Geography of India and the World 005

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 005

  • प्रश्न :- कालाहारी रेगिस्तान में निवास करने वाली प्रमुख जनजाति है ? उत्तर :- बुशमैन ।
  • प्रश्न :- प्रशान्त महासागर और अटलान्टिक महासागर को जोड़ने वाली जलसन्धि है ? उत्तर :- पनामा नहर ।
  • प्रश्न :- जिब्राल्टर जल सन्धि किन दो सागरों को जोड़ती है ? उत्तर :- अटलाण्टिक महासागर तथा भूमध्य सागर को ।
  • प्रश्न :- कोस्मोपालिटन नगर किसे कहते हैं ? उत्तर :- जिसमें विभिन्न राष्ट्रीयता वाले लोग रहते हैं । ।
  • प्रश्न :- कोयना परियोजना किस राज्य में है ? उत्तर :- महाराष्ट्र में ।
  • प्रश्न :- आदिवासी ग्रुप ‘सहरिया’ का सम्बन्ध किस राज्य से है ? उत्तर :- राजस्थान से ।
  • प्रश्न :- भद्रावली इस्पात केन्द्र किस नदी पर है ? उत्तर :- तुंगभद्रा पर । Geography of India
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे गहरा गर्त मेरियाना गर्त किस महासागर में स्थित है ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर में ।
  • प्रश्न :- गल्फस्ट्रीम की गर्म जलधारा और लेबोडोर की ठण्डी जलधारा का मिलन क्षेत्र है ? उत्तर :- न्यू फाउण्ड लैण्ड ।
  • प्रश्न :- पीर-पंजाल श्रेणी का वेरीनाग स्थल किस नदी का उद्गम है ? उत्तर :- झेलम नदी का ।
  • प्रश्न :- तमिलनाडु और कर्नाटक की सीमा पर स्थित वन्य प्राणी अभ्यारण्य का क्या नाम है ? उत्तर :- बांदीपुर वन्यप्राणी अभ्यारण्य ।
  • प्रश्न :- एशिया का मृत सागर (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है ? उत्तर :- रिफ्ट घाटी का ।
  • प्रश्न :- वायुमण्डल का कौनसा मण्डल रेडियो तरंगों को परिवर्तित करता है ? उत्तर :- आयन मण्डल (lonospherer) ।
  • प्रश्न :- हम्बोट धारा (Hamboldt Current) किस तट के नजदीक से बहती है ? उत्तर :- दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के नजदीक से ।

Geography of India and the World GK In Hindi

  • प्रश्न :- ऑस्ट्रेलिया के कालगुर्ली किसकी खानों के लिए विख्यात है ? उत्तर :- सोने की खानों के लिए ।
  • प्रश्न :- अभ्रक उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है ? उत्तर :- प्रथम ।
  • प्रश्न :- भारत का अक्षांश और देशान्तर विस्तार क्या है ? उत्तर :- अक्षांश विस्तार 8°4’ से 37°8’ उत्तरी अक्षांश तक, देशान्तर विस्तार 68°7’ से 97°25’ पूर्वी देशान्तर तक ।
  • प्रश्न :- भारत में हिमालय की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? उत्तर :- कंचनजंगा ।
  • प्रश्न :- भारत की सबसे बड़ी नहर योजना कौनसी है ? उत्तर :- इंदिरा गांधी नहर (राजस्थान नहर) परियोजना ।
  • प्रश्न :- हिन्दुस्तान एण्टीबायोटिक लिमिटेड की स्थापना 1954 में किस स्थान पर की गई थी ? उत्तर :- पिम्परी (पूर्ण) ।
  • प्रश्न :- बाल्टिक सागर और उत्तरी सागर को मिलाती है ? उत्तर :- कील नहर प्रश्न :- रिलायंस इण्डस्ट्रीज को किस स्थान पर 7,000 अरब घनफुट गैस के भण्डार पता चला है ? उत्तर :- कृष्ण-गोदावरी बेसिन में ।
  • प्रश्न :- केरल में इडुक्की परियोजना किस नदी पर है ? उत्तर :- पेरियार नदी पर । Geography of India
  • प्रश्न :- किसी मध्याह्न रेखा पर सूर्य के उत्तरोत्तर दो बार गुजरने के समय अन्तराल को क्या कहते हैं ? उत्तर :- सौर दिवस ।
  • प्रश्न :- विश्व में सर्वाधिक सोना किस देश में प्राप्त होता है ? उत्तर :- दक्षिण अफ्रीका गणराज्य में ।
  • प्रश्न :- चम्बल, केन, बेतवा किस नदी की महत्वपूर्ण सहायक नदियाँ है ? उत्तर :- यमुना नदी की ।
  • प्रश्न :- पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ शहर का सम्बन्ध किस मुख्य उद्योग से है ? उत्तर :- कागज उद्योग से ।
  • प्रश्न :- मसाई जनजाति के पड़ावे को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- काल ।
  • प्रश्न :- एशिया माइनर एवं दक्षिणी रूस में स्थित अन्तर्देशीय सार का क्या नाम है ? उत्तर :- काला सागर (Black Sea) ।
  • प्रश्न :- ग्रेट आर्टीजियन बेसिन किस देश में स्थित ? उत्तर :- ऑस्ट्रलिया में ।

Rajasthan Police GK Geography of India and the World

  • प्रश्न :- यूरोप के कौनसे दो देश अन्तर्जलीय सुरंग द्वारा जुड़े हुए है ? उत्तर :- फ्रांस और इंग्लैण्ड ।
  • प्रश्न :- पूर्वी भारत के सुन्दरवन किस पारिस्थितिकीय तंत्र के उदाहरण है ? उत्तर :- मैंग्रोव के ।
  • प्रश्न :- विश्व की सबसे गहरी खाई मारियाना ट्रेंच कहाँ स्थित है ? उत्तर :- प्रशांत महासागर में ।
  • प्रश्न :- भारत का केन्द्रीय आलू शोध संस्थान कहाँ स्थित है ? उत्तर :- शिमला में ।
  • प्रश्न :- यूराल पर्वत किन दो के बीच प्राकृतिक सीमा निर्धारण का काम करता है ? उत्तर :- एशिया और यूरोप के बीच ।
  • प्रश्न :- उत्तरी अमेरिका में स्थित माउण्ट मैकिले किस पर्वत की चोटी है ? उत्तर :- रॉकीज की ।
  • प्रश्न :- ग्रीनविच से गुजरने वाली देशान्तर रेखा क्या कहलाती है ? उत्तर :- प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime Meridian Line) ।
  • प्रश्न :- स्थल सेतु सिद्धान्त (Concept of Land Bridge) किस वैज्ञानिक की देन है ? उत्तर :- ग्रेगरी की ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी द्वारा अपनी धुरी पर एक निश्चित तारे के सापेक्ष एक घूर्णन पूरा करने में लगे समय को क्या कहते हैं ? उत्तर :- नक्षत्र दिन ।
  • प्रश्न :- हारमुज जल संधि किन दो देशों को अलग करती है ? उत्तर :- इरान-ओमान को ।
  • प्रश्न :- बोकारो स्थित लोहा तथा इस्पात उद्योग किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया ? उत्तर :- पूर्व सोवियत संघ के सहयोग से । Geography of India
  • प्रश्न :- टाटा आयरन एण्ड स्टील वर्क्स (TISCO) किस क्षेत्र (Sector) का व्यवसाय है ? उत्तर :- प्राइवेट सेक्टर का ।
  • प्रश्न :- परियार जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों को आस्ट्रेलिया में क्या कहा जाता है ? उत्तर :- दक्षिणी बस्टर्स ।
  • प्रश्न :- ‘क्राकताओं’ ज्वालामुखी किस देश में स्थित है ? उत्तर :- इण्डोनेशिया ।
  • प्रश्न :- ‘लाल मिर्च’ का सर्वाधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ? उत्तर :- आन्ध्रप्रदेश ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है ? उत्तर :- अपसौर के दौरान ।
  • प्रश्न :- आर्टीजियन कुए किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते है ? उत्तर :- परतदार चट्टानों में ।

UPSC Exam GK Geography of India and the World

  • प्रश्न :- विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप आस्ट्रेलिया है बताए कि इसका क्षेत्रफल कितना है प्रश्न :- 79,82,300 वर्ग किमी ।
  • प्रश्न :- ओबरॉन, टिटैनिया, एरिअल, अम्ब्रिथल और मिराण्डा किस ग्रह के प्रमुख उपग्रह है ? उत्तर :- यूरेनस ।
  • प्रश्न :- लघु ज्वार (Neaptide) के समय चन्द्रमा और सूर्य की सापेक्ष स्थिति होती है ? उत्तर :- परस्पर समकोण पर ।
  • प्रश्न :- रोहतांग दर्रा किस पर्वत श्रेणी में है ? उत्तर :- नागा पर्वत श्रेणी में ।
  • प्रश्न :- अरावतल पर्वत श्रेणी किस नदी प्रणाली द्वारा विभाजित होती है ? उत्तर :- लूनी एवं यनास द्वारा ।
  • प्रश्न :- वर्नल इक्विॉक्स (Veral Equinox) कब होती है ? उत्तर :- 21 मार्च को ।
  • प्रश्न :- स्थानीय पवन सिरक्को किस देश में चलती है ? उत्तर :- इटली में । Geography of India
  • प्रश्न :- असम से पृथक् कर बने राज्य है ? उत्तर :- मिजोरम, नागालैण्ड तथा अरुणाचल प्रदेश ।
  • प्रश्न :- ब्लाडीवोस्टक कहाँ है, क्या है ? उत्तर :- रूस के पूर्वी तट पर स्थित महत्वपूर्ण बन्दरगाह ।
  • प्रश्न :- पाकिस्तान के समुद्री तट का भौगोलिक नाम क्या है ? उत्तर :- मकरान तट ।
  • प्रश्न :- खार्तुम में किन दो नदियों का संगम होता है ? उत्तर :- नील व श्वेत नदियों का ।
  • प्रश्न :- लौह-अयस्क की खानों के लिए मशहूर कुन्द्रेमुख किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- कर्नाटक में ।
  • प्रश्न :- नियाग्रा जलप्रपात किन दो देशों की विभाजित करता है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाड़ा को ।
  • प्रश्न :- त्रिनिदाद और टोबेगी की राजधानी है ? उत्तर :- पोर्ट ऑफ स्पेन ।
  • प्रश्न :- जिस दिन सूर्य पृथ्वी के निकटतम होता है, उस दिन पृथ्वी की स्थिति को कहा जाता है ? उत्तर :- उपसौर (Perihelion) ।

RPSC Exam Geography of India and the World

  • प्रश्न :- ‘काराकोरम उच्च मार्ग’ किन दो देशों को जोड़ता है ? उत्तर :- पाकिस्तान और चीन को ।
  • प्रश्न :- तीस्ता नदी के जल बँटवारे का विवाद किन दो देशों के बीच है ? उत्तर :- भारत और बांग्लादेश के बीच ।
  • प्रश्न :- विक्टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्य है ? उत्तर :- तंजानिया, कीनिया और जायरे में मध्य ।
  • प्रश्न :- किन द्वीप को ‘प्रशान्त महासागर का चौराहा’ उपनाम से जाना जाता है ? उत्तर :- हवाई द्वीप को ।
  • प्रश्न :- विश्व की सर्वाधिक ऊँची सड़क लेह-मनाली मार्ग किस दर्रे से होकर गुजरती है ? उत्तर :- रोहतांग दर्रे से होकर ।
  • प्रश्न :- विश्व के सबसे ऊँचे पर्वतों का निर्माण किस हलचल के दौरान हुआ है ? उत्तर :- अल्पाइन हलचल ।
  • प्रश्न :- पनियान व इरूला जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है ? उत्तर :- केरल । (Geography of India भारत का भूगोल)
  • प्रश्न :- लघु ज्वार के समय सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की स्थिति होती है ? उत्तर :- समकोणिक (Quadrature) ।
  • प्रश्न :- “Mother of Pearl Clouds” किस मण्डल में पाए जाते हैं ? उत्तर :- ओजोनमण्डल में ।
  • प्रश्न :- कनाड़ा का सडबरी (Sudbery) क्षेत्र किस खनिज के लिए विश्व विख्यात है ? उत्तर :- निकेल ।
  • प्रश्न :- पाँच सागरों की भूमि (Land of Five Seas) से किसे सम्बोधित किया जाता है ? उत्तर :- दक्षिण पश्चिम एशिया ।
  • प्रश्न :- भारत के झारखण्ड राज्य में कौनसी जनजातियों का बाहुल्य है ? उत्तर :- संथाल जनजाति ।
  • प्रश्न :- उकाई परियोजना किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- ताप्ती नदी पर गुजरात में ।
  • प्रश्न :- कर्नाटक में कहवा की खेती के लिए उपयोगी मानसून से पहले की बौछारों को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- नेरी ब्लॉसम ।

Clerk Exam GK Geography of India and the World

  • प्रश्न :- भारत में तीन सबसे बड़े गन्ना उत्पादक राज्य क्रमश: कौन-कौन से है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक ।
  • प्रश्न :- गंगा के मैदान में मृदा की उर्वरता के बने रहने का मुख्य कारण क्या है ? उत्तर :- वार्षिक बाढ़ एवं नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव ।
  • प्रश्न :- हिमनदों द्वारा जमा किए गए अवसाद जब गोलाकार पहाडियों का रूप धारण कर लेते हैं, तो उसे क्या कहा जाता है ? उत्तर :- ड्रमलिन ।
  • प्रश्न :- भारत और तिब्बत के बीच प्रमुख मार्ग जो कलिमपोंग का ल्हासा से जोड़ता है । किस दर्रे से होकर निकलता है ? उत्तर :- जेलेप ला । Geography of India
  • प्रश्न :- भोजपत्र किस प्रकार के वन का प्रमुख वृक्ष है ? उत्तर :- समशीतोष्ण पर्णपाती वन ।
  • प्रश्न :- ‘हॉर्न ऑफ अफ्रीका’ के अन्तर्गत आने वाले देश है ? उत्तर :- सोमालिया, इथियोपिया, जिबूती ।
  • प्रश्न :- बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है ? उत्तर :- नेफोमीटर ।
  • प्रश्न :- बाबा बूदन की पहाडियाँ किस राज्य में स्थित है तथा यहाँ से कौनसा खनिज निकाला जाता है ? उत्तर :- कर्नाटक, लौह-अयस्क । Geography of India
  • प्रश्न :- संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाड़ा की सीमा रेखा बनाने वाली अक्षांश रेखा जो कि सबसे शांत सीमा के नाम से जानी जाती है, का नाम बताएं ? उत्तर :- 49° समानान्तर अक्षांश रेखा ।
  • प्रश्न :- एक ही समय में किसी पौधे में फूल, किसी में फल तथा कुछ में पतझड़ किस वन की विशेषता है, जबकि वहाँ ऋतु परिवर्तन भी नहीं होता है ? उत्तर :- उष्णकटिबंधीय वर्षा वन ।
  • प्रश्न :- छोटानागपुर को, औद्योगिक भारत का हृदय कहा जाता है, कारण ? उत्तर :- यह क्षेत्र खनिज तथा शक्ति संसाधन से समृद्ध है । । Geography of India
  • प्रश्न :- ओजोन परत का कार्य है ? उत्तर :- सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों का अवशोषण ।
  • प्रश्न :- ‘ग्रीन हाउस’ प्रभाव क्या है ? उत्तर :- ग्रीन हाउस अपने भीतर समाहित गर्म वायु को बाहर नहीं निकलने देता । ।
  • प्रश्न :- डंकन मार्ग किनके मध्य स्थित है ? उत्तर :- दक्षिण अंडमान और लिटिल अंडमान ।
  • प्रश्न :- हवाई द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर में ।
  • प्रश्न :- रेड इंडियन या अमरिकी इंडियन किस प्रजाति के है ? उत्तर :- मंगोलियन प्रजाति ।
  • प्रश्न :- विश्व में अंगूर उत्पादन, उद्यान-कृषि तथा रेशम कीटपालन कहाँ सुविकसित अवस्था में है ? उत्तर :- भूमध्यसागरीय प्रदेश ।

Hindi GK Geography of India and the World

  • प्रश्न :- तूतीकोरिन, जो भारत का एक महत्वपूर्ण मत्स्यन पोताश्रय है, किस तट पर स्थित है ? उत्तर :- मालाबार तट पर ।
  • प्रश्न :- मौसम को प्रभावित करने वाली अधिकतर घटनाएँ किस मण्डल में होती है ? उत्तर :- क्षोभमण्डल में ।
  • प्रश्न :- अमरकंटक पहाड़ी दो भिन्न दिशाओं (पश्चिम एवं पूर्व) में बहने वाली दो नदियों का स्रोत है, वे कौनसी नदियाँ हैं ? उत्तर :- नर्मदा एवं महानदी ।
  • प्रश्न :- कोंकण रेलवे परियोजना किन राज्यों से होकर गुजरती है ? उत्तर :- महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक ।
  • प्रश्न :- थीन बाँध परियोजना स्थित है ? उत्तर :- पंजाब में सवी नदी पर ।
  • प्रश्न :- शिवालिक के पर्वतपाद में नदियों द्वारा लाए गए कंकड़ एवं पत्थर से निर्मित मैदान को भारत में किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- भाबर । Geography of India
  • प्रश्न :- विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम में औसत वार्षिक वर्षा लगभग होती है? उत्तर :- 1140 सेंमी ।
  • प्रश्न :- कौनसा मत्स्य उत्पादन क्षेत्र अटलांटिक महासागर के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है ? उत्तर :- सेंट पियरी बैंक ।
  • प्रश्न :- एक वर्ष में किसी भूमि पर क्रमिक रूप से दो या अधिक फसलों का उत्पादन कहलाता है ? उत्तर :- बहुफसली कृषि ।
  • प्रश्न :- मृदा की अम्लीयता की समस्या को दूर करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? उत्तर :- चूना ।
  • प्रश्न :- सूर्य को आकाश गंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है ? उत्तर :- 25 करोड़ वर्ष ।
  • प्रश्न :- ‘बरमूडा द्वीप’ किस महासागर में स्थित है ? उत्तर :- उत्तर-पश्चिमी पूर्वी प्रशांत महासागर ।
  • प्रश्न :- ओजोन परत की क्षरण के कारण इस परत में लगभग 10 मिलियन वर्ग किमी का छिद्र बन गया है, जो स्थित है ? उत्तर :- अंटार्कटिक के ऊपर ।
  • प्रश्न :- लौह अयस्क के मुख्य निर्यातक और नौसैनिक अड्डे के रूप में कौनसा भारतीय बन्दरगाह महत्वपूर्ण है ? उत्तर :- विशाखापत्तनम् ।
  • प्रश्न :- सर्वप्रथम किस मानचित्रकार ने प्रक्षेप में स्थानों को उनके अक्षांश व देशान्तरों के अनुसार प्रदर्शित किया था ? उत्तर :- मैरीनस ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें । Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे और Geography of India को पढ़े ।

  • प्रश्न :- भारत का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर में है इसके बावजूद यहाँ उष्ण कटिबंधीय जलवायु पाए जाने का कारण है ? उत्तर :- उत्तर में हिमालय पर्वत का स्थित होना । ।
  • प्रश्न :- विश्व में सर्वाधिक वर्षा मासिनराम में होने का कारण है ? उत्तर :- पहाडियों का कीपाकार आकृति में होना । ।
  • प्रश्न :- भारत की सर्वोच्च चोटी K2 (गाडविन आस्टिन) किस पर्वत श्रेणी पर स्थित है है ? उत्तर :- काराकोरम ।
  • प्रश्न :- महासागरों में तरंगों की उत्पत्ति का कारण है ? उत्तर :- पवन ।

Most GK Question of Geography of India and the World

  • प्रश्न :- बरमूदा त्रिकोण अवस्थित है ? उत्तर :- उत्तरी अटलांटिक महासागर में ।
  • प्रश्न :- अन्तरिक्ष यान ‘मैगेलन’ किस ग्रह पर भेजा गया था ? उत्तर :- मंगल ।
  • प्रश्न :- हीरक क्लय एक दृश्य है जिसे देखा जा सकता है ? उत्तर :- केवल पूर्णता पंथचिह्न के परीधीय क्षेत्रों पर ।
  • प्रश्न :- भारत में सर्वप्रथम एक समुद्री सेक्चुअरी, जिसकी सीमाओं के अन्तर्गत प्रवाल भित्तियाँ मोलस्का, डॉल्फिन, कछुए और अनेक प्रकार के समुद्री पक्षी हैं, को स्थापित किया गया है ? उत्तर :- कच्छ की खाड़ी में ।
  • प्रश्न :- मछलियों का अध्ययन भूगोल की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ? उत्तर :- इक्थियोलॉजी ।
  • प्रश्न :- सफेद संगमरमर के लिए प्रसिद्ध भारत की मोतीपुरा खान किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- गुजरात ।
  • प्रश्न :- अधिकतर महाद्वीपों के पश्चिमी किनारों पर शुष्क मरुस्थल पाए जाते हैं, इसके पीछे किसका हाथ होता है ? उत्तर :- उष्णन कटिबंधीय चक्रवातों का । Geography of India
  • प्रश्न :- भारतीय मान्यता के अनुसार ऋतुओं की संख्या छ: है, जिसमें जनवरी फरवरी महीने की ऋतु होती है ? उत्तर :- शिशिर ।
  • प्रश्न :- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है ? उत्तर :- मध्यप्रदेश ।
  • प्रश्न :- वागार्जुन परियोजना किस नदी पर बनाई गई है ? उत्तर :- कृष्णा नदी पर ।
  • प्रश्न :- कलपक्कम और तारापुर क्रमश: कहाँ स्थित है ? उत्तर :- तमिलनाडु तथा महाराष्ट्र में । Geography of India
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *