History of Modern India Part No 007

आधुनिक भारत का इतिहास

History of Modern India Part No 007

  • प्रश्न :- 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक क्या था ? उत्तर :- कमल और रोटी ।
  • प्रश्न :- 1900 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच से बोलने वाली प्रथम महिला कौन थी ? उत्तर :- श्रीमती कमला गांगुली ।
  • प्रश्न :- 1917 के कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में अध्यक्ष कौन था ? उत्तर :- एनी बेसेन्ट ।
  • प्रश्न :- सरोजिनी नायडू कांग्रेस अध्यक्ष कब और किस अधिवेशन में बनी ? उत्तर :- :-1925, कानपुर अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ? उत्तर :- एनी बेसेन्ट ।
  • प्रश्न :- आजादी की आवाज नाम से रेडियो चलाकर जंगलों में छिपकर गुप्त सूचनाओं के प्रसारण का कार्य किस महिला क्रान्तिकारी ने किया था ? उत्तर :- उषा मेहता ने ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के संस्थापक ए-ओ-ह्यूम कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने ? उत्तर :- कभी नहीं ।
  • प्रश्न :- जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड 13 अप्रैल, 1919 को हुआ था । उस समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- पं॰ मदन मोहन मालवीय (26 दिसम्बर, 1918 से 28 दिसम्बर, 1919) ।
  • प्रश्न :- पं॰ मोतीलाल नेहरू कांग्रेस के अध्यक्ष कब बने ? उत्तर :- 1919 में (28 दिसम्बर 1919 से 4 सितम्बर, 1920) ।
  • प्रश्न :- रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्मदिन 6 मई, 1961 है यही जन्म भारत के एक महान व्यक्ति का भी है जिन्होंने इन्डिपेन्डेन्ट (Independent) नामक समाचार-पत्र भी निकाला था, कौन था ? उत्तर :- पं॰ मोतीलाल नेहरू॰ ।
  • प्रश्न :- ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- गोपाल कृष्ण गोखले ।
  • प्रश्न :- नासिक के जैक्सन हत्याकाण्ड के प्रमुख अभियुक्त कौन थे, जिन्हें 19 अप्रैल 1910 ई॰ में फांसी दी गई थी ? उत्तर :- अनन्त कन्हेरे ।
  • प्रश्न :- इण्डियन मिरर नामक पत्र के सम्पादक कौन थे ? उत्तर :- केशव चन्द्र सेना ।
  • प्रश्न :- पिट्स इण्डिया एक्ट कब पारित हुआ था ? उत्तर :- 1794 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लार्ड डफरिन ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में पं॰ जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में भारत ने पूर्ण स्वंतत्रता की मांग सन् 1929 में की थी ? उत्तर :- कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- किसके विरोध में रवीन्द्र नाथ टैगोर ने नाइटहुड (Knight hood) की उपाधि वापस कर दी थी ? उत्तर :- जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध में ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन (Civil Disobedience Movement) कब प्रारम्भ किया ? उत्तर :- 1930 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- आजाद हिन्द फौज की स्थापना का निर्णय कब लिया गया ? उत्तर :- 1942 ई॰ में बैंकाक में ‘इण्डियन इण्डिपेन्डेंस लीग’ की सभा में ।
  • प्रश्न :- “Who lives if India dies” यह किसने कहा था ? उत्तर :- पं॰ जवाहरलाल नेहरू ने ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह में कानपुर का नेतृत्व नाना साहेब ने किया था । उस समय वहाँ का अंग्रेज जनरल कौन था ? उत्तर :- जनरल हैतलाक ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम की स्थापना कब की ? उत्तर :- मई॰ 1916 में ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्देलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरुद्ध प्रारम्भ हुए आन्दोलन के समय ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस ने गोलमेंज सम्मेलन की किस बैठक में भाग लिया ? उत्तर :- केवल दूसरी बैठक में ।
  • प्रश्न :- दिल्ली पड़यंत्र केस में किसके द्वारा मुखबिरी की गई थी ? उत्तर :- दीनानाथ द्वारा ।
  • प्रश्न :- 1937 में जन जागरण मं॰ (Mass Awakening League) की स्थापना कहाँ की गई थी ? उत्तर :- मैसूर राज्य में ।
  • प्रश्न :- केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगतसिंह का साथी कौन था ? उत्तर :- बटुकेश्वर दत्त ।
  • प्रश्न :- बहिष्कृत हितकारिणी सभा के संस्थापक कौन थे ? उत्तर :- डॉ॰ बी॰ आर॰ अम्बेडकर ।
  • प्रश्न :- 1929 ई॰ के कांग्रेस के ऐतिहासिक लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ? उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू ने ।
  • प्रश्न :- साइमन कमीशन के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज में घायल होने के किस राष्ट्रवादी नेता की मृत्यु हुई । जिसका बदला लेने के लिए सरदार भगतसिंह ने पुलिस अधिकारी सॉण्डर्स की हत्या की थी ? उत्तर :- लाला लाजपतराय ।
  • प्रश्न :- ‘Doctrine of Passive Resistance’ की रचना किसने की ? उत्तर :- अरविन्द घोष ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय कम्युनिस्टपार्टी को किस वर्ष गैर कानूनी घोषित किया गया ? उत्तर :- 1934 में ।
  • प्रश्न :- 1935 के भारतीय अधिनियम की संयुक्त संसदीय कमेटी के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- लॉर्ड लिनलिथगो ।
  • प्रश्न :- जिन्ना ने किस दिन को ‘मुक्ति दिवस’ मनाने का आदेश मुसलमानों को दिया ? उत्तर :- 22 दिसम्बर, 1939 ।
  • प्रश्न :- सोवियत संघ में हुए कम्युन्स्टि अन्तर्राष्ट्रीय के द्वितीय अधिवेशन में किस भारतीय ने भाग लिया ? उत्तर :- मानवेन्द्र नाथ राय ने ।
  • प्रश्न :- 1923 के विधान सभा चुनाव में स्वराजियों को किस राज्य में बहुमत हासिल हुआ ? उत्तर :- मध्यप्रदेश में ।
  • प्रश्न :- अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई ? उत्तर :- 1936 में ।
  • प्रश्न :- खासी विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ? उत्तर :- तीरत सिंह ने ।
  • प्रश्न :- वारेन हेस्टिंग्स ने 1772 में प्रयोग के तौर पर लगान वसूलने का अधिकार किनको दिया था ? उत्तर :- ठेकेदारों को ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम लीग की सीधी कार्यवाही दिवस का सम्बन्ध किस वर्ष से है ? उत्तर :- 1946 से ।
  • प्रश्न :- क्या डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर ने आजाद हिन्द फौज के अधिकारियों की अंग्रेजों के विरुद्ध मुकदमें में पैरवी की थी ? उत्तर :- नहीं ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्रता संग्राम के त्रिगुट ‘लाल, बाल और पाल’ में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बना ? उत्तर :- लाला लाजपत राय ।
  • प्रश्न :- मोहम्मद अली जिन्ना का ‘चौदह सूत्री प्रस्ताव’ किसके विरुद्ध था ? उत्तर :- नेहरू रिपोर्ट के ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान ‘कांग्रेस का रेडियो’ संचालन का श्रेय किसको दिया जाता है ? उत्तर :- ऊषा मेहता को ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- बदरुद्दीन तय्यब जी ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- बदरुद्दीन तय्यब जी ॰ ऐसी ही PDF के लिये Google पर Search करें – ” Nitin Gupta PDF ” ।
  • प्रश्न :- डॉ ॰ बी॰आर॰अम्बेडकर ने गोलमेज सम्मेलन की कितनी बैठकों में भाग लिया था ? उत्तर :- तीनों बैठकों में ।
  • प्रश्न :- 1940 में संचालित वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन के सत्याग्रही कौन थे ? उत्तर :- विनोबा भावे ॰ ।
  • प्रश्न :- यह किसकी उद्घोषणा थी कि स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर रहूंगा’- बाल गंगाधर तिलक की ।
  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक कितनी बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने ? उत्तर :- एक बार भी नहीं ।
  • प्रश्न :- एशियाटिक सोसायटी के संस्थापक थे ? उत्तर :- विलियम जोन्स ।
  • प्रश्न :- पाकिस्तान की मांग किस वर्ष की गई॰ ? उत्तर :- -1940 में ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र की व्यवस्था का प्रावधान पहली बार किस एक्ट में किया गया -1909 के एक्ट में ।
  • प्रश्न :- अध्यक्षीय सम्बोधन के समय किस कांग्रेस अध्यक्ष ने हिन्दी भाषा के लिए रोमल लिपि लागू करने की वकालत की ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ने ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को कैद किया था -10 मार्च, 1922 को ।
  • प्रश्न :- भारत के विभाजन के विरोध में किस प्रमुख दल ने 3 जुलाई॰ 1947 को’ काले दिवस’ के रूप में मनाया था ? उत्तर :- हिन्दू महासभा ने ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस की स्थापनाके समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड डफरिन ने ।
  • प्रश्न :- ‘द रिवोल्यूशनरी’ के सम्पादक कौन थे ? उत्तर :- सान्याल शचीन्द्रनाथ ।
  • प्रश्न :- पॉलीटीकल फ्रीडम इस द लाइफ बेस ऑफ नेशन ? उत्तर :- यह नारा किसका था ? उत्तर :- अरविन्द घोष का ।
  • प्रश्न :- ‘हाउ इंडिया फॉट फॉर फ्रीडम’ किसकी कृति है ? उत्तर :- एनी बेसेंट की ।
  • प्रश्न :- बंगाल विभाजन के रद्द होने के समय भारत के वायसराय कौन थे ? उत्तर :- लॉर्ड हार्डिंग्स ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन के पहले दिन प्रात: किस महान भारतीय नेता का निधन हुआ था ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक का ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने अपने विचारों के प्रसारण हेतु किस समाचार पत्र का सम्पादन किया था ? उत्तर :- हरिजन का ।
  • प्रश्न :- ‘पूना पैक्ट’ किनके मध्य हुआ था ? उत्तर :- महात्मा गाँधी और बी॰ आर॰अम्बेडकर के मध्य ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस ने गोलमेज कान्फ्रेंस की किस बैठक में भाग लिया था ? उत्तर :- द्वितीय बैठक में (1931) ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था – “यदि मुझे एक से अधिक जीवन मिले तो मैं उन सबको अपने देश के लिए बलिदान कर दूंगा ।” ? उत्तर :- करतार सिंह सराभा ने ।
  • प्रश्न :- ‘नायर सर्विस सोसाइटी’ की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? उत्तर :- मन्मथ पद्मनाथ पिल्लै द्वारा ।
  • प्रश्न :- किस नेता ने 1942-43 के घटना क्रमों को विपत्ति (Calacaty) की संज्ञा प्रदान की थी ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।
  • प्रश्न :- रानी गुइडली का सम्बन्ध किस विद्रोह से था ? उत्तर :- नागा विद्रोह (1932) ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन के अन्तर्गत राष्ट्रवादियों द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षा परिषद’ का गठन कब किया था ? उत्तर :- 1906 में ।
  • प्रश्न :- लॉर्ड कार्नवालिस के समय कौन-सा शिष्टमण्डल नेपाल भेजा गया था ? उत्तर :- किर्क पैटिक शिष्टमण्डल ।
  • प्रश्न :- ‘राजमुंदरी सोशल रिफॉर्म एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- वीर सेलिंगम पंतुलु ने ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह को किसने ‘धर्मान्धों का ईसाइयों के विरुद्ध युद्ध’ कहा था ? उत्तर :- एल॰ई॰आर॰रीज ने ।
  • प्रश्न :- ‘बंग भंग’ आन्दोलन के समय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- गोपाल कृष्ण गोखले ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश सरकार के किस निर्णय ‘Post dated cheque’ कहकर ठुकरा दिया था ? उत्तर :- क्रिप्स मिशन को ।
  • प्रश्न :- जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पारित किया । कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ।
  • प्रश्न :- गाँधी इरविन समझौता किस वर्ष हुआ था ? उत्तर :- 1931 (5 मार्च) ।
  • प्रश्न :- 1922 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ? उत्तर :- सी॰आर॰दास तथा मोतीलाल नेहरू ने ।
  • प्रश्न :- साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया ? उत्तर :- 1928 में ।
  • प्रश्न :- हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन किसने किया था ? उत्तर :- चन्द्रशेखर आजाद व उनके साथियों ने ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन का प्रथम सत्याग्रही किसे चुना था ? उत्तर :- विनोबा भावे को ।
  • प्रश्न :- चौरी-चौरा हिंसा के कारण गाँधीजी ने 1922 में कौनसा आन्दोलन वापस लिया ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- ‘बंगाली देशभक्ति की बाइबिल’ मानी जाने वाली पुस्तक है ? उत्तर :- आनन्द मठ ।
  • प्रश्न :- संभलपुर, जैतपुर, बघात किस सिद्धान्त के अन्तर्गत अंग्रेजी राज्य में मिलाए गए ? उत्तर :- गोद निषेध सिद्धान्त (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत ।
  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक ने किसके विरुद्ध मानहानि का दावा किया था ? उत्तर :- वेलेन्टाइन शिरोल के विरुद्ध ।
  • प्रश्न :- मद्रास में होमरुल लीग के प्रधान नेता कौन थे ? उत्तर :- सुब्रह्मण्यम अय्यर ।
  • प्रश्न :- बिना अपील, बिना वकील, बिना दलील का कानून किसे कहा गया था ? उत्तर :- रोलेट एक्ट को ।
  • प्रश्न :- 1926 में पंजाब में नौजवान भारत सभा की स्थापना हुई । इसके प्रथम सचिव कौन थे ? उत्तर :- भगतसिंह ।
  • प्रश्न :- नागरिक अवज्ञा आन्दोलन में गढ़वाली सिपाहियों के दो प्लाटूनों ने अहिंसक प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से मना कर दिया था । इन प्लाटूनों का नेता कौन था ? उत्तर :- चन्द्रसिंह गढ़वाली ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी अपने प्रसिद्ध डांडी मार्च में कितने चुने हुए अनुयायियों को साथ लेकर साबरमती आश्रम से चले थे ? उत्तर :- 78 ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस ने पहली बार स्वराज्य की माँग अपने किस अधिवेशन में की थी ? उत्तर :- कलकत्ता अधिवेशन (1906) में ।
  • प्रश्न :- 1857 में मेरठ छावनी में विद्रोह का दिन क्या था ? उत्तर :- 10 मई 1857 ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह में जनता के किस वर्ग ने भागीदारी नहीं की ? उत्तर :- शिक्षित मध्यम वर्ग ।
  • प्रश्न :- हिस्ट्री ऑफ द इण्डियन म्यूटिनी नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? उत्तर :- चार्ल्स बौल ।
  • प्रश्न :- 1857 की क्रान्ति का तात्कालिक कारण क्या था ? उत्तर :- चर्बीयुक्त कारतूसों के प्रयोग की अफवाह ।
  • प्रश्न :- किस मुगल बादशाह ने राममोहन राय को राजा की उपाधि दी ? उत्तर :- अकबर द्वितीय ने ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share ), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- हिन्दू मन्दिरों में प्रवेश तथा सार्वजनिक सड़कों पर हरिजनों के चलने को लेकर त्रावनकोर के गाँव में चलाए गए आन्दोलन का क्या नाम था ? उत्तर :- वायकोम आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- इन्डिपेंडेन्स लीग की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू तथा सुभाषचन्द्र बोस ने ।
  • प्रश्न :- अखिल भारतीय किसान सभा का प्रथम अध्यक्ष कौन था ? उत्तर :- स्वामी सहजानन्द ।
  • प्रश्न :- 1854 के वुड के घोषणा-पत्र में किसके विकास पर जोर दिया गया ? उत्तर :- माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर ।
  • प्रश्न :- एनी बेसेन्ट ने मद्रास के स्टैण्डर्ड पत्र को किस नाम से चलाकर होमरुल आन्दोलन का मुख्य प्रचारक बनाया ? उत्तर :- न्यू इण्डिया ।
  • प्रश्न :- संन्यासी विद्रोह किस क्षेत्र में हुआ था ? उत्तर :- बंगाल में ।
  • प्रश्न :- किस समाचार-पत्र ने वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए आना नाम, बंगला से अंग्रेजी साप्ताहिक में परिवर्तित कर लिया ? उत्तर :- अमृत बाजार पत्रिका ।
  • प्रश्न :- साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन करने मे पुलिस लाठी चार्ज से लगी चोटों के फलस्वरूप किस नेता की मृत्यु हुई ? उत्तर :- लाला लाजपत राय की ।
  • प्रश्न :- भारत में साम्प्रदायिक निर्वाचन पद्यति का सूत्रपात किस अधिनियम से हुआ था ? उत्तर :- 1909 के अधिनियम से ।
  • प्रश्न :- केन्द्र में द्वैध शासन का सिद्धान्त किस अधिनियम से लागू किया गया ? उत्तर :- 1935 के अधिनियम से ।
  • प्रश्न :- साइमन कमीशन के विरोध के समय गुजरात में बालिकाओं के किस संगठन को स्थापित किया गया ? उत्तर :- मंजर सेना ।
  • प्रश्न :- जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड की जाँच रिपोर्ट किस समिति ने दी ? उत्तर :- हण्टर समिति ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय राज्यों तथा परमोच्चशक्ति (Paramount Power) के बीच सम्बन्ध किस समिति की रिपोर्ट में थे ? उत्तर :- बटलर समिति की रिपोर्ट में ।
  • प्रश्न :- वह कौनसा क्रान्तिकारी था, जिसने लन्दन के कैक्सटन हॉल में डायर को गोली मारकर जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड का बदला लेने की अपनी प्रतिज्ञा पूर्ण की ? उत्तर :- ऊधम सिंह ।
  • प्रश्न :- कौन तीन भाई स्वतंत्रता की बलिवेदी पर चढ़कर अमर शहीद हुए ? उत्तर :- चापेकर बन्धु (दामोदर, बालकृष्ण, वासुदेव चापेकर) ।
  • प्रश्न :- अलीपुर जेल का इकबाली गवाह कौन था, जिसकी सत्येन्द्रनाथ बसु आदि ने हत्या कर दी थी ? उत्तर :- नरेन्द्र गोसाई ।
  • प्रश्न :- सी॰एफ॰ एण्डूज किस उपनाम से जाने जाते थे ? उत्तर :- दीनबंधु ।
  • प्रश्न :- सुभाषचन्द्र बोस के त्यागपत्र के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन हुआ ? उत्तर :- डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन के समय किसने ‘कांग्रेस रेडियो’ का प्रसारण किया ? उत्तर :- उषा मेहता ।
  • प्रश्न :- 1922 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था ? उत्तर :- सी॰आर॰दास तथा पं॰ मोतीलाल नेहरू ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘पूर्ण स्वराज’ को अपना उद्देश्य किस वर्ष घोषित किया ? उत्तर :- 1929 (लाहौर अधिवेशन) में ।
  • प्रश्न :- हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन किसने किया था ? उत्तर :- चन्द्रशेखर आजाद ने ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम लीग की स्थापना कब और कहाँ की गई ? उत्तर :- 1906 ढाका ।
  • प्रश्न :- वेदों के पुनरुत्थान का श्रेय किसको है ? उत्तर :- स्वामी दयानन्द सरस्वती को ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे ? उत्तर :- बदरुद्दीन तैयबजी ।

History of Modern India

NCERT Class 6 Sanskrit National Councial of Educational Research & Training

History of Modern india

Spread the love

1 thought on “History of Modern India Part No 007”

  1. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *