Rajasthan-3rd-Grade-Teacher-Previous-Year-old Exam Papers-2013 rbse reet

1 One liner Question Old Exam Paper

One liner Question Old Exam Paper की कक्षा में आज हम One liner Question Old Exam Paper के Old Question है । जो प्रश्न महत्त्वपूर्ण है, ये Old Question राजस्थान की परीक्षाओं में (Rajasthan Exam) दूबारा (रिपीट) होने की संभावना है । Jail Prahari GK Question, Second Grade Teacher GK Paper, Librarian Of GK Paper में उपयोगी होने वाले प्रश्नों को हम आज पढ़ेगें । आप अपनी तैयारी के लिए पूर्व परीक्षा One liner Question Old Exam Paper के One line Question GK को पढ़कर अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते है ।

One liner Question Old Exam Paper

Teacher III Grade Level- I Exam 2013 (Jaipur)

  1. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है ? Ans. – 8 मार्च ।
  2. ‘कोर्ति स्तम्भ’ कहाँ स्थित है ? Ans. – चित्तौड़गढ़ ।
  3. RFC से आशय है ? Ans. – राजस्थान वित्त निगम (1955) ।
  4. तुंगा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया ? Ans. – 1787 ई. ।
  5. राज्य में संतरा उत्पादन में अग्रणी जिला है ? Ans. – झालावाड़ ।
  6. ‘इण्डिया कॉलिंग’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? Ans. – आनंद गिरधर दास ।
  7. शुष्क वन अनुसंधान (आफरी) स्थित है ? Ans. – जोधपुर में ।
  8. प्राचीन स्थान कालीबंगा किस जिले में स्थित है ? Ans. – हनुमानगढ़ ।
  9. बसन्तगढ़ शिलालेख में राजस्थान प्रदेश को क्या नाम दिया गया है ? Ans. – राजस्थान नियादित्य ।
  10. हैपटाईटस ‘बी’ मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ? Ans. – यकृत ।
  11. आहड़ प्राचीन सभ्यता के अवशेष कहाँ मिलते है ? Ans. – उदयपुर ।
  12. ‘रूपायन संस्थान’ बोरून्दा की स्थापना कब की गई ? Ans. – 1960 ।
  13. लाल मिर्च के लिए कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है ? Ans. – मथानिया ।
  14. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का क्या काल था ? Ans. – 2007-2012 ।
  15. ‘आना सागर झील’ कहाँ स्थित है ? Ans. – अजमेर ।
  16. प्रतापगढ़ का प्राचीन नाम क्या है ? Ans. – कांठल ।

Jaipur मेट्रो Old Exam Paper 2013

  1. ‘कुचिपुड़ी’ नृत्य शैली किस राज्य से सम्बन्धित है ? Ans. – आन्ध्र प्रदेश ।
  2. भारत में सीमेंट के उत्पादन में राजस्थान कौनसा स्थान है ? Ans. – पहला ।
  3. राजपूताना नाम का प्रयोग करने वाला पहला व्यक्ति कौन था ? Ans. – कर्नल टॉड ।
  4. प्रसिद्ध जसवंत पशु मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जाता है ? Ans. – भरतपुर ।
  5. पहली भारतीय टॉकी (अमूक) फिल्म कौनसी है ? Ans. – आलम आरा ।
  6. राजस्थान का कौनसा शहर सफेद सीमेंट के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – गोटन ।
  7. राजस्थान के किस जिले में अभ्रक मिश्रित हैमेटाइट लौह अयस्क पाया जाता है ? Ans. – महानदी ।
  8. कौनसी नदी समुद्र में गिरने से पहले मुहाना बनाती है ? Ans. – महानदी ।
  9. लोकप्रिय आभूषण ‘तगड़ी’ शहरी के किस अंग पर पहना जाता है ? Ans. – कमर में ।
  10. राजस्थान के किस शहर से प्रसिद्ध नृत्य ‘ढोल’ का प्रारम्भ हुआ था ? Ans. – जालौर ।
  11. स्वर्गीय जसपाल भट्टी के द्वारा निर्देशित अंतिम फिल्म कौनसी है ? Ans. – पावर कट ।
  12. राजस्थान का कौनसा शहर ऊँट मेले के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – बीकानेर ।
  13. भारत का सबसे पुराना तेल क्षेत्र कौनसा है ? Ans. – डिगबोई ।
  14. सुफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती ने किसके शासनकाल में राजस्थान का भ्रमण करने आया था ? Ans. – पृथ्वीराज चौहान ।
  15. राजस्थान के प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आयोजन किस महीने में किया जाता है ? Ans. – नवम्बर ।
  16. आमेर किला कहाँ स्थित है ? Ans. – जयपुर ।
  17. राजस्थान का जावर क्षेत्र किस खनिज के लिए जाना जाता है ? Ans. – जिंक ।
  18. राजस्थान का किस झील को टॉड – रॉक के रूप में भी जाना जाता है ? Ans. – नक्की झील ।
  19. गौना रस्म सम्बन्धित है ? Ans. – विवाह ।
  20. राजस्थान में अकेली सदाबहार नदी कौनसी है ? Ans. – बनास ।
  21. राजस्थान के किसान आन्दोलन के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ? Ans. – विजय सिंह पथिक ।
  22. भारत-चीन का युद्ध कौनसे वर्ष में हुआ था ? Ans. – 1965 ई. ।
  23. राजस्थान के किस शहर को ‘सन सिटी’ कहा जाता है ? Ans. – जोधपुर ।

RPSC प्रोग्रामर परीक्षा 2013

  1. जयपुर स्थित हवा महल का निर्माण किसने कराया ? Ans. – प्रताप सिंह ।
  2. राजस्थान में ‘मनरेगा’ सर्वप्रथम कब प्रारम्भ की गयी ? Ans. – 2 फरवरी 2006 ।
  3. मानगढ़ धाम जिस जिले में स्थित है ? Ans. – बाँसवाड़ा में ।
  4. किसने सर्वप्रथम ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग किया ? Ans. – स्वामी दयानंद सरस्वती ।

RSRTC Diesel Mechanic Grade- II Exam 2013

  1. राजस्थान का सबसे बड़ा क्षेत्रफल वाला (वर्ग किमी० में) जिला कौनसा है ? Ans. – जैसलमेर ।
  2. भारत के किस भाग में राजस्थान स्थित है ? Ans. – उत्तर-पश्चिम ।
  3. प्रसिद्ध ‘मेवाड़ त्यौहार’ आयोजित होता है ? Ans. – उदयपुर में ।
  4. राजस्थान राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौनसा है ? Ans. – झालावाड़ ।
  5. राजस्थान राज्य में पश्चिम मानसून का समय काल कौनसा है ? Ans. – अक्टूबर से नवम्बर ।
  6. राजस्थान राज्य में किस दिन खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारम्भ किया गया ? Ans. – 2 अक्टूबर 2013 ।
  7. राजस्थान राज्य ग्रामीण बस सेवा का उद्घाटन किस बस स्टैण्ड से हुआ ? Ans. – उदयपुर बस स्टैण्ड ।

RSRTC Labor welfare Exam 2013

  1. टिबेरवाल जाँच आयोग ने जयपुर में अक्टूबर 1990 के साम्प्रदायिक दंगों में जाँच प्रक्रिया कब शुरु की ? Ans. – 3 नवम्बर, 1991 ।
  2. भूदान आन्दोलन किसने शुरू किया ? Ans. – आचार्य विनोबा भावे ।
  3. किस निकाय को देश के संविधान का ‘संरक्षक’ माना जाता है ? Ans. – सर्वोच्च न्यायालय ।
  4. ‘रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड’ की रिफाइनरी कहाँ स्थित है ? Ans. – जामनगर ।
  5. राजस्थान में किस स्थान पर खजूर अनुसंधान केन्द्र स्थापित है ? Ans. – बीकानेर ।
  6. किसने 1303 ई. में चित्तौड़ पर आक्रमण किया ? जिसके परिणाम स्वरूप राणा रतन सिंह की पत्नी रानी पद्मावती ने जौहर दिखाया । Ans. – अलाउद्दीन खिलजी (1303 ई.) ।
  7. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला कौनसा है ? Ans. – बाड़मेर ।
  8. कछवाहा राजवंश का वह शासक जो 1547 ई. में आमेर का शासक बना ? Ans. – भारमल ।

RSRTC Chalak Exam 2013

  1. ‘बूटा-बूटोज’ एक सजावटी एवं पुष्प विषयक पैटर्न जो उत्कृष्ट कपास एवं सिल्क पर मुद्रित किया जाता है, कहा जाता है ? Ans. – सांगानेर प्रिन्ट ।
  2. ‘गणगौर त्यौहार’ किस महीने में मनाया जाता है ? Ans. – चैत्र ।
  3. किस जिले पर मुस्लिम नवाब ने शासन किया था ? Ans. – टोंक ।
  4. अरावली विस्तार की सबसे ऊँची शिखर गुरु शिखर है । यह चोटी राजस्थान के …………….. पर्वत में है । Ans. – अर्बुदा ।
  5. राजस्थान राज्य में लगभग 90 % वर्षा किस दौरान होती है ? Ans. – जुलाई से सितम्बर ।
  6. विश्व का सबसे बड़ा ऊँट मेला कहाँ आयोजित होता है ? Ans. – राजस्थान, पुष्कर ।

Rajasthan Patwari Exam 2013

  1. मेहरानगढ़ किला कहाँ स्थित है ? Ans. – जोधपुर ।
  2. मुख्यमंत्री पशुधन निःशुल्क दवा योजना कब लागू की गई ? Ans. – 15 अगस्त 2012 ।
  3. ‘देवयानी’ तीर्थ स्थल स्थित है ? Ans.- नाथद्वारा ।
  4. राजस्थान का उत्पादन में प्रथम स्थान है ? Ans. – सरसों ।
  5. चिताड़गढ़ दुर्ग में स्थित ‘कीर्ति स्तम्भ’ किसको समर्पित है ? Ans. – जैन तीर्थंकर आदिनाथ ।
  6. खाटूश्यामजी का मंदिर किस जिले में स्थित है ? Ans. – सीकर ।
  7. पानीपत का तीसरा युद्ध (1761) किसके बीच हुआ था ? Ans. – मराठा एवं अहमद शाह दुर्रानी के मध्य ।
  8. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की ? Ans. – ए.ओ.ह्यूम ने ।
  9. किस जिले में कालीबंगा की सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए है ? Ans. – बीकानेर ।
  10. राणा सांगा और बाबर के मध्य खानवा का युद्ध किस वर्ष में हुआ था ? Ans. – 1527 ई. ।
  11. भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ हुआ था ? Ans. – 9 अगस्त 1942 को ।
  12. राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल है ? Ans. – 3,42,239 कि.मी. ।
  13. ‘एनएएफईडी’ का विस्तृत रूप है ? Ans. – नेशनल एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव मार्केटिव फेडरेशन ऑफ इण्डिया ।
  14. भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद का नेतृत्व कौन करता है ? Ans. – प्रधानमंत्री ।
  15. मारवाड़ के जोगियों द्वारा गोपीचन्द्र, भृतहरि, निहालदे आदि के ख्याल गाते समय किस वाद्ययंत्र का प्रयोग किया जाता है ? Ans. – सारंगी ।
  16. ‘राजस्थान प्रशासनिक सुधार समिति’, 1963 किसको अध्यक्षता में गठित हुई थी ? Ans. – हरीश चन्द्र माथुर ।
  17. उपसरपंच का निर्वाचन कैसे होता है ? Ans. – निर्वाचित सरपंच एवं पंचों द्वारा चयन ।
  18. राजीव गाँधी ट्राईबल यूनिवर्सिटी की स्थापना कहाँ की गई ? Ans. – उदयपुर ।
  19. कौनसे संवैधानिक संशोधन के आधार पर मताधिकार के लिये न्यूनतम आवश्यक 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष आयु कर दी गई ? Ans. – 61 वें संवैधानिक संशोधन ।

DOWNLOAD BOOK / OLD PAPERS / MODEL QUESTIONS

Teacher 3rd Grade Laval- I Exam Old Question

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *