History of Modern India Part No 003

आधुनिक भारत का इतिहास

History of Modern India Part No 003

  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने कब व किस तनाव से दु:खी होकर 21 दिनों तक उपवास रखा ? उत्तर :- 1924 ई॰ में साम्प्रदायिक तनाव से दु:खी होकर ।
  • प्रश्न :- जतीनदास किस आरोप में बन्दी बनाए गए ? उत्तर :- लाहौर षड़यंत्र ।
  • प्रश्न :- “हम या तो भारत को आजाद करेंगे अथवा इस प्रयास में अपनी जान दे देंगे ।” यह नारा किसने दिया था ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।
  • प्रश्न :- वर्ष 1907 के किस अधिवेशन में कांग्रेस के अन्दर फूट पड़ गई तथा उग्रवादी और उदारवादी दल पृथक हो गए ? उत्तर :- सूरत अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- वह कौनसी घटना थी, जिसके बाद महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ किया ? उत्तर :- रोलेट एक्ट ।
  • प्रश्न :- सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार का गठन कब और कहाँ किया था ? उत्तर :- सन् 1943 में, सिंगापुर में ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम समाज में सुधार लाने एवं उसमें व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए किस मुस्लिम आन्दोलन द्वारा किया गया ? उत्तर :- अहमदिया आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- मुस्लिम लीग ने किस दिन को ‘पाकिस्तान दिवस’ के रूप में मनाया ? उत्तर :- 27 मार्च, 1947 ।
  • प्रश्न :- चम्पारण जनपद में ‘तिनकठिया’ प्रथा का तात्पर्य था ? उत्तर :- किसानों द्वारा 3/20 भू-भाग पर नील की खेती करना ।
  • प्रश्न :- गाँधीजी ने चम्पारण से सत्याग्रह आन्दोलन प्रारम्भ किया गाँधीजी को चम्पारण आने का निमंत्रण किसने दिया था ? उत्तर :- राजकुमार शुक्ल ।
  • प्रश्न :- भारतीय भाषाओं के अखबारों का दमन करने के लिए वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट कब बना ? उत्तर :- :-1878 ।
  • प्रश्न :- 23 दिसम्बर, 1912 को गर्वनर जनरल लॉर्ड हार्डिंग पर दिल्ली के चाँदनी चौक में बम फेंकने का काण्ड किसके नेतृत्व में हुआ था ? उत्तर :- रास बिहारी बोस ।
  • प्रश्न :- 5 फरवरी, 1922 को गोरखपुर जिले (उ॰प्र॰) में चौरी-चौरा नामक एक छोटे से गाँव में थाने में आग लगा दी गई । जिससे 22 पुलिसकर्मी मारे गए । इस घटना के कारण गाँधीजी ने अपना कौनसा आन्दोलन वापस ले लिया ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- आचार्य नरेन्द्र देव ।
  • प्रश्न :- मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार का वास्तविक उद्देश्य क्या था ? उत्तर :- द्वैधशासन प्रणाली लागू करना ।
  • प्रश्न :- राजगोपालाचारी ने कांग्रेस एवं मुस्लिम लीग के मध्य सहयोग बढ़ाने हेतु 10 जुलाई, 1944 को एक फॉर्मूला प्रस्तुत किया, जिसे उन्हीं के नाम पर राजगोपालाचारी फॉर्मूला के नाम से जाना जाता है । यह फॉर्मूला अप्रत्यक्ष रूप से पृथक् पाकिस्तान की अवधारणा का ही प्रस्ताव था । गाँधीजी की इस सम्बन्ध में क्या प्रतिक्रिया थी ? उत्तर :- गाँधीजी ने इसका समर्थन किया । ।
  • प्रश्न :- सूर्यसेन किस संगठन से सम्बन्धित था ? उत्तर :- इंडियन रिपब्लकन आर्मी ।
  • प्रश्न :- ‘नागा आन्दोलन’ नागा जनजाति द्वारा प्रारम्भ किया गया, जिसका नेतृत्व एक युवा नागा नेता जदोनांग ने किया । अंग्रेजों के विरुद्ध रुख अख्तियार कर लेने पर अंग्रेजो ने जदोनांग को गिरफ्तार कर 1931 में फाँसी पर लटका दिया । इसके बाद इसका नेतृत्व किस युवती द्वारा किया गया ? उत्तर :- गैडिनलियु द्वारा ।
  • प्रश्न :- सिगफोस आन्दोलन कहाँ और कब हुआ था ? उत्तर :- असम, 1830 में ।
  • प्रश्न :- ट्रिब्यून स
  • माचार-पत्र का प्रकाशन और पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? उत्तर :- लाला हरशिन लाल ।
  • प्रश्न :- ढाका अनुशीलन समिति की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ? उत्तर :- पुलिनदास द्वार ।
  • प्रश्न :- खुदाई-खिदमतगार के नाम से किसे जाना जाता हैं ? उत्तर :- खान अब्दुल गफ्फार खान/ फ्रंटियर गाँधी ।
  • प्रश्न :- लॉर्ड लिटन के शासनकाल में भव्य ‘दिल्ली दरबार’ का आयोजन किया गया था, जिसमें विक्टोरिया को कौनसी उपाधि प्रदान की गई ? उत्तर :- कैसर-ए-हिन्द ।
  • प्रश्न :- श्यामजी कृष्ण वर्मा का ‘इण्डियन सोशियोलॉजिस्ट’ व मैडम कामा का ‘वन्दे मातरम्’ पत्र जो स्वतंत्रता आन्दोलन के समय के महत्वपूर्ण प्रकाशन थे, कहाँ से प्रकाशित किए जाते थे ? उत्तर :- क्रमश: लंदन व पेरिस से ।
  • प्रश्न :- खैरा (गुजरात) में किसान आन्दोलन का संगठन किया ? उत्तर :- महात्मा गाँधी ने ।

RPSC old Exam History of Modern India 

  • प्रश्न :- फरवरी 1883 में प्रस्तावित तत्कालीन गवर्नर जनरल की कार्यकारी परिषद के व्यय सदस्य सर इलबर्ट के नाम से इलबर्ट बिल का अधिकारिक नाम था ? उत्तर :- क्रिमिनलप्रोसीजर एमेंडमेंट कोड़ बिल ।
  • प्रश्न :- यूरोपीय नील बागान मालिको द्वारा बंगाल में किसानों के शोषण के परिणाम स्वरूप बंगाल का नील आन्दोलन शुरू हुआ, जिसे 1869 ई॰ में लिखित नाटक ‘नील दर्पण’ में दर्शाया गया था । इसके लेखक कौन थे ? उत्तर :- दीनबंधु मित्रा ।
  • प्रश्न :- बंगाल टीर्नेसी एक्ट, जिसके अनुसार किसानों द्वारा 12 वर्षों तक एक ही गाँव में एक ही भूमि पर खेती करने पर उसे इस भूमि का दखलंदाजीव अन्य अधिकार दिए गए थे, कब लागू किया गया ? उत्तर :- :-1885 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- दो होमरूल लीग स्थापित किए गए, पहला अप्रैल 1916 ई॰ में बी॰जी॰ तिलक द्वारा तथा दूसरा श्रीमति एनी बेसेंट द्वारा ? उत्तर :- सितम्बर 1916 ई॰ में ।
  • प्रश्न :- 1919 में लागू किए गए ‘एनार्किकल एण्ड रिवोल्यूशनरी क्राइम्स एक्ट’ (अराजकता तथा क्रान्तिकारी अपराध विधेयक) का लोकप्रिय नाम क्या था ? उत्तर :- रौलेट एक्ट ।
  • प्रश्न :- ओटोमन तुर्क साम्राज्य की प्रथम विश्व युद्ध में हार के कारण मुसलमानों का नाराज होना । सेवर की सन्धि (1920 ई॰) में तुर्को के साथ कठोर शर्तों का आग में घी का कार्य, अंग्रेजो द्वारा सुल्तान के विरुद्ध उकसा जाने से अरब में विद्रोह, जिससे भारतीय मुस्लिमों की भावनाओं का आहत होना आदि किस भारतीय आन्दोलन के कारण थे ? उत्तर :- खिलाफत आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- तीसरे गोलमेज सम्मेलन (अधिवेशन) (नवम्बर 17 – दिसम्बर 24, 1932 तक) में कांग्रेस के किस प्रतिनिधि ने भाग लिया ? उत्तर :- इस अधिवेश्न में कांग्रेस के किसी भी प्रतिनिधि द्वारा भाग नहीं लिया गया । ।
  • प्रश्न :- अंग्रेजों ने भारत से धन का दोहन किया, जिसे अर्थशास्त्री आर॰सी॰ दत्त, दादाभाई नौरोजी तथा अन्य लोग आर्थिक दोहन के नाम से पुकारते हैं । इस सम्बन्ध पर पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश् रूल इन इंडिया (1871) किसी कृति है ? उत्तर :- दादा भाई नौरोजी ।
  • प्रश्न :- जनता के बेहतर जीवन एवं काम के लिए एम॰ एम॰ जोशी ने 1911 में बम्बई में ‘सोशल सर्विस लीग’ की स्थापना की । इन्होनें 1920 में बम्बई में ऑल इण्डिया ट्रेड युनियन कांग्रेस की स्थापना की, जब यह संगठन सोवियत संघ की ओर झुकने लागा, तो 1929 में इससे अलग होकर इन्होनें किस संगठन की स्थापना की ? उत्तर :- इंडियन ट्रेड यूनियन फेडरेशन ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी ने दक्षिण अफ्रीका में इंडियन ओपीनियन तथा भारत में यंग इंडिया साप्ताहिक-पत्र अंग्रेजी में प्रकाशित किए । उन्होनें गुजराती में किस पत्र का प्रकाशन किया ? उत्तर :- नवजीवन ।

RSMSSB old Exam History of Modern India 

  • प्रश्न :- विलियम जोंस ने 1784 में एशियाटिक सोसायटी की स्थापना की । इस सोसायटी ने विभिन्न भाषाओं में प्राचीन पाण्डुलिपियों का एक विशाल भण्डार जमा किया और विद्वतापूर्वक पत्रिका ‘जर्नल ऑफ दि एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल’ का प्रकाशन किया । विलियम जोंस ने कालिदास के किस नाटक का अनुवाद किया ? उत्तर :- अभिज्ञान शाकुंतलम् ।
  • प्रश्न :- निम्न व्यक्तियों का किन-किन संगठनों से सम्बन्ध था । महादेव गोविंद रानाडे, देरोजियों, श्री नारायण गुरू, नवाब अब्दुल लतीफ ? उत्तर :- क्रमश: इंडियनसोशल कॉन्फ्रेंस, यंग बंगाल मूवमेंट, श्री नारायण धर्म परिपालन योगम, मोहम्मडन लिटरेरी सोसायटी ।
  • प्रश्न :- 1878 के वाक्यूलर प्रेस कानून के अन्तर्गत प्रेस की स्वतंत्रता पर कठोर प्रतिबन्ध लगाए गए और 1819 के हथियार कानून के द्वारा भारतीयों के हथियार रखने को जुर्म ठहराया । ये कानून किस वायसराय के कार्यकाल में हुए ? उत्तर :- लॉर्ड लिटन (1876-1880) ।
  • प्रश्न :- आगा खाँ के साथ मुस्लिम शिष्टमण्डल अक्टूबर 1906 में शिमला में वायसराय मिंटो से मिला । शिष्टमण्डल का नेता कौन था ? उत्तर :- आगा खाँ ।
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स भारत आए । जो उनका स्वागत आम हड़तालों व प्रदर्शनों द्वारा किया गया । वे कब भारत पहुँचे ? उत्तर :- :-17 नवम्बर 1921 को ।
  • प्रश्न :- उत्तर प्रदेश के चौरी-चौरा नामक स्थान पर जनता भड़क उठी और उसने एक पुलिस थाने को आग लगा दी, जिसमें 22 पुलिसकर्मी जलकर मर गए । इस घटना के बाद गाँधीजी ने कौनसा आंदोलन रोकने का फैसला किया ? उत्तर :- असहयोग आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- ब्रिटिश और विदेशी कम्युनिस्ट एजेंट समझे जाने वाले व्यक्तियों को बाहर निकालने व मजदूर संगठनों को गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1929 में कौनसा कानून बनाया ? उत्तर :- पब्लिक सेफ्टी एक्ट ।History of Modern India Part No 003
  • प्रश्न :- प्रथम स्वाधीनता संग्राम 1859 से पूर्व अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे आर्थिक शोषण के विरुद्ध संथाल विद्रोह कहाँ किया गया था ? उत्तर :- बिहार में (1855-56 में) ।
  • प्रश्न :- 1929 में उदारवादी ट्रेड यूनियन नेताओं ने ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) से अलग होकर एन॰एम॰जोशी के नेतृत्व में किस नई संस्था का गठन किया ? उत्तर :- इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) ।History of Modern India Part No 003
  • प्रश्न :- कांग्रेस के अन्दर फूट पड़ने से किस अधिवेशन में उदारवादी और उग्रवादी दल अलग हो गए ? उत्तर :- सूरत अधिवेशन (1907) में ।
  • प्रश्न :- जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- मोतीलाल नेहरु ।
  • प्रश्न :- 1912 में गवर्नर जनरल लॉर्ड हार्डिंग की गाड़ी पर बम किसने फैंका था ? उत्तर :- रासबिहारी बोस ने ।
  • प्रश्न :- असयोग आन्दोलन प्रारम्भ करते समय भारत का वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड चेम्सफोर्ड ।

RSMSSB old Exam History of Modern India 

  • प्रश्न :- किस आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने देशवासियों को ‘करो या मरो’ (Do or Die) का नारा दिया था ? उत्तर :- भारत छोड़ो (Quit India) आन्दोलन में ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो आन्दोलन (1942) के समय कांग्रेस अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- मौलाना अबुल कलाम आजाद ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह में दिल्ली में विद्रोहियों का वास्तविक नेतृत्व किसने किया ? उत्तर :- बख्त खान ने (बहादुर शाह जफर ने औपचारिक नेतृत्व किया) ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता करने वाले प्रथम अंग्रेज कौन थे ? उत्तर :- जार्ज यूले (1888 इलाहाबाद अधिवेशन) ।History of Modern India Part No 003
  • प्रश्न :- भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को किस केस में फाँसी की सजा दी गई ? उत्तर :- लाहौर षड़यंत्र केस में ।
  • प्रश्न :- जब भारत को स्वतंत्रता मिली, उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी ? उत्तर :- श्रमिक दल (Labour Party) की ।
  • प्रश्न :- किस आन्दोलन के दौरान गाँधीजी को सर्वप्रथम महात्मा कहा जाने लगा ? उत्तर :- चम्पारण आन्दोलन के दौरान ।
  • प्रश्न :- ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- लाला लाजपत राय ।History of Modern India Part No 003
  • प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों को जलाने पर किसने महात्मा गाँधी को पत्र लिखकर कहा था कि “यह निष्ठुर बर्बादी है” ? उत्तर :- रबीन्द्रनाथ टैगोर ने ।
  • प्रश्न :- 29 मार्च, 1857 किस देशभक्त सैनिक को विद्रोह के आरोप में बैरकपूर में फाँसी की सजा दी गई थी ? उत्तर :- मंगल पाण्डे को ।
  • प्रश्न :- ऑल इंण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) की स्थापना किस वर्ष हुई 1920 ।
  • प्रश्न :- कम्युनिस्ट इन्टरनेश्वल का नेतृत्व करने के लिए चुने गए प्रथम भारतीय थे ? उत्तर :- – एम॰एन॰राय ।
  • प्रश्न :- भारत सेवक समाज की स्थापना किसने और कब की ? उत्तर :- गोपाल कृष्ण गोखले ने, सन् 1905 में ।History of Modern India Part No 003
  • प्रश्न :- भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली किस वर्ष स्थानान्तरित की गई ? उत्तर :- सन् 1917 में ।
  • प्रश्न :- किस गोलमेज सम्मेलन में महात्मा गाँधी में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया ? उत्तर :- द्वितीय सम्मेलन में ।
  • प्रश्न :- किसने कहा था महात्मा गाँधी अहिंसात्मक क्रान्ति के सौम्य पैगम्बर (Prophet) थे ? उत्तर :- लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपियर ।
  • प्रश्न :- सामाजिक धार्मिक संगठन ‘तत्वबोधिनी सभा’ का प्रारम्भ किसने किया था ? उत्तर :- देवेन्द्रनाथ टैगोर ने ।
  • प्रश्न :- भारत में प्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- डी॰के॰कार्वेने ने (1916 में बम्बई में) ।
  • प्रश्न :- भारत की प्रथम राष्ट्रीय समाचार एजेंसी थी ? उत्तर :- दि फ्री प्रेस ऑफ इण्डिया ।
  • प्रश्न :- भारत की ‘शैक्षणिक नीति में फिल्टरेशन’ सिद्धान्त के प्रतिपादक थे ? उत्तर :- मैकाले ।History of Modern India Part No 003
  • प्रश्न :- औपनिवेशक भारत के आर्थिक इतिहास को चार चरणों, व्यापारिक पूंजीवाद, मुक्त व्यापार पूंजीवाद औद्योगिक पूंजीवाद तथा वित्तीय पूंजीवाद में किसने विभाजित किया ? उत्तर :- आर॰सी॰दत्त ने ।
  • प्रश्न :- वह कौन से राष्ट्रवादी थे जो योजनात्मक आर्थिक विकास के आधार पर राष्ट्र निर्माण के पक्षधर थे, वह एक इन्जीनियर भी थे ? उत्तर :- एम॰ विश्वेश्वरैया ।
  • प्रश्न :- मानव के लिए ‘एक धर्म एक जाति और एक परमेश्वर’ का नारा किसने दिया था ? उत्तर :- श्रीनारायण गुरु ने ।
  • प्रश्न :- 1857 के विद्रोह के सम्बन्ध में किसने यह विचार व्यक्त किया ‘मेरठ का विद्रोह गरमी की आँधी की भाँति अचानक एवं अल्पकालिक था ।’ ? उत्तर :- एस॰एन॰सेन ने ।
  • प्रश्न :- भारत छोड़ो प्रस्ताव का लेखक कौन था ? उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू ।
  • प्रश्न :- ‘द हिस्ट्री ऑफ द इण्डियन नेशनल कांग्रेस’ के लेखक कौन है ? उत्तर :- डॉ॰ बी॰ पट्टाभि सीतारमैया ।History of Modern India Part No 003
  • प्रश्न :- बंगाल विभाजन के विरोध स्वरूप कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ हुआ ? उत्तर :- स्वदेशी आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- मुस्लिमों ने अलग राज्य पाकिस्तान के लिए सर्वप्रथम आवाज कब उठाई ? उत्तर :- 1930 के अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के इलाहाबाद अधिवेशन में ।
  • प्रश्न :- जून 1922 में गठित सविनय अवज्ञा आन्दोलन जाँच समिति (Civil Disobedience Enquiry Committee) के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- हकीम अजमल खाँ ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share ), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- ‘मेरी नीति, जब से मैं भारत आया हूँ, कांग्रेस को नपुंसक (Impotent) बना रही है ।’ यह किसका कथन है ? उत्तर :- लॉर्ड कर्जन का ।
  • प्रश्न :- ‘चक्कर लगाने वाली देशभक्ति’ (Patriotism in Locomotion) शब्दावली का प्रयोग किसके लिए हुआ था ? उत्तर :- कांग्रेस पार्टी के लिए ।
  • प्रश्न :- साइमन कमीशन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन के दौरान लाला लाजपतराय को गम्भीर चोटे आई, जिनके परिणामस्वरूप अन्तत: उनकी मृत्यु हो गई । यह घटना कहाँ घटी ? उत्तर :- लाहौर में ।History of Modern India Part No 003
  • प्रश्न :- प्रथम गोलमेज के सम्बन्ध में किसने कहा – “सम्मेलन में भारत को दो कड़वी गोलियाँ, रक्षोपाय (Safeguards) तथा संघ, प्रदान की, जिन्हें खाद्य बनाने के लिए उत्तरदायित्व रूपी शक्कर (Sugar) में लपेट (Coated) दिया गया” ? उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू ने ।
  • प्रश्न :- किस आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्त्र की तरह किया ? उत्तर :- अहमदाबाद हड़ताल ।
  • प्रश्न :- किस पेशवा को इतिहास में नाना साहब के नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- बालाजी बाजीराव ।
  • प्रश्न :- कांग्रेस से पूर्व सर्वाधिक महत्वपूर्ण संगठन कलकत्ता का इण्डियन एसोसिएशन था । इसकी स्थापना एस॰एन॰बनर्जी तथा आनन्द मोहन बोस ने कब की ? उत्तर :- :-1876 में ।
  • प्रश्न :- भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किन की गिरफ्तारी के विरोध में काफी संख्या में निहत्थे लोग अमृतसर के जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को इकट्ठे हुए थे ? उत्तर :- डॉ॰ सैफुद्दीन किचलू तथा डॉ॰ सत्यपाल ।
  • प्रश्न :- 1906 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में दादा भाई नौरोजी के अध्यक्षीय भाषण को उनके स्थान पर किसने पढ़ा था ? उत्तर :- गोपाल कृष्ण गोखले ने ।
  • प्रश्न :- बारदौली सत्याग्रह के दौरान बम्बई प्रेसीडेन्सी का गवर्नर कौन था ? उत्तर :- लेसली बिल्सन ।
  • प्रश्न :- भारतीय मुसलमानों में अलीगढ़ आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ? उत्तर :- भारतीय मुसलमानों में सामाजिक धार्मिक सुधार ।
  • प्रश्न :- ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के बम्बई के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? उत्तर :- लाला लाजपतराय ने ।
  • प्रश्न :- किसने सुभाषचन्द्र बोस को ‘भारतीय देश भक्ति की ज्वलंत (Flaming) तलवार’ सम्बोधित किया ? उत्तर :- सरोजनी नायडू ने ।
  • प्रश्न :- 1929 में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का क्यों विभाजन हुआ जिसमें एन॰एम॰जोशी को ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन फेडरेश बनाने की आवश्यकता पड़ी ? उत्तर :- संगठन को अन्तर्राष्ट्रीय साम्यवादी आन्दोलन ।
  • प्रश्न :- किसके सुझाव पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया ? उत्तर :- लॉर्ड इर्विन के सुझाव पर ।
  • प्रश्न :- महात्मा गाँधी के विषय में किस व्यक्ति ने यह विचार किया था, “आगामी पीढियाँ शायद ही विश्वास करें कि ऐसा रक्त मांस का मानव कभी पृथ्वी पर अवतरित हुआ था ।” ? उत्तर :- अल्बर्ट आइंस्टीन ने ।

History of Modern India Part No 003 in Hindi

  • प्रश्न :- सिपाही विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड कैनिंग ।
  • प्रश्न :- अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब और कहाँ हुआ ? उत्तर :- 11 अप्रैल, 1936 को लखनऊ में ।

27.3 बंगाल की खाड़ीय नदियाँ

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *