Geography of India and the World 010

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 010

  • प्रश्न :- बाटा नगर किस राज्य में है ? उत्तर :- पश्चिम बंगाल में ।
  • प्रश्न :- भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र कहाँ स्थित है ? उत्तर :- श्रीहरिकोटा (आन्ध्रप्रदेश में) ।
  • प्रश्न :- चाँदीपुर (Chandipur) किसके लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- मिसाइल परीक्षण केन्द्र के लिए ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य में 99% से अधिक भूभाग पर वन है ? उत्तर :- अरुणाचल प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- भूमध्य सागर की कुंजी किसे कहा जाता है ? उत्तर :- जिब्राल्टर जलसन्धि को ।
  • प्रश्न :- केरल को तमिलनाडु से कौनसा दर्रा जोड़ता है ? उत्तर :- पालघाट दर्रा ।
  • प्रश्न :- वर्जीनिया तम्बाकू प्रमुखत: किस देश में उगाई जाती है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका में  ।
  • प्रश्न :- कृष्णा-गोदावरी द्रोणी क्षेत्र किसका सम्भावना युक्त क्षेत्र है ? उत्तर :- खनिज तेल का ।
  • प्रश्न :- न्यूयॉर्क किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- हडसन के तट पर ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य में चन्दन का सर्वाधिक उत्पादन होता है ? उत्तर :- कर्नाटक राज्य में ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी मोनालोआ कहाँ है ? उत्तर :- हवाई द्वीप में ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी की सतह के बिल्कुल नीचे वह स्थान क्या कहलाता है, जहाँ से भूचाल उत्पन्न होता है ? उत्तर :- फोकस (Focus) ।
  • प्रश्न :- माउण्ट मेकिन्नी पर्वत शिखर किस देश में है ? उत्तर :- यू॰एस॰ए॰ में ।
  • प्रश्न :- तन्जानिया में कौनसा ऊँचा पर्वत शिखर है ? उत्तर :- किलिमंजारों ।
  • प्रश्न :- वैरन द्वीप कहाँ स्थित है ? उत्तर :- अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में ।
  • प्रश्न :- पूर्व सोवियत संघ के किस नगर का नाम पुन: सेन्टपीटर्सबर्ग रखा गया है ? उत्तर :- लेनिनग्राड का ।
  • प्रश्न :- पोर्ट लुइस किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- मॉरिशस की ।
  • प्रश्न :- अफ्रीका के उष्ण घास के मैदान क्या कहलाते हैं ? उत्तर :- सवाना ।
  • प्रश्न :- उल्का (Meteor) किसे कहते हैं ? उत्तर :- आकाश में टूटे हुए एक तारे को ।
  • प्रश्न :- विश्व की सबसे प्रमुख अवरोधक प्रवाल भित्ति (Great Barrier Reaf) कहाँ पर स्थित है ? उत्तर :- आस्ट्रेलिया के पश्चिम तट के सहारे ।
  • प्रश्न :- तुंगभद्रा तथा भीमा नदियाँ किस की सहायक नदियाँ है ? उत्तर :- कृष्णा नदी की ।
  • प्रश्न :- खैबर का दर्रा किस देश में है ? उत्तर :- पाकिस्तान में ।
  • प्रश्न :- समय का बोध किस भौगोलिक घटना के कारण होता है ? उत्तर :- पृथ्वी के घूर्णन (Rotation) के कारण ।
  • प्रश्न :- किसके गुरुत्वीय आकर्षण के कारण ज्वार-भाटा उत्पन्न होते हैं ? उत्तर :- पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा के आकर्षण के कारण ।
  • प्रश्न :- जोजीला दर्रा किन्हें जोड़ता है ? उत्तर :- कश्मीर और तिब्बत को ।
  • प्रश्न :- कौनसी पर्वत श्रृंखला एशिया को यूरोप से अलग करती है ? उत्तर :- यूराल पर्वत श्रृंखला ।
  • प्रश्न :- ‘सुन्दरवन’ डेल्टा स्थित है ? उत्तर :- गंगा एवं ब्रह्मपुत्र नदियों के मुहाने पर ।
  • प्रश्न :- भारत में कौनसी मिट्टी सर्वाधिक क्षेत्रफल में फैली है ? उत्तर :- जलोढ़ मिट्टी ।
  • प्रश्न :- भारत की सीमा में स्थित एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ? उत्तर :- बैरन द्वीप ।
  • प्रश्न :- अरल सागर किन दो देशों की सीमा पर स्थित है ? उत्तर :- उज्बेकिस्तान और कजाखस्तान की सीमा पर ।
  • प्रश्न :- हरित गृह प्रभाव के प्रमुख रूप में कौनसी गैस सबसे प्रमुख है ? उत्तर :- कार्बन डायऑक्साइड ।
  • प्रश्न :- नैना देवी पर्वत शिखर कहाँ स्थित है ? उत्तर :- कुमायूँ क्षेत्र के हिमालय रेन्ज में ।
  • प्रश्न :- विक्टोरिया प्रपात (Victoria Fall) किस नदी पर है ? उत्तर :- जेम्बजी नदी (Zambezi River) पर ।
  • प्रश्न :- ‘कपिल धारा प्रपात’ (Kapil Dhara Fall) किस नदी पर है ? उत्तर :- गोदावरी नदी पर ।
  • प्रश्न :- ‘पोंग बाँध’ (Pong Dam) किस नदी पर बनाया गया है ? उत्तर :- व्यास नदी (Beas River) पर ।
  • प्रश्न :- मध्यप्रदेश के साथ कितने अन्य राज्यों की सीमा स्पर्श करती है ? उत्तर :- पाँच राज्यों (उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ़) की ।
  • प्रश्न :- ‘नाथपा झाकरी पॉवर प्रोजेक्ट’ किस राज्य में है ? उत्तर :- हिमाचल प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- ‘मैकमोहन रेखा’ (McMohan Line) के दोनों तरफ कौन-कौन से देश हैं ? उत्तर :- भारत और चीन ।
  • प्रश्न :- किस महासागर में महासागरीय धाराओं की दिशा में वर्ष में दो बार परिवर्तन होता है ? उत्तर :- हिन्द महासागर में ।
  • प्रश्न :- बुध ग्रह सूर्य की एक बार परिक्रमा करने में पृथ्वी के कितने दिनों के बराबर समय लगाता है ? उत्तर :- 88 दिन के बराबर ।
  • प्रश्न :- मालदीव की आधिकारिक भाषा क्या है ? उत्तर :- दिवेही ।
  • प्रश्न :- ‘मड आइलैण्ड’ (Mud Island) का निकटतम शहर कौनसा है ? उत्तर :- मुम्बई ।
  • प्रश्न :- अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह की उच्चतम चोटी कौनसी है ? उत्तर :- सैडल चोटी (Saddle Peak) ।
  • प्रश्न :- सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है ? उत्तर :- हरियाणा में ।
  • प्रश्न :- विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप कौनसा है ? उत्तर :- न्यूगिनी द्वीप ।
  • प्रश्न :- एशिया महाद्वीप की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ? उत्तर :- याँगत्जी (चीन) ।
  • प्रश्न :- भारत का स्विटजरलैण्ड किस राज्य को कहा जाता है ? उत्तर :- कश्मीर को ।
  • प्रश्न :- विश्व के किस महाद्वीप में कोई रेगिस्तान नहीं है ? उत्तर :- यूरोप में ।
  • प्रश्न :- इजराइल की सीमा किन देशों की सीमाओं से मिलती है ? उत्तर :- लेबनान, सीरिया, जोर्डन तथा मिस्र की सीमाओं से ।
  • प्रश्न :- ‘आदम ब्रिज’ (Adams Bridge) की स्थिति के पास कौनसा जलडमरूमध्य (Strait) स्थित है ? उत्तर :- पाक स्ट्रेट (Palk Strait) ।
  • प्रश्न :- समुद्र में सर्वाधिक गहराई का बिन्दु है ? उत्तर :- चैलेन्जर डीप (Challenger Deep) ।

NCERT BOOK GK in Hindi

  • प्रश्न :- कौनसा देश ‘प्यासी भूमि का देश’ कहलाता है ? उत्तर :- आस्ट्रेलिया ।
  • प्रश्न :- ‘सैण्डचिव डीप’ किसका पुराना नाम है ? उत्तर :- हवाई द्वीप का ।
  • प्रश्न :- अबूजा किस देश की नई राजधानी है ? उत्तर :- नाइजीरिया की ।
  • प्रश्न :- जैमेका द्वीप किस सागर में स्थित है ? उत्तर :- केरेबियन सागर में ।
  • प्रश्न :- हीराकुंड बहुउद्देश्यीय परियोजना किस नदी पर है ? उत्तर :- महानदी (उड़ीसा) पर ।
  • प्रश्न :- उत्तर-पूर्व सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- मालेगाँव (गुवाहाटी) ।
  • प्रश्न :- ‘थिम्फू’ (Thimhu) किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- भूटान की ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी की सारी ऊपरी सतह क्या कहलाती है ? उत्तर :- लिथोस्फियर (Lithosphere) ।
  • प्रश्न :- यूरोप का कौनसा देश ‘तुलिप पुष्पों’ (Tulip Flpwers) के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- द नीदरलैण्डस (The Netherlands) ।
  • प्रश्न :- राजस्थान का एकमात्र ‘पर्वतीय पर्यटन स्थान’ (Hill Station) के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- माउण्ट आबू ।
  • प्रश्न :- सूर्य पूर्व में उदय होता है और पश्चिम में अस्त होता है, इसका क्या कारण है ? उत्तर :- पृथ्वी का अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व को घूर्णन ।
  • प्रश्न :- कुदनकुलम् किसके लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- प्रस्तावित परमाणु ऊर्जा गृह के लिए ।
  • प्रश्न :- यदि अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय का समय प्रात: 6 बजे हो, तो सौराष्ट्र में सूर्योदय का समय लगभग क्या होगा ? उत्तर :- प्रात: 8 बजे ।
  • प्रश्न :- भारत के किस क्षेत्र में चाय और कॉफी दोनों साथ-साथ उगाए जाते है ? उत्तर :- दक्षिण भारत में ।
  • प्रश्न :- नैवेली ताप विद्युत घर किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- तमिलनाडु में ।
  • प्रश्न :- चाँदीपुर किसके लिए जाना जाता है ? उत्तर :- मिसाइल परीक्षण रेंज के लिए ।
  • प्रश्न :- कौनसा प्राकृतिक प्रदेश ‘संसार की रोटी की टोकरी’ कहा जाता है ? उत्तर :- स्टेपी प्रदेश ।
  • प्रश्न :- किस मिट्टी का रंग लौह ऑक्साइड की उपस्थिति का परिणाम है ? उत्तर :- लैटेराइट मिट्टी का ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे ऊँचा ‘एंजेल प्रपात’ किस देश में है ? उत्तर :- वेनेजुएला में ।
  • प्रश्न :- रांची नगर किस पठार पर स्थित है ? उत्तर :- छोटा नागपुर पठार पर ।
  • प्रश्न :- भारत में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप कौनसे हैं ? उत्तर :- नारकोंडम तथा बैरन द्वीप ।
  • प्रश्न :- टोक्यो 140° पूर्वी देशान्तर पर तथा करांची 70° पूर्वी देशान्तर पर स्थित है, करांची का स्थानीय समय होगा ? उत्तर :- टोक्यो के समय से 4 घण्टे 40 मिनट पीछे ।
  • प्रश्न :- रेल कोच कहाँ बनाए जाते हैं ? उत्तर :- कपूरथला और पैराम्बूर में ।
  • प्रश्न :- सिंदरी किसके लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- उर्वरक संयंत्र के लिए ।
  • प्रश्न :- हिन्दुस्तान एन्टीबायोटिक्स की उत्पादन इकाई कहाँ स्थित है ? उत्तर :- ऋषिकेश में ।
  • प्रश्न :- हाइड्रोकार्बनों के स्रोतों की खोज तथा विकास से सम्बन्ध किस संस्था का है ? उत्तर :- तेल तथा प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन का ।
  • प्रश्न :- भारत की सबसे प्राचीन तेल शोधनशाला कहाँ स्थित है ? उत्तर :- दिंगबोई ।
  • प्रश्न :- आगरा-मुम्बई को जोड़ने वाला राजमार्ग हे ? उत्तर :- NH3 ।
  • प्रश्न :- तलचर किसके लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- भारी पानी संयंत्र के लिए ।
  • प्रश्न :- कौनसे लौह इस्पात संयंत्र स्थापना जर्मनी के सहयोग से की गई है ? उत्तर :- एच॰एस॰एल॰ राउरकेला की ।
  • प्रश्न :- ओबरा किसके लिए जाना जाता है ? उत्तर :- ताप विद्युत घर के लिए ।
  • प्रश्न :- भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उर्वरक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था ? उत्तर :- सिंदरी में ।
  • प्रश्न :- भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र कहाँ स्थित है ? उत्तर :- श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) में ।
  • प्रश्न :- अभ्रक के अग्रणी उत्पादक दो देश है ? उत्तर :- भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ।
  • प्रश्न :- कांगो रिपब्लिकन किस खनिज उत्पादन में अग्रणी देशों में से एक देश है ? उत्तर :- हीरा के उत्पादन में ।
  • प्रश्न :- जर्मनी और पोलैण्ड के बीच सीमा का क्या नाम है ? उत्तर :- हिंडनबर्ग रेखा ।
  • प्रश्न :- विष्णुगढ़ पीपल कोठी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर विकसित की गई है ? उत्तर :- अलकनंदा नदी पर ।
  • प्रश्न :- कोपेनहेगन (Copenhagen) किस देश में है ? उत्तर :- डेनमार्क में ।
  • प्रश्न :- सर्वाधिक आयु वाला प्राणी है ? उत्तर :- कछुआ (Tortoise) ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share),  Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- दुलहस्ती पावरस्टेशन (Dul Hasti Power Station) किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- रावी नदी पर ।
  • प्रश्न :- ‘एलीफेन्ट दर्रा’ (Elephant pass) किस देश में है ? उत्तर :- श्रीलंका में ।
  • प्रश्न :- केप केनेवरल (Cape Canaveral) जहाँ से स्पेस शटल छोड़ा जाता है । किसके तट पर स्थित है ? उत्तर :- फ्लोरिडा (Florida) के तट पर ।
  • प्रश्न :- भारत के किस स्थान से दो महत्वपूर्ण नदियाँ निकलती है, जिसमें एक अरबसागर की तरफ तथा दूसरी बंगाल की खाड़ी की तरफ बहती है ? उत्तर :- अमरकंटक से ।
  • प्रश्न :- एक महान धार्मिक उत्सव ‘महामस्तकाभिषेक’ किसके लिए किया जाता है ? उत्तर :- बाहुबली के लिए ।

Geography of india and the world 010 in Hidni

  • प्रश्न :- विश्व के किस महाद्वीप (Continent) से रेगिस्तान सीमा रेखा है ? उत्तर :- यूरोप में ।
  • प्रश्न :- भारत की सीमा में स्थित एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ? उत्तर :- बैरन द्वीप ।
  • प्रश्न :- अरल सागर किन दो देशों की सीमा पर स्थित है ? उत्तर :- उज्बेकिस्तान तथा कजाखस्तान की सीमा पर ।
  • प्रश्न :- आस्ट्रेलिया के किस भाग में सवाना जलवायु पाई जाती है ? उत्तर :- क्वीन्सलैण्ड में (उत्तरी भाग में) ।
  • प्रश्न :- पाकिस्तान का रचना दोआब किन दो नदियों के बीच स्थित है ? उत्तर :- चिनाब एवं रावी के बीच ।
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *