Rajasthan ka Pramukh Udyog (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)
- उद्योगों का घरेलू उत्पाद में (GOP) 28-30 प्रतिशत है ।
- 1956 से 1961 अर्थात् दूसरी पंचवर्षीय योजना में उद्योगों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई ।
- 1992 से 1997 अर्थात् आठवीं पंचवर्षीय योजना में उद्योगों पर सर्वाधिक व्यय किया गया ।
- जब एक नवम्बर 1956 को एकीकरण पूर्ण हुआ उस समय राजस्थान में बृहत् उद्योग 11 थे तथा 207 पंजीकृत फैक्ट्रीयाँ थी ।
- राजस्थान में सर्वाधिक उद्योग जयपुर में है तथा न्यूनतम उद्योग जैसलमेर व बारां में है ।
- सर्वाधिक बहुर्राष्ट्रीय कम्प्नियाँ भिवाड़ी (अलवर) में है ।
सीमेन्ट उद्योग
- सीमेन्ट के निर्माण में मुख्य रूप से चुना पत्थर (लाइमस्टोन) का प्रयोग किया जाता है ।
- सीमेन्ट उत्पादन में चीन का विश्व में प्रथम तथा भारत का दूसरा स्थान है ।
- भारत में सर्वाधिक सीमेन्ट उत्पादन राजस्थान में होती है ।
- राजस्थान का प्रथम सीमेन्ट उद्योग लाखेरी, बुंदी में क्लीक निकसन कम्पनी ने 1915 में स्थापना की ।
- राजस्थान का दूसरा सीमेन्ट उद्योग जयपुर सीमेन्ट की स्थापना सवाई माधोपुर में 1953 में की ।
- राजस्थान का सबसे बड़ा सीमेन्ट उद्योग J.K. सीमेन्ट, निम्बाखेड़ा (चित्तौड़गढ़) है । (1974 में)
- राजस्थान का सबसे छोटा सीमेन्ट उद्योग श्रीराम (कोटा) है ।
- उत्तरी भारत का सबसे बड़ा सीमेन्ट उद्योग श्री सीमेन्ट उद्योग (ब्यावर) ।
- सफेद सीमेन्ट का प्रथम व सबसे प्रसिद्ध कारखाना गोटन (नागौर) में है ।
- सफेद सीमेन्ट का सबसे बड़ा कारखाना खारिया खंगार (जोधपुर) में है ।
- त्रिशुल छाप सीमेन्ट सवाई माधोपुर की प्रसिद्ध है ।
- आदित्य सीमेन्ट चितौड़गढ़ की है ।
- मंगलम सीमेन्ट कोटा की है ।
- बिरला व्हाईट सीमेन्ट जोधपुर की है ।
- चेतक सीमेन्ट चितौड़गढ़ की है ।
- जे. के. व्हाईट सीमेन्ट नागौर की है ।
- बिनानी सीमेन्ट सिरोही की है ।

सूती वस्त्र उद्योग
- कृषि पर आधारित सबसे बड़ा उद्योग सूती वस्त्र उद्योग है ।
- विश्व का सबसे संगठित उद्योग है तथा सर्वाधिक रोजगार देने वाला उद्योग है ।
- सबसे प्राचीन उद्योग सूती वस्त्र उद्योग है ।
- एकीकरण के समय 7 सुती वस्त्र उद्योग थे ।
- वर्तमान में 23 सुती वस्त्र उद्योग है तथा सर्वाधिक सुती वस्त्र उद्योग भीलवाड़ा में (7) है ।
- राजस्थान का प्रथम सुती वस्त्र उद्योग दी कृष्णा सुती मील ब्यावर (अजमेर) में है ।
- इसकी स्थापना दामोदर दास राठी व श्याम कृष्ण वर्मा ने संस्थापक 1889 में की ।
दूसरी सुती मील
- एडवर्ड सुती मील ब्यावर (अजमेर) 1906 में
तीसरी सुती मील
- महालक्ष्मी सुती मील ब्यावर (अजमेर) 1925 में ।
- सबसे बड़ी सुती मिल महाराजा उम्मेदसिंह सुती मील (पाली)
- भीलवाड़ा को वस्त्र निर्यातक नगर का दर्जा दिया गया है ।
- राजस्थान का प्रथम कम्प्युटर एडेड डिजायन सेन्टर भीलवाड़ा में स्थापित किया गया है ।
- राजस्थान का मेनचेस्टर भीलवाड़ा को कहा जाता है ।
- आधुनिक राजस्थान का मेनचेस्टर भिवाड़ी (अलवर) को कहते है ।
- भारत का मेनचेस्टर अहमदाबाद (गुजरात) को कहते है ।
- उतरी भारत का मेनचेस्टर कानपुर (उतर प्रदेश) को कहते हैं ।
- भारत की वस्त्र राजधानी मुम्बई कहलाती है ।
- दक्षिण भारत का मेनचेस्टर : – कोयम्बटूर (तमिलनाडू)
- भारत को बोस्टन : – अहमदाबाद
चीनी उद्योग
- भारत में सर्वाधिक चीनी का उत्पादन उतर प्रदेश में होता है ।
- एकीकरण के समय 2 व वर्तमान मे 3 चीनी उधोग है ।
राजस्थान का प्रथम चीनी उद्योग : –
- दी मेवाड़ शुगर मील भोपालसागर (चितौड़गढ़) में ।
- 1932 में स्थापित हुई, यह निजी क्षेत्र में स्थापित है ।
दी गंगानगर शुगर मील
- दी गंगानगर शुगर मील दूसरी चीनी उद्योग है ।
- गंगानगर में 1937 में दी गंगानगर शुगर मील की स्थापित है ।
- 1956 में इसे सार्वजनिक क्षेत्र में शामिल किया गया ।
- इस मील के अधीन धौलपुर की दी हाईटेक प्रिसीजन ग्लास फैक्ट्री है जहाँ शराब की बोतले बनाई जाती है ।
केशोरायपाटन शुगर मील (बूँदी) स्थापना-1965
- तीसरी चीनी उद्योग सहकारी क्षेत्र की शुगर मील है ।
- चीनी का उद्योग ऐसा उद्योग है जो तीनों क्षेत्रों में स्थापित है ।
- यह उद्योग कृषि में दुसरा सबसे बड़ा उद्योग है ।
ऊन उद्योग
- भारत में सर्वाधिक ऊन उत्पादन (40 प्रतिशत) राजस्थान में होता है ।
- पीली ऊन पाली की प्रसिद्ध है ।
- एशिया की सबसे बड़ी ऊन मण्ड़ी बीकानेर में स्थित है ।
- ऊन विशलेषण परियोगशाला बीकानेर में स्थित है । तथा स्टेट वूलन मील बीकानेर में स्थित है ।
- न्द्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर में है ।
- भारतीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केन्द्र अविकानगर (टोंक) में स्थित है ।
- विदेशी आयात – निर्यात संस्थान कोटा में स्थित है ।
- सर्वाधिक ऊनी वस्त्र का निर्माण भीलवाड़ा में होता है ।
नमक उद्योग
- राजस्थान भारत के कुल नमक उत्पादन का 10 प्रतिशत उत्पादन करता है ।
- भारत के नमक उत्पादन का 8.7 प्रतिशत सांभर झील से उत्पादित होता है ।
- नमक उत्पादन में राजस्थान का भारत में चौथा स्थान है । प्रथम स्थान गुजरात, द्वितीय स्थान महाराष्ट्र तृतीय स्थान तमिल्लनाडू का है ।
- झीलों से नमक उत्पादन में राजस्थान का भारत में प्रथम स्थान है ।
काँच उद्योग
- सर्वाधिक काँ उद्योग धौलपुर में होता है । तथा दी हाईटैक प्रिसिजन ग्लास फैक्ट्री धौलपुर में है ।
- दी सेमकोर ग्लास फेक्ट्री कोटा में है । यहाँ टी.वी. की पिक्चर ट्यूब बनाई जाती है ।
- किशनगढ़ (अजमेर) में काँच से निर्मित पहली हवाई पट्टी बनाई गई है ।
- सेन्ट गोबेन ग्लास फैक्ट्री अलवर में है ।
वनस्पति घी उद्योग
- प्रथम वनस्पति घी उद्योग 1964 में भीलवाड़ा में स्थापित किया गया है ।
- देशी घी की सबसे बड़ी मण्डी जोधपुर में है ।
- वीर बालक छाप वाला वनस्पति घी जयपुर का प्रसिद्ध है ।
- ईजन छाप वाला वनस्पति घी भरतपुर का प्रसिद्ध है ।
- केसरी वनस्पति घी चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा का प्रसिद्ध है ।
Lesson | Link |
37 Rajasthan Ke Pramukh Shilalekha Best Notes | Click Here |
39 Rajasthan ka Nagriy Swashasan Best Notes | Click Here |
Rajasthan All GK | Coming Soon |
Quiz | Coming Soon |
Youtube Chanel | Click Here |
Facebook Group | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |