Geography of India and the World 006

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 006

  • प्रश्न :- बेलाडीला (छत्तीसगढ़) किस अयस्क के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- लौह अयस्क के लिए ।
  • प्रश्न :- नन्दी हिल्स किस शहर के पास बसा है ? उत्तर :- बंगलौर के पास ।
  • प्रश्न :- अगरतला किस राज्य की राजधानी है ? उत्तर :- त्रिपुरा की ।
  • प्रश्न :- तुंगभद्रा बहुप्रयोजन नदी घाटी परियोजना किस राज्य में है ? उत्तर :- कर्नाटक में ।
  • प्रश्न :- मत्स्य उत्पादक सेंट पियरी बैंक क्षेत्र कहाँ स्थित है ? उत्तर :- अटलाण्टिक महासागर के उत्तर-पश्चिम भाग में  ।
  • प्रश्न :- ‘बरमूडा द्वीप’ कहाँ स्थित है ? उत्तर :- उत्तर-पश्चिम-पूर्वी प्रशान्त महासागर में ।
  • प्रश्न :- विश्व में सर्वाधिक चौड़ी महाद्वीपीय मग्न तट किस महासागर में स्थित है ? उत्तर :- आर्कटिक महासागर में ।
  • प्रश्न :- ‘प्लैकटन’ का विकास कहाँ सर्वाधिक होता है ? उत्तर :- ठंडी एवं गर्म जलधारों के मिलन स्थल पर ।
  • प्रश्न :- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का सर्वोच्च शिखर पल्याण शिखर (सैडल पीक) स्थित है ? उत्तर :- उत्तरी अंडमान में ।
  • प्रश्न :- बुर्जिल तथा जोजिला दर्रें किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- जम्मू कश्मीर राज्य में ।
  • प्रश्न :- भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल किस राज्य में है ? उत्तर :- उत्तर प्रदेश ।
  • प्रश्न :- भारत में सर्वप्रथम सौर तालाब (Solar Pond) का विकास किस स्थान पर किया गया ? उत्तर :- कच्छ (गुजरात) ।
  • प्रश्न :- यदि भारतीय मानक समय के पूर्वाह्न 10 बजे हैं, तो 92° पूर्वी देशान्तर पर शिलांग का समय क्या होगा ? उत्तर :- 10.38 पूर्वाह्न ।
  • प्रश्न :- सर्वप्रथम किस विद्वान ने पृथ्वी को मापा था ? उत्तर :- थेल्स ने ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी के वर्णन के लिए सर्वप्रथम ‘ज्योग्राफी’ शब्द का प्रयोग किसने किया था ? उत्तर :- इरेटास्थेनीज ने ।
  • प्रश्न :- टोडा, गोंड, भील तथा गारो में से भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौनसी है ? उत्तर :- गोंड ।Geography of India
  • प्रश्न :- अरावली पर्वत (अवशिष्ट पर्वत का उदाहरण) की सर्वोच्च चोटी है ? उत्तर :- गुरु शिखर ।
  • प्रश्न :- भारत की किस नदी को ‘दक्षिण की गंगा’ के नाम से जानते है ? उत्तर :- कावेरी  ।
  • प्रश्न :- भारत में कुल वनों का कितना प्रतिशत शीतोष्ण वन है ? उत्तर :- 7% ।
  • प्रश्न :- कुल जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा जिला है ? उत्तर :- मिदनापुर (पं॰ बंगाल) ।
  • प्रश्न :- नारियल के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ? उत्तर :- दूसरा ।
  • प्रश्न :- भारत के कुल चाय उत्पादन का कितना हिस्सा उत्तर-पूर्वी भारत प्राप्त होता है ? उत्तर :- तीन-चौथाई ।
  • प्रश्न :- फ्राँस तथा जर्मनी के बीच कौनसी रेखा है ? उत्तर :- मैगीनॉट रेखा ।
  • प्रश्न :- विश्व का सर्वाधिक व्यस्त एवं महत्वपूर्ण जलमार्ग है ? उत्तर :- उत्तरी अटलांटिक जलमार्ग ।Geography of India
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे बड़ा कोबाल्ट उत्पादक देश कौनसा है ? उत्तर :- जायरे ।
  • प्रश्न :- निक्स ओलम्पिक नामक पर्वत किस ग्रह पर स्थित है ? उत्तर :- मंगल ।
  • प्रश्न :- ‘अलेप्पी’ बन्दरगाह भारत के किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- विश्व मौसम संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- जेनेवा में ।
  • प्रश्न :- एनु किस देश में निवास करने वाली आदिम जाति है ? उत्तर :- जापान में  ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे गहरा गर्त मेरियाना स्थित है ? उत्तर :- फिलिपीन्स में ।
  • प्रश्न :- इराक का पुराना नाम क्या है ? उत्तर :- मेसोपोटामिया  ।

First Teacher GK Geography of India

  • प्रश्न :- अर्द्धरात्रि का सूर्य की भूमि किस देश को कहा जाता है ? उत्तर :- नार्वे को ।
  • प्रश्न :- पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला कहाँ है ? उत्तर :- कश्मीर में ।
  • प्रश्न :- भारत का सबसे पहला जैवमण्डलीय (Biosphere) आरक्षित क्षेत्र कहाँ स्थापित हुआ ? उत्तर :- नीलगिरि में ।
  • प्रश्न :- बोकारो व भिलाई स्टील प्लाण्ट किस राज्य में है ? उत्तर :- बोकारो स्टील प्लाण्ट झारखण्ड में तथा भिलाई स्टील प्लाण्ट छत्तीसगढ़ में ।
  • प्रश्न :- डेटम तल क्या है ? उत्तर :- समुद्र तल की क्षैतिज तल से ऊँचाई तथा गहराई दोनों की माप होती है । ।
  • प्रश्न :- भारत में जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से सबसे विरल प्रदेश है ? उत्तर :- जम्मू-कश्मीर ।Geography of India
  • प्रश्न :- भोपाल के भारत भवन का डिजाइन तैयार करने वाला वास्तुकार का क्या नाम था ? उत्तर :- चार्ल्स कोरिया  ।
  • प्रश्न :- संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी तट पर उठने वाली तूफानी चक्रवात को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- टोरनेडो ।
  • प्रश्न :- महासागरों का निर्माण किस चट्टान से हुआ है ? उत्तर :- बेसाल्टिक चट्टान से ।
  • प्रश्न :- लाई (Lai) जनजाति का निवास क्षेत्र है ? उत्तर :- म्यांमार ।
  • प्रश्न :- हैदराबाद एवं सिकन्दराबाद के बीच कौनसी झील स्थित है ? उत्तर :- हुसैन सागर झील ।
  • प्रश्न :- घूमर, बागरिया तथा शंकरिया लोकनृत्य किस राज्य के प्रमुख लोकनृत्य है ? उत्तर :- राजस्थान ।
  • प्रश्न :- भारत में राजस्थान के किस स्थान पर चुकन्दर से चीनी बनाने का एक कारखाना स्थापित किया गया है ? उत्तर :- श्रीगंगानगर ।
  • प्रश्न :- खग चंदजेंदा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ? उत्तर :- गंगटोक (सिक्किम) ।
  • प्रश्न :- ‘पिग्मी’ नामक जनजाति कहाँ पाई जाती है ? उत्तर :- मध्य अफ्रीका के घने वनों में (इनकी संख्या जायरे बेसिन में सर्वाधिक है, इनका कद छोटा होता है तथा शरीर का रंग काला होता है) ।
  • प्रश्न :- महासागरों में स्थल की पर्वत श्रेणियों जैसे संकरी और लम्बी पर्वत श्रेणियों को कहते हैं ? उत्तर :- जलमग्न कटक ।Geography of India
  • प्रश्न :- यूकेलिप्टस ओक और वाटल किस प्रकार के वन के उदाहरण है ? उत्तर :- मध्य अक्षांशीय सदाहरित वन (ये उपोष्ण कटिबन्ध में महाद्वीपों के पूर्वी सीमान्तों में पाए जाते हैं, दक्षिणी चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका (दक्षिण-पूर्वी भाग) ब्राजील (दक्षिण भाग), दक्षिण अफ्रीका (पूर्वी तट एवं आस्ट्रेलिया का पूर्वी-दक्षिणी क्षेत्र इन वनों के प्रमुख क्षेत्र है ।) ।
  • प्रश्न :- संसार का कौनसा संसाधन क्षेत्र 40° तथा 50° उत्तरी अक्षांशों के बीच महाद्वीपों के तटों के पास पाए जाते हैं ? उत्तर :- मत्स्य संसाधन (यहाँ गर्म और ठण्डी जलधाराएँ मिलती हैं, जहाँ अधिक संख्या में मछलियाँ भोजन की तलाश में आती है, ग्रैंड बैंक तथा जापान के आस-पास के सागर प्रमुख मत्स्य ग्रहण क्षेत्र है) ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी के स्थल मंडल का लगभग 3/4 भाग किस प्रकार के चट्टानों से ढंका है ? उत्तर :- अवसादी चट्टान (परन्तु इनका आयतन भू-पर्पटी के पूरे आयतन का लगभग 5% ही है) ।
  • प्रश्न :- आन्तरिक हिमालय की प्रमुख चोटी कंचनजंगा की ऊँचाई कितनी है ? उत्तर :- 8,598 मीटर ।
  • प्रश्न :- मध्यप्रदेश से निकलकर उड़ीसा से बहती हुई बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली ‘महानदी’ का अपवहन क्षेत्र है ? उत्तर :- 132 हजार वर्ग किलोमीटर ।
  • प्रश्न :- सिन्धु नदी की लम्बाई है ? उत्तर :- 2,880 किलोमीटर ।
  • प्रश्न :- रासायनिक दृष्टि से काली मिट्टी में कौन-कौन से तत्व पाए जाते हैं ? उत्तर :- लौह, चूना, मैग्नेशिया तथा अल्युमिना (फास्फोरस, नाइट्रोजन तथा जैविक पदार्थ नहीं पाए जाते हैं) ।
  • प्रश्न :- कुण्डा परियोजना किस राज्य से सम्बन्धित है ? उत्तर :- तमिलनाडु (यह परियोजना ‘जल-विद्युत परियोजना’ है जिसकी विद्युत उत्पादन क्षमता लगभग 535 मेगावाट है) (आँकड़ा 1993 के स्रोत पर आधारित है) ।
  • प्रश्न :- पख्तूनिस्तान का क्षेत्र किस देश में है ? उत्तर :- अफगानिस्तान में ।
  • प्रश्न :- वारसा किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- पोलैण्ड की ।
  • प्रश्न :- सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य में है ? उत्तर :- गुजरात में ।
  • प्रश्न :- भूमध्यरेखा के सहारे 1º देशान्तर की दूरी लगभग कितनी होती है ? उत्तर :- 11 किमी ।Geography of India
  • प्रश्न :- 21 जून को दिन का प्रकाश उत्तरी ध्रुव पर कितने घण्टे दिखाई देता है ? उत्तर :- 24 घण्टे ।
  • प्रश्न :- हिमाचल की कुल्लू घाटी को अन्य किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- देव घाटी ।
  • प्रश्न :- एशिया व उत्तरी अमेरिका को जो जलडमरूमध्य अलग करता है, वह है ? उत्तर :- बेरिंग जलडमरूमध्य ।
  • प्रश्न :- जस्ता (जिंक) के लिए प्रसिद्ध जावर खाने किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- राजस्थान में ।
  • प्रश्न :- उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों को आस्ट्रेलिया में क्या कहा जाता है ? उत्तर :- टारमैडो ।
  • प्रश्न :- उत्तरांचल का प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ मन्दिर बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है ? उत्तर :- अलकनन्दा ।
  • प्रश्न :- सूर्य के बाद पृथ्वी के सबसे निकट का तारा प्रौक्सिमा सेन्चुरी है, यह किस समूह का तारा है ? उत्तर :- अल्फा सेन्चुरी समूह का ।
  • प्रश्न :- उत्तरी अमेरिका महादेश में मुख्य रुप से कौन-कौन सी प्रजातियाँ निवास करती है ? उत्तर :- रेड इण्डियन और नीग्रो ।
  • प्रश्न :- उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा जो सूर्य के केन्द्र से गुजरती है, क्या कहलाती है ? उत्तर :- एपसाइड रेखा ।
  • प्रश्न :- कृष्णा डेल्टा से गोदावरी डेल्टा तक का तट क्या कहलाता है ? उत्तर :- गोलकुंडा तट ।
  • प्रश्न :- जानवरों, वनस्पतियों एवं सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं ? उत्तर :- अवसादी ।Geography of India
  • प्रश्न :- किस निश्चित तापमान पर हवा की अधिकतम नमी धारण करने की क्षमता तथा उसमें मौजूद आर्द्रता की वास्तविक मात्रा के अनुपात को क्या कहते हैं ? उत्तर :- सापेक्ष आर्द्रता ।
  • प्रश्न :- मध्य रात्रि का सूर्य किस प्राकृतिक घटना का परिणाम माना जाता है ? उत्तर :- सूर्य के आभासी मार्ग के तल की ओर पृथ्वी की धुरी का झुकाव ।
  • प्रश्न :- भारत में प्रवेश करने वाले शीतोष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों की उत्पत्ति कहाँ होती है ? उत्तर :- भूमध्य सागर में ।
  • प्रश्न :- कौनसी मिट्टी में सूखने पर सर्वाधिक दरार होती है और वह सिकुड़ती है ? उत्तर :- चिकनी मिट्टी ।
  • प्रश्न :- भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय क्या है ? उत्तर :- जून से सितम्बर ।
  • प्रश्न :- प्रशान्त की अग्नि-मेखला (Pacific Girdle of Fire) प्रसिद्ध है ? उत्तर :- सक्रिय ज्वालामुखी के लिए ।
  • प्रश्न :- आज विश्व के सभी देश उस देशान्तर को ‘प्राइम मेरीडियन’ मानते हैं ? उत्तर :- गीनविच से होकर गुजरती है । ।
  • प्रश्न :- भारत में ‘पर्लफिशिंग’ (Pearl Fishing) कहाँ पर की जाती है ? उत्तर :- दक्षिण-पूर्व तमिलनाडु तट पर ।
  • प्रश्न :- उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के बीच कौनसा स्थल जलडमरूमध्य (Isthmus) है ? उत्तर :- पनामा  ।Geography of India
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत किसे माना जाता है ? उत्तर :- काटोपैक्सी (5,897 मीटर) ।
  • प्रश्न :- बाढ़ के मैदान का उच्च भाग जहाँ बाढ़ का जल नहीं पहुंच पाता क्या कहलाता है ? उत्तर :- बांगर मैदान ।
  • प्रश्न :- आयन मण्डल की वह निचली परत जिससे दीर्घ तरंगों और रेडियो तरंगों का परावर्तन होता है ? उत्तर :- कैनेली-हेवीसाइड परत (Kenelly – Heaviside Layer) ।
  • प्रश्न :- हरिकेन को चीन में क्या कहा जाता है ? उत्तर :- टायफून ।
  • प्रश्न :- अश्व अक्षांश से डोल्ड्रम की तरफ बहने वाली हवाएँ कहलाती है ? उत्तर :- व्यापारिक पवने (Trade Winds) ।
  • प्रश्न :- मालागासी, सोकोत्रा, जंजीवार तथा कोमोरी किस महासागर के द्वीप है ? उत्तर :- हिन्द महासागर के ।
  • प्रश्न :- तमिलनाडु और केरल को जोड़ने वाला दर्रा कहाँ स्थित है ? उत्तर :- नीलगिरि के दक्षिण में ।
  • प्रश्न :- पुलीकट एक वलयाकार लैगून झील है, इसे समुद्र से अलग करने वाले द्वीप का नाम है ? उत्तर :- श्री हरिकोटा ।
  • प्रश्न :- भारत का सबसे छोटा केन्द्रशासित राज्य है ? उत्तर :- लक्षद्वीप (32 वर्ग किमी) ।
  • प्रश्न :- भारत की सबसे छोटी स्थलीय सीमा किस देश के साथ संलग्न है ? उत्तर :- भूटान ।
  • प्रश्न :- गंगा की मध्य एवं निचली घाटी के भावर एवं तराई प्रदेश में किस प्रकार के वन मिलते हैं ? उत्तर :- उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती अथवा मानसूनी वन ।
  • प्रश्न :- पश्चिमी घाट की महत्वपूर्ण वनस्पति है ? उत्तर :- सागौन ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी की ध्रुवीय परिधि है ? उत्तर :- 40,008 किमी ।Geography of India
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सामान्तर कौनसी जलसंधि स्थित है ? उत्तर :- बेरिंग जलसंधि ।

भारत का भूगोल GK राजस्थान पुलिस

  • प्रश्न :- अफ्रीका में एटलस पर्वत का विस्तार क्षेत्र है ? उत्तर :- उत्तर-पश्चिमी भाग  ।
  • प्रश्न :- मिस्र में ग्रीष्म ऋतु में दक्षिणी भाग से गरम, शुष्क तथा धूल भरी हवाएँ चलती हैं, जिन्हें कहा जाता है ? उत्तर :- खमसिन ।
  • प्रश्न :- सागरीय क्षेत्रों में नदी का वह मुहाना, जिसमें प्राय: ज्वार आता रहता है, कहलाता है ? उत्तर :- एस्चुअरी ।
  • प्रश्न :- एलीफेंटा पास किन-किन को अलग-अलग करता है ? उत्तर :- श्रीलंका के उत्तरी और दक्षिण भाग को ।
  • प्रश्न :- जाली व्यास एक द्वीप है, जो भारत के किस द्वीप समूह में स्थित है ? उत्तर :- अण्डमान द्वीप समूह में ।
  • प्रश्न :- गल्फस्ट्रीम गर्म जलधारा तथा लेब्राडोर की ठण्डी जलधारा का मिलन स्थल है ? उत्तर :- न्यूफाउण्डलैण्ड ।Geography of India
  • प्रश्न :- नीलगिरि के दक्षिण में स्थित कौनसा दर्रा तमिलनाडु और केरल को जोड़ता है ? उत्तर :- पालघाट ।
  • प्रश्न :- किस नदी को दक्षिणी गंगा के नाम से भी जाना जाता है ? उत्तर :- गोदावरी ।
  • प्रश्न :- झेलम नदी का उद्गम स्थल पीर-पंजाल श्रेणी के किस स्थान में स्थित है ? उत्तर :- बेरीनाग में ।
  • प्रश्न :- उटकमंड (उटकमंडलम-ऊटी) पर्यटन स्थल किस राज्य में है ? उत्तर :- तमिलनाडु ।
  • प्रश्न :- कौनसा राज्य डाक क्षेत्र आठ के अन्तर्गत आता है ? उत्तर :- बिहार, झारखण्ड ।
  • प्रश्न :- वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत कितना होता है ? उत्तर :- 78 प्रतिशत  ।
  • प्रश्न :- वर्ल्ड वाइड फण्ड (फॉर नेचर) जो कि सन् 1961 में जीवों व पर्यावरण संरक्षण हेतु स्थापित किया गया था, का मुख्यालय कहाँ पर है ? उत्तर :- स्विटजरलैण्ड  ।
  • प्रश्न :- प्राकृतिक वनस्पति का सर्वाधिक विकसित क्षेत्र कौनसा है ? उत्तर :- पतझड़ वन ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- जीव जन्तुओं एवं वनस्पतियों के अवशेष को क्या कहते हैं ? उत्तर :- फॉसिल ।
  • प्रश्न :- नंदा देवी बायोस्फेयर रिजर्व भारत का चौथा और हिमालयी राज्यों का प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त बायोस्फेयर रिजर्व है । यह भारत के किस राज्य में स्थित है ? उत्तर- उत्तरांचल ।
  • प्रश्न :- भारतीय मानक समय (Standard Time) तथा ग्रीनविच माध्य समय (Greenwich mean time) के कितना अन्तर (घण्टे में) है ? उत्तर :- + 51/2 ।
  • प्रश्न :- ‘बाबा बूदन की पहाडियाँ’ किस राज्य में स्थित है तथा यहाँ से कौनसा खनिज निकाला जाता है ? उत्तर :- कर्नाटक – लौह अयस्क ।
  • प्रश्न :- लम्बे समय तक शान्त रहने के पश्चात् उद्गारित होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है ? उत्तर :- सुषुप्त ज्वालामुखी ।
  • प्रश्न :- अटलांटिक क्षेत्र के ग्रांड बैंक तथा डॉनर बैंक किससे सम्बन्धित है ? उत्तर :- मछली उद्योग ।
  • प्रश्न :- हर वर्ष मई-जून में मानसूनी हवाएँ किधर से दक्षिण भारत के हिस्से में प्रवेश करती है ? उत्तर :- दक्षिण पश्चिम से ।
  • प्रश्न :- तटरेखा से समुद्र में वह अधिकतम दूरी कितनी है, जहाँ तक किसी देश का अवन्य आर्थिक क्षेत्र फैला हुआ होता है ? उत्तर :- 200 नाटिकल मील ।
  • प्रश्न :- उत्तरांचल का प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थ मन्दिर बद्रीनाथ किस नदी के किनारे स्थित है ? उत्तर :- अलकनन्दा ।
  • प्रश्न :- किस महासागर में द्वीपों की संख्या सर्वाधिक है ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर में ।
  • प्रश्न :- प्रसिद्ध महत्वपूर्ण मत्स्य ग्रहण क्षेत्र ‘ग्रैण्ड बैंक’ कहाँ स्थित है ? उत्तर :- उत्तर अटलांण्टिक महासागर  ।NCERT Book Class Six Social Science
  • प्रश्न :- भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यत: किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं ? उत्तर :- अवसादी या परतदार ।
  • प्रश्न :- कौनसा पर्वत महाद्वीपीय जल विभाजक (Continental Water Divider) के रूप में जाना जाता है ? उत्तर :- रॉकीज ।
  • प्रश्न :- ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है ? उत्तर :- सांग्पो ।
  • प्रश्न :- पूर्णिया तथा अमावस्या को उच्च ज्वार का अनुभव किया जाता है, निम्न ज्वार की उत्पत्ति कब होती है ? उत्तर :- कृष्ण तथा शुक्ल पक्ष की अष्टमी को ।
Spread the love

1 thought on “Geography of India and the World 006”

  1. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *