History of Modern India Part No 009

History of Modern India Part No 009

आधुनिक भारत का इतिहास

  • प्रश्न :- क्रान्तिकारी युगान्तर दल के नेता थे ? उत्तर :- जतीन्द्रनाथ मुखर्जी ।
  • प्रश्न :- अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था ? उत्तर :- फैजाबाद में ।
  • प्रश्न :- “राष्ट्रीयता एक धर्म है, जो ईश्वर से प्राप्त होता है ।” यह किसका कथन है ? उत्तर :- अरविन्द घोष का ।
  • प्रश्न :- प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1857 के पूर्व किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किये जा रहे । आर्थिक शोषण के विरुद्ध बिहार की संथाल जाति ने विद्रोह किया था ? उत्तर :- 1855- 56 ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश नीतियों के विरुद्ध सर्वप्रथम विद्रोह करने वाला प्रथम जनजाति समूह (Tribal group) कौनसा था ? उत्तर :- खस्सी ।
  • प्रश्न :- भारतीय ट्रेड यूनियन एक्ट कब पारित हुआ ? उत्तर :- 1926 में ।
  • प्रश्न :- इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) की स्थापना किस वर्ष हुई ? उत्तर :- 1947 में ।
  • प्रश्न :- जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- पं॰ मोतीलाल नेहरू ।
  • प्रश्न :- किस घटना के बाद महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ किया ? उत्तर :- रोलेट एक्ट ।
  • प्रश्न :- ‘राजनीतिक स्वतंत्रता राष्ट्र की प्राणवायु है ।’ यह कथन किसका है ? उत्तर :- अरविन्द घोष का ।
  • प्रश्न :- 1906 में लन्दन में अभिनव भारत की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- विनायक दामोदर सांवरकर ने ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोनल शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड चेम्सफोर्ड ।
  • प्रश्न :- ‘भारत छोड़ो’ का प्रस्ताव कांग्रेस ने कब पारित किया ? उत्तर :- 8 अगस्त, 1942 को बम्बई में ।
  • प्रश्न :- 1857 की क्रान्ति के विषय में यह किसका कथन है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्य की स्थापना के लिए किया गया एक षड़यंत्र है ? उत्तर :- जेम्स आउट्रम का ।

SSC History of Modern India

  • प्रश्न :- प्रार्थना समाज का गठन किसने किया था ? उत्तर :- आत्माराम पाण्डुरंग ने ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ था ? उत्तर :- 1934 में ।
  • प्रश्न :- भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फाँसी की सजा कब दी गई ? उत्तर :- 23 मार्च, 1931 को ।
  • प्रश्न :- हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन कब किया गया ? उत्तर :- 9 से 10 सितम्बर, 1928 ।
  • प्रश्न :- जातीय दुर्भावना के विरुद्ध आत्मसम्मान आन्दोलन सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुआ था ? उत्तर :- द्रावनकोर ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह द्वितीय का क्या किया गया ? उत्तर :- उसे रंगून निर्वासित कर दिया गया । ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए कौनसा कमीशन नियुक्त किया था ? उत्तर :- हंटर कमीशन ।
  • प्रश्न :- यंग बंगाल आन्दोलन का सूत्रपात किसने किया था ? उत्तर :- हेनरी विवियन डेरेजियो ने ।
  • प्रश्न :- महान स्वातंत्रता सेनानी रानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ है ? उत्तर :- ग्वालियर में ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिस सेना में सेवारत भारतीय सैनिकों का पहला सैनिक विद्रोह कहाँ हुआ ? उत्तर :- वेल्लोर में (1806 में) ।
  • प्रश्न :- लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था, जिसका 1857 के विद्रोह के विस्फोट में सर्वाधिक योगदान रहा ? उत्तर :- व्यपगत के सिद्धान्त (Doctrine of Lapse) का अन्धाधुन्ध क्रियान्वयन ।
  • प्रश्न :- दिल्ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था ? उत्तर :- जनरल बख्त खाँ ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश शासन थोपने के विरुद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्डल के बघेरों ने विद्रोह किया था ? उत्तर :- सौराष्ट के ।
  • प्रश्न :- सर विलियम जीन्स ने 1784 में किस संस्था को स्थापित करने करने का श्रेय अर्जित किया ? उत्तर :- बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी ।
  • प्रश्न :- मदनलाल धींगरा ने लन्दन में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या की थी ? उत्तर :- कर्जन वायली की ।
  • प्रश्न :- भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ? उत्तर :- क्लीमेंट एटली ।
  • प्रश्न :- किस आन्दोलन के साथ महात्मा गाँधी ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया ? उत्तर :- चम्पारन ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान अभिनव भारत क्या था ? उत्तर :- एक गुप्त उग्रवादी संगठन ।
  • प्रश्न :- 1908 में किस स्वतंत्रता सेनानी को अलीपुर सेन्ट्रल जेन में फाँसी दी गई ? उत्तर :- खुदीराम बोस को ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन (1906) में कांग्रेस ने स्वराज (Self-Government) को भारत के लोगों का लक्ष्य (Goal) अंगीकार किया । इस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी ।
  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक को भारतीय असन्तोष का जनक किसने कहा था ? उत्तर :- वेलेन्टाइन शिरोल ने ।
  • प्रश्न :- ‘कम्युनल अवार्ड’ का निर्णय देते समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे ? उत्तर :- रेम्जे मेकडोनेल्ड ।
  • प्रश्न :- 1857 के प्रथम स्वतंत्रता के स्वतंत्रता सेनानी नाना साहब कौन थे ? उत्तर :- पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह में मुगल सम्राट बहादुरशाह की सेवाओं का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- बख्त खाँ ने ।
  • प्रश्न :- भारत से ब्रिटेन को होने वाली सम्पदा की निकासी (Drain of Wealth) के सिद्धान्त का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी ने ।

RPSC History of Modern India

  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आधार पर मुकदमा चलाया गया था ? उत्तर :- राजद्रोह ।
  • प्रश्न :- 13 अप्रैल 1919 को भारत में कौनसी सर्वाधिक त्रासद घटना घटी ? उत्तर :- जलियाँवाला बाग हत्याकांड ।
  • प्रश्न :- 1906 में लन्दन में अभिनव भारत की स्थापना किसने की ? उत्तर :- विनायक दामोदर सांवरकर ने ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- चेम्सफोर्ड ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी ने डांडी यात्रा क्यों की थी ? उत्तर :- नमक कर के विरोध में ।
  • प्रश्न :- लॉर्ड विलिंगटन ने किसके लिए कहा था, ‘ईमानदार, किन्तु बोल्शेविक अत: अधिक खतरनाक’ ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ।
  • प्रश्न :- पत्रकार के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन के पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गाँधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्बई में गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी, उसका नाम था ? उत्तर :- : ऑपरेशन जीरो ऑवर ।
  • प्रश्न :- जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पारित किया । उस समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ।
  • प्रश्न :- “मैं अंग्रेजों के प्रति राजभक्त हूँ, क्योंकि मैं स्वशासन को प्यार करता हूँ ।” यह प्रसिद्ध कथन किनका है ? उत्तर :- विपिनचन्द्र पाल ।
  • प्रश्न :- भगत सिंह की मुखबिरी करने के कारण फणीन्द्र घोष की हत्या किसने की थी ? उत्तर :- वैकुण्ठ शुक्ल ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में आतंकवादी गतिविधियों की प्रारंभिक घटना कौन सी थी ? उत्तर :- चापेकर बन्धुओं द्वारा प्लेग कमिश्नर टैंड की हत्या ।
  • प्रश्न :- ‘अंजुमन-ए-मुहिब्वाने वतन’ के संगठन की स्थापना किसने की ? उत्तर :- सरदार अजीत सिंह ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में मुद्रानीति में सुधार की मांग की गई थी ? उत्तर :- इलाहाबाद, 1892 में ।
  • प्रश्न :- नमक आन्दोलन से सम्बन्ध, घरसान आन्दोलन का आँखों देशा हाल किस अमेरिका पत्रकार ने वर्णित किया है ? उत्तर :- बेबमिलर ने ।
  • प्रश्न :- हैदर अली ने किस स्थान पर अपना शस्त्रागार स्थापित किया था ? उत्तर :- डिंडीगुल में ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया था । उसके माध्यम थे ? उत्तर :- पं॰ जवाहरलाल नेहरू ।
  • प्रश्न :- वह प्रसिद्ध कांतिकारी कौन था, जो ब्रिटिश साम्राज्यवाद को जर्मन साम्राज्यवाद से बेहतर समझता था ? उत्तर :- लाला हरदयाल ।
  • प्रश्न :- राजा महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित अन्तरित सरकार के प्रधानमंत्री थे ? उत्तर :- बरकतुल्ला ।
  • प्रश्न :- साइमन कमीशन की स्थापना किस क्षेत्र में सुधार हेतु रिपोर्ट देने के लिए की गई थी ? उत्तर :- संवैधानिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्रता आन्दोलन काल में जमींदारों के विरोध में मोपला आन्दोलन किस राज्य में हुआ था ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- लोकमान्य तिलक की चिता-भस्म को सिर पर चढ़ाते हुए यह किसने प्रतिज्ञा की थी कि प्राण देकर भी लोकमान्य के स्वराज्य के मंत्र को पूरा करूंगा ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ।
  • प्रश्न :- ‘केसर-ए-हिन्द’ उपाधि किसे मिली थी ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ।
  • प्रश्न :- स्वराज्य दल के जन्मदाता देशबन्धु चितरंजन दास की मृत्यु कब हुई ? उत्तर :- जून, 1925 में ।
  • प्रश्न :- 1939 में कांग्रेसी मंत्रिमण्डलों ने किस प्रमुख कारण से त्यागपत्र दिया था ? उत्तर :- विश्वयुद्ध में बगैर भारतीयों से पूछकर भारत को शामिल करने के कारण से ।
  • प्रश्न :- किस नेता को भारत का बिस्मार्क कहा जाता है ? उत्तर :- सरदार वल्लभ भाई पटेल को ।

REET History of Modern India

  • प्रश्न :- मन्मथनाथ गुप्त को किस काण्ड में सम्मिलित होने के लिए दस वर्ष की सजा हुई थी, (अल्पायु होने के कारण फॉसी की सजा नहीं हुई थी) ? उत्तर :- काकोरी रेल डकैती काण्ड में ।
  • प्रश्न :- बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी कुँवर सिंह किस रियासत से सम्बन्धित थे ? उत्तर :- जगदीशपुर रियासत से ।
  • प्रश्न :- सुरमा घाटी का किसान आन्दोलन किस प्रदेश से सम्बन्ध रखता है ? उत्तर :- असम ।
  • प्रश्न :- भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- आचार्य जे॰ बी कृपलानी ।
  • प्रश्न :- चौरीचौरा काण्ड के कारण कौनसा सत्याग्रह एकाएक रोका गया ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- 1890 में कलकत्ता विश्वविद्यालय की पहली ग्रेजुएट महिला ने कांग्रेस अधिवेशन को सम्बोधित किया था, वह थी ? उत्तर :- कादम्बिनी गांगुली ।
  • प्रश्न :- 17 अक्टूबर, 1940 को व्यक्तिगत सत्याग्रह का उद्घाटन किसने किया था ? उत्तर :- आचार्य विनोबा भावे ने ।
  • प्रश्न :- भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन के नारों में ‘करो या मरो’ (Do or Die) बड़ा ही सशक्त नारा था, इसे किसने और कब दिया ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने, भारत छोड़ो आन्दोलन में ।
  • प्रश्न :- मार्च 1908 में मुस्लिम लीग का ‘स्थायी’ (Permanent) अध्यक्ष किसे चुना गया है ? उत्तर :- आगा खाँ को ।
  • प्रश्न :- चटगाँव शस्त्रागार पर आक्रमण के क्रान्तिकारी अभियान का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- सूर्य सेन ने ।
  • प्रश्न :- दादा भाई नौरोजी ने अपने किस लेख में ‘धन के बहिर्गमन’ का सिद्धान्त प्रतिपादित किया ? उत्तर :- इंग्लैण्ड डेट टु इण्डिया नामक लेख में ।
  • प्रश्न :- किसान आन्दोलनों को संगठित करने की दिशा में बहुमूल्य योगदान के लिए किसे ‘किसान प्राण’ की उपाधि से सम्मानित किया गया ? उत्तर :- स्वामी सहजानन्द सरस्वती को ।
  • प्रश्न :- रौलेट एक्ट के विरुद्ध किसने सत्याग्रह सभा गठित की, जिसके सदस्यों को रौलेट एक्ट की अवहेलना करने की प्रतिज्ञा लेनी पड़ी थी ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।

RAS Exam History of Modern India

  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक ने किसे ‘भारत का हीरा’ कहा ? उत्तर :- गोपालकृष्ण गोखले को ।
  • प्रश्न :- ‘सविनय अवज्ञा आन्दोलन’ को अन्तिम रुप से कब वापस लिया गया ? उत्तर :- 7 अप्रैल, 1934 ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच 1916 में ‘लखनऊ समझौता’ हुआ, इन दलों के उस समय अध्यक्ष क्रमश: कौन थे ? उत्तर :- अंबिका चरण मजूमदार तथा मोहम्मद अली जिन्ना ।
  • प्रश्न :- एटली मंत्रीमण्डल द्वारा 1946 में नियुक्त ‘कैबिनेट मिशन’ का अध्यक्ष कौन था ? उत्तर :- पैथिक लारेन्स ।
  • प्रश्न :- ‘भारतीय नारी घरेलू और राष्ट्रीय स्वाधीनता के लिए एक साथ लड़ रही है ।’ यह किसका कथन है ? उत्तर :- आई॰जी पुलिस, डॉड की दिसम्बर 1930 की टिप्पणी ।
  • प्रश्न :- ‘बम्बई की त्रिमूर्ति’ में शामिल थे ? उत्तर :- फिरोजशाह मेहता, के॰ टी॰ तेलंग और दादा भाई नौरोजी ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था मैंने ब्रिटिश साम्राज्य का विघटन करने के लिए प्रधानमंत्री पद ग्रहण नहीं किया है ? उत्तर :- विन्स्टन चर्चिल का ।
  • प्रश्न :- 1915 में ‘सत्याग्रह सभा’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस का प्रथम विभाजन कब और किस अधिवेशन में हुआ ? उत्तर :- 1907 सूरत अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- यह कथन किसका है “मुसलमान मूर्ख थे जो उन्होनें सुरक्षा की माँग की और हिन्दू उनसे भी बड़े मूर्ख थे, जो उन्होंने इस माँग को ठुकरा दिया” ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद का ।
  • प्रश्न :- आचार्य जे॰बी॰ कृपलानी के कांग्रेस अध्यक्ष होने के समय में कौनसी सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना घटी ? उत्तर :- भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई । ।
  • प्रश्न :- ‘पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामक पुस्तक की प्रसिद्धि का आधार क्या है ? उत्तर :- भारत से धन की निकासी का सिद्धान्त देना । ।
  • प्रश्न :- 1927 की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था ? उत्तर :- भारत सरकार एवं देशी रियासतों के बीच सम्बन्धों की व्याख्या और स्पष्टीकरण ।
  • प्रश्न :- स्वामी विवेकानन्द ने विश्व धर्म सम्मेलन कब सम्बोधित किया ? उत्तर :- 1893 ई॰ में, शिकागो में ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिन्दी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया ? उत्तर :- बेलगाँव, 1924 ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिन्दी को सर्वप्रथम के रूप में प्रस्तुत किया गया ? उत्तर :- वेलगाँव, 1924
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह को नृशंसतापूर्वक कुचलने वाले ब्रिटिश अधिकारियों में जनरल नील को सर्वाधिक क्रूर माना जाता है, इसका कार्य क्षेत्र कहाँ था ? उत्तर :- इलाहाबाद
  • प्रश्न :- कांग्रेस के गरम दल के नेता थे ? उत्तर :- लाला लाजपतराय, विपिन चन्द्र पाल तथा बाल गंगाधर तिलक, यह कांग्रेस के नरम दल से कब अलग हुए ? उत्तर : -1907 में
  • प्रश्न :- व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन 17 अक्टूबर, 1940 से आरंभ हुआ, इसकी शुरुआत सर्वप्रथम किस स्थान से हुई ? उत्तर :- पवनार से
  • प्रश्न :- भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (1857) का पहला शहीद किसे माना जाता है ? उत्तर :- मंगल पांडे

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share ), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

UPSC History of Modern India

  • प्रश्न :- 1857 में दिल्ली पर दोबारा कब्जा करने के बाद अंग्रेजों ने किस दरवाजे को ‘विक्टोरिया गेट’ का नाम दिया ? उत्तर :- लाहौर गेट को
  • प्रश्न :- किस वासयराय ने 1929 में एडविन लुटियन्स (Eswin Lutyens) को वाइसरीगल लॉज में मुगल गार्डन बनाने के लिए नियुक्त किया था ? उत्तर :- लार्ड इर्विन ने
  • प्रश्न :- महात्मा गांधी ने किस आन्दोलन के दौरान भूख – हड़ताल को सर्वप्रथम सत्याग्रह के रूप में प्रयोग किया ? उत्तर :- अहमदाबाद आन्दोलन के दौरान
  • प्रश्न :- ‘गांधी बनाम लेनिन’ पुस्तक किसने लिखी ? उत्तर :- एस.ए.डांगे ने
  • प्रश्न :- किस गवर्नर जनरल ने अपने आपको ‘बंगाल का शेर’ कहा था ? उत्तर :- लार्ड वेलेजली ने
  • प्रश्न :- “कांग्रेस अपने पतन की कगार पर है और भारत में रहते हुए मेरी एक महती आकांक्षा इसके शान्तिपूर्ण ढंग से समाप्त हो जाने में हाथ बँटाने की है ।” यह कथन किसका है ? उत्तर :- लॉर्ड कर्जन का .
  • प्रश्न :- लाला हरदयाल किस पार्टी के नेता थे ? उत्तर :- गदर पार्टी के
  • प्रश्न :- 1927 में साइमन कमीशन के बहिष्कार का प्रमुख कारण था ? उत्तर : कमीशन में कोई भारतीय सदस्य नहीं था ।
  • प्रश्न :- 1908 में बम्बई में पहली बार राजनीतिक हड़ताल हुई, जिसकी प्रशंसा लेनिन ने की, यह हड़ताल किस कारण हुई ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक को बंदी बनाए जाने के विरोध में
  • प्रश्न :- किसने कहा था “भारत एक नहीं, दो राष्ट्र हैं” ? उत्तर :- मोहम्मद अली जिन्ना ने
  • प्रश्न :- अंग्रेजों द्वारा किसी प्रान्त के गवर्नर बनाए जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ? उत्तर :- सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
  • प्रश्न :- स्वामी विवेकानन्द ने ‘शेरनी’, रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘लोकमाता’ तथा अरविंद घोष ने ‘अग्निशिखा’ का प्रयोग किसके लिए किया था ? उत्तर :- मारग्रेट नोबल (सिस्टर निवेदिता) के लिए
  • प्रश्न :- बंगाल विभाजन कब समाप्त किया गया ? उस समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- 1911 में, लार्ड हार्डिंग
  • प्रश्न :- मूल अधिकार और आर्थिक कार्यक्रम नाम दस्तावेज कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्वीकार किए गए ? उत्तर :- कांग्रेस के करांची अधिवेशन 1931 में
  • प्रश्न :- भारत की यात्रा पर आने वाले प्रथम ब्रिटिश सम्राट कौन थे ? उत्तर :- जॉर्ज पंचम
  • प्रश्न :- ‘विभाजन करो और जाओ’ (Divide and Quit) का नारा सर्वप्रथम किस संगठन ने और कब दिया ? उत्तर :- मुस्लिम लीग ने, लीग के करांची अधिवेशन 1942 में
  • प्रश्न :- किस वासराय का सम्बन्ध ‘ब्रेक – डाउन – प्लान’ से था ? उत्तर :- लॉर्ड वेवेल का

History of Modern India Part No 007

Previous Question Paper Section – RPSC History of Modern India

Previous Year Question Papers UPSC History of Modern India

Spread the love

1 thought on “History of Modern India Part No 009”

  1. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *