51 Rajasthan ka Loknatya & Best Khyal Kathaputli

51 राजस्थान के प्रमुख लोक नाट्य (Rajasthan ka Loknatya)

तमाशा लोक नाट्य (Tamasha Folk Theater)

• तमाशा लोक नाट्य जयपुर का प्रसिद्ध है । (Tamasha is the famous folk theater of Jaipur.)
• यह जयपुर का परम्परागत लोक नाट्य है । (This is the traditional folk theater of Jaipur.)
• तमाशा लोकनाट्य सवाई प्रतापसिंह के समय प्रारम्भ हुआ । (Tamasha folk drama started during the time of Sawai Pratap Singh.)
• इसके प्रवर्तक पण्डित बंशीधर भट्ट थे । (Its originator was Pandit Banshidhar Bhatt.)
• इस नाट्य में संगीत, नृत्य और गायन की प्रधानता होती है । (Music, dance and singing predominate in this drama.)

चारबेत लोकनाट्य (charbet Loknatya)

• चारबेत लोकनाट्य केवल टोंक में प्रसिद्ध है । (Charbet folk theater is famous only in Tonk.)
• यह लोकनाट्य नवाब फैजुला खाँ के समय प्रारम्भ हुआ । (This folk drama started during the time of Nawab Faizula Khan.)
• चारबेत लोकनाट्य के प्रवर्तक अब्दुल करीम खां निहांग थे । (The originator of Charbet folk theater was Abdul Karim Khan Nihang.)

रासलीला लोक नाट्य (Rasleela Loknatya)

• रासलीला लोक नाट्य फुलेरा (जयपुर) का प्रसिद्ध है । (Rasleela Loknatya is famous in Phulera (Jaipur).)
• यह नाट्य कृष्ण से सम्बन्धित है । (This drama is related to Krishna.)
• रासलीला लोक नाट्य के प्रवर्तक वल्लाभाचार्य है । (Vallabhacharya is the originator of Rasleela folk theatre.)

रामलीला (Ramlila) Loknatya

• रामलीला भरतपुर, अलवर, बीसाऊ (झुंझुनू) की प्रसिद्ध है । (Ramlila is famous in Bharatpur, Alwar, Bissau (Jhunjhunu).)
• बिसाऊ की रामलीला मुखाभिनय के लिए प्रसिद्ध है । (Ramlila of Bissau is famous for face acting.)
• रामलीला के प्रवर्तक गोस्वामी तुलसीदास है । (The originator of Ramlila is Goswami Tulsidas.)

गवरी लोक नाट्य (Gawari Loknatya)

• गवरी लोक नाट्य को “राई लोक नाट्य” भी कहते हैं । (Gawari Loknatya is also called “Rai folk drama”.)
• यह लोक नाट्य प्रारम्भ करने से पहले गोरच्या देवी की पूजा की जाती है । (Before starting this folk drama, Gorchya Devi is worshipped.)
• यह राखी के दूसरे दिन से प्रारम्भ होता है, और 40 दिन तक चलता है । (It starts from the second day of Rakhi, and continues for 40 days.)
• गवरी लोक नाट्य राजस्थान का प्राचीन लोक नाट्य है । (Gawari folk theater is an ancient folk theater of Rajasthan.)
• गवरी लोक नाट्य को सभी नाट्यों का मेरु नाट्य कहा जाता है । (Gawari folk drama is called Meru drama of all dramas.)

स्वांग (Farce)

• स्वांग को बहुरूपिया भी कहा जाता है । (Farce is also called impersonation.)
• स्वांग भीलवाड़ा का प्रसिद्ध है । (Swang is famous in Bhilwara.)
• जानकी जाल भाण्ड इस कला का प्रसिद्ध कलाकार है, जिसे मंकीमैन भी कहते है । (Janaki Jaal Bhand is a famous artist of this art, who is also called Monkeyman.)

नोटंकी (banknote)

• भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर की प्रसिद्ध है । (Bharatpur, Dholpur, Karauli and Sawaimadhopur are famous.)
• इस लोक नाट्य में 9 प्रकार के वाद्ययंत्र का प्रयोग किस जाता है । (What 9 types of musical instruments are used in this folk drama?)
• नोटंकी को मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश में किया जाता है । (Notanki is mainly done in Uttar Pradesh.)
• राजस्थान में नोटंकी का प्रारम्भ भूरी लाल ने किया । (Notanki was started in Rajasthan by Bhuri Lal.)

भवाई लोक नाट्य (Bhavai folk drama)

• भवाई लोक नाट्य मुख्य रूप से गुजरात में किया जाता है । (Bhavai folk theater is mainly performed in Gujarat.)
• राजस्थान में यह उदयपुर, डूँगरपुर व सिरोही में मुख्य रूप से किया जाता है । (In Rajasthan it is mainly done in Udaipur, Dungarpur and Sirohi.)
• भवाई लोक नाट्य का जन्मदाता बाधा जी है । (Badhaji is the father of Bhavai folk theatre.)

रम्मत लोक नाट्य (Rammat folk theater)

• रम्मत लोक नाट्य का उद्गम जैसलमेर है । (The origin of Rammat folk theater is Jaisalmer.)
• रम्मत लोक नाट्य प्रसिद्ध जैसलमेर व बीकानेर का है । (Rammat folk theater is famous from Jaisalmer and Bikaner.)
• रम्मत को प्रारंभ करने से पहले बाबा रामदेव जी (Ramdev Baba) का भजन गाया जाता है । (Before starting Rammat, a hymn of Baba Ramdev ji is sung.)
• रम्मत में कलाकार को खेलार कहा जाता है । (The artist in Rammat is called Khelar.)
• तेज कवि ते स्वतन्त्र बावनी की रचना की और 1943 में गांधी को भेट किया । (Tej Kavi composed Te Swatantra Bavani and presented it to Gandhi in 1943.)
• रम्मत लोकनाट्य के प्रसिद्ध कलाकार मणिराय व्यास, सुआ महाराज, फागु महाराज है । (Famous artists of Rammat folk theater are Manirai Vyas, Sua Maharaj, Fagu Maharaj.)

सनकादि की लीलाएँ (Sanakadi’s pastimes)

• सनकादि की लीलाएँ चित्तौड़गढ़ की प्रसिद्ध है । (The Leelas of Sankadi are famous in Chittorgarh.)

रसिया दंगल लोक नाट्य (Rasiya Dangal folk theater)

• रसिया दंगल लोक नाट्य डीग की प्रसिद्ध है । (Rasiya Dangal is the famous folk theater of Deeg.)

ख्याल (Care)

• ख्याल का प्रारम्भ 18 वीं शताब्दी में माना जाता है । (Khayal is considered to have started in the 18th century.)
• ख्यालों में संगीत की प्रधानता होती है । (Music predominates in thoughts.)

कठपुतली ख्याल (kathaputli Khyal)

• कठपुतली ख्याल उदयपुर की है । (kathaputli Khayal is from Udaipur.)
• कठपुतली ख्याल को सभी नादयों का जन्मदाता माना जाता है । (kathaputli Khayal is considered to be the originator of all Naadis.)

कुचामन ख्याल (kuchaman khayal)

• कुचामन ख्याल कुचामन की है । (Kuchaman is the thought of Kuchaman.)
• इसके प्रवर्तक लच्छीराम है । (Its originator is Lachchiram.)
• इस ख्याल में लोकगीतों की प्रधानता है । (Folk songs have prominence in this thought.)

अली बक्सी ख्याल (ali baxi khayal)

• अली बक्सी ख्याल अलवर की प्रसिद्ध की है । (Ali Baksi Khayal is famous in Alwar.)

हेला ख्याल (hella Khyal)

• हेला ख्याल लालसोट (दौसा) व सवाईमाधोपुर का प्रसिद्ध है । (Hela Khayal is famous in Lalsot (Dausa) and Sawai Madhopur.)
• हेला ख्याल के प्रवर्तक शायर हेला है । (The originator of Hela Khayal is poet Hela.)
• हेला ख्याल का प्रमुख वाद्ययंत्र नोबत है । (The main instrument of Hela Khayal is Nobat.)

किशनगढ़ी ख्याल (kishangarhi khayal)

• किशनगढ़ी ख्याल अजमेर में प्रसिद्ध है । (Kishangarhi Khayal is famous in Ajmer.)
• इसके प्रवर्तक बंशीधर शर्मा है । (Its promoter is Banshidhar Sharma.)

कन्हैया ख्याल (Kanhaiya care)

• कन्हैया ख्याल भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाई माधोपुर की ख्याल है । (Kanhaiya is the thought of Bharatpur, Dholpur, Karauli and Sawai Madhopur.)

ढप्पाली ख्याल (Dhappali Khayal)

• ढप्पाली ख्याल अलवर व भरतपुर की प्रसिद्ध है । (Dhappali Khayal is famous in Alwar and Bharatpur.)

शेखावाटी ख्याल (Shekhawati Khayal)

• शेखावाटी ख्याल सीकर, चुरू, व झुंझुनू की प्रसिद्ध है । (Shekhawati Khayal is famous in Sikar, Churu and Jhunjhunu.)
• शेखावाटी ख्याल के प्रवर्तक नानूराम है । (Nanuram is the originator of Shekhawati Khayal.)

तुर्राकलंगी ख्याल (Turrakalangi Khayal)

• तुर्राकलंगी ख्याल चितौड़गढ़ है । (Turrakalangi Khayal is Chittorgarh.)

डोडिया ख्याल (dodia care)

• डोडिया ख्याल हाड़ौती क्षेत्र की प्रसिद्ध है । (Dodia Khayal is famous in Hadoti region.)

भेट के दंगल ख्याल (riotous thoughts of meeting)

• भेट के दंगल ख्याल धौलपुर की है । (The riots of Bhet are from Dholpur.)

माची ख्याल (machi care)

• माची ख्याल भीलवाड़ा में प्रसिद्ध है । (Machi Khayal is famous in Bhilwara.)

मेवाड़ मुगल संधिYoutube

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *