Indian Economy in hindi Part 006

भारत व विश्व का भूगोल

Indian Economy in hindi Part 006

Indian Economy का भाग Indian Economy Part 004 को आज हम पढ़ेगे । आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Indian Economy का भाग Economy of India Part 006 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Indian Economy के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Indian Economy Part 006 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Indian Economy का भाग Indian Economy Part 004 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Most Important Indian Economy GK in hindi

Indian Economy
  • प्रश्न :- मुद्रा संकुचन (Deflation) का कारण होता है ? उत्तर :- वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी  ।
  • प्रश्न :- ‘वेल्यू एण्ड केपीटल’ (Value and Capital) नामक पुस्तक किसकी रचना है ? उत्तर :- हिक्स की  ।
  • प्रश्न :- उपभोक्ता के बचत का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया ? उत्तर :- अल्फ्रेड मार्शल  ।
  • प्रश्न :- बड़े धक्के का सिद्धान्त (Big Push Theory) किसने विकसित की थी ? उत्तर :- प्रो॰ पॉल॰ एन॰ रोजेस्टीन रोडान ने  ।
  • प्रश्न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- रोम में  ।
  • प्रश्न :- सीमेन्ट के उत्पादन में किस राज्य का देश में पहला स्थान है ? उत्तर :- राजस्थान  ।
  • प्रश्न :- 1991-2001 के दौरान देश में किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई ? उत्तर :- मुस्लिम  ।
  • प्रश्न :- द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्यक्ष कौन होता है ? उत्तर :- प्रधानमंत्री  ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक (CPI) का आधार वर्ष क्या है ? उत्तर :- 1982 ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है ? उत्तर :- केरल  ।
  • प्रश्न :- दलाल स्ट्रीट कहाँ पर स्थित है ? उत्तर :- मुम्बई ।
  • प्रश्न :- भारतीय यूनिट ट्रस्ट (UTI) का मूल उद्देश्य है ? उत्तर :- यूनिटें बेचकर लघु बचत करने वाले निवेशकों को बचत के लिए प्रोत्साहित करना एवं उसके धन को निगमों के शेयर में लगाना है  ।
  • प्रश्न :- रोजगार, ऊर्जा-सुधार एवं सामाजिक अवसंरचना का विकास किस पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता है ? उत्तर :- दसवीं पंचवर्षीय योजना  ।
  • प्रश्न :- बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory Development AuthorityIRDA) का गठन मल्होत्रा समिति की सिफारिश पर कब किया गया था ? उत्तर :- 19 अप्रैल, 2000 को  ।
  • प्रश्न :- भारत में ईक्विटी बाजार पर किस संस्था का नियंत्रण है ? उत्तर :- सेबी (SEBI)  ।

Pre-Exam Indian Economy Questions and Answers

  • प्रश्न :- भारत के निजी क्षेत्र का एक बैंक HDFC बैंक का पंजीकृत कार्यालय है ? उत्तर :- मुम्बई में  ।
  • प्रश्न :- रिजर्व बैंक के सहायक संस्था के रूप में ‘राष्ट्रीय आवास बैंक’ की स्थापना की गई थी ? उत्तर :- जुलाई 1988 में  ।
  • प्रश्न :- एच -1 बी वीसा का सम्बन्ध किस देश से है ? उत्तर :- अमेरिका  ।
  • प्रश्न :- हिन्दू वृद्धि दर किस वृद्धिदर (Growth Rate) से सम्बन्धित है ? उत्तर :- राष्ट्रीय आय से  ।
  • प्रश्न :- कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा कम्पनी की किस पूँजी पर की जाती है ? उत्तर :- अभिदत्त (Subscribed) पूँजी पर ।
  • प्रश्न :- किस सेवा में सर्वाधिक मात्रा में सेवा कर राजस्व सरकार को प्राप्त होता है ? उत्तर :- टेलीफोन  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय चीनी संस्थान किस शहर में स्थित है ? उत्तर :- कानपुर प्रश्न :- डो जोन्स (Dow Jones) क्या है ? उत्तर :- न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का बाजार शेयर सूचकांक  ।
  • प्रश्न :- ग्रामीण विद्युततीकरण निगम की स्थापना किस वर्ष के दौरान की गई ? उत्तर :- 1969  ।
  • प्रश्न :- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRB) को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किस समिति ने की थी ? उत्तर :- 1989 में गठित ए॰ एम॰ खुसरो समिति  ।
  • प्रश्न :- ‘मंगला’ क्या है ? उत्तर :- राजस्थान में एक तेल कुआँ  ।
  • प्रश्न :- “प्लानिंग एण्ड द पुअर” पुस्तक के लेखक है ? उत्तर :- बी॰ एस॰ मिन्हास  ।
  • प्रश्न :- किन्हीं दो पक्षों के बीच लिखित आर्थिक समझौते के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर :- बन्धपत्र ।
  • प्रश्न :- यदि घाटे के बजट को करेन्सी नोट छापकर पूरा किया जाए, तो इसका परिणाम होगा ? उत्तर :- मुद्रास्फीति  ।
  • प्रश्न :- प्रतिकूल भुगतान संतुलन की स्थिति कब उत्पन्न होता है ? उत्तर :- जब आयात की मात्रा, निर्यात से अधिक होता है ।
  • प्रश्न :- सर्वाधिक धन राष्ट्रीय कोष में किस माध्यम से जमा होता है ? उत्तर :- उत्पाद शुल्क ।

Indian Economy for RPSC Second Grade Teacher Exam

  • प्रश्न :- भारत के योजना आयोग की प्रकृति क्या है ? उत्तर :- यह एक सलाहकारी संस्था है ।
  • प्रश्न :- भारत के विदेशी विनिमय कोष में क्या सम्मिलित किया जाता है ? उत्तर :- विदेशी मुद्रा, स्वर्ण तथा एस॰ डी॰ आर॰ (SDR)  ।
  • प्रश्न :- एशिया का वह प्रथम व्यक्ति कौन है, जिसने अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया ? उत्तर :- प्रो॰ अमर्त्य सेन (भारत)  ।
  • प्रश्न :- संक्षिप्त रूप नाबार्ड (NABARD) का तात्पर्य क्या है ? उत्तर :- नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एण्ड रूरल डेवलपमेन्ट  ।
  • प्रश्न :- किस राज्य की अर्थव्यवस्था को मनीआर्डर अर्थव्यवस्था कहा जाता है ? उत्तर :- उत्तरांचल  ।
  • प्रश्न :- भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है ? उत्तर :- उपरोक्त मूल्य सूचकांक  ।
  • प्रश्न :- UTI का औपचारिक विभाजन कब किया गया ? उत्तर :- 1 फरवरी, 2003 को  ।
  • प्रश्न :- मूल्यांकन की किस ‘यूनिट को पेपर गोल्ड’ कहा जाता है ? उत्तर :- एस॰ डी॰ आर॰  ।
  • प्रश्न :- प्रतिदिन भारतीय रुपये की विनिमय दर कौन तय करता है ? उत्तर :- विदेशी मुद्रा की माँग और आपूर्ति पर आधारित बाजार की शक्तियाँ ।
  • प्रश्न :- मुद्रा गुणक क्या होता है ? उत्तर :- कुल धन और आधारभूत धन के बीच का अनुपात  ।
  • प्रश्न :- दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्त तक साक्षरता दूर करने का लक्ष्य है ? उत्तर :- 75 प्रतिशत  ।
  • प्रश्न :- भारत के बाहर अपनी शाखा स्थापित करने वाला देश का पहला प्रबन्धकीय संस्थान कौनसा है ? उत्तर :- एसपी जैन सेंटर ऑफ मैनेजमेंट ।
  • प्रश्न :- किस पंचवर्षीय योजना में भारत सरकार ने कृषि के लिए ऐसी नीति अपनायी जिससे ‘हरित क्रांति’ सम्भव हुई ? उत्तर :- तीसरी पंचवर्षीय योजना  ।
  • प्रश्न :- ‘चुंगी’ एक कर है ? उत्तर :- नगरपालिका द्वारा या स्थानीय निकायों द्वारा शहर में लाए गए माल पर लगाया जाता है ।
  • प्रश्न :- किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय क्या होती है ? उत्तर :- सभी फेक्टर आमदनियों का सम्पूर्ण योग  ।

Indian Economy of Important GK for RPSC First Grade Teacher Exam

  • प्रश्न :- भारत सरकार की कौनसी एजेंसी भारत की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गेहूँ, चावल और चीनी मुहैया कराने में लगी हुई है ? उत्तर :- फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया  ।
  • प्रश्न :- भारत में मुद्रा की पूर्ति बढ़ जाएगी यदि ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक सरकार को ऋण देती है ।
  • प्रश्न :- हैरॉड- डोमर मॉडलों में ‘अति उत्पादन’ वह स्थिति है, जहाँ ? उत्तर :- सभी उत्पादनकर्ता वांछनीय उत्पादन से अधिक पैदा कर रहे हैं ।
  • प्रश्न :- शेयर बाजार में परिपथ नियोजन (सर्किट ब्रेकर) व्यापार को कैसे प्रभावित करता है ? उत्तर :- शीघ्र लेनदेन को सरल बनाकर ।
  • प्रश्न :- विश्व के कुल कॉफी उत्पादन के 4 प्रतिशत भाग का उत्पादन भारत में होता है तथा भारत का छटवाँ स्थान है । भारत में कॉफी के कुल उत्पादन का 56.50 % उत्पादन के साथ किस राज्य का प्रथम स्थान है ? उत्तर :- कर्नाटक  ।
  • प्रश्न :- सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर वित्तीय भार कम करने के उद्देश्य से सरकार ने इनके कर्मचारियों के लिए एक मुश्त मुआवजा देकर ऐच्छिक सेवानिवृत्ति की योजना प्रारंभ की है । इसे क्या कहा गया है ? उत्तर :- गोल्डन हैंड शेक स्कीम  ।
  • प्रश्न :- आजकल मुद्रा की परिवर्तनीयता का अर्थ ऐसी व्यवस्था से लगाया जाता है । जिसके तहत देश की मुद्रा मुक्त रूप से प्रमुख विदेशी मुद्राओं में तथा प्रमुख विदेशी मुद्राएँ मुक्त रूप से स्थानीय मुद्रा में परिवर्तनशील होती है । कब से भारतीय मुद्रा ‘रूपया’ को भुगतान संतुलन के चालू खाते के लेनदेनों के लिए पूर्ण परिवर्तनीय घोषित कर दिया गया है ? उत्तर :- 19 अगस्त, 1994 से  ।
  • प्रश्न :- साख नियंत्रण से अभिप्राय देश में साख (Credit) की मात्रा एवं दशा पर नियंत्रण से है । भारत में यह कार्य किसके द्वारा किया जाता है ? उत्तर :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (RBI) द्वारा  ।
  • प्रश्न :- व्यापार जिसके अन्तर्गत किसी विक्रेता से कोई वस्तु तभी खरीदी जाती है । जब वह क्रेता से भी कोई वस्तु खरीदने को तत्पर हो, तो इसे क्या कहा जाता है ? उत्तर :- काउण्टर ट्रेड की नीति  ।
  • प्रश्न :- इंदिरा आवास योजना जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति/ जनजाति तथा मुक्त बंधुआ मजदूरों को नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराना है, को कब प्रारम्भ किया गया ? उत्तर :- मई 1985  ।
  • प्रश्न :- किसी राष्ट्र में विकास हो रहा है या नहीं, इस तथ्य के अन्वेषण का पारम्परिक अस्त्र क्या है ? उत्तर :- सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि  ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्रता के पश्चात् पहले 30 वर्षों में राष्ट्रीय आय की संवृद्धि की चक्रवृद्धि दर मात्र 3.4 प्रतिवर्ष रही, इसे प्रसिद्ध अर्थशास्त्री राजकृष्ण ने क्या नाम दिया ? उत्तर :- हिन्दू वृद्धि दर ।
  • प्रश्न :- RBI द्वारा CRR को किस सीमाओं में परिवर्तित किया जा सकता है ? उत्तर :- 3% से 15% के मध्य  ।
  • प्रश्न :- आयोजना काल के आरम्भ 1951 में भारत में साक्षरता की दर कितनी थी ? उत्तर :- 18.30 %  ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञ दल ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा के नीचे उन परिवारों को माना है, जिन्हें प्रति व्यक्ति 2,400 कैलोरी प्रतिदिन के हिसाब से प्राप्त नहीं हो पाती । शहरी क्षेत्रों के लिए यह निर्धारित की गई है ? उत्तर :- 2100 कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति  ।

Indian Economy of GK for RPSC Clerk Grade – II Exam

  • प्रश्न :- 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में स्त्री-पुरुष अनुपात 933 है । राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग ने वर्ष 2026 के लिए इसे कितना आंकलित किया है ? उत्तर :- 930  ।
  • प्रश्न :- अर्थव्यवस्था में निवेश के स्तर का संकेतक क्या है ? उत्तर :- सकल घरेलू पूँजी निर्माण  ।
  • प्रश्न :- कुल श्रमशक्ति का कितना भाग संगठित क्षेत्र में कार्यरत है ? उत्तर :- 7%  ।
  • प्रश्न :- खाद्यान्न, चीनी, खाद्य तेल और मिट्टी का तेल जैसे आवश्यक पदार्थों की पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के माध्यम से आपूर्ति की जाती है । विश्व की सबसे बड़ी सार्वजनिक वितरण प्रणाली किस देश की है ? उत्तर :- भारत  ।
  • प्रश्न :- देश में विदेशी निवेश के वास्तविक प्रवाह को बढ़ाने व परियोजनाओं के वास्तविक रूप में स्थापित होने को सुनिश्चित करने के लिए किस प्राधिकरण की स्थापना की गई है ? उत्तर :- विदेशी निवेश कार्यान्वयन प्राधिकरण  ।
  • प्रश्न :- 2001 की जनगणना के अनुसार देश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 16.66 करोड़ (कुल जनसंख्या का 16.2 प्रतिशत) तथा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 8.43 करोड़ (कुल जनसंख्या का 8.2 प्रतिशत) थी । अनुसूचित जाति की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश  ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें । Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम- फेमा (Foreign Exchange Management Act- FEMA) विदेशी व्यापार को बढ़ाने तथा विदेशी मुद्रा बाजार के समुचित विकास के उद्देश्य से 1 जून, 2000 से लागू किया गया । इसने इससे सम्बन्धित किस अधिनियम का स्थान लिया है ? उत्तर :- फेरा (FERA)  ।

Indian Economy

  • प्रश्न :- किसी वस्तु के मूल्य में सापेक्षिक परिवर्तन के परिणाम-स्वरूप किसी अन्य वस्तु की माँग में परिवर्तन की दर माँग की आड़ी लोच कहलाती है । पूर्ति की लो क्या है ? उत्तर :- किसी वस्तु के मूल्य में परिवर्तन के परिणाम-स्वरूप उस वस्तु की पूर्ति में सापेक्षिक परिवर्तन की दर  ।
  • प्रश्न :- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा 16वीं मानव विकास रिपोर्ट International Cooperation at a Crossroads Aid Trade Security in an Unequal World शीर्षक से जारी की गई । इस रिपोर्ट में 177 देशों के मानव विकास सूचकांक (HDI) के आधार पर भारत की रैंकिंग  ।
  • 127वीं बताई गई हैं । इसका आकलन किन सूचकांकों के आधार पर किया जाता है ? उत्तर :- जीवन प्रत्याशा, साक्षरता तथा प्रति व्यक्ति आय  ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग तथा राष्ट्रीय विकास परिषद् जहाँ संविधानेत्तर संस्थाएँ हैं । वहीं अन्तर्राज्यीय परिषद संवैधानिक संस्था है । इसका गठन कौन करता है ? उत्तर :- राष्ट्रपति  ।
  • प्रश्न :- नाम, शब्द, प्रतीक या आदर्श वाक्य या इनका संयोजन ट्रेड मार्क के अन्तर्गत आता है । फार्मूले, पैटर्न, डिवाइस या सूचना का विशिष्ट तरीके से संग्रहण के रूप में किसे परिभाषित किया गया है ? उत्तर :- ट्रेड सीक्रेट  ।
  • प्रश्न :- किसी अर्थव्यवस्था में जब वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि होती है तथा मुद्रा के मूल्य में ह्रास होता है । इसे मुद्रा स्फीति की स्थिति कहा जाता है । आय वृद्धि से सृजित मुद्रास्फीति क्या कहलाती है ? उत्तर :- माँग प्रेरित मुद्रास्फीति  ।
  • प्रश्न :- केन्द्र व राज्यों के मध्य करों के विभाजन की सिफारिश कौन करता है ? उत्तर :- वित्त आयोग  ।

Indian Economy of Most GK for RPSC Clerk Grade – I Exam

  • प्रश्न :- प्राथमिक घाटा जानने के लिए राजकोषीय घाटे में से किसे घटाना होता है ? उत्तर :- सकल ब्याज भुगतान  ।
  • प्रश्न :- CRR की न्यूनतम तथा अधिकतम सीमा कितनी हो सकती है ? उत्तर :- 3% तथा 15%  ।
  • प्रश्न :- संसद द्वारा पारित ‘सूचना का अधिकार’ कानून देश भर में (जम्मू और कश्मीर को छोड़कर) किस तिथि से लागू किया गया है ? उत्तर :- 12 अक्टूबर, 2005  ।
  • प्रश्न :- किस उत्पाद पर शुद्धता के सिलसिले में ‘हॉलमार्क’ चिह्न अंकित किया जाना है ? उत्तर :- स्वर्णाभूषण  ।
  • प्रश्न :- मुद्रा एवं वित्त पर वार्षिक रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है ? उत्तर :- RBI के द्वारा  ।
  • प्रश्न :- डॉ॰ ए॰ पी॰ जे॰ कलाम ने किस वर्ष तक भारत के एक विकसित राष्ट्र बन जाने की आशा व्यक्त की है ? उत्तर :- 2020  ।
  • प्रश्न :- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है ? उत्तर :- कपूरथला  ।
  • प्रश्न :- मॉस्ट्रिश्च सन्धि का मुख्य उद्देश्य था ? उत्तर :- यूरोप का एकीकरण  ।
  • प्रश्न :- कापार्ट का सम्बन्ध है ? उत्तर :- ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता एवं मूल्यांकन से  ।
  • प्रश्न :- मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है ? उत्तर :- निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सहअस्तित्व  ।
  • प्रश्न :- हवाला क्या है ? उत्तर :- विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार  ।
  • प्रश्न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- रोम  ।
  • प्रश्न :- राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई थी ? उत्तर :- जर्मनी  ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है ? उत्तर :- योजना आयोग का  ।
  • प्रश्न :- हमारे वर्तमान ‘थोक मूल्य सूचकांक (WPI)’ का आधार वर्ष क्या है ? उत्तर:- 1993-94  ।

Indian Economy of Most GK for High Court Clerk Exam

https://benotesi.com/indian-economy-gk-in-hindi-part-004/

  • प्रश्न :- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) कब स्थापित हुआ ? उत्तर :- 12 अप्रैल, 1988 में  ।
  • प्रश्न :- एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय (Residential Office) खोला है ? उत्तर :- नई दिल्ली ।
  • प्रश्न :- भारत में सबसे अधिक शाखाएँ किस विदेशी बैंक की है ? उत्तर :- ए॰ एन॰ जैड प्रिन्डलेज बैंक  ।
Spread the love

1 thought on “Indian Economy in hindi Part 006”

  1. Pingback: Indian Economy GK in Hindi Part 007 - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *