Gram Sevak Exam 2016

Gram Sevak Exam 2016

Gram Sevak Exam 2016 को आज हम पढ़ेंगे । आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Gram Sevak Exam 2016 की सरकारी नौकरी पाने के लिए Gram Sevak Exam 2016 One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Gram Sevak Exam 2016 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Gram Sevak Exam 2016 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Gram Sevak Exam 2016

  1. 2015-16 में राजस्थान में 2011-12 की स्थिर बेसिक कीमतों पर सकल जोड़े गये मूल्य में कृषि और सहायक क्षेत्र का योगदान क्या है ? Ans. – लगभग 24 प्रतिशत ।
  2. राजस्थानी संस्कृति में ‘जांवोटण’ क्या है ? Ans. – वर पक्ष की ओर से दिया जाने वाला भोज ।
  3. नववधु के साथ जाने वाली बोली की उपबोलियाँ है ? Ans. – मालवी ।
  4. राजस्थान का ‘मौलेला गाँव’ किस हस्तकला के लिए प्रसिद्ध है ? Ans. – टेराकोटा ।
  5. ‘चन्दूजी का गुड़ा तथा बोडीगामा’ स्थान किसके लिए विख्यात है ? Ans. – तीरकमान निर्माण के लिए ।
  6. ‘जाहरपीर’ के नाम से कौन से लोक देवता को जाना जाता है ? Ans. – गोगाजी ।
  7. अलवर क्षेत्र की लोकदेवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है ? Ans. – जिलाणी माता ।
  8. भीलों में ‘छेड़ा फाड़ना’ क्या है ? Ans. – तलाक ।
  9. सुमेलित कीजिए ?
    A. राजस्थान की जनजातियाँ – प्रमुख आवास क्षेत्र
    B. सहरिया – बांरा, कोटा
    C. गरासिया – उदयपुर, सिरोही
    D. डामोर – डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
    E. मीणा – जयपुर, दौसा
    Ans. – उपर्युक्त सभी सुमेलित है ।
  10. ‘सुगन चिड़ी’ को किस लोकमाता का स्वरूप माना जाता है ? Ans. – आवड़ माता ।
  11. सुमेलित कीजिए ?
क्रमराजस्थान की कुल जनसंख्या में जनजातियों का प्रतिशत, 2011प्रमुख आवास क्षेत्र
A.       20 प्रतिशत से कमचित्तौड़गढ़, राजसमन्द, झालावाड़
B.       20 से 25 प्रतिशतबांरा, बूँदी, करौली
C.       26 से 50 प्रतिशतजयपुर, सिरोही, दौसा
D.       51 से 80 प्रतिशतबाँसबाड़ा, डूँगरपुर, प्रतापगढ़
Ans. – उपर्युक्त सभी सुमेलित है ।

Gram Sevak Exam 2016

  1. कौनसा त्यौहार होली के लगभग एक पखवाड़ा बाद मनाया जाता है ? Ans. – गणगौर ।
  2. बालिन्दजी के गुरू कौन थे ? Ans. – दादू दयाल जी ।
  3. ‘अलखिया संप्रदाय’ की स्थापना किसने की ? Ans. – लालगिरी ।
  4. मांडू के प्रसिद्ध किले का निर्माण किसने करवाया था ? Ans. – हुसैनशाह ।
  5. किस महाराजा के दरबार में 22 कबि, 22 ज्योतिषी, 22 संगीतज्ञ एवं 22 विषय विशेषज्ञ के रूप में ‘गन्धर्ष बाइसी’ विद्यमान थी ? Ans. – महाराजा प्रताप सिंह (जयपुर) ।
    ग्राम सेवक परीक्षा 2016 GK Question
  6. जयपुर में ‘रामप्रकाश थियेटर’ की स्थापना किस महाराजा के काल में हुई ? Ans. – महाराजा रामसिंह द्वितीय ।
  7. जिलाधीश के कार्य है ? Ans. –
    A. राजस्व का एकत्रीकरण
    B. कानून व्यवस्था का रखरखाव
    C. भू दस्तावेजों का रखरखाव
  8. बलवन्त राय मेहती समिति थी ? Ans. – सामुदायिक विकास कार्यक्रम से संबंधित ।
  9. निम्नलिखित संवैधानिक अनुच्छेदों में से कौनसा अनुच्छेद पंचायत के बारे में 73वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया था ? Ans. – 243 से 243- O
  10. पंचायती राज व्यवस्था है ? Ans. – ग्रामीण स्थानीय स्व-शासन की ।
  11. राजस्थान में स्वर्ण जयन्ती ग्राम रोजगार योजना (SGSY) में 1 अप्रैल, 1999 से निम्न में से कौन-से विकास कार्यक्रम शामिल किए गए है ? Ans. –
    A. समन्वित ग्रामीण विकास (IRDP) तथा ग्रामीण युवा स्वरोजगार प्रशिक्षण (TRYSEM)।
    B. ग्रामीण क्षेत्रों में महिला एवं बाल विकास (DWCRA) तथा औद्योगिक औजार सप्लाई (SITRA)
    C. गंगा कल्याण योजना (GKY) तथा मिलियन कुँआ स्कीम (MWS)।
  12. कौनसे विकास कार्यक्रम राजस्थान में जनजाति अर्थव्यवस्था के सुधार से प्रत्यक्षः संबंधित है ? Ans. –
    A. संशोधित क्षेत्र विकास उपागम तथा कलस्टर योजना
    B. राजस्थान आजीविका मिशन (RMOL)
    C. स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY)
  13. राजस्थान में प्रथम योजना काल में 2012-13 तक प्रतिरूप में घटित कौनसी प्रतिशत सही है ? Ans. –
    A. दालों के अन्तर्गत क्षेत्रफल 21.0 घटकर 13.5 प्रतिशत रह गया है ।
    B. तिलहन के अन्तर्गत क्षेत्रफल 6.2 बढ़कर 20.5 प्रतिशत हो गया है ।
    C. कपास, गन्ना, ग्वार, फल, सब्जी, मसाले व चारा फसलों के अन्तर्गत क्षेत्रफल 16.8 बढ़कर हो गया है ।
  14. सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न वित्तीय संगठनों (RIICO, RFC, RAJSICO आदि) द्वारा आकलित औद्योगिक संभावनाओं के आधार पर ‘A’श्रेणी में राजस्थान के कौनसे जिले सम्मिलित किए गए है ? Ans. – जोधपुर, पाली, अजमेर, अलवर ।
    Gram Sevak Exam Most GK Question
  15. सुरेश तेंदुलकर विधि के अनुसार राजस्थान के लिए परिकलित निर्धनता अनुपातों से प्राप्त कौन-से निष्कर्ष सही है ? Ans. –
    A. राज्य के शहरी क्षेत्रों में निर्धनता अनुपात 2009-10 से 2011-12 के बीच 9.2 प्रतिशत घटा है ।
    B. राज्य में दोनों वर्षों 2009-10 व 2011-12 के बीच 9.2 प्रतिशत घटा है ।
    C. 2011-12 में निर्धनता अनुपात राजस्थान में 14.7 प्रतिशत तथा भारत में 21.9 प्रतिशत आँका गया ।
  16. राजस्थान में जनसंख्या प्रवृतियों के सम्बंध में कौनसे कथन सत्य है ? Ans. –
    A. राज्य में जनसंख्या का घनत्व 1901-2011 के दौरान छः गुणा से अधिक बढ़ा है ।
    B. राज्य में साक्षरता दर 1951-2011 के दौरान आठ से अधिक बढ़ी है ।
  17. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की कुल 3 करोड़ श्रम-शक्ति में कितने बेरोजगार व्यक्ति आँके गए है ? Ans. – 33 लाख।
  18. सी. रंगराजन विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट, 2014 के अनुसार वर्ष 2011-12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या में लगभग कितने व्यक्ति निर्धन आँके गए ? Ans. – 1.51 करोड़ ।
  19. राष्ट्रीय सेम्मपल सर्वेक्षण संगठन (NSSO) के वर्ष 2011-12 के 68 वें दौर के अनुसार राजस्थान में सामान्य स्थिति (समायोजित) के अनुसार बेरोजगारी दरों के सम्बंध में सही कथन है ? Ans. –
    A. ग्रामीण क्षेत्रों में कुल श्रम शक्ति के 0.9 प्रतिशत पुरूष बेरोजगार है ।
    B. शहरी क्षेत्रों में कुल श्रम शक्ति के 3.2 प्रतिशत पुरूष बेरोजगार है ।
  20. राजस्थान की स्थिति 23º3’ से 30º12’ उत्तर और 69º30’ से 78º17’ पूर्वी है । राजस्थान की भौगोलिक क्षेत्र (वर्ग किलोमीटर) है ? Ans. – 3,42,239.74 किलोमीटर ।
  21. सुमेलित कीजिए ?
    Ans. –
क्रमखनिजखनिज क्षेत्र
Aपन्नाटिक्की, गढ़बोर ।
Bतामड़ाराजमहल
Cमैंगनीजलीलावानी, काला खूँटा ।
Dताँबाकोलिहा, भगोनी ।
  1. वैधानिक स्थिति 31 मार्च 2011 के आधार पर राजस्थान के वनों के संबंध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ? Ans. –
    A. राज्य में सबसे अधिक आरक्षित वन उदयपुर व चित्तौड़गढ़ जिलों में पाए जाते है ।
    B. राज्य में सबसे अधिक आरक्षित वन बाराँ व करौली जिलों में पाए जाते है ।
    C. राज्य में सबसे अधिक अवर्गीत वन बीकानेर व गंगानगर जिलों में पाए जाते है ।
  2. राजस्थान में पशुधन संख्या के संबंध में सही कथन है ? Ans. –
    A. राजस्थान में भारत की कुल पशुधन संख्या का 11.27 प्रतिशत पाया जाता है (2012) ।
    B. वर्ष 2007 से 2012 में राजस्थान की पशुधन संख्या में 10.69 लाख की वृद्धि हुई है ।
    C. वर्ष 2007 से 2012 में ऊँटों की संख्या सर्वाधिक ह्रास हुआ है ।
  3. राजस्थान की जलवायु के संबंध में निम्नलिखित में कौनसा कथन सत्य है ? Ans. –
    A. राजस्थान की जलवायु दशाएँ तापमान एवं वर्षा की अतिशयता प्रकट करती है ।
    B. गत दस वर्षों में पश्चिमी मरूप्रदेश में वर्षा की मात्रा घटी है, जबकि मेवाड़ क्षेत्र में बढ़ी है ।
    C. जलवायु की दृष्टि से राजस्थान का अधिकतर भाग उपोष्ण कटिबंध में स्थित है ।

History of Modern India Part No 001

Gram Sevak – Panchayati Raj Rural Development and Panchayati Raj Department

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *