History of Modern India Part No 004

आधुनिक भारत का इतिहास

History of Modern India Part No 004 को आज हम Website (Be Notesi) पर पढ़ेगें । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको History of Modern India का भाग History of Modern India Part No 004 में सरकारी नौकरी पाने के लिए History of Modern India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे History of Modern India Part No 004 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

History of Modern India

  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम सचिव कौन था ? उत्तर :- ए॰ओ॰ ह्यूम ।
  • प्रश्न :- ‘बम का दर्शन’ किस स्वतंत्रता सेनानी ने लिखा था ? उत्तर :- भगवती चरण वोहरा ने ।
  • प्रश्न :- “मैं जिस पीढ़ी में उत्पन्न हुआ वह पीढ़ी पश्चिम के केवल हिटलर अथवा स्टालिन की ही पीढ़ी नहीं थी, अपितु भारत में गाँधी की पीढ़ी भी थी, हम कुछ निश्चयपूर्वक यह भविष्यवाणी कर सकते हैं कि मानव इतिहास पर गाँधी का प्रभाव हिटलर और स्टालिन के प्रभाव से अधिक चिरस्थायी होगा ।” यह कथन किसका हैं ? उत्तर :- आर्नेल्ड टॉयनबी ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किस अधिवेशन में स्वदेशी के प्रस्ताव को अपनाया था ? उत्तर :- बनारस अधिवेशन, 1905 ।
  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक का समाचार-पत्र मराठा किस भाषा में था ? उत्तर :- अंग्रेजी ।
  • प्रश्न :- बर्लिन पहुँचने के लिए सुभाषचन्द्र बोस ने काबुल में किस नाम से पासपोर्ट प्राप्त किया था ? उत्तर :- ओरलैण्डो मैसोट्टा ।
  • प्रश्न :- क्रान्तिकारियों के एक गुप्त समाज ‘अभिनव भारत’ का गठन किसने किया था ? उत्तर :- वी॰डी॰ सांवरकर ने ।
  • प्रश्न :- “हम या तो भारत को आजाद करेंगे अथवा इस प्रयास में अपनी जान दे देंगे । ” यह नारा किसने दिया था ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।
  • प्रश्न :- 1906 में बम्बई में ‘डप्रेस्ड क्लास मिशन सोसायटी ऑफ इण्डिया’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- वी॰आर॰ शिन्दे ने ।
  • प्रश्न :- 1857 के प्रथम स्वाधीन संग्राम का सरकारी इतिहासकार कौन था ? उत्तर :- एस॰एन॰ सेन ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन प्रस्ताव के लेखक थे ? उत्तर :- चितरंजनदास ।
  • प्रश्न :- “यह एक डूबते हुए बैंक पर अग्रिम तिथि का चेक है ।” क्रिप्स प्रस्ताव के सन्दर्भ में यह किसका कथन था उत्तर :- महात्मा गाँधी का ।
  • प्रश्न :- किस सामाजिक-धार्मिक आन्दोलन में “भारत भारतीयों के लिए है”, का नारा दिया हैं ? उत्तर :- आर्यसमाज ने ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी ने भारत छोड़ो आन्दोलन शुरू करने के वक्त जनसाधारण को ‘करो या मरो’ का नारा दिया था, उन्हें गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था ? उत्तर :- आगा खाँ पैलेस ।
  • प्रश्न :- विदेश में स्थापित सबसे पुरानी क्रान्तिकारी संस्था ‘इण्डिया होमरूल सोसाइटी’ थी । इसकी स्थापना 1905 ई॰ में श्यामजी कृष्ण वर्मा ने कहाँ की थी ? उत्तर :- लंदन में ।

History of Modern India for RSMSSB Exam

  • प्रश्न :- बारदोली किसान आन्दोलन वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में अपनी सफल परिणति तक पहुँचा, इस सत्याग्रह के समय वहाँ की महिलाओं की ओर से गाँधीजी ने वल्लभ भाई पटेल को कौनसी उपाधि प्रदानकी ? उत्तर :- ‘सरदार’ की उपाधि ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन में विदेशी कपड़ों का बहिष्कार सर्वाधिक सफल रहा, गाँधीजी ने लोगों को कौनसा कपड़ा पहनने की सलाह दी ? उत्तर :- खादी ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन स्वतंत्रता संघर्ष का प्रथम आन्दोलन था, जो नेतृत्व विहीनता की स्थिती में चलता रहा, इस आन्दोलन को हम और किस नाम जानते है ? उत्तर :- अगस्त क्रान्ति ।
  • प्रश्न :- 9 अगस्त, 1942 (भारत छोड़ो आन्दोलन में) को सरकार ने सभी प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर लिया, उन्होंने इस कार्य का किस ऑपरेशन की संज्ञा दी ? उत्तर :- ऑपरेशन जीरो ऑवर ।
  • प्रश्न :- 1857 के राष्ट्रीय विद्रोह के समय बिहार में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ? उत्तर :- कुँवर सिंह ।
  • प्रश्न :- 1929 में में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- पं॰ जवाहरलाल नेहरू ।
  • प्रश्न :- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसकी सहायता से ग्वालियर पर अधिकार किया था ? उत्तर :- तात्या टोपे की सहायता से ।
  • प्रश्न :- सविनय अवज्ञा आन्दोलन (Civil Disobedience Movement) किस घटना से प्रारम्भ किया गया ? उत्तर :- नमक कानून तोड़ने की घटना से ।
  • प्रश्न :- गाँधी-इरविन समझौते (Gandhi – Irwin Pact) की आलोचना का प्रमुख कारण था ? उत्तर :- देश भक्तों को फाँसी से मुक्ति का अभाव ।
  • प्रश्न :- विधवा विवाह मण्डल की स्थापना की थी ? उत्तर :- महादेव गोविंद रनाडे ने ।
  • प्रश्न :- कोल्हापुर के महाराज छत्रपति शाहू ने बी॰आर॰ अम्बेडकर को किसके प्रकाशन के लिए प्रोत्साहित किया था ? उत्तर :- बहिष्कृत भारत के प्रकाशन के लिए ।
  • प्रश्न :- बंगाल विभाजन दिवस (16 अक्टूबर, 1905) को किस रूप में मनाने का सुझाव रबीन्द्रनाथ टैगोर ने दिया था ? उत्तर :- रक्षाबन्धन के रूप में ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था “मेरे बन्धुओं यह मत भूलों कि निचले वर्ग के लोग, गरीब, अशिक्षित, मोची, सफाई करने वाले तुम्हारा ही हाड़-मास हैं, तुम्हारे बान्धव हैं” ? उत्तर :- स्वामी विवेकान्द ने ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन क्यों प्रारम्भ किया गया था ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरोध स्वरूप स्वदेशी आन्दोलन प्रारम्भ किया गया ।
  • प्रश्न :- डांडी-मार्च किस स्थान से प्रारम्भ किया गया था ? उत्तर :- 1930 में गुजरात में स्थित साबरमती आश्रम से ।
  • प्रश्न :- भारत में पहली बार कब एवं कहाँ कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा की गई थी ? उत्तर :- लाहौर में 31 दिसम्बर, 1929 को ।
  • प्रश्न :- पूना पैक्ट किनके मध्य और कब हुआ था ? उत्तर :- 1932 में महात्मा गाँधी व भीमराव अम्बेडकर के बीच ।
  • प्रश्न :- कैबिनेट मिशन भारत क्यों भेजा गया था ? उत्तर :- भारत की सत्ता हस्तान्तरण का मार्ग खोजने के लिए ।
  • प्रश्न :- काकोरी काण्ड के प्रमुख अभियुक्त कौन थे ? उत्तर :- अशफाक उल्लाह खान तथा रोशन लाल ।

History of Modern India for CTET Exam

  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह को राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए एक सुनियोजित संग्राम की संज्ञा किसने दी ? उत्तर :- वी॰ डी॰ सांवरकर ने ।
  • प्रश्न :- 1889 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- विलियन वेडरबर्न ।
  • प्रश्न :- ‘न्यू लैम्ब फार ओल्ड’ नामक लेखों की श्रृंखला में उदारवादी राजनीति की जमकर आलोचना की गई । इसके लेखक कौन थे ? उत्तर :- अरविंद घोष ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस का सूरत विभाजन किस वर्ष हुआ ? उत्तर :- 1907 में ।
  • प्रश्न :- 1905 में किया गया बंगाल का विभाजन कब और किस अवसर पर समाप्त घोषित किया गया ? उत्तर :- 1911 में दिल्ली दरबार के आयोजन के समय ।
  • प्रश्न :- 11 मई, 1857 को मेरठ के सिपाहियों ने दिल्ली की ओर कूच किया तथा विद्रोह का नेतृत्व करने के लिए किससे अनुरोध किया ? उत्तर :- बहादुरशाह द्वितीय से ।
  • प्रश्न :- वायकोम सत्याग्रह किस राज्य में चलाया गया ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे ? उत्तर :- लाला लाजपत राय ।
  • प्रश्न :- किस अंग्रेज ने अपना नाम बदलकर भारतीय मजदूर ट्रेड यूनियनों का साथ दिया तथा मजदूरों को संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ? उत्तर :- जार्ज एलिसन ने ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस अधिवेशन में यह किसने कहा था कि यदि हम लॉर्ड कर्जन के शासन की उपमा इतिहास में तलाश करना चाहते हैं, तो हमें देश के इतिहास में औरंगजेब के शासनकाल की ओर जाना पड़ेगा ? उत्तर :- गोपाल कृष्ण गोखले ने ।
  • प्रश्न :- “कांग्रेस धराशायी होने के लिए लड़खड़ा रही है, भारत में मैं जब तक हूँ तब तक मेरी एक बड़ी महत्वाकांक्षा यह है कि मैं उसके शान्तिपूर्वक निधन में सहायता दूं ।” यह शब्द है ? उत्तर :- लार्ड कर्जन के ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘मौलिक अधिकार और कर्तव्य’ प्रस्ताव पारित हुआ ? उत्तर :- करांची अधिवेशन 1931 में (सरदार पटेल की अध्यक्षता में) ।
  • प्रश्न :- भगत जवाहर मल किस आन्दोलन के सूत्रधार थे ? उत्तर :- कूका आन्दोलन के ।
  • प्रश्न :- ‘नील दर्पण’ के लेखक थे ? उत्तर :- दीनबन्धु मित्र ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान रेड शर्ट के नाम से भी पहचाने जाने वाले खुदाई खिदमतगारों ने किन दो प्रमुख बातों का आह्वान किया ? उत्तर :- पठान क्षेत्रीय राष्ट्रवादी एकता का और उपनिवेशवाद के विरुद्ध संघर्ष का ।
  • प्रश्न :- सन् 1875 में हाउस ऑफ कॉमन्स में एक याचिका प्रस्तुत करते हुए ब्रिटिश संसद में भारत के प्रत्यक्ष प्रतिनिधित्व की माँग किस संस्था ने की थी ? उत्तर :- द डक्कन एसोसियेशन ने ।
  • प्रश्न :- एनी बेसेंट द्वारा प्रारम्भ किए गए होमरुल आन्दोलन के अतिरिक्त किसने एक दूसरा होमरूल आन्दोलन प्रारम्भ किया ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ने ।

History of Modern India for UPSC Exam

  • प्रश्न :- ‘पाथ वे टू पाकिस्तान’ (Parh way to Pakistan) किसकी कृति है ? उत्तर :- चौधरी खलीकुज्जमां की ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने किस आन्दोलन के दौरान भूख-हड़ताल को सर्व प्रथम सत्याग्रह के रूप में प्रयोग किया ? उत्तर :- अहमदाबाद आन्दोलन के दौरान ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश सरकार ने भारत विभाजन की योजना की घोषणा कब की थी ? उत्तर :- 3 जून, 1947 को ।
  • प्रश्न :- थियोसोफिकल सोसाइटी का अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय 1882 में कहाँ बनाया गया ? उत्तर :- अड्यार में ।
  • प्रश्न :- ‘मद्य निषेध’ (Prohibition of Liquor) किस आन्दोलन का प्रमुख मुद्दा था ? उत्तर :- सविनय अवज्ञा (Civil Disobedience) आन्दोलन का ।
  • प्रश्न :- ‘नेहरू रिपोर्ट’ का सम्बन्ध है ? उत्तर :- पं॰ मोतीलाल नेहरू से ।
  • प्रश्न :- दक्षिण भारतीय उदारवादी संघ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- पी॰ त्यागराय तथा टी॰ एम॰ नैयर ।
  • प्रश्न :- अंग्रेजों ने पेशवा नाना साहब की पेंशन क्या कह कर बन्द कर दी ? उत्तर :- वह बाजीराव के पुत्र न होने से पेंशन पद के हकदार नहीं है । ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के जिस अधिवेशन में पूर्ण स्वतंत्रता की माँग की गई थी, उसके अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- पं॰ जवाहरलाल नेहरू ।
  • प्रश्न :- हण्टर आयोग की नियुक्ति किस घटना से सम्बन्धित हैं ? उत्तर :- जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड से ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947 किस दिन प्रभावी हुआ ? उत्तर :- 15 अगस्त, 1947 को ।
  • प्रश्न :- ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी’ का गठन किसने किया था ? उत्तर :- चन्द्रशेखर आजाद ने ।
  • प्रश्न :- जयप्रकाश नारायण किस राजनीतिक दल से सम्बन्धित थे ? उत्तर :- कांग्रेस समाजवादी दल (कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी) से ।
  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य की उपाधि दी गई थी ? उत्तर :- होमरूल आन्दोलन के दौरान ।
  • प्रश्न :- अलीगढ़ आन्दोलन के संस्थापक थे ? उत्तर :- सर सैयद अहमद खाँ ।
  • प्रश्न :- ‘होमरूल’ आन्दोलन का मुख्य ध्येय था ? उत्तर :- भारत में ब्रिटिश साम्राज्य के अन्दर स्वशासन प्राप्त करना ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी के साथ चम्पारण सत्याग्रह में भाग लेने वाले दो प्रमुख नेता थे ? उत्तर :- राजेन्द्र प्रसाद तथा अनुग्रह नारायण सिन्हा ।
  • प्रश्न :- ‘नेशनल लिबरेशन ऑफ इण्डिया’ किस कारण अस्तित्व में आया ? उत्तर :- कांग्रेस में ‘नरमपंथी’ तथा ‘उग्रपंथ्रियों’ में मतभेद के कारण ।
  • प्रश्न :- किन दो कांग्रेस अध्यक्षों को गाँधीजी के अनुयायियों के विरोध और असहयोग के कारण पद त्याग करना पड़ा था ? उत्तर :- चितरंजनदास और सुभाषचन्द्र बोस को ।

History of Modern India for RPSC Exam

  • प्रश्न :- द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 1946 में कौनसा मिशन भारत आया था ? उत्तर :- कैबिनेट मिशन ।
  • प्रश्न :- किसके शासनकाल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर प्रतिबन्ध लगाया गया तथा उसके 1,20,000 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया गया ? उत्तर :- लॉर्ड विलिंग्डन के शासनकाल में ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान अप्रैल 1906 में युगान्तर नामक साप्ताहिक का प्रारम्भ किसने किया था ? उत्तर :- बारीन्द्र कुमार घोष तथा भूपेन्द्रनाथ दत्त ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ज्यूरिख स्थित इन्टरनेशनल प्री इण्डिया कमेटी का अध्यक्ष कौन था, जिसने बाद में इण्डियन नेशनल पार्टी का प्रारम्भ किया ? उत्तर :- चम्पकरामन पिल्लै ।
  • प्रश्न :- किस आन्दोलन से अरविन्द घोष द्वारा लिखित ‘डॉक्ट्रिन ऑफ पैसिव रेजिस्टेंस’ नामक लेख श्रृंखला सम्बद्ध हैं ? उत्तर :- स्वदेशी तथा बहिष्कार आन्दोलन से ।
  • प्रश्न :- द्वितीय गोलमेज काफ्रेंस में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रुप में भागीदारी की ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।
  • प्रश्न :- आम जनता के लिए जीवनयापन तथा कार्य की बेहतर स्थितियाँ उपलब्ध कराने के लिए सन् 1911 में सोशल सर्विस लीग की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- नारायण मल्हार जोशी ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किसने ‘दी इण्डियन सोशयोलोजिस्ट’ नामक पत्रिका प्रारंभ की ? उत्तर :- श्यामजी कृष्णा वर्मा ने ।
  • प्रश्न :- भारत विभाजन के सन्दर्भ में उत्तर-पश्चिमी सीमान्त प्रान्त (NWFP) के राजनीतिक स्वरूप के विषय में खान-अब्दुल गफ्फार खाँ ने क्या घोषणा की थी ? उत्तर :- उत्तर-पश्चिमी सीमान्त प्रान्त न तो भारत के साथ सम्मिलित होगा और न पाकिस्तान के साथ वरन् एक स्वतंत्र प्रभुता सम्पन्न (Sovereingn) पख्तुनिस्तान राज्य बनेगा ।

History of Modern India MP TET

  • प्रश्न :- अक्टूबर 1943 में सुभाष चन्द्र बोस ने आरजी हुकूमत-ए-हिन्द की स्थापना कहाँ की थी ? उत्तर :- सिंगापुर में ।
  • प्रश्न :- किस एक कांग्रेस अधिवेशन में मूलभूत अधिकारों तथा आर्थिक नीति पर प्रस्ताव पारित किया गया ? उत्तर :- कराँची (1930) अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- 1876 में इण्डियन एसोसिएशन की स्थापना से कौन सम्बन्धित हैं ? उत्तर :- आनन्द मोहन बोस तथा सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई ? उत्तर :- 28 दिसम्बर, 1885 को ।
  • प्रश्न :- थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना (1875 ई॰) में किसने की ? उत्तर :- :-मैडम ब्लेवेटस्की एवं कर्नल ऑलकॉट ने ।
  • प्रश्न :- आर्कटिक होम द वेदाज नामक ग्रन्थ किसकी रचना है ? उत्तर :- लोकमान्य गंगाधर तिलक की ।
  • प्रश्न :- सविनय अवज्ञा आनदोलन (Civil Disobedience Movement) किसके नेतृत्व में चलाया गया ? उत्तर :- महात्मा गाँधी के नेतृत्व में ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में भूमि सम्बन्धी 13 बिन्दु का कार्यक्रम बनाया गया ? उत्तर :- फैजपुर कांग्रेस अधिवेशन (1936) ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share ), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

History of Modern India for UPSSC Exam

  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने किसकी मृत्यु पर कहा था “भारतीय सौर मण्डल से एक सितारा डूब गया है ।” ? उत्तर :- लाला लाजपत राय की मृत्यु पर ।
  • प्रश्न :- “स्वाधीनता हमारा लक्ष्य है और हिन्दुत्व ही हमारी आकांक्षा पूरी कर सकता है ।” यह कथन किसका है ? उत्तर :- अरविन्द घोष का ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस सम्मेलनों को “शिक्षित भारतीयो का वार्षिक राष्ट्रीय मेला” कह कर किसने कांग्रेस की आलोचना की ? उत्तर :- लाला लाजपतराय ने ।
  • प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन में वर्ष 1939 में सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया । यह त्रिपुरी कहाँ हैं ? उत्तर :- जबलपुर में ।
  • प्रश्न :- लन्दन में इण्डिया हाउस की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- श्यामजी कृष्ण वर्मा ने 1905 में ।
  • प्रश्न :- भारत विभाजन के समय ब्रिटिश भारत के किस एक प्रान्त ने एक संयुक्त एवं स्वतंत्र अस्तित्व के लिए योजना सामने रखी थी ? उत्तर :- पंजाब ने ।
  • प्रश्न :- किसका कथन है, ‘एक देश के लिए स्वराज्य परम आवश्यक है और सुधार अथवा उत्तम राज्य इसके विकल्प नहीं हो सकते ।’? उत्तर :- लाला लाजपत राय का ।
  • प्रश्न :- चन्द्रशेखर आजाद का जन्म कहाँ हुआ था, उन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा कहाँ ग्रहण की ? उत्तर :- जन्म- बादरका (उन्नाव, उत्तर प्रदेश), प्रारम्भिक शिक्षा – (झाबुआ, मध्य प्रदेश) ।
  • प्रश्न :- किस समाज सुधारक के प्रयत्नों के फलस्वरूप 1891 में सम्मति आयु अधिनियम (Age of Consent Act) पास हुआ, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु की कन्याओं के विवाह पर रोक लगा दी गई ? उत्तर :- पारसी सुधारक वी॰एम॰ मालवाबारी ।

History of Modern India for SSC Exam

  • प्रश्न :- दक्षिण अफ्रीका से लौटने के पश्चात् गाँधीजी ने प्रथम सफल सत्याग्रह कहाँ किया था ? उत्तर :- चम्पारण में ।
  • प्रश्न :- भारत विभाजन के सिद्धान्त को सर्वप्रथम किस नेता ने स्वीकार किया था ? उत्तर :- चक्रवर्ती राज गोपालाचारी ने ।
  • प्रश्न :- प्रेस पर सभी प्रतिबन्ध किसके समय में समाप्त किए गए ? उत्तर :- चार्ल्स मेटकॉफ के समय में ।
  • प्रश्न :- ‘स्वर्ण हिन्दुओं की फीसीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरुपण किसने किया था ? उत्तर :- मोहम्मद अली जिन्ना ने ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी ने भारत में प्रथम उपवास (Fast) किस घटना के सम्बन्ध में रखा था ? उत्तर :- अहमदाबाद की मिल (मिल मजदूरो के समर्थन में) हड़ताल के विरोध में ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन के दौर में अलीगढ़ में किस राष्ट्रीय शिक्षा संस्था को स्थापित किया गया था ? उत्तर :- जामिया मिलिया इस्लामिया ।
  • प्रश्न :- ‘पूर्ण स्वराज’ (Complete Independence) दिवस सर्वप्रथम कब मनाया ? उत्तर :- 26 जनवरी, 1930 ई॰ को ।
  • प्रश्न :- किस स्वतंत्रता सेनानी को 1908 ई॰ में अलीपुर सेण्ट्रल जेल में फाँसी दी गई ? उत्तर :- खुदीराम बोस को ।
  • प्रश्न :- जलियाँबाग हत्याकाण्ड के विरोध में किस भारतीय ने वायसराय की कार्य परिषद (Executive Coucil) से त्याग-पत्र दिया था ? उत्तर :- सर शंकरन नायर ने ।

History of Modern India ATET

  • प्रश्न :- बाल गंगाधर तिलक को ‘भारतीय असन्तोष का जनक’ किसने कहा था ? उत्तर :- वेलेन्टाइन शिरोल ने ।
  • प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन सबसे पहले कब प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरुद्ध प्रारम्भ हुए आन्दोलन के समय ।
  • प्रश्न :- रोलेट एक्ट का उद्देश्य था ? उत्तर :- मुकदमा चलाए बिना किसी भी व्यक्ति को नजरबन्द करना ।
  • प्रश्न :- किस योजना के अन्तर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की ? उत्तर :- लॉर्ड माउण्टबेटन योजना के अन्तर्गत ।
  • प्रश्न :- सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा का वास्तविक कारण क्या था ? उत्तर :- बंगाल के राष्ट्रीय आन्दोलन को विघटित करना ।
  • प्रश्न :- अहमदिया आन्दोलन का प्रारम्भ कहाँ से हुआ ? उत्तर :- पंजाब ।

Geography of the World

Link’sClick
RPSC Clerk Exam 2016 । RPSC लिपिकClick Here  
RPSC Previous Question Paper SectionClick Here
Spread the love

2 thoughts on “History of Modern India Part No 004”

  1. Pingback: Indian Economy GK in hindi Part 002 - Be Notesi

  2. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *