History of Modern India आधुनिक भारत का इतिहास 5

History of Modern India

  • प्रश्न :- ‘चौरी-चौरा काण्ड’ कौनसा आन्दोलन समाप्त हो गया ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस ने गोलमेज सम्मेलन की किस एकमात्र बैठक में भाग लिया ? उत्तर :- दूसरी बैठक में ।
  • प्रश्न :- 1857 के राष्ट्रीय विप्लव को कुचलने में किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की मदद की थी ? उत्तर :- नेपाल ने ।
  • प्रश्न :- अलीपुर केस में सरकारी गवाह कौन बन गया था ? उत्तर :- नरेन्द्र घोष ।
  • प्रश्न :- किस आन्दोलन में कृषक एवं छात्रों ने एक साथ भाग लिया ? उत्तर :- भारत छोड़ो आन्दोलन में ।
  • प्रश्न :- डॉक्ट्रिन ऑफ पेसिव रजिस्टेंस (Doctrine of Passive Ressive Resistance) की रचना किसने की थी ? उत्तर :- अरविन्द घोष ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के दौरान ‘भारतीय राजनीति का शांतिकाल’ किस अवधि को कहा जाता है ? उत्तर :- प्रथम विश्व युद्ध का काल ।
  • प्रश्न :- ऑल इण्डिया डिप्रेस्ड क्लासेज एसोसिएशन नामक संस्था की प्रतिष्ठापन किसने की थी ? उत्तर :- बी॰ आर॰ अम्बेडकर ने ।
  • प्रश्न :- जवाहरलाल नेहरू के विरुद्ध बॉम्बे घोषण-पत्र (बॉम्बे 21) पर किस प्रमुख पूँजीपति के हस्ताक्षर नहीं थे ? उत्तर :- घनश्यामदास बिड़ला के ।
  • प्रश्न :- ‘नील दर्पण’ ने नील उत्पादक किसानों के उत्पीड़न का चित्रण किया है । यह है एक ? उत्तर :- नाटक ।
  • प्रश्न :- ‘आनन्द मठ’ उपन्यास जिसमें प्रसिद्ध ‘वन्देमातरम्’ गीत है, की रचना किसने की थी ? उत्तर :- बंकिमचंद्र चटर्जी ने ।
  • प्रश्न :- ‘भारत सेवक समाज’ की स्थापना कब तथा किसने की ? उत्तर :- 1905 में गोपाल कृष्ण गोखले ने ।
  • प्रश्न :- राजा राममोहन राय ने किस प्रथा के विरोध में कानून बनवाया था ? उत्तर :- सती-प्रथा के विरोध में ।
  • प्रश्न :- भारत में उग्र राष्ट्रीयता के जन्मदाता तथा निर्भयता से राष्ट्र की वेदना को प्रकट करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ।
  • प्रश्न :- किस अधिनियम द्वारा मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई ? उत्तर :- 1909 के अधिनियम द्वारा ।
  • प्रश्न :- किसने कांग्रेस को जनता के अत्यन्त अल्पमत (Micro-scopie Minority) का प्रतिनिधि कहा था ? उत्तर :- लॉर्ड डफरिन ने ।
  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आधार पर मुकदमा चलाया गया ? उत्तर :- राजद्रोह के आरोप पर (सरकार से घृणा एवं उसकी अवमानना के कारण) ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाष चन्द्र बोस ने फारवर्ड ब्लॉक का गठन कब किया ? उत्तर :- 1939 में ।
  • प्रश्न :- नमक सत्याग्रह एवं डाण्डी यात्रा पर सरकार की तात्कालिक प्रतिक्रिया थीं ? उत्तर :- कांग्रेस पर प्रतिबन्ध लगाना ।
  • प्रश्न :- किस आन्दोलन से अरविन्द घोष द्वारा लिखित ‘डॉक्ट्रिन ऑफ पैसिव रेजिस्टेंस’ नामक लेख श्रृंखला सम्बद्ध है ? उत्तर :- स्वदेशी एवं बहिष्कार आन्दोलन से ।
  • प्रश्न :- इण्डियन ट्रेड यूनियन कांग्रेस के 1920 में प्रथम अध्यक्ष कौन हुए ? उत्तर :- लाला लाजपत राय ।
  • प्रश्न :- किस अंग्रेजी शासन विरोधी नेता को जनता में भय फैलाने हेतु उसकी मृत्यु हो जाने के बाद भी सार्वजनिक रूप से फाँसी दी गई ? उत्तर :- दीवान बेलु धम्पी को ।
  • प्रश्न :- 1909 के इण्डियन काउन्सिल्स एक्ट का अन्य नाम क्या था ? उत्तर :- मॉर्ले-मिन्टो सुधार ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आन्दोलन (Second Civil Disobedience Movement) कब प्रारंभ किया गया ? उत्तर :- 1932 में ।
  • प्रश्न :- 1912 में समाचार-पत्र ‘अल हिलाल’ (AI Hilal) किसने प्रारम्भ किया ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड डफरिन (Lord Dufferin) ।
  • प्रश्न :- भारत सरकार के किस अधिनियम के अन्तर्गत मुसलमानों के लिए पृथक् निर्वाचन मण्डल (Electorates) प्रारम्भ किए गए ? उत्तर :- भारत सरकार अधिनियम 1909 (Government of India Act 1909) के अन्तर्गत ।
  • प्रश्न :- 1857 के गदर के पश्चात् इलाहबाद दरबार में यह घोषणा किसने की थी कि भारत सरकार अब ग्रेट ब्रिटेन के सम्राट ने अधिगृहित कर ली है ? उत्तर :- लॉर्ड केनिंग (Lord Canning) ने ।

History of Modern India RAS

  • प्रश्न :- ‘डाण्डी मार्च’ किस आन्दोलन के अन्तर्गत आयोजित की गई थी ? उत्तर :- सविनय अवज्ञा आन्दोलन (Civil Disobedience Movement) के अन्तर्गत ।
  • प्रश्न :- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी के ठीक पहले भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड माउण्टबेटन (Lord Mountbatten) ।
  • प्रश्न :- भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘डेकन एजूकेशनल सोसायटी’ (Deccan Educational Society) की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ने ।
  • प्रश्न :- बंगाल विभाजन को किसने निरस्त (Annulled) किया था ? उत्तर :- लॉर्ड हार्डिग्ज (Lord Hardinge) ।
  • प्रश्न :- आधुनिक इतिहासकारों में से किसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता का प्रथम युद्ध (First war of Independence) कहा था ? उत्तर :- वी॰डी॰ सांवरकर ने ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित कामरेड (Comrade) समाचार-पत्र किसने निकाला था ? उत्तर :- मोहम्मद अली जिन्ना ने ।
  • प्रश्न :- दलित वर्ग का सामाजिक न्याय दिलाने के उद्देश्य से जस्टिस आन्दोलन 1915-16 ई॰ में कहाँ से प्रारम्भ हुआ था ? उत्तर :- मद्रास (अब चेन्नई) से ।
  • प्रश्न :- ‘द ग्रेट रिवोल्ट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ? उत्तर :- अशोक मेहता ।
  • प्रश्न :- 1857 में इलाहाबाद में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- लियाकत अली ने ।
  • प्रश्न :- महारानी विक्टोरिया की घोषणा को इलाहाबाद दरबार में किसने पढ़ा था ? उत्तर :- लॉर्ड केनिंग ने ।
  • प्रश्न :- संविधान सभा के विचार विमर्श में भाग नहीं लिया था ? उत्तर :- मुस्लिम लीग तथा देशी राज्यों ने ।
  • प्रश्न :- भारत विभाजन के लिए 3 जून 1947 ई॰ को बनाई योजना थी ? उत्तर :- माउण्टबेटेन योजना ।
  • प्रश्न :- सुभाषचन्द्र बोस ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में अध्यक्ष चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया था, जिसके परिणामस्वरूप डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के अध्यक्ष बने ? उत्तर :- त्रिपुरी अधिवेशन (1939) में ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने प्रथम नागरिक अवज्ञा आन्दोलन (Civil Disobedience Movement) किस घटना के पश्चात् प्रारम्भ किया ? उत्तर :- साइमन कमीशन के कारण ।
  • प्रश्न :- रुहेलखण्ड में रोहिला नेता कौन था, जिसने ब्रिटिश शासन को चुनौती दी ? उत्तर :- अजीमुल्ला ।
  • प्रश्न :- लॉर्ड केनिंग ने नवम्बर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ? उत्तर :- इलाहाबाद में आयोजित दरबार में ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस वायसराय के शासनकाल में हुई ? उत्तर :- लॉर्ड डफरिन के शासनकाल में ।
  • प्रश्न :- ‘भारतीय असन्तोष का जनक’ किसे कहा गया है ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक को ।
  • प्रश्न :- ‘चटगाँव आर्मस डकैती‘ किसके नेतृत्व में हुई थी ? उत्तर :- सूर्यसेन के नेतृत्व में ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह का प्रथम आभास कहाँ हुआ ? उत्तर :- बैरकपुर ।
  • प्रश्न :- घोंघू पन्त को किस लोकप्रिय नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- नाना साहब के नाम से ।
  • प्रश्न :- चौरी-चौरा काण्ड के कारण गाँधी ने किस आन्दोलन को समाप्त किया था ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन को ।
  • प्रश्न :- काकोरी रेल काण्ड कब हुआ था ? उत्तर :- 1925 में ।
  • प्रश्न :- विवेकानन्द को आधुनिक राष्ट्रीय आन्दोलन का ‘आध्यात्मिक पिता’ किसने कहा था ? उत्तर :- सुभाषचन्द्र बोस ने ।
  • प्रश्न :- गदर पार्टी का गठन कहाँ किया गया था ? उत्तर :- सैन फ्रांसिस्को (यूएसए) में ।
  • प्रश्न :- किस भारतीय राजनेता ने कांग्रेस अधिवेशन में स्वशासन पर जोर डालने के लिए सर्वप्रथम ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग किया ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी ने ।
  • प्रश्न :- पं॰ मदन मोहन मालवीय ने 1909 में कौन-सा समाचार-पत्र प्रारम्भ किया ? उत्तर :- लीडर ।
  • प्रश्न :- किस क्रान्तिकारी ने इंग्लैण्ड में क्रान्तिकारी गतिविधियों के आरम्भिक केन्द्र के रूप में इण्डियन होमरुल सोसाइटी की शुरुआत की ? उत्तर :- श्यामजी कृष्ण वर्मा ने ।

History of Modern India UPSC

  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अवाडी अधिवेशन (1955) में समाज के समाजवादी ढाँचे को औपचारिक रुप में स्वीकार किया गया । इस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? उत्तर :- यू॰एन॰ढेबर ने ।
  • प्रश्न :- किसके विरुद्ध महात्मा गाँधी का सत्याग्रह के लिए आह्वान उनका अखिल भारतीय संघर्ष के नेतृत्व का सर्वप्रथम प्रयास था ? उत्तर :- रॉलट एक्ट के विरुद्ध ।
  • प्रश्न :- मार्च 1925 में किसे केन्द्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली का अध्यक्ष चुना गया ? उत्तर :- विठ्ठलभाई पटेल को ।
  • प्रश्न :- ‘व्हाई सोशलिज्म’ (Why Socialism) नामक पुस्तक किस स्वतंत्रता सेनानी की कृति हैं ? उत्तर :- जयप्रकाश नारायण की ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सन्दर्भ में दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भारत की महिला प्रतिनिधि के रूप में किसने भाग लिया ? उत्तर :- सरोजनी नायडू ने ।
  • प्रश्न :- 1936 में इंडिपेंडेट लेबर पार्टी की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- डॉ॰ बी॰आर॰ अम्बेडकर ने ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के लखनऊ अधिवेशन (1936) में अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना की गई । इसका प्रथम अध्यक्ष किसे चुना गया ? उत्तर :- स्वामी सहजानन्द सरस्वती को ।
  • प्रश्न :- जलियाँ बाग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए कांग्रेस ने अपनी एक अलग समिति बनाई थी । इसके अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- पंडित मदनमोहन मालवीय ।
  • प्रश्न :- ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ आन्दोलन 17 अक्टूबर, 1940 से प्रारम्भ हुआ । सर्वप्रथम किस स्थान से इसे प्रारम्भ किया गया ? उत्तर :- पवनार से ।
  • प्रश्न :- बम्बई नौसेना-विद्रोहियों ने किसकी अपील पर समर्पण किया ? उत्तर :- वल्लभाई पटेल की अपील पर ।
  • प्रश्न :- ‘भारत छोड़ो प्रस्ताव ‘कब वापस ले लिया गया ? उत्तर :- 1944 में ।
  • प्रश्न :- जिस कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार ‘वन्देमातरम्’ का गान बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया उसकी अध्यक्षता किसने की थी ? उत्तर :- मुहम्मद रहीम तुल्ला सयानी (कलकता अधिवेशन, 1896) ने ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरुद्ध प्रारम्भ हुए आन्दोलन के समय ।
  • प्रश्न :- मालाबार क्षेत्र में किसानों ने 1921 में कौनसा विद्रोह किया था ? उत्तर :- मोपला विद्रोह ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रवाद की शिक्षा को अंग्रेजों ने कब अपराध घोषित किया ? उत्तर :- 1898 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- तिलक ने यह घोषणा कि ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’ कब की ? उत्तर :- 1916 ई॰ में॰ ।
  • प्रश्न :- ‘निष्क्रय विरोध’ के सिद्धान्त के जनक कौन थे ? उत्तर :- अरविन्द घोष ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था कि मुस्लिम सुरक्षा माँग कर मूर्खता कर रहे हैं तथा हिन्दु उसे अस्वीकार कर उससे बड़ी मूर्खता कार रहे हैं ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ने ।

History of Modern India Teacher

  • प्रश्न :- ‘स्टार ऑफ इण्डिया’ समाचार-पत्र किस राजनीतिक पार्टी ने प्रकाशित किया ? उत्तर :- इण्डियन मुस्लिम लीग ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- व्योमेश चन्द्र बनर्जी ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी के आन्दोलनों को ‘राजनीतिक फिरौती’ किस वायसराय ने कहा था ? उत्तर :- लॉर्ड लिनलिथगो ने ।
  • प्रश्न :- 1857 के ‘बरेली विद्रोह’ नेता कौन था ? उत्तर :- खान बहादुर ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अंग्रेज अध्यक्ष कौन था ? उत्तर :- जार्ज यूल ।
  • प्रश्न :- दिल्ली में मुगल सम्राट की पत्नी ने अंग्रेजों को सूचना देकर विद्रोहियों की योजना असफल कर दी । उसका क्या नाम था ? उत्तर :- जीनत महल ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का राज्य सचिव (Secretary of State for India) कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड क्रास ।
  • प्रश्न :- कौनसा वायसराय अपनी अण्डमान यात्रा के दौरान एक कैदी का शिकार हो गया था ? उत्तर :- लॉर्ड मेयो ।
  • प्रश्न :- ‘भारतीय प्रेस के मुक्तिदाता’ किनको कहा जाता है ? उत्तर :- सर चार्ल्स मेटकाफ तथा लॉर्ड मैकॉले को ।
  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक को ‘फादर ऑफ इण्डियन अनरेस्ट’ (Father of Indian Unrest) किसने कहा था ? उत्तर :- वेलेंटाइन चिरोल ने ।
  • प्रश्न :- जिस कांग्रेस अधिवेशन में ‘वन्दे मातरम्’ गान प्रथम बार बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा प्रस्तुत किया गया, उसकी अध्यक्षता किसने की थी ? उत्तर :- रहीमतुल्ला सयानी ने ।
  • प्रश्न :- ‘कोलोनाइजेशन बिल’ के विरुद्ध सशक्त आन्दोलन चलाने वाले किस भारतीय राजनेता को माण्डले जेल में बन्द किया गया ? उत्तर :- लाला लाजपत राय को ।
  • प्रश्न :- क्रान्तिकारी आन्दोलन की पुस्तक ‘बन्दी जीवन’ के लेखक कौन थे ? उत्तर :- शचीन्द्रनाथ सान्याल ।
  • प्रश्न :- विवेकानन्द को आधुनिक राष्ट्रीय आन्दोलन का ‘आध्यात्मिक पिता’ किसने कहा ? उत्तर :- सुभाष चन्द्र बोस ने ।
  • प्रश्न :- प्रेस पर से सभी प्रतिबन्ध किसके समय में समाप्त किए गए ? उत्तर :- चार्ल्स मेटकॉफ के समय ।
  • प्रश्न :- 1908 में किस नेता को 6 वर्ष के कारावास की सजा हुई ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक को ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share ), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- एनी बीसेन्ट ने किस पत्र का प्रकाशन किया था ? उत्तर :- कॉमनवील का ।
  • प्रश्न :- हिन्दु-मुस्लिम एकता के राजदूत कहकर किसे सम्बोधित किया गया ? उत्तर :- मोहम्मद अली जिन्ना को ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था ? उत्तर :- मद्रास में ।
  • प्रश्न :- ‘गदर-पार्टी’ (Gadar-Dal) की स्थापना कहाँ की गई थी ? उत्तर :- सेनफ्रांसिस्को (San Francisco) अमेरीका में ।
  • प्रश्न :- कथन “Mahatma Gandhi like fleeting phantom raises dust not level.” किसका है ? उत्तर :- डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर ।
  • प्रश्न :- किस मुस्लिम नेता ने भारत विभाजन को ‘Treacherous Act’ (विश्वासघात का कार्य) कहा था ? उत्तर :- खान अब्दुल गफ्फार खाँ ने ।
  • प्रश्न :- “Out of sands of India I shall create a movement which would be larger than that of the Congress.” यह कथन किसका है ? उत्तर :- महात्मा गाँधी का ।
  • प्रश्न :- ‘1857 का विद्रोह’ और ‘भारतीय स्वतन्त्रता युद्ध’ के लेखक क्रमश: कौन हैं ? उत्तर :- अशोक मेहता तथा सांवरकर ।
  • प्रश्न :- अवध में 1857 की क्रन्ति का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- बेगम हजरत महल ने ।
  • प्रश्न :- ‘All India Depressed Classes Federation’ की स्थापना किसने और कब की थी ? उत्तर :- बी॰आर॰ अम्बेडकर ने 1920 में ।
  • प्रश्न :- लॉर्ड कर्जन का विवेकहीन कार्य क्या था, जिसने उग्र राष्ट्रीयता को जन्म दिया ? उत्तर :- 1905 का बंगाल विभाजन ।
  • प्रश्न :- 1907 के किस अधिवेशन में कांग्रेस के अन्दर फूट पड़ गई और उग्रवादी तथा उदारवादी दल पृथक हो गए ? उत्तर :- सूरत अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- किस अधिनियम द्वारा मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों की व्यवस्था की गई ? उत्तर :- 1909 के अधिनियम द्वारा ।
  • प्रश्न :- खिलाफत आन्दोलन में गाँधीजी को सहयोग देने वाले अलीबन्धु कौन थे ? उत्तर :- शौकत अती और मुहम्मद अली ।
  • प्रश्न :- मुहम्मद-त्रिक (Bombay Triumvirate) में शामिल थे ? उत्तर :- के॰टी॰ तैलंग, फिरोजशाह मेहता तथा बदरुद्दीन तैयबजी ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस का सूरत विभाजन किस वर्ष हुआ था ? उत्तर :- 1907 में ।
  • प्रश्न :- किस क्रांतिकारी ने कैदियों के लिए अच्छी सुविधाओं की माँग करते 64 दिनों के उपवास के पश्चात् दम तोड़ दिया ? उत्तर :- जतिनदास ने ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं ? उत्तर :- सरोजिनी नायडू
  • प्रश्न :- वहाबी आन्दोलन का प्रमुख उद्देश्य क्या था ? उत्तर :- भारत में मुस्लिम सत्ता की पुन:स्थापना ।
  • प्रश्न :- भारतीय इतिहास में 26 अक्टूबर, 1947 किस कारण एक प्रमुख तिथि मानी जाती हैं ? उत्तर :- महाराजा हरिसिंह द्वारा अधिमिलन-पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने के कारण ।
  • प्रश्न :- भारत और पाकिस्तान के बीच 1950 में नेहरू-लियाकत पैक्ट पर हस्ताक्षर किस मुद्दे के समाधान के लिए किए गए थे ? उत्तर :- अल्पसंख्यकों (Minorities) के संरक्षण के लिए ।
  • प्रश्न :- मासिक पत्रिका ‘बंग दर्शन’ (Banga Darshan) का बहरामपुर से 1872 में प्रकाशन किसने प्रारम्भ किया था ? उत्तर :- बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश सरकार के विषय में किसने कहा था कि “आप नहीं अन्दाज लगाते कि ब्रिटिश सरकार कितनी मजबूत है ? अगर कांग्रेस ब्रिटिश सरकार को चुनौती देती है, तो यह सरकार पाँच मिनट में समाप्त हो जाएगी ।” ? गोपाल कृष्ण गोखले ने ।
  • प्रश्न :- किस क्रान्तिकारी ने कहा था “हमारे जीवन का उद्देश्य स्वतंत्रता प्राप्ति है, हिन्दू धर्म हमारे इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारा पथ प्रदर्शन करेगा ।” ? उत्तर :- अरविन्द घोष ने ।
  • प्रश्न :- स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान ‘वहाली आन्दोलन’ (Wahabi Movement) का प्रमुख केन्द्र कहाँ था ? उत्तर :- पटना में ।
  • प्रश्न :- स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण की स्थापना कब की ? उत्तर :- 1897 में ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरुद्ध प्रारम्भ हुए आन्दोलन के समय ।

History of Modern India

NCERT Class 6 Sanskrit National Councial of Educational Research & Training

History of Modern india

Spread the love