भारत व विश्व का भूगोल
Geography of India and the World 011
- प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह (Tribal Group) कौनसा है ? उत्तर :- गोंड ।
- प्रश्न :- भारत में ‘पश्मीना’ ऊन किससे प्राप्त होती है ? उत्तर :- बकरी से ।
- प्रश्न :- हरित गृह प्रभाव के प्रमुख स्रोत के रूप में कौन गैस सबसे प्रमुख मानी जाती है ? उत्तर :- कार्बन-डाइऑक्साइड ।
- प्रश्न :- अल्फाफा क्या है ? उत्तर :- एक प्रकार की घास ।
- प्रश्न :- कोरबा किस राज्य में है ? उत्तर :- छत्तीसगढ़ में ।
- प्रश्न :- क्रिकेट खेल के लिए चर्चित शरजाह (Sharjah) किस देश में है ? उत्तर :- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ।
- प्रश्न :- सराजेवो (Sarajevo) किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- बोसनिया व हर्जेगोविना की ।
- प्रश्न :- विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के लिए चर्चित ‘दावोस’ किस देश में है ? उत्तर :- स्वीटजरलैंण्ड में ।
- प्रश्न :- क्यूरोसीवो कैसे जल की धारा है ? उत्तर :- गर्म जल की ।
- प्रश्न :- ऐलीफेण्टा दर्रा किस देश में है ? उत्तर :- श्रीलंका में ।
- प्रश्न :- फिलीपीन्स का कौनसा ज्वालामुखी लगभग छ: शताब्दियों तक सुप्त रहने के बाद फट पड़ा था ? उत्तर :- माउण्ट पिनेटूबो ।
- प्रश्न :- कनाडा के मध्य-अक्षांशीय घास के मैदान क्या कहलाते हैं ? उत्तर :- प्रेयरीज ।
- प्रश्न :- हिमालय पर्वत किस मुख्य प्रकार का है ? उत्तर :- वलित पर्वत का ।
- प्रश्न :- भारत का कॉपर प्लांट कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मलाजखण्ड में ।
- प्रश्न :- भारत व पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है ? उत्तर :- रेडक्लिफ लाइन ।
- प्रश्न :- मैटूर बाँध किस नदी पर बना है ? उत्तर :- कावेरी नदी पर ।
- प्रश्न :- भारत में 80% कोयला किन खदानों से प्राप्त होता है ? उत्तर :- झरिया और रानीगंज की खदानों से ।
- प्रश्न :- जोग जल प्रपात किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- शरावती नदी पर ।
- प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (Indternational Date Line) किस महासागर में होकर गुजरती है ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर में होकर ।
- प्रश्न :- विश्व का कपास का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौनसा है ? उत्तर :- भारत ।
- प्रश्न :- कान्हा नेशनल पार्क मध्यप्रदेश के किस जिले में है ? उत्तर :- मण्डला जिले में ।
- प्रश्न :- नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ? उत्तर :- अमरकंटक ।
- प्रश्न :- तिरुपति किस राज्य में है ? उत्तर :- आन्ध्रप्रदेश में ।
- प्रश्न :- रेल का सबसे बड़ा नेटवर्क विश्व के किस देश में है ? उत्तर :- अमेरिका (USA) में ।
- प्रश्न :- भारत का सबसे लम्बा समुद्री सेतु कौनसा है ? उत्तर :- बांद्रा-वर्ली सी लिंक, मुम्बई ।
- प्रश्न :- भारत का दक्षिणतम स्थान ‘इन्दिरा प्वाइंट’ (Indira Point) कहाँ स्थित है ? उत्तर :- बृहत् निकोबार द्वीप में ।
- प्रश्न :- वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का कौनसा राज्य सबसे बड़ा है ? उत्तर :- राजस्थान ।
- प्रश्न :- जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- जम्मू-कश्मीर में ।
- प्रश्न :- सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- ताप्ती नदी के तट पर ।
- प्रश्न :- कृष्णा नदी पर बना ‘अल्माटी बाँध’ किस राज्य में हैं ? उत्तर :- कर्नाटक में ।
- प्रश्न :- कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मंडला (मध्यप्रदेश) में ।
- प्रश्न :- तस्मानिया किस देश का भाग है ? उत्तर :- न्यूजीलैण्ड का ।
- प्रश्न :- सेन्ट हेलेना किस महासागर में स्थित है ? उत्तर :- दक्षिण अटलांटिक महासागर में ।
- प्रश्न :- कौनसी नियमित हवाएँ ‘गरजता चालीसा’, ‘प्रचण्ड पचासा’ तथा ‘चीखता साठा’ के उपनाम से जानी जाती है ? उत्तर :- पछुआ हवाएँ ।
- प्रश्न :- यूरोप महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ? उत्तर :- वोल्गा नदी ।
- प्रश्न :- जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- स्वर्ण रेखा नदी के तट पर ।
- प्रश्न :- भारत का कॉपर प्लांट कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मलाजखण्ड में ।
- प्रश्न :- किस राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) की लम्बाई सर्वाधिक है ? उत्तर :- NH7 (वाराणसी से कन्याकुमारी) ।
- प्रश्न :- गीजा का ग्रेट स्फिंक्स किस देश में स्थित है ? उत्तर :- मिश्र में ।
- प्रश्न :- विश्व में किस खाड़ी की तट रेखा सबसे अधिक लम्बी है ? उत्तर :- हडसन की खाड़ी की ।
- प्रश्न :- हालैण्ड में समुद्र से मुक्त किए गए भू-खण्ड को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- पोल्डर ।
- प्रश्न :- हुन (Hun) किस देश की नई राजधानी का नाम है ? उत्तर :- लीबिया की ।
- प्रश्न :- ‘भूमध्यसागर की कुंजी’ किसे कहा जाता है ? उत्तर :- जिब्राल्टर जल संधि को ।
- प्रश्न :- ‘कोटेश्वर बांध’ का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है ? उत्तर :- भागीरथी नदी पर ।
- प्रश्न :- मॉन्ट्रियल किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- सेन्ट लारेंस नदी के तट पर ।
- प्रश्न :- भाखड़ा नागल बाँध किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है ? उत्तर :- पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की ।
- प्रश्न :- मारिशस की राजधानी है ? उत्तर :- पोर्ट लुईस ।
- प्रश्न :- आइसोहेलाइन (Ishaline) रेखाएँ मानचित्र पर क्या प्रदर्शित करती है ? उत्तर :- महासागरों व सागरों की लवणीयता ।
- प्रश्न :- कौनसा देश तडित-गर्जन (Land of Thunderbolt) कहलाता है ? उत्तर :- भूटान ।
- प्रश्न :- स्लेट किस प्रकार की चट्टान होती है ? उत्तर :- रुपान्तरित ।
- प्रश्न :- औद्योगिक क्षेत्र नैन्सी किस देश में है ? उत्तर :- फ्राँस में ।
- प्रश्न :- सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण की चाल (Speed of Revolution) ? उत्तर :- अधिकतम होती है, जब पृथ्वी सूर्य के निकटतम होती है । ।
- प्रश्न :- पृथ्वी सूर्य के परित: अपनी कक्षा में लगभग किस गति से चक्कर लगाती है ? उत्तर :- 1º प्रतिदिन की ।
- प्रश्न :- राजस्थान की गंग नहर को पानी किस नदी से प्राप्त होता है ? उत्तर :- सतलज नदी से ।
- प्रश्न :- भारत में कोयला के सबसे अधिक भण्डार कहाँ पर है ? उत्तर :- झारखण्ड ।
- प्रश्न :- भारत के टोपोग्राफिकल मानचित्र किसके द्वारा तैयार किए जाते है ? उत्तर :- सर्वे ऑफ इण्डिया ।
- प्रश्न :- टर्की का कौनसा नगर ‘पश्चिम का द्वार’ कहलाता है ? उत्तर :- इस्तांबुल (Istanbul) ।
- प्रश्न :- फाकलैण्ड धारा प्रवाहित होती है ? उत्तर :- अर्जेण्टीना के पूर्वी तट के सहारे ।
- प्रश्न :- अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी गैसीय प्रदूषक है ? उत्तर :- सल्फर-डाइ-आक्साइड ।
- प्रश्न :- बोस्पोरस जलसंधि (Bosporus Strait) किन्हें जोड़ता है ? उत्तर :- काला सागर (Black Sea) और मारमरा सागर (Marmara Sea) को ।
- प्रश्न :- विश्व में पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ? उत्तर :- साऊदी अरब ।
- प्रश्न :- एक वर्ष में ग्रहणों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ? उत्तर :- सात तक ।
- प्रश्न :- वर्तमान में सार्वभौमिक रूप से स्वीकार्य कैलेण्डर को अन्तिम रुप प्रदान करने का श्रेय किसको जाता है ? उत्तर :- पोप ग्रेगरी XIII को ।
- प्रश्न :- चिल्का झील किस प्रकार की झील है ? उत्तर :- लैगून झील ।
- प्रश्न :- दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से बनाया गया था ? उत्तर :- ब्रिटेन के सहयोग से ।
- प्रश्न :- खासी और जैन्तिया की पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- मेघालय में ।
- प्रश्न :- तूतीकोरन बन्दरगाह किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- तमिलनाडु में ।
- प्रश्न :- अरावली पहाड़ियों में लूनी नदी का उद्गम स्थल किस शहर के सर्वाधिक समीप पड़ता है ? उत्तर :- अजमेर के ।
- प्रश्न :- कार्डोमम हिल (Cardomom Hill) कहाँ है ? उत्तर :- केरल में ।
- प्रश्न :- विश्व के सबसे छोटे देश का क्षेत्रफल मात्र 0.44 वर्ग किमी है । यह देश कहाँ स्थित है ? उत्तर :- यूरोप में (राज्य – वेटीकन सिटी) ।
- प्रश्न :- फेयरवेल केप किस देश का दक्षिणतम बिन्दु है ? उत्तर :- न्यूजीलैण्ड का ।
- प्रश्न :- कालीकट , कोचीन और वेरावल नगर किसके लिए जाने जाते हैं ? उत्तर :- मत्स्य पालन के लिए ।
- प्रश्न :- भारत – पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा क्या कहलाती है ? उत्तर :- रेडक्लिफ लाइन ।
- प्रश्न :- भारत में काजू का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? उत्तर :- केरल में ।
- प्रश्न :- भारत का दक्षिणतम स्थान ‘इन्दिरा पॉइन्ट’ किस राज्य केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है ? उत्तर :- अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में ।
- प्रश्न :- कृष्णा नदी पर कौनसा बाँध बना है ? उत्तर:- नागार्जुन सागर बाँध ।
- प्रश्न :- खमेर रूज किस देश से संबंधित है ? उत्तर :- कम्बोडिया से ।
- प्रश्न :- उत्तरकाशी किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- भागीरथी नदी के तट पर ।
- प्रश्न :- पार्वती परियोजना किस राज्य की सबसे बड़ी जल-विद्युत परियोजना के रूप में विकसित की जा रही है ? उत्तर :- हिमाचल प्रदेश की ।
- प्रश्न :- भारत का दक्षिणतम स्थान ‘इंदिरा पॉइन्ट’ कहाँ स्थित है ? उत्तर :- वृहत् निकोबार द्वीप में ।
- प्रश्न :- सेंकाकू द्वीप के स्वामित्व पर किन दो देशों के बीच विवाद है ? उत्तर :- चीन और जापान के बीच ।
- प्रश्न :- युर्ट किस प्रजाति का घर है ? उत्तर :- खिरगीज का ।
- प्रश्न :- ब्राजील स्थित अमेजिन बेसिन के वन क्या कहलाते हैं ? उत्तर :- सेल्वास ।
- प्रश्न :- कौनसी देशान्तर रेखा भारत के मानक समय (Indian Standard Time) से सम्बन्धित है ? उत्तर :- 82.5° E (पूर्वी) ।
- प्रश्न :- कहाँ के आदिवासी ‘पापुआन’ (Papuan) कहलाते हैं ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर में स्थित न्यूगिनी द्वीप के आदिवासी ।
- प्रश्न :- ‘सैण्डविच’ द्वीप किसका पुराना नाम है ? उत्तर :- हवाई द्वीप का ।
- प्रश्न :- हुन (Hun) किस देश की राजधानी का नाम है ? उत्तर :- लीबिया की राजधानी का ।
- प्रश्न :- अफ्रीका में अस्वान बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- नील नदी पर ।
- प्रश्न :- जेरुसलम (Jerusalem) स्थित है ? उत्तर :- इजराइल में ।
Geography of India and the world 011 in hindi

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें । Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।
- प्रश्न :- सोने की खान के लिए प्रसिद्ध किम्बरले दक्षिणी अफ्रीका के किस देश में है ? उत्तर :- जैरे में ।
- प्रश्न :- भारत के विशाल बंदरगाहों में से एक ‘न्हावाशेवा’ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- महाराष्ट्र में ।
- land boundary of india ? Ans. – 15,200 KM.
- प्रश्न :- खासी और जैन्तिया की पहाडियाँ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- मेघालय में ।
- प्रश्न :- भारत में अन्तर्राष्ट्रीय महत्व का मुक्त व्यापार बन्दरगाह है ? उत्तर :- काण्डला ।
- प्रश्न :- हिमालय की चोटी ‘नाम्चे बारवे’ कहाँ स्थित है ? उत्तर :- असम में ।
- प्रश्न :- भारत के टोपोग्राफीकल मानचित्र किसके द्वारा तैयार किए जाते हैं ? उत्तर :- सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा ।
- प्रश्न :- भारत का कॉपर प्लाण्ट कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मलाजखण्ड में ।
- प्रश्न :- सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण्य (Sultanpur Bird Sanctuary) किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- हरियाणा में । (geographical features of india pdf )
- प्रश्न :- नासिक किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- गोदावरी नदी के तट पर ।
- प्रश्न :- पनामा जलडमरूमध्य के आर-पार नहर खोदने का विचार किसने रखा था ? उत्तर :- हम्बोल्ट ने ।
- What is the area of india ? Ans. – 3,287,000 km².
- प्रश्न :- विश्व का कहवा पत्तन किस बन्दरगाह को कहते हैं ? उत्तर :- सैंटोस को ।
- प्रश्न :- हैली पुच्छल तारे का सूर्य के गिर्द परिभ्रमण पथ कैसा है ? उत्तर :- दीर्घ वृत्ताकार (Elliptical) ।
- प्रश्न :- पिराउज जल संयोजक किन द्वीपों को अलग करता है ? उत्तर :- होकेडो तथा सखालीन द्वीपों को ।
- NCERT Book Class Six Social Science Our Pasts-I Part-I Question And Answer in English medium
हिमालय की चोटी ‘नाम्चे बारवे’ कहाँ स्थित है ?
उत्तर :- असम में ।
What is the area of india ?
Ans. – 3,287,000 km².
अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (Indternational Date Line) किस महासागर में होकर गुजरती है ?
उत्तर :- प्रशान्त महासागर में होकर ।
Pingback: Geography of India and the World 012 - Be Notesi