Indian Economy GK in Hindi Part 007 Best Notes

भारत व विश्व का भूगोल

Contents hide
1 Indian Economy GK in Hindi Part 007

Indian Economy GK in Hindi Part 007

नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Economy of India का भाग Economy of India Part 007 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Economy of India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Economy of India Part 007 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Economy of India का भाग Economy of India Part 007 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

One Line Question Indian Economy GK in Hindi

  • प्रश्न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है ? उत्तर :- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है ? उत्तर :- सेवाओं के क्षेत्र का  ।
  • प्रश्न :- शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) बराबर होता है ? उत्तर :- GNP घिसावट  ।
  • प्रश्न :- ‘मूल्य एवं पूँजी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? उत्तर :- जे॰ आर॰ हिक्स  ।
  • प्रश्न :- भारत में बेरोजगारी की समस्या मूलत: किस प्रकार की है ? उत्तर :- संरचनात्मक  ।
  • प्रश्न :- भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश है ? उत्तर :- यू॰ के॰ ।
  • प्रश्न :- आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचक माना जाता है ? उत्तर :- बढ़ता जीवन स्तर  ।
  • प्रश्न :- भारत में राष्ट्रीय आय की गणना के लिए वर्तमान आधार वर्ष है ? उत्तर :- 1993-94  ।
  • प्रश्न :- भारत की कौनसी योजना प्रो॰ पी॰ सी॰ महालनोबिस मॉडल पर आ थी ? उत्तर :- द्वितीय योजना  ।
  • प्रश्न :- भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित किए जाते हैं ? उत्तर :- नेशनल सैम्पल सर्वे संगठन (NSSO) द्वारा  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (नाइस) किसके द्वारा प्रायोजित है ? उत्तर :- जनरल इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा ।
  • प्रश्न :- अवमूल्यन आयात को क्या बनाता है ? उत्तर :- महँगा (Costlier)  ।
  • प्रश्न :- ग्रेशम का नियम है ? उत्तर :- बुरी मुद्रा, अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है ।
  • प्रश्न :- मजदूरी का ‘लौह सिद्धात’ (Iron Law of wages) कहलाता है ? उत्तर :- मजदूरी का जीवन निर्वाह सिद्धान्त  ।
  • प्रश्न :- मुद्रास्फीति बढ़ने से लाभ होता है ? उत्तर :- ऋणी को  ।

Indian Economy GK in Hindi

  • प्रश्न :- “The Wealth of Nations” नामक अर्थशास्त्रीय कृति के लेखक कौन है ? उत्तर :- एडम शिशु ।
  • प्रश्न :- ऋण नीति किस व्यवस्था का अंग है ? उत्तर :- मौद्रिक व्यवस्था का  ।
  • प्रश्न :- भारत में कौनसी संस्था राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाती है ? उत्तर :- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन  ।
  • प्रश्न :- वैट (Value Added Tax) लगाया जाता है ? उत्तर :- उत्पादन तथा अन्तिम बिक्री के बीच के विभिन्न स्तरों पर  ।
  • प्रश्न :- मुक्त व्यापार क्षेत्र किसे कहते हैं ? उत्तर :- जहाँ बिना नियंत्रण के व्यापार होता है ।
  • प्रश्न :- देश के महान सांख्यिकीवेत्ता डॉ॰ प्रसांत चन्द्र महालनोबिस का जन्म दिवस (29 जून) अब किस रूप में मनाया जाएगा ? उत्तर :- राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस ।
  • प्रश्न :- न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के नैस्डैक -100 सूचकांक में शामिल की जाने वाली पहली भारतीय कम्पनी है ? उत्तर :- इंफोसिस  ।
  • प्रश्न :- भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ? उत्तर :- 2007-12  ।
  • प्रश्न :- भारत में सबसे पहली बार परिणाम बजट (आउटकम बजट) कब पेश किया गया ? उत्तर :- 25 अगस्त, 2005  ।
  • प्रश्न :- भारत के योजना आयोग की प्रकृति क्या है ? उत्तर :- यह एक सलाहकारी संस्था है ।
  • प्रश्न :- सर्वाधिक धन राष्ट्रीय कोष में किस माध्यम से जमा होता है ? उत्तर :- उत्पाद शुल्क  ।
  • प्रश्न :- हिन्दू वृद्धि दर किस वृद्धि (Growth Rate) से संबंधित है ? उत्तर :- राष्ट्रीय आय  ।
  • प्रश्न :- ऑद्योगिक क्षेत्र में कोर सेक्टर का तात्पर्य है ? उत्तर :- चयनित आधारभूत उद्योग  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ? उत्तर :- प्रधानमंत्री  ।
  • प्रश्न :- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation) की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर :- 1951 में  ।

SSC Exam for Indian Economy GK in Hindi

Indian Economy GK
  • प्रश्न :- 2001 जनगणना के अनुसार भारत में कुल कार्य सहभागिता दर (Work Participation Rate) क्या है ? उत्तर :- 39.1 %  ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है ? उत्तर :- सेवा क्षेत्र का ।
  • प्रश्न :- ‘मूल्य एवं पूँजी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? उत्तर :- जे॰ आर॰ हक्॰  ।
  • प्रश्न :- भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश कौन है ? उत्तर :- यू॰ के॰  ।
  • प्रश्न :- 13वाँ वित्त आयोग के अध्यक्ष है ? उत्तर :- डॉ॰ विजय केलकर  ।
  • प्रश्न :- पंचवर्षीय योजनाओं को अन्तिम स्वीकृति किसके द्वारा प्रदान की जाती है ? उत्तर :- राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC)  ।
  • प्रश्न :- बैंक दर (Bank Rate) वह है जिस पर ? उत्तर :- केन्द्रीय बैंक सदस्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है अथवा स्वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है ।
  • प्रश्न :- आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचक माना जाता है ? उत्तर :- बढ़ता जीवन स्तर  ।
  • प्रश्न :- ‘Capital and Growth’ नामक अर्थशास्त्र की पुस्तक के लेखक  ।
  • है ? उत्तर :- हिक्स  ।
  • प्रश्न :- शून्य आधारित बजट (Zero Based Budget) का आशय है ? उत्तर :- व्यय की प्रत्येक मद पर इस प्रकार करना कि वह नई हो ।
  • प्रश्न :- मुद्रा स्फीति बढ़ने से किसको लाभ होता है ? उत्तर :- ऋणी को  ।
  • प्रश्न :- भारत में बैंक दर किसके द्वारा निश्चित की जाती है ? उत्तर :- रिजर्व बैंक द्वारा  ।
  • प्रश्न :- ‘The wealth of Nations’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? उत्तर :- एडम स्मिथ  ।
  • प्रश्न :- ‘ऋणनीति’ किस व्यवस्था का अंग है ? उत्तर :- बैंकिंग व्यवस्था का  ।
  • प्रश्न :- मजदूरी का लौह सिद्धान्त (Iron Law of Wages) कहलाता है ? उत्तर :- मजदूरी का जीवन निर्वाह सिद्धान्त  ।

Q.- किस देश ने भारत के लिए ‘इन-कंट्री’ नवीकरणीय H-1B वीजा की घोषणा की?

Answer- USA ने भारत के लिए ‘इन-कंट्री’ नवीकरणीय H-1B वीजा की घोषणा की ।
व्याख्याः- अमेरिका देश में नवीकरणीय एच-1बी वीजा पेश करने के लिए तैयार है। वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों को अपने भाषण के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इन-कंट्री’ नवीकरणीय एच -1 बी वीजा के संबंध में एक घोषणा की। यह व्यक्तियों को अपने कार्य वीजा को नवीनीकृत करने के लिए विदेश यात्रा करने की आवश्यकता को समाप्त कर देता है।

Q.- कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘पीएम-प्रणाम योजना’ लागू करता है?

Ans.- रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने PM प्रणाम योजना लागू करता है ।
व्याख्या :- केंद्र ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना PM-PRANAM को मंजूरी दी।
PM-PRANAM का मतलब है PM – प्रोग्राम फॉर रिस्टोरेशन, अवेयरनेस, जेनरेशन, पोषण एंड एमिलियोरेशन ऑफ मदर अर्थ योजना। 
इसने 3.68 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ मौजूदा यूरिया सब्सिडी योजना को मार्च 2025 तक तीन वर्षों तक जारी रखने का भी निर्णय लिया।

Q.- किस संस्था ने ‘6G विजन फ्रेमवर्क’ को मंजूरी दी?

Ans.- ITU संस्था ने ‘6G विजन फ्रेमवर्क’ को मंजूरी दी?
6G विज़न फ्रेमवर्क को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) द्वारा अनुमोदित किया गया है। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने इस रूपरेखा को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च, 2023 को भारत का 6G विजन “भारत 6G विजन” दस्तावेज़ जारी किया था।

Q.- वित्तीय प्रोत्साहन योजना के अनुसार, सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का कितना प्रतिशत राज्यों को उधार लेने के लिए उपलब्ध है?

Ans.- वित्तीय प्रोत्साहन योजना के अनुसार, सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 0.5 प्रतिशत राज्यों को उधार लेने के लिए उपलब्ध है ।
नोट:
व्यय विभाग ने वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करके बिजली क्षेत्र में राज्यों द्वारा सुधारों को बढ़ावा दिया है, जिसके तहत राज्यों को 2021-22 से 2024-25 तक चार साल की अवधि के लिए सालाना सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 0.5 प्रतिशत तक अतिरिक्त उधार लेने की जगह उपलब्ध है। कुल 12 राज्यों को रुपये मिले हैं। बिजली क्षेत्र में सुधारों को लागू करने में उनके प्रयासों के लिए प्रोत्साहन में 66,413 करोड़ रुपये।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें । Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- भारत के लिए ‘विजन -2020’ नीतिगत प्रलेख के रूप को तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- डॉ॰ एस॰ पी॰ गुप्ता  ।
  • प्रश्न :- भारत में पहली कृषि जनगणना किस वर्ष हुई थी ? उत्तर :- 1970-71 में  ।
  • प्रश्न :- भारत सहस्राब्दि (Millennium) जमाएँ अक्टूबर-नवम्बर 2006 में किसके द्वारा जारी की गई ? उत्तर :- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा  ।
  • प्रश्न :- विश्व में एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले राष्ट्रों में भारत का कौनसा स्थान है ? उत्तर :- :-दूसरा  ।
  • प्रश्न :- “इकोनॉमिक एण्ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्ड पैसिफिक” का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- बैंकाक ।
  • प्रश्न :- महिला की साक्षरता दर सबसे ऊँची किस राज्य में है ? उत्तर :- केरल में  ।
  • प्रश्न :- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ? उत्तर :- 2007-12  ।

Economy of India Part 010
Indian Economy GK in Hindi Part 009

Youtube

प्रश्न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है ?

उत्तर :- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ।

प्रश्न :- ‘ऋणनीति’ किस व्यवस्था का अंग है ?

उत्तर :- बैंकिंग व्यवस्था का  ।

प्रश्न :- मजदूरी का लौह सिद्धान्त (Iron Law of Wages) कहलाता है ?

उत्तर :- मजदूरी का जीवन निर्वाह सिद्धान्त  ।

प्रश्न :- भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश कौन है ?

उत्तर :- यू॰ के॰  ।

प्रश्न :- अवमूल्यन आयात को क्या बनाता है ?

उत्तर :- महँगा (Costlier)  ।

प्रश्न :-यूटा पर्वत, जो तरबूज बर्फ के लिए खबरों में देखा गया था, किस देश में स्थित है?

उत्तर :- UAS (America)
तरबूज बर्फ एक प्राकृतिक घटना है जो दुनिया भर के पहाड़ी क्षेत्रों में पाई जाती है, जहां बर्फ का जीवंत रंग हरे शैवाल के खिलने के कारण होता है जो ठंडी, बर्फीली परिस्थितियों में पनपता है। यह घटना बर्फ के रंग बदलने का आभास दे सकती है, लेकिन वास्तव में यह शैवाल की उपस्थिति के कारण होता है। 
यह हाल ही में अमेरिका के यूटा पर्वत में रिपोर्ट किया गया था।
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *