Geography of India and the World 009

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 009

  • प्रश्न :- किस राष्ट्रीय मार्ग (National Highway) की लम्बाई सर्वाधिक है ? उत्तर :- NH – 7 (वाराणसी से कन्याकुमारी 2,369 किमी) ।
  • प्रश्न :- टारस जलसन्धि किन दो देशों को अलग करती है ? उत्तर :- आस्ट्रेलिया और पापुआ न्यूगिनी को ।
  • प्रश्न :- कौनसा शहर दो राज्यों की संयुक्त राजधानी है ? उत्तर :- चण्डीगढ़ (पंजाब व हरियाणा की राजधानी) ।
  • प्रश्न :- भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा पॉइन्ट स्थित है ? उत्तर :- वृहत् निकोबार द्वीप में ।
  • प्रश्न :- पार्वती परियोजना किस राज्य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना के रूप में विकसित की जाएगी ? उत्तर :- हिमाचल प्रदेश की ।
  • प्रश्न :- रेलवे कोच का कारखाना स्थित है ? उत्तर :- पेगम्बूर में ।
  • प्रश्न :- विश्व में किस खाड़ी की तटरेखा सर्वाधिक लम्बी है ? उत्तर :- हडसन की खाड़ी की ।
  • प्रश्न :- कौनसा सागर ईरान की उत्तरी सीमा का स्पर्श करता है ? उत्तर :- कैस्पियन सागर ।
  • प्रश्न :- विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना ‘लॉयड बैराज’ (Liyod Barrage) कहाँ स्थित है ? उत्तर :- पाकिस्तान में ।
  • प्रश्न :- भारत के विशाल बन्दरगाहों में से एक ‘न्हावाशेवा’ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- महाराष्ट्र में ।
  • प्रश्न :- डोलड्रम स्थित है ? उत्तर :- 5° N से 5° S अक्षांश के बीच ।
  • प्रश्न :- स्वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित बन्दरगाह है ? उत्तर :- पोर्टसईद और स्वेज ।
  • प्रश्न :- बैलाडिला किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- लौह-अयस्क के ।
  • प्रश्न :- बोल्टा नदी परियोजना किस देश में है ? उत्तर :- घाना में ।
  • प्रश्न :- संगमरमर किसका परिवर्तित (Metamorphic) रूप में है ? उत्तर :- चूना पत्थर (Limestone) का  ।
  • प्रश्न :- कौनसा देश दक्षिण का ब्रिटेन कहलाता है ? उत्तर :- न्यूजीलैण्ड ।
  • प्रश्न :- कौनसा शहर पूर्व का मोती (Pearl of the orient) कहलाता है ? उत्तर :- सिंगापुर ।
  • प्रश्न :- काराकोरम् राजमार्ग किन दो देशों को जोड़ता है ? उत्तर :- पाकिस्तान और चीन को ।
  • प्रश्न :- एल मिस्टी (EI Misti) ज्वालामुखी किस देश में है ? उत्तर :- पेरू में ।
  • प्रश्न :- पिरेनीज पर्वत किन देशों के बीच है ? उत्तर :- इंगलैण्ड और आयरलैंण्ड के बीच  ।
  • प्रश्न :- कौनसी सामुद्रिक नहर उत्तरी-सागर और बाल्टिक सागर को जोड़ती है ? उत्तर :- कील नहर ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी की भ्रमण गति है ? उत्तर :- 27.6 किमी/ मिनट ।
  • प्रश्न :- विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है ? उत्तर :- लेक सुपीरियर ।
  • प्रश्न :- हिमालय की कौनसी श्रेणी प्राचीनतम है ? उत्तर :- वृहत् हिमालय श्रेणी ।
  • प्रश्न :- हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को अनुमानत: कितना समय लगता है ? उत्तर :- 25 मिलियन वर्ष ।
  • प्रश्न :- चावल की खेती के लिए आदेश जलवायु परिस्थितियाँ मानी जाती है ? उत्तर :- 100 सेमी से ऊपर वर्षों तथा 25° C से ऊपर का तापक्रम ।
  • प्रश्न :- किस ग्रह के दिन का मान और उसके अक्ष का झुकाव पृथ्वी के समतुल्य होता है ? उत्तर :- मंगल (Mars) का ।
  • प्रश्न :- विली-विली क्या है ? उत्तर :- ऑस्ट्रेलिया में चलने वाला उष्णकटिबन्धीय तूफान ।
  • प्रश्न :- बेंगई क्या है ? उत्तर :- पश्चिम एशिया की जनजाति ।
  • प्रश्न :- कौनसी नदी‘बंगाल का दुःख’ कहलाती है ? उत्तर :- दामोदर नदी  ।
  • प्रश्न :- मालदीव किस महासागर का द्वीप समूह है ? उत्तर :- हिन्द महासागर का ।
  • प्रश्न :- इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय उड्डयन अकादमी कहाँ स्थित है ? उत्तर :- रायबरेली में ।
  • प्रश्न :- भारत का दक्षिणतम बिन्दु क्या कहलाता है ? उत्तर :- इन्दिरा पॉइन्ट (निकाबार द्वीप में) ।
  • प्रश्न :- डिंडीगुल किस राज्य में है ? उत्तर :- तमिलनाडु ।
  • प्रश्न :- भोर का तारा (Morning Star) किस ग्रह को कहा जाता है ? उत्तर :- शुक्र (Venus) का ।
  • प्रश्न :- विश्व का प्रसिद्ध डोनवासा कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है ? उत्तर :- . यूक्रेन में  ।
  • प्रश्न :- भारतीय वन संसाधनों के आकलन एवं विकास के लिए भारतीय वन सर्वेक्षण (Forest Survey of India) का स्थापना की गई है । इसका मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- देहरादून में ।
  • प्रश्न :- जिप्सम सर्वाधिक मात्रा में भारत के किस राज्य में पाया जाता है ? उत्तर :- राजस्थान में ।
  • प्रश्न :- हिन्दुस्तान एण्टीबायोटिक लिमिटेड की स्थापना 1954 में किस स्थान पर की गई थी ? उत्तर :- पिम्परी (पुणे) ।
  • प्रश्न :- साओ पाउलो किस देश की नई राजधानी है ? उत्तर :- ब्राजील की ।
  • प्रश्न :- हिन्द महासागर का सबसे बड़ा द्वीप कौनसा है ? उत्तर :- मेडगास्कर ।
  • प्रश्न :- अजीजिया विश्व का सबसे अधिक गर्म स्थान माना जाता है । यह किस देश में है ? उत्तर :- लीबिया (उत्तरी अफ्रीका) में  ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में है ? उत्तर :- वेनेजुएला (EFETUT BIOTCPT) ।

Geography of India and the World 009 in hindi

  • प्रश्न :- गंगा डेल्टा के शीर्ष पर कौनसी पहाडियाँ स्थित है ? उत्तर :- हल पहाडियाँ ।
  • प्रश्न :- खासी और जेन्तियाँ की पहाडियाँ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- मेघालय में ।
  • प्रश्न :- अमरकंटक पठार से निकलकर अलग-अलग दिशाओं में बहने वाली दो प्रमुख नदियाँ है ? उत्तर :- नर्मदा और सोन नदियाँ ।
  • प्रश्न :- न्यू मूर द्वीप (New Moore Island), जो भारत और बांग्लादेश के मध्य विवाद का कारण है, कहाँ है ? उत्तर :- बंगाल की खाड़ी में ।
  • प्रश्न :- हारमुज जलसन्धि किन दो देशों को अलग करती है ? उत्तर :- ओमान और इरान को ।
  • प्रश्न :- कौनसा नगर जापान का पिट्सबर्ग कहा जाता है ? उत्तर :- ओसाका ।
  • प्रश्न :- पोर्ट ऑफ स्पेन किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- त्रिनिदाद और टोबेगो की ।
  • प्रश्न :- अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौनसा पठार (Plateau) स्थित है ? उत्तर :- मालवा का पठार ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य की सीमा तीन देशों क्रमश: नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है ? उत्तर :- सिक्किम की ।
  • प्रश्न :- भारत में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ? उत्तर :- उत्तर-प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ? उत्तर :- आन्धप्रदेश ।
  • प्रश्न :- मालदीव किस महासागर का द्वीप है ? उत्तर :- हिन्द महासागर का ।
  • प्रश्न :- लोकटक झील, जिस पर जलविद्युत परियोजना का निर्माण किया गया है, किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- मणिपुर में ।
  • प्रश्न :- भारत का दक्षिणतम छोर ‘इन्दिरा पॉइन्ट’ किस द्वीप में स्थित है ? उत्तर :- वृहत् निकोबार द्वीप में ।
  • प्रश्न :- किस राज्य की सीमा पर भारत चीन व्यापार मार्ग पर ‘नाथू ला’ स्थित है ? उत्तर :- सिक्किम की सीमा पर ।
  • प्रश्न :- रिहन्द घाटी परियोजना (Rihand Valley Project) किस राज्य की परियोजना है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश की ।
  • प्रश्न :- 0° अक्षांश तथा 0° देशान्तर की भौगोलिक स्थिति कहाँ है ? उत्तर :- दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में ।
  • प्रश्न :- अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप में स्थित है ? उत्तर :- दक्षिण अण्डमान में ।
  • प्रश्न :- एण्डीज पर्वत किस महाद्वीप में है ? उत्तर :- दक्षिण अमेरिका में ।
  • प्रश्न :- भारत के किस महत्वपूर्ण स्थान की स्थिति 28º38’ N अक्षांश व 77º12’ E देशान्तर है ? उत्तर :- दिल्ली की ।
  • प्रश्न :- नासिक किस नदी के तट पर बसा है ? उत्तर :- गोदावरी के तट पर ।
  • प्रश्न :- स्प्रिंग इक्विनॉक्स (Spring Equinox) किस तारीख को पड़ता हे ? उत्तर :- 21 मार्च को ।
  • प्रश्न :- एस्किमो (Eskimo) लोगों का प्रमुख धन्धा क्या है ? उत्तर :- मछली पकड़ना तथा शिकार करना (Fishing and Hunting) ।

NCERT Book Geography of India and the World 009,

  • प्रश्न :- ब्रिजटाउन किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- वारबाडोरा की ।
  • प्रश्न :- विश्व की कौनसी नदी भूमध्य रेखा को दो बार क्रॉस करती है ? उत्तर :- कांगो नदी  ।
  • प्रश्न :- ‘डूरण्ड रेखा’ किन दो देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा निर्धारित करती है ? उत्तर :- अफगानिस्तान और भारत के बीच ।
  • प्रश्न :- उड़ीसा में ‘सिमिलीपाल वन्य अभ्यारण्य’ कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मयूरभंज में ।
  • प्रश्न :- ‘यूरोप का कॉकपिट’ (Cockpit of Europe) किस देश को कहते हैं ? उत्तर :- बेल्जियम को ।
  • प्रश्न :- भारत का दक्षिणतम बिन्दु कहलाता है ? उत्तर :- इन्दिरा पॉइन्ट ।
  • प्रश्न :- ‘सतीश धवन अन्तरिक्ष केन्द्र’ (Satish Dhawan Space Centre) कहाँ स्थित है ? उत्तर :- श्री हरिकोटा (आन्ध्रप्रदेश) ।
  • प्रश्न :- नैन्सी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है ? उत्तर :- फ्राँस का ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर (Pacific Ocean) ।
  • प्रश्न :- ‘सिजिगी’ (Syzygy) क्या है ? उत्तर :- सूर्य, चन्द्रमा की समकोणिक स्थिति ।
  • प्रश्न :- अल्बिडो (Albedo) क्या है ? उत्तर :- सूर्य से पृथ्वी की ओर प्राप्त ऊष्मा का वह भाग, जो बिना पृथ्वी एवं वायुमण्डल को गर्म किए परावर्त (Reflect) हो जाता है ।  ।
  • प्रश्न :- किस भारतीय स्थान को ‘अन्तरिक्ष नगर’ के उपनाम से भी जाना जाता है ? उत्तर :- श्रीहरिकोटा को ।
  • प्रश्न :- नूबियान मरुभूमि कहाँ स्थित है ? उत्तर :- सूडान में ।
  • प्रश्न :- कोलम्बिया का पुराना नाम क्या है ? उत्तर :- न्यू ग्रेनेडा ।
  • प्रश्न :- केन्द्रीय सीस्मोलॉजिकल ऑब्जरवेटरी (Central Seismological Observatory) कहाँ स्थित है ? उत्तर :- कोडाई कनाल में ।
  • प्रश्न :- भारत का सबसे लम्बा बाँध है ? उत्तर :- हीराकुण्ड बाँध ।
  • प्रश्न :- तेलुगू गंगा परियोजना का उद्देश्य क्या है ? उत्तर :- कृष्णा नदी जल को चेन्नई लाना । ।
  • प्रश्न :- आस्ट्रलिया एवं पापुआ न्यूमिनी को कौन अलग करता है ? उत्तर :- टारस जलसन्धि ।
  • प्रश्न :- भारत की कौनसी पर्वत श्रेणी नवीनतम है ? उत्तर :- हिमालय पर्वत श्रेणी ।
  • प्रश्न :- राजघाट परियोजना किस नदी पर निर्माणाधीन है ? उत्तर :- बेतवा नदी पर ।
  • प्रश्न :- भारत का दक्षिणतम बिन्दु ‘इन्दिरा पॉइन्ट’ कहाँ स्थित है ? उत्तर :- बड़ा निकोबार में ।
  • प्रश्न :- ‘अल गेजीरा’ रेगिस्तान किस देश में स्थित है ? उत्तर :- सूडान में ।
  • प्रश्न :- सूर्य से पृथ्वी तक आने में प्रकाश का लगभग कितना समय लगता है ? आठ मिनट ।
  • प्रश्न :- भारत में एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है ? उत्तर :- बैरन द्वीप (Barven Island) ।
  • प्रश्न :- विशाखापत्तनम् स्टील संयंत्र किस स्थान की खानों से अपने लिए लौह अयस्क (Iron ore) प्राप्त करता है ? उत्तर :- बाबाबूदन (Bababudan) की खानों से  ।
  • प्रश्न :- तिरुअनन्तपुरम् का पुराना नाम क्या था ? उत्तर :- त्रिवेन्द्रम् ।
  • प्रश्न :- न्यूफाउण्डलैण्ड में कौनसी दो जल धाराएँ मिलती है ? उत्तर :- लेबोडोर (ठण्डी जल धारा) तथा गल्फस्ट्रीम (गर्म जलधारा) ।
  • प्रश्न :- काराकोरम राजमार्ग किन दो देशों को जोड़ता है ? उत्तर :- पाकिस्तान और चीन को ।
  • प्रश्न :- सराजेवो (Sarajevo) किसकी राजधानी है ? उत्तर :- बोसनिया व हर्जेगोविना की ।
  • प्रश्न :- युर्ट किस प्रजाति का घर है ? उत्तर :- खिरगीज का ।
  • प्रश्न :- पूर्व सोवियत संघ के किस नगर का नाम पुन: सेन्ट पीटर्सबर्ग रखा गया है ? उत्तर :- लेनिनग्राड का ।
  • प्रश्न :- राजस्थान की इन्दिरा गाँधी नहर किस नदी से निकाली गई है ? उत्तर :- सतजल-व्यास से ।
  • प्रश्न :- तीस्ता जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- सिक्किम में ।
  • प्रश्न :- कोटेश्वर बाँध का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है ? उत्तर :- भागीरथी पर ।
  • प्रश्न :- किस देश को ‘श्वेत हाथी की भूमि’ (Land of White Elephant) कहा जाता है ? उत्तर :- थाईलैण्ड को ।
  • प्रश्न :- टार्नेडो बहुत प्रबल उष्णकटिबन्धीय चक्रवात है जो उठते हैं ? उत्तर :- कैरीबियन सागर में ।
  • प्रश्न :- अधिकतम लवणता (Salinity) किस सागर में पाई जाती है ? उत्तर :- मृतसागर में ।
  • प्रश्न :- भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला है ? उत्तर :- अरावली पर्वत श्रृंखला ।
  • प्रश्न :- किस ग्रह का रंग लाल दिखाई देता है ? उत्तर :- मंगल (Mars) का ।
  • प्रश्न :- स्वेज नहर किन दो समुद्रों को जोड़ती है ? उत्तर :- गोदावरी नदी के तट पर ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किस समुद्र में होकर गुजरती है ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर में होकर ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share),  Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- रोटरडम का व्यस्त बन्दरगाह कहाँ अवस्थित है ? उत्तर :- नीदरलैण्ड में ।
  • प्रश्न :- नीलगिरि पहाडियों की उच्चतम चोटी का क्या नाम है ? उत्तर :- डोडाबेट्टा ।
  • प्रश्न :- किस ग्रह ने ग्रह होने की स्थिति खो दी है ? उत्तर :- प्लूटो ने  ।
  • प्रश्न :- भारत में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौनसा है ? उत्तर :- केरल ।
  • प्रश्न :- बाघ रिजर्व किस राज्य में है ? उत्तर :- उड़ीसा में  ।
  • प्रश्न :- संसार का सर्वाधिक सूखाग्रस्त देश है ? उत्तर :- आस्ट्रेलिया ।
  • प्रश्न :- संसार में गेहूं और चावल दोनों का अग्रगण्य (Leading) देश कौनसा है ? उत्तर :- चीन ।
  • प्रश्न :- एच॰बी॰जे॰ पाइप लाइन द्वारा प्राकृतिक गैस का परिवहन कहाँ से होता है ? उत्तर :- अंकलेश्वर से ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किसे कहा जाता है ? उत्तर :- 180° देशान्तर रेखा को  ।
  • प्रश्न :- किनके बीच की औसत दूरी को खगोलीय मात्रक (Astronomical Unit) के रूप में परिभाषित किया गया है ? उत्तर :- पृथ्वी के केन्द्र से सूर्य के केन्द्र के बीच की औसत दूरी ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी के निकटतम सितारे से प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ? उत्तर :- 4.3 वर्ष ।
  • प्रश्न :- उत्तरी-पश्चिमी भारत में शीतकालीन वर्षा किससे होती है ? उत्तर :- पश्चिमी विक्षोभों से ।
  • प्रश्न :- किस प्रकार की मिट्टी को कृषि योग्य बनाने के लिए जिप्सम का उपयोग किया जाता है ? उत्तर :- क्षारीय मिट्टी को ।
  • प्रश्न :- साइलैंट वैली परियोजना का विकास किस प्रमुख कारण रोक दिया गया था ? उत्तर :- क्षेत्र में पारिस्थितिक असन्तुलन होने की आशंका के कारण ।
  • प्रश्न :- ओबरा किसके लिए जाना जाता है ? उत्तर :- ताप विद्युत घर के लिए ।
  • प्रश्न :- त्रिपुरा में कौनसी भाषा बोली जाती है ? उत्तर :- बंगाली भाषा ।
  • प्रश्न :- भारत की सबसे बड़ी झील ‘चिल्का झील’ किस राज्य में है ? उत्तर :- ओडीसा ।
  • प्रश्न :- हिमाचल का स्विटजरलैंण्ड कौनसा शहर कहलाता है ? उत्तर :- खिज्जौर ।
  • History of Modern India Part No 010
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *