Geography of India and the World 002

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 002

Geography of India and the World
  • प्रश्न :- नहर कटिया क्षेत्र किस राज्य में है ? उत्तर :- असम ।
  • प्रश्न :- चिहुआहुआ जस्ता व चाँदी की प्रमुख खाने कहाँ है ? उत्तर :- मैक्सिको में ।
  • प्रश्न :- कोडरमा किस खनिज का खनन क्षेत्र है ? उत्तर :- अभ्रक का ।
  • प्रश्न :- क्लाइमोग्राफ (Climograph) में प्रदर्शित दशाएँ है ? उत्तर :- आर्द्र बल्ल तापमान आपेक्षिक आर्द्रता ।
  • प्रश्न :- पर्वत शिखर लहोत्से किस देश में है ? उत्तर :- नेपाल में ।
  • प्रश्न :- तापीय संकुचन सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन है ? उत्तर :- जेफ्रीज ।
  • प्रश्न :- पोर्ट ओ प्रिन्स तथा पोर्ट ऑफ स्पेन किन देशों की राजधानियाँ हैं ? उत्तर :- पोर्ट ओ प्रिन्स हेती की तथा पोर्ट ऑफ स्पेन त्रिनिदाद और टोबेगो की राजधानी है । ।
  • प्रश्न :- स्वीडन की राजधानी है ? उत्तर :- स्टॉकहोम ।
  • प्रश्न :- कोटोपेक्सी ज्वालामुखी किस देश में तथा किस पर्वत श्रेणी में है ? उत्तर :- इक्वेडर में एण्डीज पर्वतमाला में ।
  • प्रश्न :- पश्चिमी तटीय मैदान का दक्षिणी भाग क्या कहलाता है ? उत्तर :- मालाबार तट ।
  • प्रश्न :- हीराकुंड योजना किस राज्य में है ? उत्तर :- उड़ीसा में ।
  • प्रश्न :- संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाड़ा की सीमा किस रेखा से निर्धारित होती है ? उत्तर :- 49वीं समान्तर रेखा से ।
  • प्रश्न :- दो स्थानों के देशान्तारों में 1 के अन्तर होने पर दोनों स्थानों के समय में कितना अन्तर होता है ? उत्तर :- 4 मिनट ।
  • प्रश्न :- लोहा किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है ? उत्तर :- आग्नेय चट्टानों में ।
  • प्रश्न :- मेसेटा पठार कहाँ स्थित है ? उत्तर :- स्पेन में ।
  • प्रश्न :- कौन सी नहर अटलाण्टिक और प्रशान्त महासागर को जोड़ती है ? उत्तर :- पनामा नहर ।

Geography of India and the World For CTET

  • प्रश्न :- ‘सेरीकल्चर’ किसके उत्पादन से सम्बन्धित है ? उत्तर :- रेशम ।
  • प्रश्न :- न्यूमूर द्वीप कहाँ स्थित है ? उत्तर :- बंगाल की खाड़ी में ।
  • प्रश्न :- मलेरिया की दवा कुनैन किस वृक्ष की छाल से प्राप्त की जाती ? उत्तर :- सिनकोना की छाल से ।
  • प्रश्न :- ‘महाद्वीपों का महाद्वीप’ किसे कहा जाता है ? उत्तर :- एशिया को ।
  • प्रश्न :- विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? उत्तर :- जेनेवा में ।
  • प्रश्न :- विश्व का सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित पठार कौनसा है ? उत्तर :- तिब्बत का पठार ।
  • प्रश्न :- ‘लिटिल वेनिस’ के उपनाम से जाना जाता है ? उत्तर :- वेनेजुएला  ।
  • प्रश्न :- लाई (Lai) जनजाति का निवास क्षेत्र है ? उत्तर :- म्यांमार ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में विश्व की सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम भारत के किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- मेघालय में ।
  • प्रश्न :- दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ? उत्तर :- ग्रेट ब्रिटेन के सहयोग से ।
  • प्रश्न :- बेकाल झील किस देश में स्थित है ? उत्तर :- रुसे में ।
  • प्रश्न :- छोटा नागपुर किस राज्य में है ? उत्तर :- पं॰ बंगाल में ।
  • प्रश्न :- मयूराक्षी नहर किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- गुजरात में ।
  • प्रश्न :- सर्वाधिक थोरियम किस राज्य में निकाला जाता है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- चीड़, फर, स्यूस तथा लार्च पेड़ किस प्रकार के वनों में उगते हैं ? उत्तर :- टैगा वनों में ।
  • प्रश्न :- अजरबैजान की राजधानी है ? उत्तर :- बाकू ।
  • प्रश्न :- एल मिस्टी (EI Misti) ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ? उत्तर :- पेरू में ।
  • प्रश्न :- सराजेवो (Sarajevo) किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- बोसनिया व हर्जीगोविना ।
  • प्रश्न :- क्यूरोशिवो कैसी जलधारा है ? उत्तर :- गर्म जलधारा ।
  • प्रश्न :- फ्रांस और स्पेन के बीच कौनसा पर्वत है ? उत्तर :- पिरेनीज पर्वत ।
  • प्रश्न :- उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवने किस दिशा में बहती है ? उत्तर :- उत्तर-पूर्व दिशा में ।
  • प्रश्न :- लेबनान की राजधानी है ? उत्तर :- बेरुत (Beirut) ।
  • प्रश्न :- युर्ट किस प्रजाति का घर है ? उत्तर :- खिरगीज का ।
  • प्रश्न :- बेरिंग-जल-डमरू-मध्य किन देशों को अलग करता है ? उत्तर :- अलास्का तथा रूस को ।
  • प्रश्न :- ब्राजील में प्रमुखत: कौनसी भाषा बोली जाती है ? उत्तर :- पुर्तगाली ।
  • प्रश्न :- भारतीय अन्तरिक्ष खोज संस्थान (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- बंगलोर में ।

Geography of India and the World For HTET

  • प्रश्न :- भारत का केन्द्रीय तम्बाकू शोध संस्थान कहाँ स्थित है ? उत्तर :- राजमुन्दरी में ।
  • प्रश्न :- क्यूराइल द्वीप किन दो देशों के बीच विवाद का विषय है ? उत्तर :- जापान के बीच ।
  • प्रश्न :- कौनसा शहर ‘पूर्व का मोती’ नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- सिंगापुर ।
  • प्रश्न :- घाना पक्षी उद्यान किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ? उत्तर :- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ।
  • प्रश्न :- पाक जलडमरूमध्य किन दो देशों को अलग करता है ? उत्तर :- भारत और श्रीलंका ।
  • प्रश्न :- विशाखापत्तनम एवं कोयली (गुजरात) में तेलशोधन शालाओं की स्थापना वर्ष है ? उत्तर :- 1957 एवं 1965 क्रमश: ।
  • प्रश्न :- भारत में राजस्थान के किस स्थान पर चुकन्दर से चीनी बनाने का एक कारखाना स्थापित किया गया है ? उत्तर :- गंगानगर ।
  • प्रश्न :- विश्व के कितने प्रतिशत जूट के सामानों का निर्माण भारत में होता है ? उत्तर :- 35 % ।Geography of India
  • प्रश्न :- महाद्वीप ‘प्रायद्वीपों का महाद्वीप’ कहलाता है ? उत्तर :- यूरोप ।
  • प्रश्न :- कौनसा एशियाई देश विश्व में जलयान-निर्माण में प्रथम स्थान रखता है ? उत्तर :- जापान ।
  • प्रश्न :- भारत के कर्णप्रयाग में किन दो नदियों का संगम होता है ? उत्तर :- अलकनंदा एवं पिण्डार ।
  • प्रश्न :- मुथुवान, मलकुरवान एवं सुमाली जनजाति किस राज्य में पाई जाती है ? उत्तर :- केरल ।
  • प्रश्न :- महासागरों का निर्माण किस चट्टान से हुआ है ? उत्तर :- बेसाल्टिक चट्टान ।
  • प्रश्न :- यूराल एवं अल्पेशियन पर्वत श्रेणियों का निर्माण किस भू-हलचल के समय हुआ ? उत्तर :- हर्सीनियन भू-हलचल ।
  • प्रश्न :- गोंडवाना क्षेत्र किस खनिज के लिए विख्यात है ? उत्तर :- कोयला ।
  • प्रश्न :- कोयले के मण्डार में भारत का अग्रणी राज्य है ? उत्तर :- झारखंड ।
  • प्रश्न :- काजीरंगा अभयारण्य स्थित है ? उत्तर :- असम में ।
  • प्रश्न :- केन्द्रीय पर्यावरण अभियंत्रण संस्थान स्थित है ? उत्तर :- नागपुर में ।
  • प्रश्न :- कोयाली किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- पेट्रो रिफाइनिंग उद्योग के लिए ।
  • प्रश्न :- केसर का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? उत्तर :- जम्मू एवं कश्मीर में ।
  • प्रश्न :- कोसी परियोजना से लाभान्वित होते हैं ? उत्तर :- बिहार और नेपाल ।
  • प्रश्न :- लस्कर ज्वालामुखी किस देश में है ? उत्तर :- चिली में ।
  • प्रश्न :- सं॰रा॰अमेरिका ने गैलीलियो नामक अन्तरिक्ष यान किस ग्रह की खोज के लिए भेजा था ? उत्तर :- बृहस्पति के विषय में जानकारी एकत्रित करने के लिए ।
  • प्रश्न :- बर्किनाफासो किस देश का नया नाम है ? उत्तर :- अपर वोल्टा का ।
  • प्रश्न :- कश्मीर घाटी किन दो श्रेणियों के बीच स्थित है ? उत्तर :- पीरपंजाल एवं जास्कर श्रेणियों के बीच ।Geography of India and the World For HTET
  • प्रश्न :- देव प्रयाग किन नदियों के संगम पर स्थित है ? उत्तर :- भागीरथी तथा अलकनन्दा के संगम पर ।
  • प्रश्न :- आस्ट्रेलिया की दो प्रमुख स्वर्ण खानों के नाम बताइए ? उत्तर :- कालगूलों तथा कूलगार्डी ।
  • प्रश्न :- बूडापेस्ट, बुखारेस्ट, वियना तथा बेलग्रेड किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- डेन्यूब नदी के ।
  • प्रश्न :- देश का सबसे लम्बा बाँध (विश्व का भी) उड़ीसा का हीराकुंड बांध है । यह किस नदी पर है तथा इसकी लम्बाई कितनी है ? उत्तर :- महानदी पर, लम्बाई 4,800 मीटर ।
  • प्रश्न :- Quick Silver के उपनाम से किस धातु को जाना जाता है ? उत्तर :- पारे (Mercury) को ।
  • प्रश्न :- भारतीय मानक समय (IST) किस स्थान के स्थानीय समय को दर्शाता है ? उत्तर :- इलाहाबाद (82.5° पूर्वी देशान्तर) ।
  • प्रश्न :- तवा नदी किसकी सहायक नदी है ? उत्तर :- नर्मदा की ।
  • प्रश्न :- उत्तरी सागर और वाल्टिक सागर को जोड़ने वाली सामुद्रिक नहर है ? उत्तर :- कील नहर  ।
  • प्रश्न :- बेरुत (Beirut) किस देश की राजधानी ? उत्तर :- लेबनान की ।
  • प्रश्न :- पाइरोवलास्टिक्स (Pyroclastics) क्या होते है ? उत्तर :- ज्वालामुखी से निकली हुई चट्टाने ।

Geography of India and the World For MPTET

  • प्रश्न :- अफ्रीका में अस्वान बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर है ? उत्तर :- नील नदी पर ।
  • प्रश्न :- किस क्षेत्र को एशिया का निष्प्राण क्षेत्र (Dead Heart of Area) कहा जाता है ? उत्तर :- पामीर क्षेत्र को ।
  • प्रश्न :- राजस्थान की इन्दिरा गांधी नहर किस नदी से निकाली गई है ? उत्तर :- सतलज व्यास से ।
  • प्रश्न :- टोडा जनजाति कहाँ पाई जाती है ? उत्तर :- नीलगिरी पहाडियों में ।
  • प्रश्न :- भारतीय मानक समय (IST) ग्रीन विच के पूर्व के देशान्तर का समय है ? उत्तर :- 881/2° E का  ।
  • प्रश्न :- भारत में तेन्दूपत्ता का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौनसा है ? मध्यप्रदेश ।
  • प्रश्न :- राणा प्रताप सागर जलशक्ति केन्द्र किस नदी पर है ? उत्तर :- चम्बल नदी पर ।
  • प्रश्न :- अफ्रीका के उत्तमाशा अन्तरीय (केप ऑफ गुड होप) की खोज किस नाविक ने की थी ? उत्तर :- बार्थोलोम्यू डियाज ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) का निर्धारण किस वर्ष किया गया था ? उत्तर :- 1884 में ।
  • प्रश्न :- कौनसा देश पहले स्याम के नाम से जाना जाता था ? उत्तर :- थाईलैण्ड ।
  • प्रश्न :- भारत का कौनसा नगर ‘अन्तरिक्ष नगर’ (Space City) के उपनाम से जाना जाता है ? उत्तर :- बंगलौर ।
  • प्रश्न :- पाकिस्तान के समुद्र तट का भौगोलिक नाम क्या है ? उत्तर :- मकरान तट ।
  • प्रश्न :- विश्व में सर्वाधिक ऊनी वस्त्र का उत्पादन कौनसा देश करता है ? उत्तर :- आस्ट्रेलिया ।
  • प्रश्न :- भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी किस द्वीप में स्थित है ? उत्तर :- बैरन द्वीप ।Geography of India and the World For HTET
  • प्रश्न :- वर्तमान समय में हिमालय की उत्पत्ति का सबसे स्वीकृत सिद्धान्त कौनसा है ? उत्तर :- भू-विवर्तनिक सिद्धान्त ।
  • प्रश्न :- लक्षद्वीप किस प्रकार के द्वीप है ? उत्तर :- कोरल निर्मित प्रवाल द्वीप ।
  • प्रश्न :- आन्ध्र प्रदेश का बंगमपल्ले क्षेत्र किसलिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- हीरा के भण्डार के लिए ।
  • प्रश्न :- भारत के रत्न एवं आभूषण का सबसे बड़ा आयातक देश कौनसा है ? उत्तर :- अमेरिका ।
  • प्रश्न :- मन्नार की खाड़ी किन-किन देशों को अलग करती है ? उत्तर :- भारत तथा श्रीलंका ।
  • प्रश्न :- रेगुर क्या है ? उत्तर :- काली मिट्टी ।
  • प्रश्न :- आस्ट्रेलिया में सर्वाधिक लम्बा दिन कब होता है ? उत्तर :- 22 दिसम्बर को ।
  • प्रश्न :- अधिकांश मौसम सम्बन्धित घटनाएँ वायुमण्डल के किस भाग में होती है ? उत्तर :- क्षोभमण्डल ।
  • प्रश्न :- विश्व के मानचित्र के सर्वप्रथम निर्माण-कर्ता थे ? उत्तर :- अनेग्जीमेंडर ।
  • प्रश्न :- भूमध्यरेखा की लम्बाई कितनी है ? उत्तर :- 6,378 किमी ।
  • प्रश्न :- जनसंख्या की दृष्टि से तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ? उत्तर :- जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा, क्षेत्रफल की दृष्टि से सातवाँ ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य की सीमा एक ओर चीन से और दूसरी ओर पाकिस्तान से मिलती है ? उत्तर :- जम्मू और कश्मीर ।
  • प्रश्न :- महाबलेश्वर किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- महाराष्ट्र में ।
  • प्रश्न :- दण्डकारण्य योजना कहाँ स्थित है ? उत्तर :- छत्तीसगढ़ ।
  • प्रश्न :- छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौनसी है ? उत्तर :- पारसनाथ ।
  • प्रश्न :- जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- जम्मू-कश्मीर में ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- कौनसी नदी भारत-नेपाल के बीच सीमा बनाती है ? उत्तर :- काली ।
  • प्रश्न :- भारत में चन्दन के सर्वाधिक वृक्ष किस राज्य में है ? उत्तर :- कर्नाटक ।
  • प्रश्न :- हम्बोल्ट धारा (Hamboldt current) किस तट के पास होकर बहती है ? उत्तर :- दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के पास होकर ।
  • प्रश्न :- विश्व का प्रसिद्ध डोनवास कोयला क्षेत्र किस देश में है ? उत्तर :- यूक्रेन में ।
  • प्रश्न :- महाबलेश्वर किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- महाराष्ट्र में ।
  • प्रश्न :- भारत का कौनसा स्थान भूमध्यरेखा के निकटतम स्थित है ? उत्तर :- इन्दिरा पाइण्ट ।
  • प्रश्न :- कावेरी नदी किन राज्यों में होकर बहती है ? उत्तर :- केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में होकर ।
  • प्रश्न :- काली और तिस्ता नदियों के बीच कौनसा हिमायली भाग पड़ता है ? उत्तर :- नेपाल हिमालय ।
  • प्रश्न :- वायुमण्डल का कौनसा मण्डल (स्फीयर) रेडियो तरंगों को परावर्तित करता है ? उत्तर :- आयन मण्डल (lonosphere) ।
  • प्रश्न :- भारत में काँच के कुटीर उद्योग का सबसे बड़ा केन्द्र कहाँ है ? उत्तर :- फिरोजाबाद (उ॰प्र॰) ।

Geography of India and the World For UPTET

  • प्रश्न :- बोकारो तथा भिलाई स्थित लौह-इस्पात कारखाने किस देश के सहयोग से स्थापित किए गए थे ? उत्तर :- पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से ।
  • प्रश्न :- मूक घाटी परियोजना (Silent Valley Project) किस राज्य में स्थापित किया गया है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- देश का सर्वप्रथम सुपर फॉस्फेट खाद का कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था ? उत्तर :- रानीपेट (चेन्नई) ।
  • प्रश्न :- रेल के बिजली से चलने वाले इंजनों का निर्माण कहाँ किया जाता है ? उत्तर :- भोपाल ।
  • प्रश्न :- हल्दिया तेल शोधक कारखाना किस राज्य में है ? उत्तर :- पश्चिम बंगाल में ।
  • प्रश्न :- जौनसारी खरवार एवं ज्ञारू जातियाँ मुख्यत: किस राज्य में निवास करती है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश में ।
  • प्रश्न :- टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) किस क्षेत्र की कम्पनी है ? उत्तर :- प्राइवेट सेक्टर की ।
  • प्रश्न :- थोरियम भारत के किस राज्य में सर्वाधिक मिलता है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- नैवेली लिग्नाइट निगम निम्नलिखित में से किस राज्य से लिग्नाइट कोयला निकालता है ? उत्तर :- तमिलनाडु से ।
  • प्रश्न :- किस ज्वालामुखी को भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ (Light House) कहा जाता है ? उत्तर :- स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को ।

बाल विकास Teaching Pedagogy

RPSC Previous Question Paper Section

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *