Geography of India and the World 012

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 012

  • प्रश्न :- मैक्सिको स्थित चिहुआहुआ क्षेत्र किस खनिज के लिए जाना जाता है ? उत्तर :- चाँदी ।
  • प्रश्न :- बेल्जियम का एण्टवर्प नगर किसके व्यापार के लिए विश्व प्रसिद्ध है ? उत्तर :- हीरे के व्यापार के लिए ।
  • प्रश्न :- ‘पेरीडायस’ पुस्तक में पहली बार भौगोलिक तत्वों का क्रमबद्ध समावेशन किया गया है । इस पुस्तक के लेखक को भूगोल का जनक माना है । यह व्यक्ति कौन है ? उत्तर :- हेकेटियस ।
  • प्रश्न :- अपना धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण किस ‘ग्रह को लेटा हुआ ग्रह’ कहते हैं ? उत्तर :- यूरेनस (अरुण) को ।
  • प्रश्न :- एक्टिनोमीटर (Actinometer) नामक यंत्र से क्या नापते हैं ? उत्तर :- सौर विकिरण की तीव्रता ।
  • प्रश्न :- सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों का क्रम है ? उत्तर :- बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटो ।
  • प्रश्न :- यूरोपीय निम्न देशों (Low Countries) में शामिल देश हैं ? उत्तर :- नीदरलैण्ड, बेल्जियम तथा लक्जेमवर्ग ।
  • प्रश्न :- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित (Land locked) देश कौनसा है ? उत्तर :- मंगोलिया ।
  • प्रश्न :- तमिलनाडु का डिण्डीगुल नामक स्थान किसके निर्यात के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- तम्बाकू और सिंगार ।
  • प्रश्न :- उत्तरी श्रीलंका और दक्षिणी श्रीलंका को कौनसा दर्रा अलग करता है ? उत्तर :- एलीफेण्टा दर्रा (Elephanta Pass) ।
  • प्रश्न :- तमिलनाडु राज्य के पूरे क्षेत्र पर किस प्रकार (रंग) की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ? उत्तर :- लाल मिट्टी (Red soil) ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में सार्वभौमिक रूप से स्वीकार्य कैलेण्डर को अन्तिम रुप प्रदान करने का श्रेय किसको जाता है ? उत्तर :- पोप ग्रेगरी XIII को ।
  • प्रश्न :- नदी के मुहाने पर यदि ज्वारीय लहरों का प्रभाव हो, तो डेल्टा का निर्माण न होकर किस आकृति का निर्माण होता है ? उत्तर :- एस्चुअरी या अवरुद्ध नदमुख का ।
  • प्रश्न :- सबसे अधिक मात्रा में रेडियो एक्टिव पदार्थ किस प्रकार की चट्टान से प्राप्त होता है ? उत्तर :- ग्रेनाइट चट्टान से ।
  • प्रश्न :- ओजोन मण्डल कहाँ स्थित है ? उत्तर :- समताप तथा मध्यमण्डल के बीच में ।
  • प्रश्न :- पीरू तट के पास उत्तर से दक्षिण दिशा में प्रवाहित होने वाली गर्म जल धारा क्या कहलाती है ? उत्तर :- अलनिनो ।
  • प्रश्न :- मध्य कैलिफोर्निया व मध्य चिली में किस प्रकार की वनस्पति प्राप्त होती है ? उत्तर :- भूमध्यसागरीय ।
  • प्रश्न :- कालाहारी मरुस्थल में निवास करने वाली जनजाति का क्या नाम है ? उत्तर :- बुशमैन ।
  • प्रश्न :- शुष्कता को सहनकर सकने वाली प्राकृतिक वनस्पति क्या कहलाती है ? उत्तर :- जीरो फाइटिक ।
  • प्रश्न :- पाइन, सिल्वरफर तथा रोडेन्ड्रोन्स इत्यादि वृक्ष हिमालय के किस क्षेत्र में पाए जाते हैं ? उत्तर :- अल्पाइन क्षेत्र में ।
  • प्रश्न :- सबसे अधिक मात्रा में रेडियो सक्रिय पदार्थ किस चट्टान से प्राप्त होता है ? उत्तर :- ग्रेनाइट चट्टान से ।
  • प्रश्न :- इटली में लाल वारिश, जिसे रक्त वृष्टि कहते हैं, कराने वाली हवा का नाम क्या है ? उत्तर :- सिरॉको ।
  • प्रश्न :- उष्ण कटिबन्धीय लम्बी घास वाली वनस्पति को क्या कहते हैं ? उत्तर :- सवाना ।
  • प्रश्न :- पुलीकट एक वलयाकार लैगून झील है, इसे समुद्र से अलग करने वाले द्वीप का क्या नाम है ? उत्तर :- श्री हरिकोटा ।
  • प्रश्न :- पिग्मी जनजाति का निवास क्षेत्र क्या है ? उत्तर :- कांगो बेसिन ।
  • प्रश्न :- मलेशिया व इण्डोनेशिया में स्थानान्तरित कृषि को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- लेदांग ।
  • प्रश्न :- दामोदर घाटी परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है ? उत्तर :- झारखण्ड तथा पं॰ बंगाल में ।
  • प्रश्न :- पूर्वी तथा पश्चिमी घाट पर्वतों को जोड़ने वाली पहाड़ी श्रृंखला का क्या नाम है ? उत्तर :- नीलगिरी ।
  • प्रश्न :- जलडमरूमध्य (इस्थमस) से क्या अभिप्राय है ? उत्तर :- दो महासागरों को विभाजित करने वाली भूमि की संकरी पट्टी ।
  • प्रश्न :- उस सागर का नाम बताइए, जिसकी सीमा तीन महाद्वीपों को छूती है ? उत्तर :- भूमध्य सागर ।
  • प्रश्न :- कैरेबियन सागर और प्रशान्त महासागर को कौनसी नहर जोड़ती है ? उत्तर :- पनामा नहर ।
  • प्रश्न :- ‘पर्ल हारबर’ किस देश का नौ सैनिक अड्डा है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका ।
  • प्रश्न :- हिमालय, आल्पस, एटलस, रॉकीज, एण्डीज किस प्रकार के पर्वत है ? उत्तर :- वलित पर्वत ।
  • प्रश्न :- वनस्पतियों जानवरों एवं सूक्ष्म जीवों के अवशेष किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं ? उत्तर :- अवसादी ।
  • प्रश्न :- भारत और तारिम बेसिन के बीच जिस दर्रे से सम्पर्क स्थापित होता है वह है ? उत्तर :- काराकोरम दर्रा ।
  • प्रश्न :- किस पर्वतमाला को सह्याद्रि के नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- पश्चिमी घाट ।
  • प्रश्न :- दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है ? उत्तर :- 22 दिसम्बर ।
  • प्रश्न :- मालाबार तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है ? उत्तर :- मारमागोआ से तिरुवनन्तपुरम् तक ।
  • प्रश्न :- सियाचिन ग्लेशियर स्थित है ? उत्तर :- लद्दाख में  ।
  • प्रश्न :- जापान का सबसे बड़ा द्वीप है ? उत्तर :- होन्शू द्वीप ।
  • प्रश्न :- गुजरात में ताप्ती नदी पर कौनसी परियोजना स्थित है ? उत्तर :- काकड़ापार परियोजना ।
  • प्रश्न :- इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता किस द्वीप पर स्थित है ? उत्तर :- जावाद्वीप पर ।
  • प्रश्न :- किस नदी को ‘गुजरात की जीवन रेखा’ कहा जाता है ? उत्तर :- नर्मदा को ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी को गोल बताने वाला प्रथम विद्वान कौन था ? उत्तर :- पाइथागोरस ।
  • प्रश्न :- चेन्नई के निकट किस स्थान पर नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की गई है ? उत्तर :- कलपक्कम में ।
  • प्रश्न :- दामोदर घाटी परियोजना का विस्तार किन-किन राज्यों में है ? उत्तर :- झारखण्ड और पं॰ बंगाल में ।
  • प्रश्न :- विक्टोरिया झील किन देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाती है ? उत्तर :- तन्जानिया और युगान्डा के बीच ।
  • प्रश्न :- मलक्का जल सन्धि किन्हें जोड़ती है ? इसकी स्थिति क्या है ? उत्तर :- अण्डमान सागर एवं दक्षिण चीन सागर को जोड़ती है, इसकी स्थिति इण्डोनेशिया और मलेशिया के बीच है । ।
  • प्रश्न :- कोलोरेडो नदी कहाँ है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका में ।
  • प्रश्न :- सूरीनाम किस देश का नया नाम है ? उत्तर :- डच आयना का ।
  • प्रश्न :- श्रीनगर किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- झेलम के तट पर ।
  • प्रश्न :- ‘निषिद्ध शहर’ (Forbidden City) किसका उपनाम है ? उत्तर :- ल्हासा (तिब्बत) का ।
  • प्रश्न :- किस देश को ‘प्यासी भूमि’ का देश कहते हैं ? उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया को ।
  • प्रश्न :- ‘आइसोहायट’ (Isohyet) रेखाएँ होती है ? उत्तर :- वर्षा की समान मात्र वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाएँ ।
  • प्रश्न :- झेलम नदी का उद्गम स्थल है ? उत्तर :- बेरेनाग (कश्मीर) के समीप शेषनाग झील ।
  • प्रश्न :- कश्मीर की बूलर झील किस प्रकार की झील का उदाहरण है ? उत्तर :- विवर्तनिक झील का ।
  • प्रश्न :- शिवसमुद्रम् जलप्रपात किस नदी पर है ? उत्तर :- कावेरी नदी पर ।
  • प्रश्न :- नन्दादेवी हिमालय के किस भाग की चोटी है ? उत्तर :- कुमायूँ हिमालय भाग की ।
  • प्रश्न :- बोकारो का तापीय बिजलीघर किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- झारखण्ड ।
  • प्रश्न :- विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी पर है ? उत्तर :- जैम्बजी नदी पर ।
  • प्रश्न :- सुपरसॉनिक विमानों की उड़ान के लिए सर्वाधिक सुविधा जनक वायुमण्डलीय परत है ? उत्तर :- समतापमण्डल ।
  • प्रश्न :- प्रसिद्ध महत्वपूर्ण मत्स्य ग्रहण क्षेत्र ‘ग्रैण्ड बैंक’ कहाँ स्थित है ? उत्तर :- उत्तर अटलाण्टिक महासागर ।
  • प्रश्न :- डंकन मार्ग किन के मध्य स्थित है ? उत्तर :- दक्षिणी अण्डमान और लिटिल अण्डमान के मध्य ।
  • प्रश्न :- भारत का वह संघीय क्षेत्र कौनसा है, जिसका परिक्षेत्र तीन राज्यों में स्थित है ? उत्तर :- पांडिचेरी ।
  • प्रश्न :- उत्तरांचल का प्रसिद्ध ‘केम्परी जलप्रपात’ किस पहाड़ी स्थान पर है ? उत्तर :- मसूरी  ।
  • प्रश्न :- कौनसा राज्य ‘भारत का मसाला उद्यान’ कहा जाता है ? उत्तर :- केरल ।
  • प्रश्न :- विश्व के तीन प्रमुख मौसम केन्द्र कौन से है ? उत्तर :- मेलबोर्न , मॉस्को, वाशिंगटन ।
  • प्रश्न :- लावा से कौनसी मिट्टी प्राप्त होती है ? उत्तर – रेगुर मिट्टी ।
  • प्रश्न :- प्रेयरीज को अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में क्रमश: क्या कहा जाता है ? उत्तर :- वेल्ड , डाउन्स ।
  • प्रश्न :- दक्षिण की गंगा नाम से कौनसी नदी जानी जाती है ? उत्तर :- कावेरी ।
  • प्रश्न :- कालाहारी मरुस्थल में निवास करने वाली जनजाति का क्या नाम है ? उत्तर :- ब्रुशमैन  ।
  • प्रश्न :- सरदार सरोवर परियोजना अन्तर्राष्ट्रीय परियोजना है, जिसके अन्तर्गत सम्मिलित राज्य है ? उत्तर :- गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान ।
  • प्रश्न :- मछली उत्पादन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्राण्ड बैंक तथा डॉगर बैंक कहाँ स्थित है ? उत्तर :- अटलाण्टिक महासागर में ।
  • प्रश्न :- दाचीग्राम वन्य अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है तथा किसलिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- जम्मू-कश्मीर में, कश्मीरी मृग के लिए ।
  • प्रश्न :- गिरिवन कहाँ पाया जाता है ? यह किस पशु का अभ्यारण्य है ? उत्तर :- गुजरात (जिला जूनागढ़), शेरों का अभ्यारण्य ।
  • प्रश्न :- पूर्णिमा तथा अमावस्या को उच्च ज्वार का अनुभव किया जाता है, निम्न ज्वार की उत्पत्ति कब होती है ? उत्तर :- कृष्ण तथा शुक्ल पक्ष की अष्टमी को ।
  • प्रश्न :- गल्फस्ट्रीम गर्म जलधारा तथा लेब्रोडोर की ठण्डी जलधारा का मिलन स्थान है ? उत्तर :- न्यूफाउण्डलैण्ड ।
  • प्रश्न :- रूम सागर, कैरेबियन सागर, बैफिन की खाड़ी, हडसन की खाड़ी, मैक्सिको की खाड़ी, बाल्टिक सागर किसके सीमान्त सागर है ? उत्तर :- अटलांटिक महासागर के ।
  • प्रश्न :- रेगुर मिट्टी की प्राप्ति किससे होती है ? उत्तर :- लावा से ।
  • प्रश्न :- सवाना तुल्य घास के क्षेत्रों को वेनेजुएला, कोलम्बिया तथा ब्राजील में क्या कहा जाता है ? उत्तर :- लॉनोज तथा कम्पाज  ।
  • प्रश्न :- पुलीकट एक वलयाकार लॅगून झील है इसे समुद्र से अलग करने वाले द्वीप का नाम है ? उत्तर :- श्रीहरिकोटा ।
  • प्रश्न :- नीलगिरि की सर्वोच्च चोटी का नाम है ? उत्तर :- दोदा बेटा ।
  • प्रश्न :- पश्चिमी घाट में स्थित दो दर्रे थालघाट और भोरघाट क्रमश: मुम्बई से किन प्रमुख शहरों के लिए मार्ग प्रदान करते हैं ? उत्तर :- कोलकाता और पुणे ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी की उत्पत्ति के सन्दर्भ में नवीनतम सिद्धान्त क्या है ? उत्तर :- बिगबैंग (महाविस्फोट) सिद्धान्त ।
  • प्रश्न :- वर्तमान में सार्वभौमिक रूप से स्वीकार्य कैलेण्डर को अन्तिम रुप प्रदान करने का श्रेय किसे प्राप्त है ? उत्तर :- पोप ग्रेगरी XIII को ।
  • प्रश्न :- सबसे अधिक मात्रा में रेडियो सक्रिय पदार्थ किस चट्टान से प्राप्त होता है ? उत्तर :- ग्रेनाइट चट्टान से ।
  • प्रश्न :- 0° से 5° अक्षांशो के मध्य स्थित दोनों गोलार्द्धों में उच्च दाब का क्षेत्र क्या कहलाता है ? उत्तर :- डोलड्रम (Doldrums) ।
  • प्रश्न :- तिब्ब्त में ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से पुकारते हैं ? उत्तर :- टीसांग्पो ।
  • प्रश्न :- दिहांग और लोहित नदियाँ किसकी सहायक नदियाँ है ? उत्तर :- ब्रह्मपुत्र नदी की ।
  • प्रश्न :- श्रीरंगपट्टनम् द्वीप को घेरकर प्रवाहित होने वाली नदी कौनसी है ? उत्तर :- कावेरी ।
  • प्रश्न :- जायक बाडी परियोजना किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- गोदावरी नदी पर  ।
  • प्रश्न :- चन्द्रप्रभा राष्ट्रीय वन्यप्राणी अभ्यारण्य उत्तरप्रदेश में कहाँ स्थित है ? उत्तर :- वाराणसी के निकट ।
  • प्रश्न :- रेडियो आकाश गंगा की दूरी का अनुमान लगाने के लिए किस नियम का उपयोग किया जाता है ? उत्तर :- हव्बल के नियम का ।
  • प्रश्न :- 3 जनवरी को पृथ्वी सूर्य के निकटतम (14.7 करोड़ किमी) स्थिति में होती है, यह स्थिति क्या कहलाती है ? उत्तर :- उपसौर या पिरिहेलियन (Perihelion) ।
  • प्रश्न :- वह तिथि क्या कहलाती है, जिस पर ग्लोब के सभी स्थानों पर रात और दिन की अवधि बराबर होती है ? उत्तर :- विषुव (Equinox) ।
  • प्रश्न :- ध्रुवीय क्षेत्रो में चलने वाली बर्फ की आँधी को क्या कहते है ? उत्तर :- ब्लिजर्ड (Blizzard) ।
  • प्रश्न :- भारत की किस नदी का जल-ग्रहण क्षेत्र सबसे बड़ा है ? उत्तर :- गंगा का ।
  • प्रश्न :- ‘शिव समुद्रम्’ जलप्रपात का निर्माण करने वाली नदी कौनसी है ? उत्तर :- कावेरी ।
  • प्रश्न :- जनसंख्या का सर्वाधिक संकेन्द्रण किस महाद्वीप में है ? उत्तर :- एशिया महाद्वीप में  ।
  • प्रश्न :- पिम्मी तथा ब्रुशमैन क्रमश: कहाँ पाए जाते है ? उत्तर :- पिम्मी कांगो बेसिन में, ब्रुशमैन कालाहारी मरुस्थल में ।
  • प्रश्न :- जायकवाड़ी परियोजना किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- गोदावरी पर ।
  • प्रश्न :- चन्द्रप्रभा राष्ट्रीय वन्यप्राणी अभ्यारण्य उत्तरप्रदेश में कहाँ स्थितहै ? उत्तर :- वाराणसी के पास ।
  • प्रश्न :- दामोदरा नदी किस नदी में गिरती है ? उत्तर :- हुगली नदी में ।
  • प्रश्न :- झारखण्ड की जादूगुडा खाने किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- यूरेनियम के लिए ।
  • प्रश्न :- वृक्षों से प्राप्त सेल्युलोज से निर्मित कृत्रिम कपड़े को क्या कहते हैं ? उत्तर :- रेयॉन ।
  • प्रश्न :- भारत में कृत्रिम मोती उत्पादन का विकास कहाँ से हुआ है ? उत्तर :- तमिलनाडु से ।
  • प्रश्न :- ‘इग्लू’ क्या होता है ? उत्तर :- बर्फ से बनाया हुआ एस्किमो का घर ।
  • प्रश्न :- ‘पिग्मी’ जनजाति का निवास क्षेत्र है ? उत्तर :- काँगो बेसिन ।

Geography of India and the World 12 Question And answer

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share),  Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

RPSC Exam Old Question and Answer

  • प्रश्न :- भारत की कौनसी नदी मानसरोवर के निकट स्थित शकस झील से निकलती है ? उत्तर :- सतलज नदी ।
  • प्रश्न :- वुलर झील में किस नदी का मुहाना स्थित है ? उत्तर :- झेलम नदी का ।
  • प्रश्न :- विशालकाय तारों की समाप्ति किस रूप में होने का अनुमान लगाया जाता है ? उत्तर :- कृष्ण छिद्र (Black Hole) के रूप में ।
  • प्रश्न :- तारों के ताप की माप करने के लिए किस नियम का प्रयोग किया जाता है ? उत्तर :- वियन के विस्थापन नियम (Wien’s displacement law) का ।
  • प्रश्न :- अवांतरग्रह (Asteroids) किन ग्रहों के बीच स्थित होते है ? उत्तर :- मंगल तथा बृहस्पति ग्रहों के बीच ।
  • प्रश्न :- अश्व अक्षांश से डोलड्रकी तरफ बहने वाली हवाएँ क्या कहलाती है ? उत्तर :- व्यापारिक पवने (Trade winds) ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे गहरा गर्त मेरियाना ट्रेन्च किस सागर/ महासागर में स्थित है ? उत्तर :- पश्चिम प्रशान्त महासागर में ।
  • प्रश्न :- उष्णकटिबन्धीय लम्बी घास वाली वनस्पति को क्या कहते हैं ? उत्तर :- सवाना ।
  • प्रश्न :- कोणधारी वनों में वृक्षों की पत्तियाँ सूई की तरह नुकीली क्यों होती है ? उत्तर :- ताकि वृक्ष हिम से रक्षा कर सकें । ।
  • प्रश्न :- काली कपासी मिट्टी को अव्य किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- रेगुर मिट्टी के नाम से ।
  • प्रश्न :- देश के किन दो राज्यों की राजधानी एक ही शहर में है ? उत्तर :- हरियाणा और पंजाब की (चण्डीगढ़ में) ।
  • प्रश्न :- कोल, भील, गोंड, बेगा, मुरिया आदि जनजातियों का निवास किस राज्य में है ? उत्तर :- मध्य प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- तेन्दू पत्तियों पर आधारित प्रमुख भारतीय उद्योग है ? उत्तर :- बीड़ी उद्योग  ।
  • प्रश्न :- काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- असम में ।
  • प्रश्न :- मोनाजाइट के प्रसंस्करण से प्राप्त होता है ? उत्तर :- थोरियम ।
  • प्रश्न :- भारत के पूर्वी तट पर पूर्णत: सुरक्षित, प्राकृतिक तथा सर्वाधिक गहराई का कौनसा बन्दरगाह है, जिसका पृष्ठ प्रदेश आन्ध्र के अधिकांश भाग, उड़ीसा, झारखण्ड और पूर्वी मध्यप्रदेश तक फैला है ? उत्तर :- विशाखापत्तनम् ।
  • Geography of india and the world 11
  • RPSC RAJASTHAN
Spread the love

1 thought on “Geography of India and the World 012”

  1. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *