Best Geography of India and the World 008

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 008

नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Geography of India and the World का भाग Geography of India and the World 008 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Geography of India and the World के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Geography of India and the World 008 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Geography of India and the World का भाग Geography of India and the World 008 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Pre-Exam Geography of India and the World Questions and Answers

  • प्रश्न :- सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य से सम्बन्धित है ? उत्तर :- गुजरात से ।
  • प्रश्न :- बांदीपुर प्रोजेक्स टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- कर्नाटक में ।
  • प्रश्न :- विश्व में सबसे अधिक कॉफी उत्पादक देश है ? उत्तर :- ब्राजील ।
  • प्रश्न :- लुफ्तहंसा किस देश की एअरवेज है ? उत्तर :- जर्मनी की ।
  • प्रश्न :- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश है ? उत्तर :- वेटिकन सिटी ।
  • प्रश्न :- भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ? उत्तर :- के -2 गॉडविन ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी से सूर्य की औसत दूरी कितनी है ? उत्तर :- 14.90 करोड़ कि॰मी॰ ।
  • प्रश्न :- स्वर्णिम चतुर्भुज (Golden Quadrangle) द्योतक है ? उत्तर :- चार विराट नगरों (दिल्ली, मुम्मई, चेन्नई और कोलकाता) को अन्तर्सम्बन्धित करने वाले सुपर राजमार्ग का ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग ने भारत को कितने कृषि-जलवायु प्रदेशों में बाँटा है ? उत्तर :- 15 ।
  • प्रश्न :- ‘गुरु शिखर’ एक चोटी है ? उत्तर :- माउण्ट आबू में ।
  • प्रश्न :- गोकुल ग्राम योजना चल रही है ? उत्तर :- गुजरात में ।
  • प्रश्न- – तेलुगु गंगा परियोजना के जल में हिस्सेदार राज्य है ? उत्तर :- आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र ।
  • प्रश्न :- नर्मदा और ताप्ती नदियों से घिरा पर्वत है ? उत्तर :- सतपुड़ा पर्वत ।

Geography of India and the World of GK for RPSC Second Grade Teacher Exam

  • प्रश्न :- संसार के निकिल उत्पादन में लगभग 90 प्रतिशत योगदान किस देश का है ? उत्तर :- कनाडा का ।
  • प्रश्न :- प्रायद्वीपीय पठार की अधिकांश नदियाँ पूर्व की ओर बहती है और बंगाल की खाड़ी में गिरती है, कौनसी नदियाँ पश्चिम की ओर प्रभावित होकर अरब सागर में गिरती है ? उत्तर :- नर्मदा और ताप्ती ।
  • प्रश्न :- कुओं द्वारा सिंचाई का सर्वाधिक अनुपात क्रमश: राजस्थान, गुजरात व उत्तर प्रदेश में है । नलकूपों की प्रतिशतता किस राज्य में सर्वाधिक है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश में ।
  • प्रश्न :- भारत में चाय की सर्वाधिक उत्पादकता असम में हैं, जबकि सर्वश्रेष्ठ चाय दार्जिलिंग में पैदा की जाती है । देश में हरी चाय किस राज्य में पैदा की जाती है ? उत्तर :- हिमाचल प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- बगलीहार जल विद्युत परियोजना किस नदी पर बनाई जा रही है ? उत्तर :- चिनाब ।
  • प्रश्न :- भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम किस राज्य में है ? उत्तर :- मेघालय ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य में मानसून का आगमन सबसे पहले होता है ? उत्तर :- केरल ।
  • प्रश्न :- किस ग्रह के चारों ओर स्पष्ट वलय है ? उत्तर :- शनि ।
  • प्रश्न :- पाक स्ट्रेट किन देशों को जोड़ता है ? उत्तर :- भारत-श्रीलंका ।
  • प्रश्न :- भूकम्प तथा इससे सम्बन्धित परिघटनाओं का वैज्ञानिक अध्ययन किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- सेस्मोलॉजी ।
  • प्रश्न :- विक्टोरिया द्वीप स्थित है ? उत्तर :- कनाडियन आर्कटिक ।
  • प्रश्न :- देवदार वृक्ष सामान्यत: किस तरह के स्थान में पाए जाते हैं ? उत्तर :- समशीतोष्ण पहाड़ी वन ।
  • प्रश्न :- यूरोप के वॉसजेज तथा ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत किस प्रकार के पर्वतों के उदाहरण है ? उत्तर :- भ्रंशोत्थ (Block) पर्वतों के ।
  • प्रश्न :- फिजी द्वीप अवस्थित है ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर में ।
  • प्रश्न :- जस्ता के लिए प्रसिद्ध ‘जावरा’ खाने किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- राजस्थान में ।
  • प्रश्न :- किम्बरले किसके लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- सोने की खदान के लिए ।

Geography of India and the World of Important GK for RPSC First Grade Teacher Exam

  • प्रश्न :- ‘ज्योग्राफिका’ (Geographica) के लेखक हैं ? उत्तर :- इरेस्टोरथनीज . ।
  • प्रश्न :- किसी स्थान के औसत तापमान एवं वर्षा की दिशाओं को निरूपित करने हेतु बारह भुजाओं वाले आरेख को क्या कहते हैं ? उत्तर :- हीदर ग्राफ ।
  • प्रश्न :- उत्तराखण्ड की किस नदी पर हिरी बाँध का निर्माण किया गया है ? उत्तर :- भागीरथी और मिलंगना के संगम स्थल से नीचे ।
  • प्रश्न :- लैटिन अमेरिका का औद्योगिक दृष्टि से सर्वाधिक विकसित देश कौनसा है ? उत्तर :- अर्जेण्टीना ।
  • प्रश्न :- सहारा मरुस्थल से भूमध्यसागरीय प्रदेश की ओर बहने वाला गर्म धूल से लदा हुआ, पवन कहा जाता है ? उत्तर :- मिस्ट्रल ।
  • प्रश्न :- तिब्बत का पठार विश्व में सबसे बड़ा एवं ऊँचा हैं, यह जिन पर्वत श्रेणियों के मध्य स्थित है, वे हैं ? उत्तर :- कुनलुन-हिमालय ।
  • प्रश्न :- कुकी एक मंगालॉयड प्रजाति है, यह भारत के किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में रहती है ? उत्तर :- असम ।
  • प्रश्न :- डॉगर बैंक जो प्रसिद्ध मत्स्य उत्पादक स्थल हैं, स्थित है ? उत्तर :- उत्तर पश्चिमी यूरोपीय तट पर ।
  • प्रश्न :- भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली दो ट्रेन है ? उत्तर :- समझौता एक्सप्रेस (अटारी – लाहौर), थान एक्सप्रेस (मुनाबाओ – खोखरापार) ।
  • प्रश्न :- तडित – झंझा उत्पन्न होते हैं ? उत्तर :- वर्षास्तरी मेघों में ।
  • प्रश्न :- चक्रवात क्या हैं ? उत्तर :- उत्तरी गोलार्द्ध में निम्न दाब तंत्र वाला वामावर्त पवन है । ।
  • प्रश्न :- दक्षिण-पूर्व एशिया का अकेला स्थल अवरुद्ध (Land Lock) देश है ? उत्तर- लाओरा ।
  • प्रश्न :- नेपाल का प्रसिद्ध औद्योगिक नगर है ? उत्तर :- विराटनगर ।
  • प्रश्न :- रंगानदी जल विद्युत शक्ति योजना (Hydroelectric Power Project) जो उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ी है, अवस्थित है ? उत्तर :- अरूणाचल प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- नर्मदा और सोन नदी का उद्गम स्थल है ? उत्तर :- अमरकंटक की पहाड़ियाँ ।
  • प्रश्न :- नागरकोली से श्रीलंका जाने के लिए किस जलडमरूमध्य खाड़ी को पार करना पड़ेगा ? उत्तर :- मन्नार की खाड़ी को ।

Geography of India and the World of GK for RPSC Clerk Grade – II Exam

  • प्रश्न :- भारत का केन्द्रीय मत्स्य शोध संस्थान कहाँ स्थित है ? उत्तर :- कोचीन में ।
  • प्रश्न :- मंगोलॉयड (Mangoloid race) मिलती है ? उत्तर :- पूर्वी एशिया में ।
  • प्रश्न :- सारंगैसो सागर स्थित है ? उत्तर :- उत्तरी अटलाण्टिक सागर में ।
  • प्रश्न :- रूर स्थित है ? उत्तर :- जर्मनी में ।
  • प्रश्न :- स्वेज नहर की लम्बाई है ? उत्तर :- 166 किमी ।
  • प्रश्न :- किस क्षेत्र को विश्व की छत (Roof of the world) कहा जाता है ? उत्तर :- पामीर के पठार को ।
  • प्रश्न :- अर्जेन्टीना के पास के मैदान कहलाते हैं ? उत्तर :- पम्पास (Pampas) ।
  • प्रश्न :- इन्दिरा गाँधी नहर ने किस क्षेत्र का भूदृश्य (Landscape) बदल दिया है ? उत्तर :- उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान का ।
  • प्रश्न :- ‘कैगा’ किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है ? उत्तर :- नाभिकीय ऊर्जा के उत्पादन के लिए ।
  • प्रश्न :- किस उपग्रह का आकार पृथ्वी के आकार के लगभग बराबर है ? उत्तर :- शुक्र (Venus) का ।
  • प्रश्न :- भारत में स्थित सतपुड़ा पर्वत को किस श्रेणी में रखते हैं ? उत्तर :- अवशिष्ट पर्वत श्रेणी में ।
  • प्रश्न :- भारत का उपग्रह इनसेट – 4 B वर्ष 2007 में कहाँ से छोड़ा गया था ? उत्तर :- फ्रेंच गुयाना से ।
  • प्रश्न :- नंदादेवी चोटी हिमालय के किस भाग की चोटी हैं ? उत्तर :- कुमाऊँ हिमालय की ।
  • प्रश्न :- कौनसा ज्वालामुखी भूमध्यसागर का ‘प्रकाश गृह’ (Lighthouse of Mediterrancan Sea) माना जाता है ? उत्तर :- स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी ।
  • प्रश्न :- ‘विश्व का कहवा पत्तन’ कहलाता है ? उत्तर :- सैंटोस ।
  • प्रश्न :- किस नगर को ‘जापान का पिट्सबर्ग’ कहते हैं ? उत्तर :- ओसाका को ।
  • प्रश्न :- कालाहारी मरुस्थल कहाँ हैं ? उत्तर :- बोत्सवाना में ।
  • प्रश्न :- तेलगू गंगा परियोजना के जल में किन राज्यों का हिस्सा है ? उत्तर :- आन्ध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र ।
  • प्रश्न :- हिन्दुस्तान केबल्स फैक्ट्री कहाँ स्थित है ? उत्तर :- बंगलूर में ।
  • प्रश्न :- बकिंघम नहर का मुख्य उपयोग है ? उत्तर :- नौका गमन में ।
  • प्रश्न :- मध्य अक्षांशीय घास के मैदान है ? उत्तर :- पम्पाज और स्टेपीज ।

Geography of India and the World of Most GK for RPSC Clerk Grade – I Exam

  • प्रश्न :- नर्मदा और ताप्ती नदियों से कौनसा पर्वत घिरा है ? उत्तर :- सतपुड़ा पर्वत ।
  • प्रश्न :- सबसे अधिक मात्रा में रेडियो-सक्रिय पदार्थ किस चट्टान से प्राप्त होता है ? उत्तर :- ग्रेनाइट चट्टान से ।
  • प्रश्न :- वह नदी कौन सी है जिस पर ‘सलाल जल-विद्युत शक्ति परियोजना’ का निर्माणयिका गया है ? उत्तर :- चिनाब नदी (जम्मू – कश्मीर) ।
  • प्रश्न :- तटरेखा से समुद्र में वह अधिकतम दूरी कितनी है जहाँ तक किसी देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र फैला हुआ है ? उत्तर :- 200 नाटिकल मील ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान (National Environmental Research Institute) किस स्थान पर स्थित है ? उत्तर :- नागपुर ।
  • प्रश्न :- ‘निषिद्ध शहर’ (Forbidden City) किसका उपनाम है ? उत्तर :- ल्हासा (तिब्बत) का ।
  • प्रश्न :- नूबियन मरुभूमि कहाँ स्थित है ? उत्तर :- सूडान ।
  • प्रश्न :- भारतीय मान समय एवं ग्रीनविच माध्य समय के बीच कितने समय का अन्तर है ? उत्तर :- : +5 घण्टे 30 मिनट ।
  • प्रश्न :- ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत में किस नाम से जानी जाती है ? उत्तर :- सांग्पोक ।

Geography of India and the World of Most GK for High Court Clerk Exam

  • प्रश्न :- ‘फूलों की घाटी’ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- उत्तराखण्ड में ।
  • प्रश्न :- गल्फ स्ट्रीम क्या है ? उत्तर :- अटलांटिक महासागर में एक उष्ण धारा ।
  • प्रश्न :- जामनगर (गुजरात) में कार्यरत रिफाइनरी किस कम्पनी की है ? उत्तर :- रिलायंस ।
  • प्रश्न :- विश्व वन दिवस किस दिन मनाया जाता है ? उत्तर :- 21 मार्च को ।
  • प्रश्न :- जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग किस पर्वत श्रेणी में स्थित है ? उत्तर :- पीर पंजाल श्रेणी में ।
  • प्रश्न :- लद्दाख एवं जास्कर पर्वत श्रेणियों के बीच से कौनसी नदी प्रवाहित होती है ? उत्तर :- सिन्धु ।
  • प्रश्न :- उदयपुर की जावर खाने किसके श्रेणियों के बीच में कौनसी नदी प्रवाहित होती है ? उत्तर :- जिंक (जस्ता) के लिए ।
  • प्रश्न :- 2001 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक घना आबाद राज्य है ? उत्तर :- पश्चिम बंगाल ।
  • प्रश्न :- भारत का मौसम मानचित्र किस प्रक्षेप पर बनाया जाता है ? उत्तर :- मर्केटर प्रक्षेप पर ।
  • प्रश्न :- हवाई द्वीप की खोज किसने की थी ? उत्तर :- जेम्स कुक ने ।
  • प्रश्न :- नाइजीरिया की राजधानी क्या है ? उत्तर :- अबूजा ।
  • प्रश्न :- भारत में किस स्थान पर कॉफी तथा चाय दोनों की खेती की जाती है ? उत्तर :- नीलगिरी की पहाडियों पर ।
  • प्रश्न :- विश्व में लौह-इस्पात का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला केन्द्र है ? उत्तर :- पिट्सबर्ग ।
  • प्रश्न :- भारत में किस स्थान पर कॉफी तथा चाय दोनों की खेती की जाती है ? उत्तर :- नीलगिरी की पहाड़ियों पर ।
  • प्रश्न :- विश्व में लौह इस्पात का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला केन्द्र है ? उत्तर :- पिट्सबर्ग ।
  • प्रश्न :- बांदीपुर अभ्यारण्य किस राज्य में हैं ? उत्तर :- कर्नाटक राज्य में ।
  • प्रश्न :- भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ? उत्तर :- राजस्थान ।
  • प्रश्न :- कोरापुट किस उद्योग के लिए जाना जाता है ? उत्तर :- वायुयान उद्योग के लिए ।
  • प्रश्न :- ‘सागरमाथा’ के रूप में किसे जाना जाता है ? उत्तर :- एवरेस्ट पर्वत को ।
  • प्रश्न :- विश्व का ‘कॉफी पोर्ट’ (Coffee Port) कहलाता है ? उत्तर :- सेन्टोस (Santos) ।
  • प्रश्न :- ‘पाक जलडमरूमध्य’ (Pak Strait) स्थित है ? उत्तर :- मन्नार की खाड़ी (Gulf of Mannar) तथा बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के बीच . ।
  • प्रश्न :- किस पड़ोसी देश के साथ भारत की सर्वाधिक लम्बी सीमा हैं ? उत्तर :- चीन के साथ ।
  • प्रश्न :- भारत में दालों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ? उत्तर :- मध्यप्रदेश ।

Geography of India and the World of Most GK for RSMSSB Clerk Exam

  • प्रश्न :- विश्व में सबसे गहरी झील कौनसी है ? उत्तर :- बैकाल झील (साइबेरिया में) ।
  • प्रश्न :- ब्राजील धारा है ? उत्तर :- दक्षिण अटलांटिक महासागर की शीतल धारा ।
  • प्रश्न :- विश्व के सात अजूबों में सम्मिलित ‘चिचेन इट्जा’ कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मैक्सिको में ।
  • प्रश्न :- जनसंख्या के घटते क्रम से चीन और भारत के बाद कौनसे दो देश आते हैं ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका और इण्डोनेशिया ।
  • प्रश्न :- सूर्य से दूरी के क्रम में कौनसे दो ग्रह मंगल और यूरेनस के बीच आते हैं ? उत्तर :- बृहस्पति और शनि ।
  • प्रश्न :- केन्द्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है ? उत्तर :- कटक में ।
  • प्रश्न :- मिश्रित खेती (Mixed farming) किसे कहते हैं ? उत्तर :- विभिन्न फसलें उगाने के साथ पशुपालन भी करना । ।
  • प्रश्न :- ओंकारेश्वर परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है ? उत्तर :- नर्मदा से ।
  • प्रश्न :- माल्टा किस सागर में अवस्थित है ? उत्तर :- भूमध्य सागर में ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/719812785784617/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- कोच्चि भारत के किस समुद्री तट पर स्थित है ? उत्तर :- पश्चिमी (अरबसागर) तट पर ।
  • प्रश्न :- जब 1953 में आन्ध्र राज्य का एक अलग राज्य के रूप में गठन हुआ तो कौनसा शहर उसकी राजधानी बना ? उत्तर :- कर्नूल ।
  • प्रश्न :- मानस किस नदी की सहायक नदी (Tributary river) है ? उत्तर :- ब्रह्मपुत्र नदी की ।
  • प्रश्न :- जहाँ पूर्वी घाट तथा पश्चिमी घाट मिलते हैं, वहाँ कौनसी पहाडियाँ अवस्थित हैं ? उत्तर :- नीलगिरी पहाड़ियाँ ।
  • प्रश्न :- काहिरा (मिस्र) किस जलवायु क्षेत्र में स्थित हैं ? उत्तर :- भूमध्यसागरीय जलवायु क्षेत्र में ।
  • प्रश्न :- क्षेत्रफल के सन्दर्भ में भारत के सबसे बड़े चार राज्य अवरोही क्रम में हैं ? उत्तर :- राजस्थान, मध्यपदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश ।
  • प्रश्न :- प्रसिद्ध कश्मीर घाटी स्थित है ? उत्तर :- महान हिमालय तथा पीर पंजाल श्रेणी के बीच ।
  • प्रश्न :- ‘मसाई’ का प्रमुख व्यवसाय है ? उत्तर :- पशुचारण ।

Geography of India and the World of Most GK for TET Exam’s

  • प्रश्न :- उलान-उदे नामक विख्यात जंक्शन किस बड़े रेलमार्ग पर है ? उत्तर :- ट्रांस साइबेरियन रेल मार्ग पर ।
  • प्रश्न :- बिहार एवं उत्तर प्रदेश की संयुक्त सिंचाई परियोजना है ? उत्तर :- गंडक परियोजना ।
  • प्रश्न :- बैसाल्ट शैल में किस तत्व की मात्रा अधिकतम होती है ? उत्तर :- सिलिकॉन की ।
  • प्रश्न :- भारत में सबसे अधिक उपजाऊ मृदा कौनसी है ? उत्तर :- जलोढ़ (अल्युवियल) ।
  • प्रश्न :- कोयलकारों जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है ? उत्तर :- झारखण्ड में ।
  • प्रश्न :- टाटीपाका रिफाइनरी किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- आन्ध्रप्रदेश में ।
  • प्रश्न :- जल चन्द्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है, तो कौनसा ग्रहण लगता है ? उत्तर :- सूर्यग्रहण ।
  • प्रश्न :- ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों में होकर गुजरती हैं ? उत्तर :- गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पं॰ बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम आठ राज्यों में होकर ।
  • प्रश्न :- भारत के किन राज्यों की सीमाएँ म्यांमार की सीमा से मिलती है ? उत्तर :- मिजोरम, मणिपुर, नागालैंण्ड तथा अरुणाचल प्रदेश चार राज्यों की ।

Important General Knowledge NCERT Books for Government Jobs Exams

Best Historical Source Part 1 Quiz

Spread the love

1 thought on “Best Geography of India and the World 008”

  1. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *