Librarian Exam 2016
Librarian Exam 2016 की कक्षा में आज हम rsmssb Librarian Exam 2016 of GK Paper के पूर्व परीक्षा में आये हुए प्रश्नों को हम आज पढ़ेगें । आप अपनी तैयारी के लिए पूर्व परीक्षा के One line Question GK को पढ़कर अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते है ।
RSMSSB Librarian Exam 2016
• आमेर के किस शासक ने सर्वप्रथम मुगलों के साथ संधि की थी ? Ans. – भारमल ।
Which ruler of Amer signed a treaty with the Mughals for the first time? Ans. – Bharmal.
• बिनायका, हथियागौड़ एवं कोलवी की प्रसिद्ध बुद्ध गुफाएँ किस जिले के अन्तर्गत स्थित है, जो कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है ? Ans. – झालावाड़ ।
The famous Buddha Caves of Binayaka, Hathiagod and Kolvi are located under which district, which is a famous tourist destination? Ans. – Jhalawar.
• किलों के युग्म में तारागढ़ किलों के नाम से जाना जाता है ? Ans. – बूँदी और अजयमेरू दुर्ग ।
Which pair of forts are known as Taragarh Forts? Ans. Bundi and Ajaymeru forts.
• झाला जालिम सिंह के बारे में सही कथन है ?
What is the correct statement about Jhala Zalim Singh?
Ans. –
A. वह कोटा का फौजदार एवम् महान् कूटनीतिज्ञ एवं राजनेता था ।
He was a faujdar of Kota and a great diplomat and politician.
B. अपने पिण्डारियों के साथ मित्रतापूर्वक संबंध स्थापित किये ।
Established friendly relations with his Pindaris.
C. कोटा राज्य का शासन पूर्णतः उनमें निहित था ।
The rule of Kota State was completely vested in him.
लाइब्रेरियन परीक्षा 2016
• किसने अपने अप को ‘हिन्दुस्तान का बादशाह’ नाडोल में जनवरी, 1681 ईस्वी में घोषित किया था ? Ans. – शहजादा अकबर ।
Who had declared himself the ‘Badshah of Hindustan’ in Nadol in January, 1681 AD? Ans. – Prince Akbar.
• चौरासी खम्भा छतरी के बारे में कौनसा कथन सत्य है ? Ans. –
Which statement is true about the eighty-four pillar umbrella? Ans. ,
• इस छतरी का निर्माण राव विष्णुसिंह के काल में राव देवा द्वारा करवाया गया था ।
This umbrella was built by Rao Deva during the time of Rao Vishnu Singh.
• यह छतरी बूँदी के पास देवपुरा गाँव में स्थित है ।
This umbrella is located in Devpura village near Bundi.
• इसका निर्माण 1983-1695 के मध्य कराया गया था ।
It was constructed between 1983-1695.

One Line Question of Librarian Exam 2016 of GK
• सन् 1817 ईस्वी में किन राज्यों के द्वारा ब्रिटिश-ईस्ट इण्डिया कम्पनी के साथ संधियाँ की थी ? Ans. – किशनगढ़, करौली एवं कोटा ।
Which states made treaties with the British-East India Company in 1817 AD? Ans. Kishangarh, Karauli and Kota.
• कुशालसिंह की पराजय के बाद ब्रिटिश सेना ने आउवा पर कब्जा किया था ? Ans. – 24 जनवरी 1858 ईस्वी में ।
After the defeat of Kushal Singh, Auwa was captured by the British army? Ans. – 24 January 1858 AD.
• प्रसिद्ध भगत आन्दोलन का नेतृत्व किया गया था ? Ans. – गोविन्दगिरी, गोबपालिया और पुंजा धीरजी ।
The famous Bhagat movement was led by? Ans. Govindagiri, Gobpaliya and Punja Dhiji.
• ‘किसान पंचायत’जिसकी स्थापना सन् 1916-17 ईस्वी में की गई थी, उस संगठन का संबंध था ? Ans. – बिजोलिया
‘Kisan Panchayat’, which was established in the year 1916-17 AD, was related to that organization? Ans. – bijolia
• सन् 1177 सांमत सिंह के द्वारा……….. के हाथों पराजित होने के बाद डूँगरपुर राज्य की स्थापना की गई थी ? Ans. – कीर्तिपाल चौहान ।
Dungarpur state was established in 1177 after Sammat Singh was defeated at the hands of ………? Ans. Kirtipal Chauhan.
• विलयपत्र पर हस्ताक्षर करते समय किसने कहा था कि ‘मैं अपने डैथ वॉरंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ ।’ ? Ans. – बाँसवाड़ा के महारावल चन्द्रवीर सिंह ने ।
While signing the merger, who said ‘I am signing my death warrant’? Ans. – Maharawal Chandraveer Singh of Banswara.
One Line Questions of Librarian Exam 2016 of GK
• प्रसिद्ध स्मारक सुनहरी कोठी स्थित है ? Ans. – टोंक ।
The famous monument Sunehri Kothi is situated at? Ans. – Tonk.
• अतारकीन का दरवाजा स्थित है ? Ans. – नागौर ।
Where is Atarkin’s door located? Ans. – Nagaur.
• काजी हमीमुद्दीन सहरावर्दी को किस स्थान पर सर्वप्रथम काजी बनाया गया था ? Ans. – नागौर ।
Qazi Hamimuddin Sahrawardi was first made Qazi at which place? Ans. – Nagaur.
• कवि सूर्यमल मीसण ने अपनी पुस्तक ‘वीर सतसई’ किस भाषा में लिखी है ? Ans. – डिंगल भाषा ।
In which language has the poet Suryamal Meesan written his book ‘Veer Satsai’? Ans. – Dingle language.
• 231º/2 उत्तरी अक्षांश तथा 70º पूर्वी देशान्तर रेखाएँ राजस्थान में क्रमश: किन जिलों से होकर गुजरती है सूर्यमल बाँसवाड़ा और जैसलमेर ।
The 231º/2 north latitude and 70º east longitude lines pass through which districts respectively in Rajasthan, Suryamal, Banswara and Jaisalmer.
• मेसोलिथिक शब्द का वास्तविक अर्थ है ? Ans. – मध्य पाषाणकालीन युग ।
What is the real meaning of the word Mesolithic? Ans. – Middle Stone Age.
• राजस्थान के 13 नदी बेसिनों में कुल सतही जल की सम्भावना कितनी है ? Ans. – 15.86 मिलियन एकड़ फुट
What is the total surface water potential in 13 river basins of Rajasthan? Ans. – 15.86 million acre feet.
One Line Question GK of Librarian Exam 2016
• सांभर झील पर किस नदी द्वारा प्रतिवर्ष सर्वाधिक लवण की मात्रा लाकर जमा की जाती है ? Ans. – मेढ़ा नदी ।
Which river brings the maximum amount of salt every year on Sambhar lake? Ans. – Medha river.
• राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमी की सूची में सम्मिलित किया गया ? Ans. – सांभर झील ।
Which lake of Rajasthan was included in the list of Ramsar wetlands? Ans. Sambhar Lake.
• रामसर सम्मेलन (ईरान) द्वारा चिह्नित राजस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व के वन्यजीव आर्द्रभूमि पारिस्थितिक स्थलों के नाम बताइए ? Ans. – सांभर झील, केवलादेव (घना) राष्ट्रीय उद्यान ।
Name the wildlife wetland ecological sites of international importance in Rajasthan identified by Ramsar Conference (Iran)? Ans. Sambhar Lake, Keoladeo (Ghana) National Park.
• सीसा जस्ता की खान है? Ans. – रामपुरा आगूचा ।
Is lead a zinc mine? Ans. – Rampura Agucha.
• ताम्बा की खान कहाँ है ? Ans. – चांदमारी ।
Where is the copper mine? Ans. – Moonlight.
• बेरेलियम की खान कहाँ स्थित है ? Ans. – बाँदर सीन्दरी ।
Where is the beryllium mine located? Ans. – Bandar Sindri.
• लौह-अयस्क की खान कहाँ स्थित है ? Ans. – मोरिजा ।
Where is the iron ore mine located? Ans. – Moriza.
• राजस्थान के सर्वाधिक क्षेत्र में कौनसी मिट्टी पाई जाती है ? Ans. – ऐरिडिसोल्स एवम् एण्डिसोल्स ।
Which soil is found in maximum area of Rajasthan? Ans. – Aredisols and Andisols.
• इन्दिरा लिफ्ट परियोजना कहाँ है ? Ans. – सवाई माधोपुर में ।
Where is the Indira Lift Project? Ans. In Sawai Madhopur.
• जाखम परियोजना है ? Ans. – प्रतापगढ़ में ।
Is it a project? Ans. In Pratapgarh.

• सावनभादो परियोजना कहाँ स्थित है ? Ans. – कोटा ।
Where is Sawanbhado Project located? Ans. – quota .
• सुम्मेलित कीजिए ?
match?
Sr.No. | लिफ्ट नहर (Lift Canal) | Beneficial Districts |
A | जयनारायण व्यास (Jai Narayan Vyas) | जोधपुर, जैसलमेर (Jodhpur, Jaisalmer) |
B | चौधरी कुम्भाराम (Chaudhary Kumbharam) | हनुमानगढ़, चुरू (Hanumangarh, Churu) |
C | पन्नालाल बारूपाल (Pannalal Barupal) | बीकानेर, नागौर (Bikaner, Nagaur) |
D | डॉ. करणी सिंह (Dr. Karni Singh) | जोधपुर, बीकानेर (Jodhpur, Bikaner) |
Old Question of Librarian Exam 2016 of GK
Ans. – उपर्युक्त सभी सुम्मेलित है । (All of the above are combined.)
• राजस्थान में प्रथम योजना काल से अब तक कृषि फसलों के क्षेत्रफल में घटित कौनसा परिवर्तन सत्य है ?
Which change has happened in the area of agricultural crops in Rajasthan since the first plan period is true?
Ans.-
A. दालों के अन्तर्गत क्षेत्रफल लगभग 3 प्रतिशत घट गया ।
The area under pulses decreased by about 3 percent.
B. तिलहन के अन्तर्गत क्षेत्रफल लगभग 15 प्रतिशत बढ़ गया ।
The area under oilseeds has increased by about 15 percent.
C. गन्ना, ग्वार, चारा, फल, सब्जी, मसालों आदि के अन्तर्गत क्षेत्रफल में लगभग कोई परिवर्तन नहीं हुआ है ।
There has been almost no change in the area under sugarcane, guar, fodder, fruits, vegetables, spices etc.
• राजस्थान की मिट्टी के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है ? Ans. –
Which statement is true regarding the soil of Rajasthan? Ans. ,
• थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ पत्थर शैलों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
The sandy soil has been formed from granite and sandstone rocks in the Thar Desert.
• दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट नीस और क्वार्ट्जाइट शैलों से लाल लोमी मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
In the southern part, red loamy soils have been formed from granite neiss and quartzite rocks.
• दक्षिणीपूर्वी भाग में बेसाल्ट लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
In the southeastern part, black soil has been formed by the erosion of basalt lava.