Best English-Speaking Courses Book 5th Day
वर्तमान काल (Present Tense)
अंग्रेज़ी भाषा में Present Tense की क्रिया को चार रूपों में बांटा गया है: 1. Ram studies (राम स्टडीज़.) राम पढ़ता है । 2. Ram is studying (राम इज़ स्टडींग) राम पढ़ रहा है । 3. Ram has studied (राम हेज़ स्टडीड) राम ने पढ़ लिया है । 4. Ram has been studying since morning (राम हेज़ बीन स्टडींग सिंस मॉर्निंग.) राम सुबह से पढ़ रहा है । यहां पहले वाक्य में क्रिया वर्तमान काल की तो है, पर समय निश्चित नहीं है । Ram studies. राम पढ़ता है, परन्तु यह पता नहीं कि कब से पढ़ता है ? दूसरे वाक्य में वर्तमान काल की क्रिया ‘चल रही है’ Ram is studying. यानि राम इस समय पढ़ रहा है ।
तीसरे भेद में – Ram has studied – राम ने पढ़ लिया है, अर्थात् क्रिया पूरी हो चुकी है, पर उसे अधिक समय नहीं बीता । और चौथे भेद में Ram has been studying since morning. – अर्थात् क्रिया एक निश्चित समय से चल रही है । इन्हें क्रमश: Present Indefinite, Present Continuous, Present Perfect और Present Perfect Continuous कहा जाता है ।

A
Present Indefinite (Does/Do)
मनीष : क्या तुम अंग्रेजी पढ़ते हो ? | Manish : Do you study English ? | डू यू स्टडी इंगलिश ? |
श्यामल : हां । | Shyamal : Yes, I do | येस, आइ डू. |
मनीष : क्या लता तुम्हारे घर आती है ? | Manish : Does Lata come to your house ? | डज़ लता कम टु योर हाउस ? |
श्यामल : हां, वह कभी-कभी आती है । | Shyamal : Yes, she comes sometimes. | येस, शी कम्ज़ समटाइम्ज़. |
मनीष : क्या दूसरे मित्र भी तुम्हारे पास आते हैं ? | Manish : Do other friends also come to you ? | डू अदर फ्रेंड्सज़ ऑल्सो कम. |
श्यामल : हां, ये भी आते हैं । | Shyamal Yes, they do. | येस दे डू. |
मनीष : क्या तुम मुम्बई रहते हो ? | Manish : Do you stay in Mumbai ? | डू यू स्टे इन मुम्बई ? |
श्यामल नहीं, मैं कोलकाता रहता हूँ । | Shyamal : No, I stay in Kolkata. | नो, स्टे इन कोलकाता. |
B
Present Continuous (Is/Are/Am)
बाला : क्या यही पुस्तक तुम्हें चाहिए ? | Bala : Is this the book you are looking for ? | इस दिस द बुक यू आर लुकिंग फ़ॉर ? |
मधु : हां, यही पुस्तक मुझे चाहिए । | Madhu : Yes, this is it. | येस, दिस इज़ इट. |
बाला : क्या रीटा फ़िल्म देख रही है ? | Bala : Is Rita watching a movie ? | इज़ रीटा वॉचिंग अ मूवी ? |
मधु : नहीं, वह वीडियो गेम खेल रही है । | Madhu : No, she is playing a Video game. | नो, शी इज़ प्लेइंग अ वीडियो गेम । |
बाला : क्या तुम अब बाज़ार नहीं जा रही हो ? | Bala : Are you not going to market now ? | आर यू नॉट गोइंग टू मार्केट नाउ ? |
मधु : नहीं ! | Madhu : No, I am not. | नो आइ ऐम नॉट. |
बाला : क्या तुम्हारे पिता जो सरकारी नौकरी करते हैं ? | Bala : Is your father in government service ? | इज़ योर फ़ादर इन गवर्नमेण्ट सर्विस ? |
मधु : नहीं, मेरे पिताजी व्यापारी हैं । | Madhu : No, he is a businessman. | नो, ही इस ए बिज़नेसमैन. |
बाला : क्या तुम्हारा भाई किसी परीक्षा की तैयारी कर रहा है ? | Bala : Is your brother preparing for some examination ? | इस योर ब्रदर प्रिपेरिंग फ़ॉर सम इग्ज़ैमिनेशन. |
मधु : हां, वह आई. ए. एस. परीक्षा को तैयारी कर रहा है । | Madhu : Yes, he is preparing for the I. A. S. examination. | येस, ही इस प्रिपेरिंग फ़ॉर द आई. ए. एस. इग्ज़ैमिनेशन. |
C
Preset Perfect (Has/ Have)
मोहन : क्या तुमने राधा को कोई पत्र लिखा है ? | Mohan : Have you written any letter to Radha ? | हैव यू रिटन एनी लेटर दु राधा ? |
भानु : हां ! | Bhanu : Yes, I have. | येस, आई हैव. |
मोहन : क्या उसने तुम्हारे पत्र का उत्तर दिया है ? | Mohan : Has she replied to your letter ? | हैज़ शी रिप्लाइड टु योर लेटर ? |
भानु : नहीं । | Bhanu : No, She hasn’t | नो, शी हैज़न्ट. |
मोहन : क्या तुमने खाना खा लिया है ? | Mohan : Have you taken your meals ? | हैव यू टेकन योर मौल्ज़ ? |
भानु : नहीं, मैंने सुबह का नाश्ता काफी भारी किया था । | Bhanu : No, I had a heavy breakfast in the morning. | नो, आई हैड ए हैवी ब्रेकफास्ट इन द मॉर्निंग. |
मोहन : क्या तुम उसके घर गये थे ? | Mohan : Did you go to his place ? | डिड यू गो टू हिज़ प्लेस ? |
भानु : नहीं, अभी मुझको जाना है । | Bhanu : No, I have yet to go. | नो, आई हैव येट टु गो. |
D
Preset Perfect Continuous (Has been/ Have been)
श्याम : तुम सुबह से क्या कर रहे हो ? | Shayam : What have you been doing since morning ? | वॉट हैव यू बीन डीइंग सिंस मॉर्निंग ? |
गोपाल : यह किताब पढ़ रहा है । | Gopal : I have been reading this book. | आई हैव बीन रीडिंग दिस बुक |
श्याम : क्या कल से यहां भी बरसात हो रही है ? | Shayam : Has it been raining here also since yesterday ? | हैज़ इट बीन रेनिंग हिअर ऑल्सो सिंस येस्टरडे ? |
गोपाल : हां, हो तो रही है, पर रुक-रुक कर । | Gopal : Yes, it has been, but not continuously. | येस, इट हैज़ बीन बट, नोट कन्टिनुअसलि. |
श्याम : क्यों पानी काफी देर से उबल रहा है ? | Shyam : Has the water been boiling for long ? | हैज़ द वॉटर बीन बॉलिंग फ़ॉर लाँग. |
गोपाल : नहीं, अभी थोड़ी देर से ही उबल रहा है । हम इस घर में दस वर्षों से रह रहे हैं । वह पिछली जनवरी से एक नये प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है । | Gopal : No, it has been boiling only for a little time. We have been living in this house for ten years. He has been working on a new project since January. | नो इट हैज़ बीन बॉयलिंग ओन्ली फ़ॉर अ लिटिल टाइम. वी हैव बीन लिविंग इन दिस हाउस फॉर टेन ईयर्ज़. ही हैज़ बीन वर्किग ऑन ए न्यू प्रोजेक्ट सिन्स जैनुअरी. |
याद रखें (Remember)
इन वाक्यों को ध्यान से देखिए :
1. You are writing a letter (यू आर राइटिंग अ लेटर). तुम पत्र लिख रहे हो ।
2. You have written a letter (यू हैव रिटन अ लेटर). तुम पत्र लिख चुके हो ।
ये दोनों सकारात्मक (Affirmative) वाक्य हैं, इनको नकारात्मक (Negative) तथा प्रश्नात्मक (Interrogative) वाक्यों में इस प्रकार बदला जा सकता है :
नकारात्मक (Negative) | प्रश्नात्मक (Interrogative) |
1. You are not writing a letter. | 1. Are you writing a letter ? |
2. You have not written a letter. | 2. Have you written a letter ? |
आपने देखा कि सकारात्मक वाक्यों को नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए सहायक क्रिया are, have के बाद not जोड़ना पड़ता है । इसी तरह प्रश्नात्मक वाक्यों में सहायक क्रियाएं, are, have वाक्य के शुरू में आ गई हैं । इससे हमने सीखा कि Present Continuous Tense तथा Present Perfect Tense में सकारात्मक से नकारात्मक तथा प्रश्नात्मक वाक्य आसानी से बनाये जा सकते हैं ।
अब Present Indefinite Tense के उदाहरण लीजिए:
1. You write a letter (यू राइट अ लेटर). तुम पत्र लिखते हो । 2. I read English (आइ रीड इंगलिश) मैं अंग्रेज़ी पढ़ता हूं ।
अब इनके नकारात्मक तथा प्रश्नात्मक वाक्य देखिए:
नकारात्मक (Negative) | प्रश्नात्मक (Interrogative) |
1. You do not write a letter. | 1. Do you write a letter ? |
2. I do not read English. | 2. Do I read English ? |
इस Tense में Do या Does जोड़ा जाता है, तभी नकारात्मक या प्रश्नात्मक वाक्य बना हैं । Do का प्रयोग बहुवचन कर्ता के साथ और Does का प्रयोग एकवचन कर्ता के साथ होता है, पर I तथा You दोनों के साथ Do का ही प्रयोग होता है Does का कभी भी नहीं ।
NCERT Class Six English Book Lesson 01 Quiz unacademy ssc cgl english