History of Modern India Part 010
History of Modern India Part 010 को आज हम Website (Be Notesi) पर पढ़ेगें । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको बाल विकास Teaching Pedagogy का भाग History of Modern India Part 010 में सरकारी नौकरी पाने के लिए History of Modern India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे History of Modern India Part 010 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

- प्रश्न :- सर्वप्रथम किस प्रस्ताव/ योजना/ मिशन में भारतीयों के लिए अपने संविधान की बात कही गई थी ? उत्तर :- अगस्त प्रस्ताव में ।
- प्रश्न :- ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ आन्दोलन 17 अक्टूबर, 1940 से प्रारम्भ हुआ, सर्वप्रथम किस स्थान से इसकी शुरुआत हुई ? उत्तर :- पवनार से ।
- प्रश्न :- ‘गदर पार्टी’ की स्थापना 1913 ई॰ में अमेरीका के नगर सेनफ्रांसिस्को में हुई, इसके प्रथम अध्यक्ष थे ? उत्तर :- सोहन सिंह भखना ।
- प्रश्न :- जलियावाला बाग हत्याकाण्ड 1919 के विरोध में किस भारतीय ने गवर्नर जनरल की कार्यकारिणी परिषद से त्यागपत्र दिया था ? उत्तर : शंकर नायर ने ।
- प्रश्न :- किस घटना के पश्चात् महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार को ‘शैतानी लोग’ कहा था ? उत्तर :- रोलेट एक्ट पास होने के समय ।
- प्रश्न :- किस विधेयक को ‘भारतीय गुलामी नम्बर एक’ कहकर पुकारा गया था ? उत्तर :- सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक ।
- प्रश्न :- 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय काण्ड कितने लोग घटनास्थल पर ही शहीद हुए थे ? उत्तर :- 11 ।
- प्रश्न :- जलियावाला बाग काण्ड के समय (13 अप्रैल, 1919) जनता वहाँ किस कारण एकत्रित हुई थी ? उत्तर :- लोकप्रिय नेता डॉ॰ सैफुद्दीन किचलू और डॉ॰ सत्यपाल की गिरफ्तारी के विरुद्ध विरोध प्रकट करने के लिए ।
- प्रश्न :- भारत विभाजन के समय विभाजन कौंसिल का अध्यक्ष कौन था ? उत्तर : लार्ड माउण्टबंटन ।
- प्रश्न :- 18 जुलाई, 1947 को भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम किसने पारित किया था ? उत्तर :- ब्रिटिश संसद ने ।
- प्रश्न :- भारतीयों को 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी जाती है ? उत्तर :- माउण्टबेटन योजना ।
- प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बाद ‘वन्देमातरम्’ (बंकिमचंद चटर्जी द्वारा) गाया गया ? उत्तर :- कलकत्ता अधिवेशन 1896 (अध्यक्ष थे रहीमतुल्ला सयानी) ।
RPSC Exam for History of Modern India
- प्रश्न :- ‘शिमला का संन्यासी’ नाम से कौन विख्यात थे ? उत्तर :- ए.ओ.ह्यूम ।
- प्रश्न :- हजारीबाग के जेल से भागने के बाद (9 नवम्बर, 1942) जयप्रकाश नारायण ने अपना अड्डा कहाँ बनाया ? उत्तर :- नेपाल में ।
- प्रश्न :- ‘अभिनव भारत’ क्या था ? उत्तर :- एक गुप्त क्रान्तिकारी संगठन ।
- प्रश्न :- किस आन्दोलन के दौरान महात्मा गांधी ने भूख हड़ताल को सर्वप्रथम सत्याग्रह के रूप में प्रयोग किया ? उत्तर :- अहमदाबाद आन्दोलन के दौरान ।
- प्रश्न :- राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान कुख्यात सेलुलर जेल कहाँ पर स्थित है ? उत्तर :- अण्डमान में ।
- प्रश्न :- अजीमुल्ला किसका मुख्य सलाहकार था ? उत्तर :- नाना साहब का ।
- प्रश्न :- 1857 के विद्रोह को राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए सुनियोजित संग्राम की संज्ञा किसने दी ? उत्तर :- वी.डी.सांवरकर ने ।
- प्रश्न :- नाना साहब की सेना के सेनापति, जो बाद में पकड़े गए तथा अंग्रेजों ने उन्हें फांसी पर लटका दिया, कौन थे ? उत्तर :- तात्या टोपे ।
- प्रश्न :- ‘चपाती और लाल गुलाब’ का सम्बन्ध था ? उत्तर :- 1857 के विद्रोह से ।
- प्रश्न :- अलीपुर बम काण्ड में अरविंद घोष का बचाव करने वाले प्रमुख व्यक्ति थे ? उत्तर :- चितरंजन दास ।
- प्रश्न :- खेड़ा के किसानों का असन्तोष किसके विरुद्ध था ? उत्तर :- सरकार के विरुद्ध ।
- प्रश्न :- लालकुर्ती आन्दोलन (Red Shirt Movement) किसके नेतृत्व में चलाया गया ? उत्तर :- खान अब्दुल गफ्फार खाँ के नेतृत्व में ।
- प्रश्न :- 20 फरवरी, 1947 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने अन्तत: किस समय तक भारत से वापस चले जाने की ब्रिटिश सरकार के निर्णय की घोषणा की थी ? उत्तर :- जून 1948 तक ।
- प्रश्न :- चिटगाँव शास्त्रागार पर हमला करने वाले क्रांतिकारी दल का नेता कौन था ? उत्तर :- सूर्यसेन ।
- प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव कहाँ पर अंगीकृत (Adopt) किया ? उत्तर :- बम्बई ।
- प्रश्न :- सम्राट पंचम जॉर्ज के भारत आगम के समय वायसराय कौन था ? उत्तर :- लॉर्ड हार्डिंग ।
- प्रश्न :- किस एक्ट के अन्तर्गत प्रान्तीय स्वायत्तता का सिद्धान्त लागू हुआ ? उत्तर :- भारत सरकार एक्ट, 1935 के अन्तर्गत ।
- प्रश्न :- व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन किस वर्ष प्रारम्भ किया गया ? उत्तर : 1940 में ।
Adhunik Bharat ka Itihas History of Modern India
- प्रश्न :- भगतसिंह ने पुलिस कमिश्नर सॉण्डर्स की हत्या क्यों की ? उत्तर :- सॉण्डर्स ने उस शान्तिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज करवाया था, जिसमें लाला लाजपतराय घायल हुए और अन्तत: उनकी मृत्यु हुई, इसका बदला लेने के लिए ।
- प्रश्न :- भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद किसने यह सुझाव दिया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए ? उत्तर :- महात्मा गांधी ।
- प्रश्न :- सेन्ट्रल असेम्बली में बम फेंकने के आरोप में भगतसिंह को क्या सजा मिली ? उत्तर :- आजीवन निर्वासन की सजा ।
- प्रश्न :- भगत सिंह को फाँसी की सजा किस आरोप के अन्तर्गत मिली ? उत्तर :- पुलिस अधिकारी साण्डर्स की हत्या के आरोप में ।
- प्रश्न :- ‘यदि भगवान अस्पृश्यता को सहन करता है, तो मैं उसे भगवान नहीं मानूँगा’ यह शब्द किसने कहे थे ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ने ।
- प्रश्न :- किस क्रांतिकारी ने कैदियों के लिए अच्छी सुविधाओं की माँग करते हुए 64 दिनों के उपवास के पश्चात दम तोड़ दिया ? उत्तर- जतिनदास ने ।
- प्रश्न :- पूना के अंग्रेज अधिकारी रैंड की हत्या का जिम्मेदार कौन था ? उत्तर :-चोपकर बन्धु ।
- प्रश्न :- ‘इण्डिया हाउस’ की स्थापना किसने की ? उत्तर :- श्यामजी कृष्ण वर्मा ने ।
- प्रश्न :- सूर्य सेन किस संगठन से सम्बन्धित थे ? उत्तर :- इण्डियन रिपब्लिकन आर्मी से ।
- प्रश्न :- ‘आजाद हिन्द फौज’ के किन – किन नेताओं पर लाल किले में मुकदमा चलाया गया ? उत्तर :- शाहनवाज खाँ, गुरदयाल सिंह दिल्ली, प्रेम सहगल ।
- प्रश्न :- ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के दौरान बलिया में किसने ‘समानान्तर सरकार’ स्थापित की थी ? उत्तर :- चितू पांडेय ने ।
- प्रश्न :- 1857 के विद्रोह के किस नेता का नाम ढोंडू पंत था ? उत्तर :- नाना साहब का ।
- प्रश्न :- बहादुरशाह द्वितीय को किसने गिरफ्तार किया था ? उत्तर :- हड़सन ने ।
- प्रश्न :- 1857 के विद्रोह को ‘भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ किस इतिहासकार ने कहा है ? उत्तर- बी.डी.सांवरकर ने ।
- प्रश्न :- कलकत्ता में ‘हिन्दू कॉलेज’ और ‘वेदान्त कॉलेज’ की स्थापना किसने की थी ? उत्तर :- राजा राममोहन राय ने ।
- प्रश्न :- किस मुस्लिम समाज सुधारक को अंग्रेजों ने ‘नाइटहुड’ की उपाधि प्रदान की थी ? उत्तर :- सर सैयद अहमद खान को ।
- प्रश्न :- ‘भारतीय साम्यवादी पार्टी’ की स्थापना कहाँ हुई थी ? उत्तर :- ताशकंद में ।
- प्रश्न :- बंगाल का विभाजन लॉर्ड कर्जन (वायसराय) के समय में हुआ । इस विभाजन को किसके काल में रद्द किया गया था ? उत्तर :- लॉर्ड हार्डिंग ।
- प्रश्न :- गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन को वापस क्यों ले लिया ? उत्तर :- चौरा चौरी की हिंसक घटना के कारण ।
- प्रश्न :- सरदार वल्लभ भाई पटेल ने गुजरात के किस आन्दोलन में प्रथम बाद सक्रिय भूमिका निभाई थी ? उत्तर :- खेड़ा सत्याग्रह में . ।
- प्रश्न :- लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के लिए शिवाजी तथा गणपित महोत्सव का आयोजन किसके द्वारा किया गया था ? उत्तर :- बाल गंगाधर तिलक ।
- प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ था ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरुद्ध छेड़े गए आन्दोलन के समय ।
- प्रश्न :- ब्रिटिश सरकार ने किस योजना के द्वारा भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन के विरुद्ध की घोषणा की थी ? उत्तर :- माउण्टबेटन योजना ।
- प्रश्न :- ‘भारत एक खोज’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ? उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू ।
- प्रश्न :- ‘मांटेग्यू – चेम्सफोर्ड सुधार’ का मुख्य प्रावधान क्या था ? उत्तर :- द्वैध शासन प्रणाली लागू करना । ।
- प्रश्न :- 1856 ई में विधवा पुनर्विवाह कानून किसके प्रयासों से बनाया गया ? उत्तर :- ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ।
- प्रश्न :- ‘चम्पारण सत्याग्रह’ कब हुआ ? इसका मुख्य कारण क्या था ? उत्तर :- 1917, तिनकाठिया प्रणाली ।
- प्रश्न :- ‘संथाल विद्रोह’ का नेतृत्व किसने किया ? उत्तर :- सिद्धू और कान्हू ने ।
History of Modern India GK notes
- प्रश्न :- लाला लाजपतराय किस प्रकार की शिक्षा पर जोर देते थे ? उत्तर :- तकनीकी और औद्योगिक शिक्षा ।
- प्रश्न :- बिहार में असहयोग और चम्पारण आन्दोलन सत्याग्रह में कौन नेता सक्रिय भूमिका में उभरकर आया ? उत्तर :- राजेन्द्र प्रसाद ।
- प्रश्न :- 1854 का वुड डिस्पैच (Wood Dispatch) किस विषय से सम्बन्धित था ? उत्तर :- शिक्षा ।
- प्रश्न :- किस अंग्रेज गवर्नर जनरल ने भारतीय स्मारकों के संरक्षण में रुचि दिखाई ? उत्तर- लॉर्ड कर्जन ।
- प्रश्न :- 1916 का लखनऊ समझौता किन – किन के बीच हुआ था ? उत्तर :- अखिल भारतीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच ।
- प्रश्न :- 1840 ई॰ के दशक में कूका आन्दोलन को किसने आरम्भ किया था ? उत्तर : गुरु रामसिंह ने ।
- प्रश्न :- ‘खिलाफत आन्दोलन’ कब प्रारम्भ हुआ था ? उत्तर :- 1919 ई॰ में ।
- प्रश्न :- ‘चटगाँव आर्स डकैती’ को नेतृत्व प्रदान करने वाले सूर्यसेन किस संगठन से सम्बन्धित थे ? उत्तर :- इण्डियन रिपब्लिकन आर्मी से ।
- प्रश्न :- अरबिन्द घोष ने किस समाचार पत्र का कई वर्षों तक सम्पादन किया था ? उत्तर :- वन्देमातरम् समाचार पत्र का ।
- प्रश्न :- वेलूथम्पी, उन प्रारम्भिक लोगों में से थे, जिन्होनें अंग्रेजों के प्रति विद्रोह किया । वह कहाँ के दीवान थे ? उत्तर :- ट्रावनकोर के ।
- प्रश्न :- 1857 ई॰ के विद्रोह में सिन्धिया से ग्वालियर छीन लिया – रानी लक्ष्मीबाई ने ।
- प्रश्न :- असहयोग आन्दोलन प्राप्ति को यकायक रोक देने का कारण क्या था ? उत्तर :- चौरी – चौरा काण्ड में हिंसा का फूट पड़ना । ।
- प्रश्न :- गांधीजी ने ‘करो या मरो’ जैसा सशक्त नारा किस आन्दोलन के समय दिया था ? उत्तर :- भारत छोड़ो आन्दोलन (1942) के समय ।
- प्रश्न :- 1946 में जवाहरलाल नेहरू द्वारा गठित अन्तरिम सरकार में सरदार वल्लभभाई पटेल किस विभाग के मंत्री थे ? उत्तर :- गृह विभाग ।
- प्रश्न :- रावी के तट पर आयोजित कांग्रेस का अधिवेशन (1929) किसलिए ऐतिहासिक माना जाता है ? उत्तर :- इस अधिवेशन में पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया गया ।
- प्रश्न :- भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन अतिवादियों (Extremists) के प्रभावाधीन कब से आया ? उत्तर :- 1906 के बाद ।
- प्रश्न :- गांधीजी के नेतृत्व में सन् 1942 ई॰ में कौनसा आन्दोलन चलाया गया ? उत्तर : भारत छोड़ो आन्दोलन ।
- प्रश्न :- महात्मा गांधी ने कब व किस तनाव से दु:खी होकर 21 दिनों तक उपवास रखा ? उत्तर :- 1924 ई . में साम्प्रदायिक तनाव से दु:खी होकर ।
- प्रश्न :- स्वदेशी आन्दोलन क्यों प्रारम्भ किया गया था ? उत्तर :- बंगाल विभाजन के विरोधस्वरुप ।
- प्रश्न :- दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखित उस पुस्तक का नाम बताइये, जिसमें अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया है ? उत्तर :- पावर्टी एण्ड अनब्रिटिश रुल इन इण्डिया ।
ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें । Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share ), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।
SSC Exam for History of Modern India
- प्रश्न :- अछूतों व निम्न वर्ग के लोगों को प्रान्तीय एवं केन्द्रीय विधान – परिषदों में स्थान सुरक्षित करने के लिए 1932 में महात्मा गांधी और भीमराव अम्बेडकर के बीच कौन-सा समझौता हुआ था ? उत्तर :- पूना समझौता (पूना पैक्ट) ।
- प्रश्न :- कैबिनेट मिशन भारत क्यों भेजा गया था ? उत्तर :- भारत की सत्ता हस्तान्तरण का मार्ग खोजने के लिए ।
- प्रश्न :- भारत की स्वतंत्रता के समय इंग्लैंण्ड के प्रधानमंत्री एटली थे, भारत के वायसराय कौन थे ? उत्तर :- लार्ड माउण्टबेटन ।
- प्रश्न :- 1857 का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में हुआ था ? उत्तर :- लॉर्ड कैनिंग ।
- प्रश्न :- बंगाल विभाजन किस वायसराय के शासनकाल में रद्द किया गया था ? उत्तर :- लार्ड हार्डिंग के शासनकाल में ।
- प्रश्न :- ‘विवियन कर्जन बाइली’ की हत्या किसने की ? उत्तर :- मदनलाल धींगरा ने ।
- प्रश्न :- आजाद हिन्द फौज के किन नेताओं पर लाल किले में मुकदमा चलाया गया ? उत्तर :- शाहनवाज खाँ, गुरदयाल सिंह ढिल्लो, प्रेम सहगल ।
- प्रश्न :- अगस्त 1932 में मैक्डोनाल्ड अवार्ड की घोषणा के पश्चात् यरवदा जेल में आमरण अनशन क्यों प्रारम्भ किया ? उत्तर :- अवार्ड में दलितों को पृथक् प्रतिनिधित्व प्रदान किया गया था ।
- प्रश्न :- लालकुर्ती आन्दोलन के नेता कौन थे ? उत्तर :- खान अब्दुल गफ्फार खाँ । ।
- प्रश्न :- धारासंरगा नमक कारखाने में प्रदर्शन के समय गांधीजी की गिरफ्तारी के पश्चात् किसने आन्दोलन का नेतृत्व किया ? उत्तर :- सरोजिनी नायडू ने ।
- प्रश्न :- 1945 में शिमला सम्मेलन का आयोजन किस वायसराय ने किया था ? उत्तर :- लॉर्ड वेवल ने ।
- प्रश्न :- आजाद हिन्द फौज की महिला शाखा का क्या नाम था ? उत्तर :- रानी झांसी रेजीमेंट ।
- प्रश्न :- किसने कहा था “यदि अस्पृश्यता का कलंक हमारे माथे पर लगा रहता है तो स्वराज्य मिल ही नहीं सकता” ? उत्तर :- महात्मा गांधी ने ।
- प्रश्न :- कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिन्दी को सर्वप्रथम राष्ट्रभाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया ? उत्तर :- बेलगांव अधिवेशन, 1924 ।
बाल विकास Teaching Pedagogy Part 021
Pingback: Geography of India and the World 009 - Be Notesi