Geography of India and the World 007

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 007

  • प्रश्न :- उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया के बीच की सीमा रेखा को क्या कहते हैं ? उत्तर :- 38वीं समांतर रेखा ।
  • प्रश्न :- कश्मीर की वूलर झील किस प्रकार का उदाहरण है ? उत्तर :- विवर्तनिक झील का ।
  • प्रश्न :- मरुस्थलों में रातें मैदानों की अपेक्षा अधिक ठण्डी रहती है, क्योंकि ? उत्तर :- रेत पृथ्वी की अपेक्षा अधिक द्रुत गति से ऊष्मा विकरित करता है । ।
  • प्रश्न :- गर्मियों में एक खुले जलाशय का पानी ठण्डा रहता है, क्योंकि ? उत्तर :- वायुमंडल की अपेक्षा जल मन्द गति से ताप का अवशोषण करता है । ।
  • प्रश्न :- विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी (Treacherous River) किसको माना जाता है ? उत्तर :- ह्वांगहो ।
  • प्रश्न :- ‘प्रगतिशील तरंग सिद्धान्त’ (Progressive Wave Theory) एक सिद्धात है ? उत्तर :- ज्वार भाटा की उत्पत्ति का  ।
  • प्रश्न :- कश्मीर की घाटी स्थित है ? उत्तर :- महान् हिमालय और पीर पंजाल श्रेणी के बीच ।
  • प्रश्न :- भारत के दो सबसे अधिक साक्षर (Literate) राज्य (2001) है ? उत्तर :- केरल, मिजोरम ।
  • प्रश्न :- 2001 की जनगणना के अनुसार किस प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत सबसे अधिक है ? उत्तर :- मिजोरम ।
  • प्रश्न :- वायुमण्डलीय आर्द्रता नापने के लिए जो यंत्र प्रयोग में लाते हैं, उसका नाम है ? उत्तर :- हाइग्रामीटर ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ? उत्तर :- गोवा में ।
  • प्रश्न :- फिजी द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है ? उत्तर :- दक्षिण प्रशांत महासागर में ।
  • प्रश्न :- हम्बोल्ट धारा (Hamboldt Current) किस तट के नजदीक बहती है ? उत्तर :- दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के निकट ।
  • प्रश्न :- अग्निवलय (Ring of Fire) से जुड़ी भूकम्पीय घटनाओं का क्षेत्र है ? उत्तर :- परिप्रशान्त महासागरीय मेखला ।

Most GK of Geography of India and the World

  • प्रश्न :- सनातनी पवने सदैव एक ही क्रम में वर्षभर एक निश्चित दिशा की ओर चलती रहती है । इसमें कौन-सी पवने शामिल है ? उत्तर :- व्यापारिक पवने, पछुआ पवने और ध्रुवीय पवने ।
  • प्रश्न :- वायुमण्डल के निचले स्तर में भारी गैसें (कार्बन डाइऑक्साइड 20 किमी, आक्सीजन तथा नाइट्रोजन 100 किमी तथा हाइड्रोजन 125 किमी) पाई जाती है । अधिक ऊँचाई पर कौनसी गैसें पाई जाती है ? उत्तर :- हल्की गैसें (हीलियम, नियोन, क्रिप्टान, जिनोन आदि) ।
  • प्रश्न :- हिम क्षेत्रों में मुख्य हिमनद की घाटी का तल सहायक हिमनदी की घाटियों के तल से अधिक नीचा हो जाता है, जिससे सहायक हिमनद घाटियाँ मुख्य हिमनद की घाटी को क्या कहते हैं ? उत्तर :- लटकती या निलम्बी घाटी  ।
  • प्रश्न :- 1948 के सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ है कि एशिया में विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित झील पंच पोखरी झील है, जो हिमालय क्षेत्र में स्थित है । इसकी ऊँचाई कितनी है ? उत्तर :- 5,414 मीटर ।
  • प्रश्न :- विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश चीन है । विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश कौनसा है ? उत्तर :- मकाउ (16,520) व्यक्ति प्रति वर्ग किमी (2004 के अनुसार) ।
  • प्रश्न :- 2001 की जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत है ? उत्तर :- 20.3 प्रतिशत ।
  • प्रश्न :- इंदिरा गाँधी नहर परियोजना जो पूर्व में राजस्थान नहर परियोजना के नाम से जानी जाती थी, यह नहर पंजाब में सतलज एवं व्यास नदियों के संगम पर स्थित किस बाँध से निकाली गई है ? उत्तर :- हरिके बाँध ।
  • प्रश्न :- सलाल परियोजना जम्मू-कश्मीर राज्य की जलविद्युत परियोजना है, यह किस नदी पर बनी है ? उत्तर :- चिनाब नदी ।
  • प्रश्न :- महानदी, गोदावरी, कृष्णा और कावेरी बंगाल की खाड़ी में गिरती है, नर्मदा और ताप्ती पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हुई, किसमें गिरती है ? उत्तर :- खम्भात की खाड़ी (अरब सागर) ।
  • प्रश्न :- भारत और श्रीलंका के बीच विभाजित समुद्री क्षेत्र कहलाता है ? उत्तर :- मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य ।
  • प्रश्न :- हिमालय में गंगा के दो मुख्य उद्गम है ? उत्तर :- भागीरथी और अलकनंदा ।
  • प्रश्न :- भागीरथी गंगोत्री हिमनद के गोमुख स्थान से निकलती है और अलकनंदा कहाँ से निकलती है ? उत्तर :- अलकापुरी के हिमनद से ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी का एक उपग्रह चन्द्रमा है । शनि के 22 उपग्रह हैं । बुध और शुक्र के कितने उपग्रह है ? उत्तर :- कोई उपग्रह नहीं है ।  ।
  • प्रश्न :- शुक्र अन्य ग्रहों से अधिक चमकीला है । बुध सबसे छोटा ग्रह है । मंगल ग्रह को लाल ग्रह के नाम से जाना जाता है । सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? उत्तर :- बृहस्पति ।
  • प्रश्न :- सौर स्थिरांक से हमारा अभिप्राय सौर ऊर्जा की उस मात्रा से है, जो कि पृथ्वी का कोई भाग, सूर्य की किरणों से समकोण बनाने पर प्रति इकाई क्षेत्रफल प्रति मिनट प्राप्त करता है । इसका मान है ? उत्तर :- 2 ग्राम कैलोरी प्रतिवर्ग सेंटीमीटर प्रति मिनट ।
  • प्रश्न :- वायु दाब और तापमान का परस्पर उल्टा सम्बन्ध होता है परन्तु ऊँचाई के साथ तापमान में गिरावट एवं / बल्कि वायुदाब में ……………. होती है ? उत्तर :- गिरावट ।
  • प्रश्न :- कौनसा चैनल अण्डमान द्वीप समूह को निकोबार द्वीप समूह से अलग करता है ? उत्तर :- दस डिग्री चैनल ।

Clerk CGL Geography of India and the World

  • प्रश्न :- एओ किस राज्य की जनजाति है ? उत्तर :- नागालैण्ड की ।
  • प्रश्न :- एसबेस्टॉस एक न जलने वाला रेशेदार तत्व है । जिसका प्रयोग इमारत निर्माण या चादरें बनाने के लिए किया जाता है । भारत में इसके निपेक्ष कहाँ पाए जाते हैं ? उत्तर :- आन्ध्रप्रदेश तथा झारखण्ड में ।
  • प्रश्न :- पंजाब की प्रसिद्ध पाँच नदियाँ – सतलज, व्यास, रावी, चिनाब तथा झेलम का सम्मिलित जल जल मिठान-कोट के थोड़ा-सा ऊपर किस नदी में मिल जाता है ? उत्तर :- सिन्धु नदी में ।
  • प्रश्न :- वूलर झील भूगर्भीय क्रिया के कारण बनी है । यह भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी वाली प्राकृतिक झील है । यह किस प्रदेश में स्थित है ? उत्तर :- जम्मू तथा कश्मीर  ।
  • प्रश्न :- जनसंख्या के आकार में भारत संसार में चीन के बाद दूसरे स्थान पर हैं । भारत में संसार के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 2.4 प्रतिशत भाग हैं, जिसमें संसार की कुल जनसंख्या का 16.7 प्रतिशत भाग रहता है । अनुमानों के अनुसार कब तक जनसंख्या के सम्बन्ध में भारत चीन से आगे बढ़ जाएगा ? उत्तर :- 2045 ई॰ तक ।Geography of India and the World
  • प्रश्न :- पृथ्वी के समान चन्द्रमा की परिक्रमण पथ भी दीर्घवृत्ताकार है । चन्द्रमा के पृथ्वी से निकटतम होने की स्थिति को उपभू (Perigee) कहा जाता है । दूरतम होने की स्थिति को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- अपभू (Apogee) ।
  • प्रश्न :- पवन सदैव उच्च दाब क्षेत्रों से निम्न दाब क्षेत्रों की ओर चलती है । दाब प्रवणता की दिशा पवनों की दिशा तथा उनकी तीव्रता उनके …………. को निर्धारित करती है ? उत्तर :- वेग ।
  • प्रश्न :- विषुवतरेखीय निम्न वायुदाब पेटी से तापन वायु को गर्म हो जाने पर ऊपर उठने के लिए विवश करता है, जिससे यहाँ निम्न वायुदाब की उत्पत्ति होती है । 5° उत्तरी और दक्षिणी अक्षांशों के मध्य स्थित इस न्यून वायुदाब क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- डोलडम ।
  • प्रश्न :- विश्व में जनसंख्या का औसत घनत्व हैं ? उत्तर :- लगभग 36 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी ।
  • प्रश्न :- ब्रह्मपुत्र को तिब्बत में सांगपो कहा जाता है । पूर्वी भाग (अरुणाचल प्रदेश में) दिहांग कहा जाता है । बांग्लादेश में दक्षिण दिशा में बहती हुई ब्रह्मपुत्र पश्चिम से आने वाली गंगा में मिल जाती है । बांग्लादेश में इस संयुक्त नदी को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- पद्मा  ।

Police Exams for GK Geography of India and the World

  • प्रश्न :- देश में 2001 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या का औसत घनत्व 324 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है । देश में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (9,294) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में तथा राज्यों में सबसे अधिक घनत्व (904) पं ॰बंगाल में हैं । सबसे कम घनत्व किस राज्य में है ? उत्तर :- अरुणाचल प्रदेश (13) ।
  • प्रश्न :- संसार की दूसरी सबसे ऊँची पर्वत चोटी K2 या गॉडविन आस्टिन (8,610 मीटर) भारत की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है । यह किस श्रेणी में स्थित है ? उत्तर :- काराकोरम् ।
  • प्रश्न :- लौटते मानसून से कारोमण्डल तट या तमिलनाडु में वर्षा होने का मुख्य कारण हैं ? उत्तर :- स्थानीय उच्चावच ।Geography of India and the World
  • प्रश्न :- हिमालयीय सीमा क्षेत्र एवं पूर्वोत्तर भारत में मंगोलॉयड प्रजाति के लोग निवास करते हैं । नीग्रिटो प्रजातियों का निवास स्थान है ? उत्तर :- अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह ।
  • प्रश्न :- मवेशियों की संख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में प्रथम स्थान है । बकरियों की संख्या सबसे अधिक किस देश में है ? उत्तर :- भारत में ।
  • प्रश्न :- किस ज्वालामुखी को ‘भूमध्यसागर का प्रकाश स्तम्भ’ (Light House of Mediterranean) कहा जाता है ? उत्तर :- स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी को ।
  • प्रश्न :- हम्बोल्ट धारा (Humbolrt Current) किस तट के नजदीक से बहती है ? उत्तर :- दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के पास से ।
  • प्रश्न :- भारत में आने वाली हिमालय की सबसे ऊँची चोटी हैं ? उत्तर :- K – 2 गाडविन आस्टिन ।
  • प्रश्न :- पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट पर्वत श्रेणियाँ किस पहाड़ी में मिलती हैं ? उत्तर :- पालनी पहाड़ी में ।
  • प्रश्न :- तुंगभद्रा तथा भीमा नदियाँ किसकी सहायक नदियाँ हैं ? उत्तर :- कृष्णा नदी की ।
  • प्रश्न :- सलाल जलविद्युत परियोजना किस नदी पर तथा किस राज्य में हैं ? उत्तर :- चिनाव नदी पर, जम्मू और कश्मीर राज्य में  ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य में जिप्सम सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता हैं ? उत्तर :- राजस्थान में ।

Geography of India and the World in Hindi

  • प्रश्न :- महाराष्ट्र का नासिक शहर किस नदी के तट पर स्थित हैं ? उत्तर :- गोदावरी नदी के तट पर ।
  • प्रश्न :- सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं ? उत्तर :- 7 मिनट, 40 सेकण्ड ।
  • प्रश्न :- हिमालय की किस चोटी का नाम सागरमाथा हैं ? उत्तर :- एवरेस्ट का ।
  • प्रश्न :- गंगा को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- पद्मा के नाम से ।
  • प्रश्न :- तिस्ता नदी किस वृहत नदी व्यवस्था के अन्तर्गत आती हैं ? उत्तर :- ब्रह्मपुत्र नदी के ।
  • प्रश्न :- किस नदी को बूढ़ी गंगा के नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- गोदावरी नदी को ।
  • प्रश्न :- सेनफ्रांसिस्को से ब्लाडी वोस्टक के लिए न्यूनतम दूरी तय करने हेतु किस एक महासागर के ऊपर से उड़ान भरनी होगी ? उत्तर :- प्रशान्त महासागर के ऊपर से ।
  • प्रश्न :- लहोत्से पर्वत श्रेणी किस देश में हैं ? उत्तर :- नेपाल में ।Geography of India and the World
  • प्रश्न :- धौलाधार तथा पीर पंजाल पर्वत श्रेणियों के मध्य कौनसी घाटी स्थित हैं ? उत्तर :- कुल्लू घाटी ।
  • प्रश्न :- वर्जीनिया तम्बाकू प्रमुखत: किस देश में उगाई जाती हैं ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमरीका में ।
  • प्रश्न :- हमारा सौर मण्डल कौनसी गैलक्सी (Galaxy) में स्थित हैं ? उत्तर :- ऐरावत पथ में ।
  • प्रश्न :- एशिया का मृतक सागर (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण हैं ? उत्तर :- रिफ्ट घाटी का ।
  • प्रश्न :- भारत का छोटा नागपुर का पठार किस प्रकार का पठार हैं ? उत्तर :- गुम्बदाकार पठार ।
  • प्रश्न :- संसार का प्रसिद्ध डोनवासा कोयला क्षेत्र किस देश में हैं ? उत्तर :- यूक्रेन में ।
  • प्रश्न :- मोटर गाड़ी निर्माण करने वाली हेनरी फोर्ड कम्पनी किस शहर में हैं ? उत्तर :- डिट्रायट में  ।

Geography of India and the World in Hidni for Job

  • प्रश्न :- भद्रावती किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध हैं ? उत्तर :- लौह इस्पात उद्योग के लिए ।
  • प्रश्न :- पिम्परी (पूणे) किस कम्पनी के लिए प्रसिद्ध हैं ? उत्तर :- हिन्दुस्तान एण्टीबायोटिक लिमिटेड के लिए ।
  • प्रश्न :- व्युत्क्रम ताप (Inversion temperarture) होता हैं ? उत्तर :- ऊँचाई के साथ तापमान का बढ़ना । ।
  • प्रश्न :- एशिया में उत्तर से दक्षिण की ओर क्रम से पाई जाने वाली प्राकृतिक वनस्पति प्रदेशों का सही अनुक्रम हैं ? उत्तर :- टुण्ड्रा, टैगा, स्टैपी, सवाना और भूमध्यरेखीय ।
  • प्रश्न :- विश्व का ‘कहवा पत्तन’ कहलाता है ? उत्तर :- साओपालो ।
  • प्रश्न :- अमरीका में पिट्सबर्ग किस हेतु प्रसिद्ध हैं ? उत्तर :- लौह-इस्पात उद्योग ।
  • प्रश्न :- विश्व का सर्वाधिक घनी आबादी वाला क्षेत्र हैं ? उत्तर :- दक्षिण एशिया क्षेत्र ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय एटलस एवं तत्वगत मानचित्र संगठन कहाँ स्थित हैं ? उत्तर :- कोलकाता में ।
  • प्रश्न :- विली-विली क्या है ? उत्तर :- आर्टेलिया के ऊपर चलने वाला उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात ।
  • प्रश्न :- ‘गुरु-शिखर’ एक चोटी है ? उत्तर :- माउण्ट आबू में ।
  • प्रश्न :- योजना आयोग द्वारा भारत को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है ? उत्तर :- 15 ।
  • प्रश्न :- ‘ग्रेट डिवाइडिंग रेन्ज’ (Great Dividing Range) अवस्थित है ? उत्तर :- आस्ट्रेलिया में ।
  • प्रश्न :- पिरेनीज पर्वत किन देशों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनता है ? उत्तर :- फ्राँस और स्पेन के बीच ।

Geography of India and the World in Rajasthan police

  • प्रश्न :- वेनेजुएला के घास के मैदान क्या कहलाते हैं ? उत्तर :- लानोज ।
  • प्रश्न :- कार्डामम हिल (Cordamom Hill) कहाँ स्थित हैं ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- बूढ़ी गंडक नदी का स्त्रोत है ? उत्तर :- सोमेश्वर की पहाड़ियाँ ।
  • प्रश्न :- कोयलकारो विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- हिमाचल प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है ? उत्तर :- तिब्बत में कैलाश पर्वत से ।
  • प्रश्न :- भारत का कौनसा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश ।
  • प्रश्न :- ‘डागर बैंक’ (Dogger Bank) से तात्पर्य है ? उत्तर :- पूर्व अटलाण्टिक के मत्स्य क्षेत्र से ।
  • प्रश्न :- इंदिरा प्वाइंट क्या हैं ? उत्तर :- भारत के दक्षिणतम स्थल को इंदिरा प्वाइंट (अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह में) नाम दिया गया ।
  • प्रश्न :- भारत की सीमाएँ कितने देशों से जुड़ी हैं और वे कौन-कौन से देश हैं ? उत्तर :- 7 देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार तथा बांग्लादेश) से जुड़ी है . ।Geography of India and the World
  • प्रश्न :- भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौनसा है । के -2 या कंचनजंघा ? उत्तर :- के -2 (ऊंचाई 8,611 मीटर) ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें । 

  • प्रश्न :- हॉलीवुड कहाँ स्थित है और क्यों प्रसिद्ध है ? उत्तर :- हॉलीवुड संयुक्त राज्य अमेरिका में कैलीफोर्निया राज्य के लॉस एन्जिल्स में स्थित है । यहाँ चलचित्र और दूरदर्शन उद्योग केन्द्रित हैं । ।
  • प्रश्न :- भारत में सात बहनों का राज्य किसे कहते हैं ? उत्तर :- पूर्वोत्तर भारत के सात पहाड़ी राज्यों असम, नागालैण्ड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को ।
  • प्रश्न :- विश्व वन्यजीव निधि (World Wild Life Fund) का शुभंकर क्या हैं ? उत्तर :- पंडा (Panda) ।
  • प्रश्न :- जीवाश्म (Fossil) नेशनल पार्क अवस्थित है ? उत्तर :- मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में ।
  • प्रश्न :- इडुकी (Idduki) जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- केरल ।
  • प्रश्न :- महासागरीय ज्वार सम्बन्धी अप्रगामी तरंग सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था ? उत्तर :- एयरी ने  ।

Geography of India and the World in SSC Exams

  • प्रश्न :- गोविन्द सागर किस बांध का जलाशय है ? उत्तर :- रिहन्द ।
  • प्रश्न :- प्रवाल विरंजन (Coral bleaching) परिणाम हैं ? उत्तर :- समुद्री जल प्रदूषण का ।
  • प्रश्न :- बरमूडा त्रिकोण स्थित है ? उत्तर :- उत्तरी अटलाण्टिक महासागर में ।
  • प्रश्न :- येलोस्टोन नेशनल पार्क अवस्थित है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका में ।
  • प्रश्न :- सिंगापुर द्वीप मलाया प्रायद्वीप (Peninsula) से किस जल सन्धि द्वारा अलग किया जाता है ? उत्तर :- मलक्का जलसन्धि द्वारा ।
  • प्रश्न :- जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर जवाहर सुरंग किस पर्वत श्रेणी में है ? उत्तर :- पीर पंजाल श्रेणी में ।
  • प्रश्न :- लद्दाख एवं जास्कर पर्वत श्रेणियों के बीच से कौनसी नदी प्रवाहित होती है ? उत्तर :- सिन्धु ।
  • प्रश्न :- उदयपुर की जावर खाने किसके श्रेणियों के बीच में कौनसी नदी प्रवाहित होती है ? उत्तर :- जिंक (जस्ता) के लिए ।
  • प्रश्न :- तुलबुल परियोजना किस नदी पर है ? उत्तर :- झेलम नदी पर  ।
  • प्रश्न :- दक्षिण-मध्य रेलवे का मुख्यालय स्थित है ? उत्तर :- सिकन्दराबाद में ।
  • प्रश्न :- ह्वांगहो नदी किस सागर में गिरती है ? उत्तर :- पीत सागर में ।
  • प्रश्न :- सरिस्का सेन्क्चुयरी किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- राजस्थान में ।
  • प्रश्न :- इन्दिरा गाँधी नहर किन नदियों के जल का उपयोग करती है ? उत्तर :- सतलज और व्यास नदियों के संगम पर निर्मित हरीके (Harike) बाँध से जल मिलता ।Geography of India and the World
  • NCERT Book Class Six Social Science in English medium
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *