50 Major Coins Of Rajasthan Best Notes

50 राजस्थान के प्रमुख सिक्के (major coins of Rajasthan)

आजकल मुद्रा के रूप में भारतीय सिक्के रूपया एवं पैसे चल रहे । इसी तरह प्राचीन काल में भी भारत में प्राचीन सिक्के चलते थे । भारतीय पुराने सिक्के, प्राचीन सिक्के सोने के सिक्के, चाँदी के सिक्के, ताम्बे की सिक्के, gold eagle coin, pennies, …. आदि हुआ करते थे । (Nowadays Bhartiya Sikke , rupees and pennies are in circulation as currency. Similarly, even in ancient times, ancient coins were in circulation in India. Bhartiya Purane Sikke, Similar ancient coins used to be gold coins, silver coins, copper coins, gold eagle coin, pennies, Gold eagle coin was also used in currency notes. )

• उदयशाही सिक्के डूँगरपुर के है । (Udayshahi Sikke are from Dungarpur.)
• भीमशाही, विजयशाही, डब्बूशाही और गधियाशाही सिक्का जोधपुर के है । (Bhimshahi, Vijayshahi, Dabooshahi and Gadhiyashahi Sikke are from Jodhpur.)
• अखैशाही सिक्का जैसलमेर का है । यह शुद्ध चाँदी का सिक्के है । (Akhayshahi coin is from Jaisalmer. This is a pure silver Sikke.)
• अश्वेशाही, मुहम्मदशाही सिक्का जैसलमेर के है । (Ashweshahi and Muhammadshahi Sikke are from Jaisalmer.)
• झाड़शाही, मुहम्मदशाही सिक्का जयुपर के है । जयपुर के सिक्के अपनी शुद्धता के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है । मुगल काल में स्वतंत्रता दुकवाल स्थापित करने वाली रियासत जयपुर थी । (Jhadshahi, Muhammadshahi Sikke are from Jaipur. Jaipur coins are famous all over India for their purity. The princely state that established independence during the Mughal period was Jaipur.)
• शाहअलमी, स्वरूपशाही, ढीगला, भीलाड़ी सिक्के मेवाड़ के सिक्के है । (Shahalami, Swarupshahi, Dhigla, Bhiladi Sikke are the Sikke of Mewar.)
• मदनशाही, सिक्का झालावाड़ के है । (Madanshahi, Sikka is from Jhalawar.)
• रावशाही सिक्का अलवर के है । (Raoshahi coin is from Alwar.)
• रामशाही सिक्का बूँदी के है । (Ramshahi coin is from Bundi.)
• गुमानशाही सिक्का और हालीशाही सिक्का कोटा के है । (Gumanshahi coin and Halishahi coin are from Kota.)
• सालीमशाही सिक्का प्रतापगढ़ का है । (Salimshahi coin is from Pratapgarh.)
• लक्ष्मणशाही सिक्का बाँसवाड़ा का है । (Lakshmanshahi coin is from Banswara.)
• तमचाशाही सिक्का धौलपुर का है । (The Tamchashahi coin is from Dholpur.)
• गजशाही सिक्का बीकानेर का है । (Gajashahi coin is from Bikaner.)
• कलदार सिक्का ब्रिटिश सरकार द्वारा चलाया गया सिक्का है । (Kaldar coin is a coin issued by the British Government.)
• ऐलची सिक्का चितौडगढ़ विजय के पश्चात् अकबर द्वारा चलाया गया सिक्का है । (The cardamom coin is a coin issued by Akbar after the conquest of Chittorgarh.)
• रूपक / विशोपक सिक्का- यह 1192 का सिक्का है, जो अजमेर में मिला । इस सिक्के पर एक तरफ पृथ्वीराज चौहान का नाम तथा दूसरी तरफ मोहम्मद बिन शाह लिखा है । (Rupak / Vishopak Coin- This is a coin of 1192, which was found in Ajmer. On this coin, the name of Prithviraj Chauhan is written on one side and Mohammad Bin Shah on the other side.)
• वरमल सिक्का – प्रतिहार शासक द्वारा चलाया गया । (Varmal coin – minted by the Pratihara ruler.)
• पंचमार्क या आहत सिक्का – यह भारत का सबसे प्राचीन सक्का (old Coin) है । (Punchmark or Ahat Coin – This is the oldest old coin of India.)
• सोने के सिक्का : – भारत में सर्वप्रथम सोत के सिक्के कुषाण शासक विषकदाफिसेस ने चलाये थे । सोने के सिक्के गुप्तकाल में जारी हुए । (Gold coin: – The first gold Sikke were introduced in India by the Kushan ruler Vishakadaphises. Gold Sikke were issued during the Gupta period.)

Q. शुद्ध चाँदी के सिक्के कहाँ चलते थे ?

Answer – शुद्ध चाँदी का सिक्के (अखैशाही सिक्का) जैसलमेर में चलते है ।

Q. Where did pure silver coins circulate?

Answer – Pure silver coins (Akhaishahi Sikke) are issued in Jaisalmer.

Q. ताम्बे के सिक्के कहाँ के थे ?

Answer – शुद्ध चाँदी का सिक्के (अखैशाही सिक्का) जैसलमेर में चलते है ।

Q. Where were the copper coins from?

Answer – Pure silver coins (Akhaishahi Sikke) are issued in Jaisalmer.

Q. भारतीय सिक्के कौन-कौन से है ?

Answer- भारत देश में एक रुपये, दो रुपये, पाँच रुपये, दस रुपये और बीस रुपये के सिक्के चल रहे हैं । इनमें से एक, दो और पांँच रुपये के सिक्के तो बहुत समय पहले से चल रहे हैं ।

Q. भारत का प्रथम सिक्का क्या था?

Answer- 7वीं-6वीं शताब्दी ईसा पूर्व तथा पहली शताब्दी ईस्वी के बीच जारी ‘पंचमार्क’ चाँदी के सिक्कों को पहला प्रलेखित सिक्का माना जाता है। इन सिक्कों को उनकी निर्माण तकनीक के कारण ‘पंचमार्क’ सिक्के कहा जाता है। जिनमें से प्रत्येक को एक अलग पंच (ठप्पा) द्वारा बनाया गया था।

मेवाड़ मुगल संधि Youtube

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *