Rajasthan-3rd-Grade-Teacher-Previous-Year-old Exam Papers-2013 rbse reet

Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers 2013

Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers 2013 की कक्षा में आज हम Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers 2013 के Old Question है । जो प्रश्न महत्त्वपूर्ण है, ये Old Question राजस्थान की परीक्षाओं में (Rajasthan Exam) दूबारा (रिपीट) होने की संभावना है । Jail Prahari GK Question, Second Grade Teacher GK Paper, Librarian Of GK Paper में उपयोगी होने वाले प्रश्नों को हम आज पढ़ेगें । आप अपनी तैयारी के लिए पूर्व परीक्षा Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers 2013 के One line Question GK को पढ़कर अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते है ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers 2013

  1. कौनसा वृक्ष राजस्थान का कल्पतरू कहलाता है ? Ans. – खेजड़ी ।
  2. डबोक हवाई अड्डा स्थित है ? Ans. – उदयपुर में ।
  3. कौनसा शहर राजस्थान का मैनचेस्टर कहा जाता है ? Ans. – भीलवाड़ा ।
  4. गौकुलभाई भट्ट, गोविन्द गुरु, भोगीलाल पांड्या और विजयसिंह पथिक में से कौनसा एक बिजौलिया किसान आन्दोलन से संबंधित है ? Ans. – विजयसिंह पथिक ।
  5. टायर ट्यूब बनाने का राज्य का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है ? Ans. – कांकरोली (राजसमंद) ।
  6. राजस्थान में मीठे पानी को सबसे बड़ी झोल कौनसी है ? Ans. – जयसमंद ।
  7. राजस्थान का क्षेत्रफल है ? Ans. – 3,42,239 वर्ग किमी. ।
  8. राजस्थान नहर परियोजना के योजनाकार कौन थे ? Ans. – कंवर सेन ।
  9. नदी का उद्गम किस जिले में है
  10. नागौर किस खुशबूदार उपज के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – मैथी ।
  11. ख्यात से क्या आशय हैं ? Ans. – किसी राज्य के राजवंश का वर्णन ।
  12. खाटूश्याम मंदिर किस जिले में स्थित है ? Ans. – सीकर ।
  13. आहड़ संस्कृति का विकास हुआ है ? Ans. – मेवाड़ क्षेत्र में ।
  14. कुरंजा है ? Ans. – एक पक्षी ।
  15. बागोर सभ्यता का केन्द्र किस जिले में है ? Ans. – भीलवाड़ा ।

REET Level- I के महत्त्वपूर्ण प्रश्न

  1. 17 मार्च 1527 को खानवा (भरतपुर) युद्ध किनके मध्य हुआ ? Ans. – महाराणा सांगा और बाबर ।
  2. मेवाड़ के किस महाराणा ने मुगलों से साँध की थी ? Ans. – अमरसिंह ।
  3. किस शासक के काल में जयपुर की गुलाबी रंग से रंगा गया था ? Ans. – रामसिंह द्वितीय ।
  4. 1 नवम्बर 1956 को राजस्थान में कितने जिले थे ? Ans. – 26 ।
  5. शुष्क वन अनुसंधान केन्द्र (आफरी) स्थित है ? Ans. – जोधपुर ।
  6. राजस्थान का प्रसिद्ध हड़प्पाकालीन पुरास्थल कालीबंगा किस जिले में स्थित है ? Ans. – हनुमानगढ़ ।
  7. लोकसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ? Ans. – 5 वर्ष ।
  8. बीकानेर के जूनागढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ? Ans. – रायसिंह ।
  9. ‘शिलादेवी’ का मंदिर किस जिले में स्थित है ? Ans. – आमेर (जयपुर) ।
  10. ‘रसिक प्रिया’ नामक ग्रंथ किस शासक द्वारा लिखा गया था ? Ans. – महाराणा कुम्भा ।
  11. ‘राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान केन्द्र’ किस जिले में है ? Ans. – बीकानेर ।
  12. किन दो जिलों में कोई नदी नहीं है ? Ans. – बीकानेर और चूरू ।
  13. राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई ? Ans. – 1955 ।
  14. ‘मीरा पुरस्कार’ किसके द्वारा दिया जाता है ? Ans. – राजस्थान साहित्य अकादमी ।
  15. भारत का पहला परमाणु परीक्षण कहाँ किया था ? Ans. – पोकरण (जैसलमेर) ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers 2013

  1. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का लिंगानुपात है ? Ans. – 928 ।
  2. राज्य में कांच उद्योग का प्रमुख केन्द्र कहाँ है ? Ans. – धौलपुर ।
  3. राजस्थान के किस जिले में ‘रणकपुर जैन मंदिर’ स्थित है ? Ans. – पाली ।
  4. राजस्थान का अधिकांश भाग किस रेखा के उत्तर में स्थित है ? Ans. – कर्क रेखा ।
  5. मेवाड़ के प्रयाग के रूप में विख्यात मातृकुण्डिया किस जिले में स्थित है ? Ans. – चित्तौड़गढ़ ।
  6. खेतड़ी – सिंघाना क्षेत्र प्रसिद्ध है ? Ans. – तांबे के लिए ।
  7. तालछापर अभ्यारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है ? Ans. – चूरू ।
  8. राजस्थान राज्य हथकरघा विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई ? Ans. – 1984 ।
  9. राजस्थान की दक्षिणी-पूर्वी सीमा पर स्थित पड़ोसी राज्य का नाम है ? Ans. – मध्य प्रदेश ।
  10. ‘कुचामन दुर्ग’ किस जिले में स्थित है ? Ans. – नागौर ।
  11. वैद्यनाथ समिति का संबंध है ? Ans. – सहकारिता से ।
  12. राजस्थान में मरुस्थलीकरण का सबसे बड़ा कारण है ? Ans. – वनोन्मूलन ।
  13. एशिया में पक्षियों का सबसे बड़ा प्रजनन क्षेत्र है ? Ans. – कवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर ।
  14. पाथल और पीथल के रचयिता कौन है ? Ans. – कन्हैयालाल सेठिया ।
  15. 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम पारित होने के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ? Ans. – PV नरसिंहा राव ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher old Question

  1. ‘कीर्ति स्तम्भ’ कहाँ स्थित है ? Ans. – चित्तौड़गढ़ ।
  2. ग्राम स्तर पर लगान वसूल करने का कार्य करता है ? Ans. – पटवारी ।
  3. नर्मदा परियोजना किनका साझा प्रयास है ? Ans. – मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र ।
  4. चौसा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था ? Ans. – शेरशाह सूरी और हुमायूँ ।
  5. जिला स्तर पर पंचायत समिति की सर्वोच्च संस्था होती है ? Ans. – जिला परिषद् ।
  6. आर. एफ. सी. का आशय है ? Ans. – राजस्थान वित्त निगम ।
  7. राज्य में संतरा उत्पादन में अग्रणी जिला है ? Ans. – झालावाड़ ।
  8. गौरक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले और सर्पदेश से मुक्तिदाता माने जाने वाले राजस्थान के पीर है ? Ans. – गोगाजी ।
  9. महर्षि जाबालि की तपोभूमि जाबालिपुर का वर्तमान नाम क्या है ? Ans. – जालौर ।
  10. बूँदी के किस कवि की ख्याति उनके ग्रंथ वंश भास्कर के लिए है ? Ans. – सूर्यमल्ल मिश्रण ।
  11. राजस्थान के प्रसिद्ध संत, एक सम्प्रदाय के प्रवक्ता और जिनकी समाधि फुलेरा के निकट नरायणा (नरेना) में है ? Ans. – दादू ।
  12. राजस्थान में मेहरानगढ़ दुर्ग (जोधपुर) बनाने का श्रेय किसे दिया जाता है ? Ans. – राव जोधा को ।
  13. ‘श्री बलदेव पशु मेला’ कहाँ लगता है ? Ans. – मेड़ता सिटी ।
  14. किस शहर को संयुक्त राजस्थान की राजधानी बनाया गया था ? Ans. – उदयपुर ।
  15. हरका बाई थी ? Ans. – कच्छवाहा राजकुमारी ।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Previous Year Papers

  1. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत पंचायती राज का वर्णन किया गया है ? Ans. – अनुच्छेद 243 ।
  2. राज्य के प्रथम मुख्य सचिव का नाम था ? Ans. – के. राधाकृष्णन् ।
  3. प्राचीन सरस्वती नदी के किनारे स्थित राजस्थान की सबसे प्राचीन नगरीय सभ्यता का नाम है ? Ans. – कालीबंगा ।
  4. 97वाँ संविधान संशोधन संबंधित है ? Ans. – सहकारिता से ।
  5. चम्बल परियोजना से जुड़े राज्य है ? Ans. – राजस्थान – मध्य प्रदेश ।
  6. ऊँटों के देवता के नाम से कौन प्रसिद्ध है ? Ans. – पाबूजी ।
  7. अलवर नगर की स्थापना किसने की ? Ans. – राय प्रतापसिंह ।
  8. ‘चित्रशाला संग्रहालय’ किस जिले में स्थित है ? Ans. – बूंदी ।
  9. ‘अल्वर्ट हॉल’ कहाँ स्थित है ? Ans. – जयपुर ।
  10. बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ मिले है ? Ans. – बैराठ ।
  11. ‘गजनेर वन्य जीव अभयारण्य’ किस जिले में स्थित है ? Ans. – बीकानेर में ।
  12. विश्नोई सम्प्रदाय के प्रवर्तक जाम्भोजी को किसका अवतार माना जाता है ? Ans. – विष्णु का ।
  13. ‘निम्बार्क सम्प्रदाय’ की प्रमुख पीठ स्थित है ? Ans. – सलेमाबाद ।
  14. मेवाड़ के किस शासक के समय ‘मेवाड़ – मुगल’ संधि हुई ? Ans. – महाराणा अमरसिंह (16.15 ई. में) ।
  15. नामकरण संस्कार का संबंध है ? Ans. – जन्म से ।

Third Grade Teacher Level- I Old Exam 2013

  1. आमेर दुर्ग किस शहर में स्थित है ? Ans. – जयपुर ।
  2. लैक पैलेस (जग निवास) किस झील में स्थित है ? Ans. – पिछोला झील ।
  3. ‘राग-मंजरी’ के लेखक कौन है ? Ans. – पुण्डरीक विट्ठल ।
  4. ‘उमराव’ किस रियासत के सामत थे ? Ans. – मेवाड़ ।
  5. विराटनगर/ बैराठ सभ्यता किस जिले में स्थित है ? Ans. – जयपुर ।
  6. प्रथम प्रजामण्डल की स्थापना किस रियासत में की गई ? Ans. – जयपुर ।
  7. राजस्थान की किस पोशाक को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हुई है ? Ans. – जोधपुरी कोट ।
  8. राजस्थान में ‘ दशहरा मेला ‘ कहाँ का प्रसिद्ध है ? Ans. – कोटा ।
  9. ‘वांगड़ का गाँधी’ किसे कहा जाता है ? Ans. – भोगीलाल पाण्ड्या को ।
  10. नीमूचाणा को किस किसान आन्दोलन के संदर्भ में याद किया जाता है ? Ans. – अलवर किसान आन्दोलन ।
  11. 1929 के बाल बाल विवाह निरोधक शारदा एक्ट से किसका सम्बन्ध था ? Ans. – हरविलास शारदा ।
  12. रामदेव ने किस सम्प्रदाय पंथ की स्थापना की ? Ans. – कामड़िया सम्प्रदाय ।
  13. ‘सुदर्शनगढ़’ किस किले का नाम है ? Ans. – नाहरगढ़ दुर्ग ।
  14. पृथ्वीराज चौहान की माता कौन थी ? Ans. – कपूरी देवी ।
  15. गिलूण्ड किस नदी के किनारे स्थित है ? Ans. – बनास नदी ।

Teacher 3rd Grade Laval- I Exam Old Question

  1. देशनोक (बीकानेर) का प्रख्यात मंदिर है ? Ans. – करणी माता का ।
  2. सम्पा सभा के संस्थापक थे ? Ans. – गोविन्द गुरू ।
  3. राजस्थान में 2001-2011 के दौरान किस जिले को दशकीय जनसंख्या प्रतिशत वृद्धि दर न्यूनतम रही ? Ans. – श्रीगंगानगर (10.0%) ।
  4. बीकानेरी, जैसलमेरी, मारवाड़ी और पुगल किसकी नस्लें है ? Ans. – भेड़ ।
  5. राजस्थान में गेहूँ की पैदावार में अग्रणी जिला कौनसा है ? Ans. – श्रीगंगानगर ।
  6. राजस्थान के किस जिले को कांठल के नाम से जाना जाता है ? Ans. – प्रतापगढ़ ।
  7. ‘पिछवाई कला’ के लिए कौनसी जगह प्रसिद्ध है ? Ans. – नाथद्वारा ।
  8. मत्स्य जनपद की राजधानी है ? Ans. – विराटनगर ।
  9. ‘आइसोपॉस योजना’ का संबंध है ? Ans. – कृषि से ।
  10. सिंधुघाटी सभ्यता के अवशेष राजस्थान में कहाँ से प्राप्त हुए है ? Ans. – कालीबंगा (हनुमानगढ़) ।
  11. ‘मेनाल जल प्रपात’ किस पठार पर स्थित है ? Ans. – ऊपरमाल ।
  12. ‘राष्ट्रीय घड़ियाल अभ्यारण्य’ किस जिले में स्थित है ? Ans. – कोटा ।
  13. ‘आनासागर झील’ किस जिले में स्थित है ? Ans. – अजमेर ।
  14. मारवाड़ के किस शासक ने अकबर की अधीनता स्वीकार की ? Ans. – मोटा राजा उदयसिंह ।
  15. ‘धरमत का युद्ध’ किन दो शासकों के बीच लड़ा गया था ? Ans. – जसवंत सिंह और औरंगजेब ।

Third Grade Teacher Level- I Exam 2013

  1. राजस्थान सेवा संघ की स्थापना किस जिले में की गई थी ? Ans. – अजमेर ।
  2. ‘मांड’ किस क्षेत्र का प्राचीन नाम है ? Ans. – जैसलमेर ।
  3. राजस्थान की प्रथम महिला सशस्त्र बटालियन का नाम किस रानी के नाम पर रखा गया है ? Ans. – हाड़ी रानी ।
  4. आहड़ प्राचीन सभ्यता के अवशेष किस जिले से मिले है ? Ans. – उदयपुर ।
  5. रूपायन संस्थान-बोरुन्दा की स्थापना कब की गई ? Ans. – 1960 में ।
  6. लाल मिर्च के लिए कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है ? Ans. – मथानिया [जोधपुर] ।
  7. ‘कृपालसिंह’ किस कार्य के लिए जाने जाते है ? Ans. – ब्लू पॉटरी ।
  8. ‘अंत्योदय योजना’ किसके द्वारा लागू की गई थी ? Ans. – भैरोसिंह शेखावत ।
  9. ‘कपिल धारा तीर्थ’ किस जिले में स्थित है ? Ans. – बाराँ ।
  10. राजस्थान का सबसे गर्म स्थान है ? Ans. – चुरू ।
  11. 11वीं पंचवर्षीय योजना का काल था ? Ans. – 2007-2012 ।
  12. राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तक लम्बाई है ? Ans. – 869 किमी. ।
  13. प्रतापगढ़ का प्राचीन नाम क्या है ? Ans. – कांठल ।
  14. ‘वंश भास्कर’ के लेखक है ? Ans. – सूर्यमल्ल मिश्रण ।
  15. प्रेरणा श्रीमाली है ? Ans. – कत्थक डांसर ।

DOWNLOAD BOOK / OLD PAPERS / MODEL QUESTIONS

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *