Librarian Exam 2016

Librarian Exam 2016

Librarian Exam 2016 की कक्षा में आज हम rsmssb Librarian Exam 2016 of GK Paper के पूर्व परीक्षा में आये हुए प्रश्नों को हम आज पढ़ेगें । आप अपनी तैयारी के लिए पूर्व परीक्षा के One line Question GK को पढ़कर अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते है ।

RSMSSB Librarian Exam 2016

• आमेर के किस शासक ने सर्वप्रथम मुगलों के साथ संधि की थी ? Ans. – भारमल ।
Which ruler of Amer signed a treaty with the Mughals for the first time? Ans. – Bharmal.
• बिनायका, हथियागौड़ एवं कोलवी की प्रसिद्ध बुद्ध गुफाएँ किस जिले के अन्तर्गत स्थित है, जो कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है ? Ans. – झालावाड़ ।
The famous Buddha Caves of Binayaka, Hathiagod and Kolvi are located under which district, which is a famous tourist destination? Ans. – Jhalawar.
• किलों के युग्म में तारागढ़ किलों के नाम से जाना जाता है ? Ans. – बूँदी और अजयमेरू दुर्ग ।
Which pair of forts are known as Taragarh Forts? Ans. Bundi and Ajaymeru forts.
• झाला जालिम सिंह के बारे में सही कथन है ?
What is the correct statement about Jhala Zalim Singh?
Ans. –
A. वह कोटा का फौजदार एवम् महान् कूटनीतिज्ञ एवं राजनेता था ।
He was a faujdar of Kota and a great diplomat and politician.
B. अपने पिण्डारियों के साथ मित्रतापूर्वक संबंध स्थापित किये ।
Established friendly relations with his Pindaris.
C. कोटा राज्य का शासन पूर्णतः उनमें निहित था ।
The rule of Kota State was completely vested in him.
लाइब्रेरियन परीक्षा 2016
• किसने अपने अप को ‘हिन्दुस्तान का बादशाह’ नाडोल में जनवरी, 1681 ईस्वी में घोषित किया था ? Ans. – शहजादा अकबर ।
Who had declared himself the ‘Badshah of Hindustan’ in Nadol in January, 1681 AD? Ans. – Prince Akbar.
• चौरासी खम्भा छतरी के बारे में कौनसा कथन सत्य है ? Ans. –
Which statement is true about the eighty-four pillar umbrella? Ans. ,
• इस छतरी का निर्माण राव विष्णुसिंह के काल में राव देवा द्वारा करवाया गया था ।
This umbrella was built by Rao Deva during the time of Rao Vishnu Singh.
• यह छतरी बूँदी के पास देवपुरा गाँव में स्थित है ।
This umbrella is located in Devpura village near Bundi.
• इसका निर्माण 1983-1695 के मध्य कराया गया था ।
It was constructed between 1983-1695.

One Line Question of Librarian Exam 2016 of GK

• सन् 1817 ईस्वी में किन राज्यों के द्वारा ब्रिटिश-ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ संधियाँ की थी ? Ans. – किशनगढ़, करौली एवं कोटा ।
Which states made treaties with the British-East India Company in 1817 AD? Ans. Kishangarh, Karauli and Kota.
• कुशालसिंह की पराजय के बाद ब्रिटिश सेना ने आउवा पर कब्जा किया था ? Ans. – 24 जनवरी 1858 ईस्वी में ।
After the defeat of Kushal Singh, Auwa was captured by the British army? Ans. – 24 January 1858 AD.
• प्रसिद्ध भगत आन्दोलन का नेतृत्व किया गया था ? Ans. – गोविन्दगिरी, गोबपालिया और पुंजा धीरजी ।
The famous Bhagat movement was led by? Ans. Govindagiri, Gobpaliya and Punja Dhiji.
• ‘किसान पंचायत’जिसकी स्थापना सन् 1916-17 ईस्वी में की गई थी, उस संगठन का संबंध था ? Ans. – बिजोलिया
‘Kisan Panchayat’, which was established in the year 1916-17 AD, was related to that organization? Ans. – bijolia
• सन् 1177 सांमत सिंह के द्वारा……….. के हाथों पराजित होने के बाद डूँगरपुर राज्य की स्थापना की गई थी ? Ans. – कीर्तिपाल चौहान ।
Dungarpur state was established in 1177 after Sammat Singh was defeated at the hands of ………? Ans. Kirtipal Chauhan.
• विलयपत्र पर हस्ताक्षर करते समय किसने कहा था कि ‘मैं अपने डैथ वॉरंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ ।’ ? Ans. – बाँसवाड़ा के महारावल चन्द्रवीर सिंह ने ।
While signing the merger, who said ‘I am signing my death warrant’? Ans. – Maharawal Chandraveer Singh of Banswara.

One Line Questions of Librarian Exam 2016 of GK

• प्रसिद्ध स्मारक सुनहरी कोठी स्थित है ? Ans. – टोंक ।
The famous monument Sunehri Kothi is situated at? Ans. – Tonk.
• अतारकीन का दरवाजा स्थित है ? Ans. – नागौर ।
Where is Atarkin’s door located? Ans. – Nagaur.
• काजी हमीमुद्दीन सहरावर्दी को किस स्थान पर सर्वप्रथम काजी बनाया गया था ? Ans. – नागौर ।
Qazi Hamimuddin Sahrawardi was first made Qazi at which place? Ans. – Nagaur.
• कवि सूर्यमल मीसण ने अपनी पुस्तक ‘वीर सतसई’ किस भाषा में लिखी है ? Ans. – डिंगल भाषा ।
In which language has the poet Suryamal Meesan written his book ‘Veer Satsai’? Ans. – Dingle language.
• 231º/2 उत्तरी अक्षांश तथा 70º पूर्वी देशान्तर रेखाएँ राजस्थान में क्रमश: किन जिलों से होकर गुजरती है सूर्यमल बाँसवाड़ा और जैसलमेर ।
The 231º/2 north latitude and 70º east longitude lines pass through which districts respectively in Rajasthan, Suryamal, Banswara and Jaisalmer.
• मेसोलिथिक शब्द का वास्तविक अर्थ है ? Ans. – मध्य पाषाणकालीन युग ।
What is the real meaning of the word Mesolithic? Ans. – Middle Stone Age.
• राजस्थान के 13 नदी बेसिनों में कुल सतही जल की सम्भावना कितनी है ? Ans. – 15.86 मिलियन एकड़ फुट
What is the total surface water potential in 13 river basins of Rajasthan? Ans. – 15.86 million acre feet.

One Line Question GK of Librarian Exam 2016

• सांभर झील पर किस नदी द्वारा प्रतिवर्ष सर्वाधिक लवण की मात्रा लाकर जमा की जाती है ? Ans. – मेढ़ा नदी ।
Which river brings the maximum amount of salt every year on Sambhar lake? Ans. – Medha river.
• राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमी की सूची में सम्मिलित किया गया ? Ans. – सांभर झील ।
Which lake of Rajasthan was included in the list of Ramsar wetlands? Ans. Sambhar Lake.
• रामसर सम्मेलन (ईरान) द्वारा चिह्नित राजस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के वन्यजीव आर्द्रभूमि पारिस्थितिक स्थलों के नाम बताइए ? Ans. – सांभर झील, केवलादेव (घना) राष्ट्रीय उद्यान ।
Name the wildlife wetland ecological sites of international importance in Rajasthan identified by Ramsar Conference (Iran)? Ans. Sambhar Lake, Keoladeo (Ghana) National Park.
• सीसा जस्ता की खान है? Ans. – रामपुरा आगूचा ।
Is lead a zinc mine? Ans. – Rampura Agucha.
• ताम्बा की खान कहाँ है ? Ans. – चांदमारी ।
Where is the copper mine? Ans. – Moonlight.
• बेरेलियम की खान कहाँ स्थित है ? Ans. – बाँदर सीन्दरी ।
Where is the beryllium mine located? Ans. – Bandar Sindri.
• लौह-अयस्क की खान कहाँ स्थित है ? Ans. – मोरिजा ।
Where is the iron ore mine located? Ans. – Moriza.
• राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र में कौनसी मिट्टी पाई जाती है ? Ans. – ऐरिडिसोल्स एवम् एण्डिसोल्स ।
Which soil is found in maximum area of Rajasthan? Ans. – Aredisols and Andisols.
• इन्दिरा लिफ्ट परियोजना कहाँ है ? Ans. – सवाई माधोपुर में ।
Where is the Indira Lift Project? Ans. In Sawai Madhopur.
• जाखम परियोजना है ? Ans. – प्रतापगढ़ में ।
Is it a project? Ans. In Pratapgarh.

RSMSSB-Rajasthan-Staff-Selection-Board-Jaipur

• सावनभादो परियोजना कहाँ स्थित है ? Ans. – कोटा ।
Where is Sawanbhado Project located? Ans. – quota .
• सुम्मेलित कीजिए ?
match?

Sr.No.लिफ्ट नहर (Lift Canal) Beneficial Districts
A जयनारायण व्यास (Jai Narayan Vyas) जोधपुर, जैसलमेर (Jodhpur, Jaisalmer)
B चौधरी कुम्भाराम (Chaudhary Kumbharam)हनुमानगढ़, चुरू (Hanumangarh, Churu)
C पन्नालाल बारूपाल (Pannalal Barupal)बीकानेर, नागौर (Bikaner, Nagaur)
D डॉ. करणी सिंह (Dr. Karni Singh) जोधपुर, बीकानेर (Jodhpur, Bikaner)

Old Question of Librarian Exam 2016 of GK

Ans. – उपर्युक्त सभी सुम्मेलित है । (All of the above are combined.)
• राजस्थान में प्रथम योजना काल से अब तक कृषि फसलों के क्षेत्रफल में घटित कौनसा परिवर्तन सत्य है ?
Which change has happened in the area of agricultural crops in Rajasthan since the first plan period is true?
Ans.-
A. दालों के अन्तर्गत क्षेत्रफल लगभग 3 प्रतिशत घट गया ।
The area under pulses decreased by about 3 percent.
B. तिलहन के अन्तर्गत क्षेत्रफल लगभग 15 प्रतिशत बढ़ गया ।
The area under oilseeds has increased by about 15 percent.
C. गन्ना, ग्वार, चारा, फल, सब्जी, मसालों आदि के अन्तर्गत क्षेत्रफल में लगभग कोई परिवर्तन नहीं हुआ है ।
There has been almost no change in the area under sugarcane, guar, fodder, fruits, vegetables, spices etc.
• राजस्थान की मिट्टी के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है ? Ans. –
Which statement is true regarding the soil of Rajasthan? Ans. ,
• थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ पत्थर शैलों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
The sandy soil has been formed from granite and sandstone rocks in the Thar Desert.
• दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट नीस और क्वार्ट्जाइट शैलों से लाल लोमी मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
In the southern part, red loamy soils have been formed from granite neiss and quartzite rocks.
• दक्षिणीपूर्वी भाग में बेसाल्ट लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
In the southeastern part, black soil has been formed by the erosion of basalt lava.

Jail Pahari Exam 2017
RSMSSB Rajasthan Staff Selection Board Jaipur
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *