चंद्र महल को ‘सिटी पैलेस भी कहते है ।
• चंद्र महल का वास्तुकार ‘विद्याधर भट्टाचार्य’ था ।
• चंद्र महल में विश्व के सबसे बड़े चाँदी के पात्र रखे हुये है, जिसका निर्माण माधोसिंह द्वितीय ने करवाया था ।

जगमन्दिर

• जगमन्दिर पिछोला झील, उदयपुर में है ।
• जगमन्दिर का निर्माण प्रारम्भ ‘कर्ण सिंह’ ने करवाया था तथा पूरा निर्माण ‘जगतसिंह प्रथम’ ने करवाया था ।
• शाहजहाँ ने अपने पिता से विद्रोह करके जगमन्दिर में शरण ली थी ।
• शाहजहाँ को ताजमहल बनाने की प्रेरणा जगमन्दिर से मिली थी ।
• नीमच छावनी से भागे हुये 40 सैनिकों ने जगमन्दिर में शरण ली थी ।

जगनिवास

• जगनिवास पिछोला झील (उदयपुर) में है ।
• जगनिवास का निर्माण ‘जगत सिंह द्वितीय’ ने करवाया ।
• जगनिवास को ‘लेक पैलेस’ भी कहते हैं ।

जयनिवास

• जगनिवास जयपुर में सवाई जयसिंह ने निर्माण करवाया ।

जल महल

• जल महल जयपुर में है ।
• जल महल का निर्माण सवाई जयसिंह ने करवाया था ।
• जल महल मानासागर झील में बना हुआ है ।

जसवंत थड़ा

• जसवंत थड़ा एकमात्र महल है, जो बिना नींव का है, इसे ‘एयर दुर्ग’ भी कहते है ।
• जसवंत थड़ा जोधपुर में है ।
• जसवंत थड़ा का निर्माण ‘सरदार सिंह’ ने करवाया था ।
• जसवंत थड़ा को ‘राजस्थान का प्रथम ताजमहल’ कहते है ।

जुना महल

• जुना महल डुंगरपुर में है ।
• यह मात्र राजस्थान का महल है, जो दुर्गों के समान बना हुआ है ।

झाली रानी का मालिया महल

• झाली रानी का मालिया महल कुम्भलगढ़ दुर्ग (राजसमन्द) में है ।
• झाली रानी का मालिया महल का निर्माण कुम्भा ने करवाया ।

डीग महल

• डीग महल भरतपुर में है ।
• डीग महल का निर्माण सुरजमल जाट ने करवाया था ।
• डीग के महलों में शाहजहाँ का काले पत्थर का झुलेनुमा सिंहासन रखा है ।
• डीग को ‘जल महलों की नगरी’ कहते है ।
• डीग फव्वारो के लिए प्रसिद्ध है ।

फ़तेह प्रकाश महल

• फ़तेह प्रकाश महल चितोडगढ़ में करवाया था ।

बनेड़ा का महल

• बनेड़ा का महल भीलवाड़ा में है ।

बादल महल

• बादल महल जयपुर में है परन्तु बादल महल जैसलमेर में भी है, जो ताजिया टावर के लिए प्रसिद्ध है ।

बीजोलाई का महल

• बीजोलाई का महल जोधपुर में है ।

मुबारक महल

• मुबारक महल जयपुर में है ।
• मुबारक महल का निर्माण माधोसिंह ने करवाया था ।
• यह ऐसा महल है, जो कि राजपूत मुगल व यूरोपीय शैली में बना है ।

मुबारक महल

• मुबारक महल टोक में है ।
• मुबारक महल में बकरा ईद पर ऊँट की बलि दी जाती है ।

मेहरानगढ़ दुर्ग के महल

• मेहरानगढ़ दुर्ग के महल जोधपुर में है ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग के महल में फूलमहल का निर्माण अभयसिंह ने करवाया था ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग के महल में मोती महल का निर्माण सुरसिंह ने करवाया था ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग के महल में फतेह महल का निर्माण अजीत सिंह ने करवाया था ।

राईका बाग पैलेस (महल)

• राईका बाग पैलेस जोधपुर में है ।
• राईका बाग महल में स्वामी दयानन्द सरस्वती ने उपदेश दिया था ।
• राईका बाग महल में जसवंत सिंह के दरबार में एक नन्ही मुस्लीम वैश्या ने स्वामी दयानंद सरस्वती को जहर दिया ।
• स्वामी दयानन्द सरस्वती की मृत्यु अजमेर में हुई ।

राजमहल

• राजमहल टोक में बनास नदी के किनारे है ।

राजमहल

• राजमहल उदयपुर में है ।
• राजमहल का निर्माण उदयसिंह ने करवाया ।
• राजमहल में महाराणा प्रताप का भाला रखा हुआ है ।
• फर्गुसन ने राजमहल की तुलना विंडसर के महलों से की है ।

रानी पद्मनी का महल

• रानी पद्मनी का महल चित्तौड़गढ़ में है ।
• रानी पद्मनी का महल का निर्माण रतनसिंह ने किया ।

लालगढ़ पैलेस

• लालगढ़ पैलेस जूनागढ़ दुर्ग (बीकानेर) में है ।
• लालगढ़ पैलेस का निर्माण गंगासिंह ने करवाया ।
• लालगढ़ पैलेस में अनूप संस्कृत लाईब्रेरी तथा सार्दूल संग्रहालय है ।

शीश महल

• शीश महल आमेर में है ।
• शीश महल का निर्माण मिर्जा राजा जयसिंह ने करवाया था ।
• शीश महल को बिहारी कवि ने ‘दर्पण धाम’ कहा ।

सज्जन गढ़

• सज्जन गढ़ पैलेस उदयपुर में है ।
• सज्जन गढ़ को वाणी बिलाश महल भी कहते है ।

सामोद महल

• सामोद महल जयपुर में है ।
• सामोद महल में राजस्थान में सर्वाधिक फिल्म बनती है ।
• सामोद महल सर्वाधिक शिकारी दृश्य बने हुये है ।
• सामोद महल को ‘सुल्तान महल’ भी कहते है ।

सिलीसेढ़ महल

• सिलीसेढ़ महल अलवर में है ।
• सिलीसेढ़ महल का निर्माण विनय सिंह ने करवाया ।

सुख महल

• सुख महल बूंदी के तारागढ़ दुर्ग में है ।
• सुख महल का निर्माण विष्णु सिंह ने करवाया था ।
• सुख महल में विदेशी विद्वान किंगलिंग ठहरा था ।

सोनी जी की नसियाँ (महल)

• सोनी जी की नसियाँ अजमेर में है ।
• सोनी जी की नसियाँ को लाल मन्दिर भी कहते है ।
• सोनी जी की नसियाँ का निर्माण मूलचंद सोनी ने किया ।

स्वरूप विलास व केशर विलास महल

• स्वरूप विलास व केशर विलास महल सिरोही में है ।

हवा बंगला

• हवा बंगला अलवर में है ।

हवामहल

• हवामहल जयपुर में है ।
• हवामहल का निर्माण सवाई प्रताप सिंह ने 1799 में किया ।
• हवामहल 5 मंजिला है । जिसमें 953 जाली, झरोखे व खिड़कियाँ है । उनमें से बड़ी खिड़कियाँ 365 है ।
• हवामहल का आकार कृष्ण के मुकुट के समान है ।
• हवामहल का वास्तुकार ‘लाल चन्द उस्ता’ थे ।

9 राजस्थान के त्यौहार 

राजस्थान के प्रमुख महल के Quiz

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *