Geography of India and the World 004

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 004

  • प्रश्न :- सम्मिलित रूप से नॉर्देन (Norden) के नाम से पहचाने जाने वाले देश हैं ? उत्तर :- आइसलैण्ड, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क तथा फिनलैण्ड ।
  • प्रश्न :- प्रकाशीय यंत्र नेफोमीटर (Nephometer) द्वारा किसका मापन किया जाता है ? उत्तर :- मेघों की दिशा एवं गति ।
  • प्रश्न :- गोल्डन गेट ब्रिट संयुक्त राज्य अमेरिका के किस नगर में है ? उत्तर :- सैनफ्रांसिस्को में ।
  • प्रश्न :- यूरोप से आस्ट्रेलिया जाने वाले जलयान पछुवा हवाओं के अनुकूलन के कारण केप ऑफ गुड होप मार्ग से गुजरते हैं ? उत्तर :- स्वेज नहर जलमार्ग से ।
  • प्रश्न :- कोंकण रेलवे किन राज्यों से गुजरती है ? उत्तर :- महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक से ।
  • प्रश्न :- पीरपंजाल, बुन्दिलपीर तथा बनिहाल किस पर्वत श्रेणी के प्रमुख दर्रे है ? उत्तर :- पीरपंजाल (जम्मू कश्मीर) श्रेणी के ।
  • प्रश्न :- राजस्थान स्थित मरुस्थल नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- थार का मरुस्थल ।
  • प्रश्न :- भारत कितने अक्षांशों एवं देशान्तरों के मध्य स्थित है ? उत्तर :- 8°4’ उत्तरी अक्षांश से 37°6’ उत्तरी अक्षांश व 68°7’ पूर्वी देशान्तर से 97°25’ पूर्वी देशान्तरों के मध्य ।
  • प्रश्न :- K गाडविन ऑस्टिन किस पर्वत श्रृंखला की चोटी है ? उत्तर :- काराकोरम की ।
  • प्रश्न :- नीलगिरी और अन्नामलाई के बीच स्थित दर्रा जो केरल और तमिलनाडु को मिलाता है ? उत्तर :- पालघाट ।
  • प्रश्न :- रामेश्वरम् किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- तमिलनाडु में ।
  • प्रश्न :- रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर स्थित है ? उत्तर :- अलकनन्दा और मन्दाकिनी के संगम पर ।
  • प्रश्न :- टिहरी बाँध परियोजना से निर्मित जलाशय का क्या नाम है ? उत्तर :- स्वामी रामतीर्थ सागर ।
  • प्रश्न :- एनीमोमीटर यंत्र से क्या नापते है ? उत्तर :- हवा की गति ।
  • प्रश्न :- फिलीपीन्स द्वीप के पास विश्व का सबसे गहरा गर्त स्थित है । इसका क्या नाम है ? उत्तर :- मेरियाना ट्रेंच ।
  • प्रश्न :- नदी मार्ग में जल-प्रपातों का मिलना नदी अपरदन-चक्र की किस अवस्था का द्योतक होता है ? उत्तर :- युवावस्था का ।
  • प्रश्न :- ‘टोम्बोलो’ नामक स्थलाकृति का निर्माण किसके द्वारा होता है ? उत्तर :- सागरीय लहरों द्वारा ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी का अन्तिम स्वर्ग किस द्वीप को कहा जाता है ? उत्तर :- इण्डोनेशिया को ।
  • प्रश्न :- भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में पेड़ों पर चढ़ी लताओं को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- लियाना ।
  • प्रश्न :- सेवाराय पहाड़ी किन दो नदियों के बीच स्थित है ? उत्तर :- कावेरी और पेन्नार के बीच ।
  • प्रश्न :- ‘जवाहर सुरंग’ नाम किस प्राकृतिक दर्रे को दिया गया है ? उत्तर :- बनिहाल दर्रे को ।
  • प्रश्न :- मछलियों का अध्ययन भूगोल की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ? उत्तर :- इक्थियोलॉजी के अन्तर्गत ।
  • प्रश्न :- जस्ता के लिए प्रसिद्ध जावरा खाने किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- राजस्थान में ।
  • प्रश्न :- पूर्वीघाट और पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का मिलन कहाँ होता है ? उत्तर :- पलनी पहाड़ियाँ ।
  • प्रश्न :- विक्टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्य स्थित है ? उत्तर :- तंजानिया, कीनिया और युगांडा के मध्य ।
  • प्रश्न :- कुन्द्रेमुख लौह इस्पात योजना किस राज्य से सम्बन्धित हे ? उत्तर :- कर्नाटक राज्य से ।
  • प्रश्न :- भारत का आधुनिकतम बन्दरगाह है ? उत्तर :- न्हावाशेवा ।
  • प्रश्न :- जम्मू-कश्मीर स्थित कालाकोट किस खनिज के लिए जाना जाता है ? उत्तर :- कोयला के लिए ।
  • प्रश्न :- व्यूनिस आयर्स किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- लाप्लाटा नदी के तट पर ।
  • प्रश्न :- विश्व की सबसे बड़ी मैंगनीज खान अमापा किस देश में स्थित है ? उत्तर :- ब्राजील में ।
  • प्रश्न :- ‘कनाडियन नेशनल रेलमार्ग’ कहाँ से कहाँ तक जाता है ? उत्तर :- हैलीफैक्स से बैंकूवर तक ।
  • प्रश्न- ‘यूरोप का गर्म कम्बल’ उपनाम किस जलधारा को दिया गया है ? उत्तर :- गल्फस्ट्रीम को ।

RPSC GK Geography of India and the World 004

  • प्रश्न :- भारत के स्थलाकृति मानचित्र (Topographical maps) किसके द्वारा बनाए जाते हैं ? उत्तर :- सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा ।
  • प्रश्न :- किस राज्य में सड़कों की लम्बाई सर्वाधिक है ? उत्तर :- महाराष्ट्र में  ।
  • प्रश्न :- समुद्र पर चांदीपुर (Chandipur – on – sea) किस बात के लिए जाना जाता है ? उत्तर :- मिसाइल टेस्टिंग रेंज ।
  • प्रश्न :- ब्रॉड गेज लाइन में रेल पटरियों के बीच की दूरी है ? उत्तर :- 1.676 मीटर ।
  • प्रश्न :- हिन्दुस्तान एण्टीबायोटिक प्लांट स्थित है ? उत्तर :- ऋषिकेश में ।
  • प्रश्न :- किस राज्य का 90 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र वनाच्छादित है ? उत्तर :- अरुणाचल प्रदेश का ।
  • प्रश्न :- चम्बल नदी किन-किन राज्यों में होकर बहती है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान ।
  • प्रश्न :- सतपुड़ा और विन्ध्याचल पर्वत श्रेणियों के बीच में होकर कौनसी नदी बहती है ? उत्तर :- नर्मदा नदी ।
  • प्रश्न :- सोन नदी के पूर्व स्थित पठार कहलाता है ? उत्तर :- छोटा नागपुर का पठार ।
  • प्रश्न :- पुलीकट एक वलयाकार लैगून झील है, इसे समुद्र से अलग करने वाली द्वीप का क्या नाम है ? उत्तर :- श्री हरिकोटा ।
  • प्रश्न :- डाल्फिन नोज चट्टान के पीछे कौनसा बन्दरगाह स्थित है ? उत्तर :- विशाखापट्टनम् ।
  • प्रश्न :- झेलम नदी का उद्गम पीर-पंजाल श्रेणी के किस स्थान पर स्थित है ? उत्तर :- वेरीनाग ।
  • प्रश्न :- कुन्द्रमुख लौह-अयस्क का निर्यात करने वाला प्रमुख बन्दरगाह है ? उत्तर :- न्यू मंगलौर ।
  • प्रश्न :- बुशमैन व खिरगीज मुख्यत: क्रमश: कहाँ पाए जाते हैं ? उत्तर :- बुशमैन कालाहारी रेगिस्तान में, खिरगील मध्य एशिया में ।
  • प्रश्न :- ‘द ग्रेट ओशन ट्रेड मार्ग’ किस महासागर में होकर गुजरता है ? उत्तर :-उत्तर अटलांटिक महासागर ।
  • प्रश्न :- क्रीटैशियस युग में स्थल के दो भाग थे, उत्तरी ध्रुव के पास का स्थल भाग लारेशिया लैड कहलाता था, दक्षिणी भाग क्या कहलाता था ? उत्तर :- गोंडवाना लैंड ।
  • प्रश्न :- चिल्का झील किस प्रकार का झील है ? उत्तर :- लैंगूर झील ।
  • प्रश्न :- मालागासी, सोकोत्रा, जंजीबार और कोमोरो किस महासागर के द्वीप है ? उत्तर :- हिन्दमहासागर के ।
  • प्रश्न :- गल्फ स्ट्रीम गर्म जलधारा तथा लेब्राडोर की ठण्डी जलधारा का मिलन स्थान है ? उत्तर :- न्यूफाउण्ड लैण्ड ।
  • प्रश्न :- विश्व के तीन प्रमुख मौसम केन्द्र बताइए ? उत्तर :- मेलबोर्न, मास्को तथा वाशिंगटन ।
  • प्रश्न :- महोगनी, रोजबुड, आइरनवुड, सेडारसरू, एवोनी इत्यादि वृक्ष कहाँ पाए जाते हैं ? उत्तर :- उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन में ।
  • प्रश्न :- हिमाचल प्रदेश में चिनाव नदी किस नाम से जानी जाती है ? उत्तर :- चन्द्रभागा के नाम से ।
  • प्रश्न :- एशिया की प्रसिद्ध ट्रांस-साइबेरियन रेलवे का विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ? उत्तर :- लेनिनग्राड से ब्लाडीवोस्टक तक ।
  • प्रश्न :- समान सूर्यताप की अवधि प्राप्त करने वाले स्थानों को मिलाकर खींची जाने वाली रेखा को क्या कहते हैं ? उत्तर :- आइसोहेल (Isohel) ।
  • प्रश्न :- 30° से 35° अक्षांशों के मध्य दोनों गोलार्डों में उच्च दाब का क्षेत्र क्या कहलाता है ? उत्तर :- अश्व अक्षांश (Horse Latitude) ।
  • प्रश्न :- अश्व अक्षांश से डोलड्रम की तरफ बहने वाली हवाएँ क्या कहलाती है ? उत्तर :- व्यापारिक पवने (Trade Winds) ।
  • प्रश्न :- चम्बल नदी का बीहड़ क्षेत्र किस पठार में स्थित है ? उत्तर :- मालवा पठार में ।
  • प्रश्न :- मिट्टी की अम्लीयता या क्षारीयता का मापन हाइड्रोजन आयन के आधार पर किया जाता है, जिसे कहते हैं ? उत्तर :- pH मान ।
  • प्रश्न :- रसदार फलों के लिए प्रसिद्ध वन क्षेत्र कौनसा है ? उत्तर :- भूमध्य सागरीय वन क्षेत्र ।
  • प्रश्न :- भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ? उत्तर :- अंडमान में ।
  • प्रश्न :- गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा के ज्वारीय वनों को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- सुन्दर वन ।
  • प्रश्न :- मक्का का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका ।
  • प्रश्न :- मत्स्य उत्पादन की दृष्टि से भारत का कौनसा तट अधिक महत्वपूर्ण है ? उत्तर :- पश्चिमी तट ।
  • प्रश्न :- पिन कोड संख्या के आखिरी तीन अंक क्या सूचित करते हैं ? उत्तर :- डाक कार्यालय के वितरण क्षेत्र को ।
  • प्रश्न :- विक्टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्य स्थित है ? उत्तर :- तंजानिया-कीनिया और जायरे ।
  • प्रश्न :- हवाई द्वीप समूह किस महासागर में स्थित है ? उत्तर :- प्रशांत महासागर ।
  • प्रश्न :- भोजपत्र किस प्रकार के वन का प्रमुख वृक्ष है ? उत्तर :- समशीतोष्ण पर्णपाती वन ।
  • प्रश्न :- रेजिन और तारपीन जो चीड़ के वृक्षों से प्राप्त होता है इनका उपयोग किया जाता है ? उत्तर :- पेण्ट, वार्निश, कीटनाशक तथा सेल्यूलोज निर्माण में ।
  • प्रश्न :- मध्यप्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान किस लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर :- विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के लिए ।
  • प्रश्न :- मुम्बई तथा दिल्ली की दूरसंचार व्यवस्था का संचालन किसके द्वारा किया जाता है ? उत्तर :- महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एम.टी.एन.एल.) द्वारा ।
  • प्रश्न :- सौन्दर्य प्रसाधन उद्योगों में व्यापक रूप से प्रयोग किया जाने वाला मसाला कौनसा है ? उत्तर :- हल्दी ।
  • प्रश्न :- भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान कौनसा है ? उत्तर :- मासिनराम ।
  • प्रश्न :- उष्ण कटिबन्धीय लम्बी घासों वाली वनस्पति को क्या कहते हैं ? उत्तर :- सवाना ।
  • प्रश्न :- पेडोलॉजी के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ? उत्तर :- मिट्टी का ।
  • प्रश्न :- मिट्टी के कटाव (भू-अपरदन) को किसके द्वारा रोका जा सकता है ? उत्तर :- मिट्टी का आवरण या आच्छादन बनाने के लिए पौधे उगा करके ।
  • प्रश्न :- भारत में पहला ऊनी कपड़े का कारखाना 1876 में ‘लाल इमली’ के नाम से कहाँ खोला गया ? उत्तर :- कानपुर ।
  • प्रश्न :- इडुकी (Idduki) जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- दुधवा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश में ।
  • प्रश्न :- नैन्सी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है ? उत्तर :- फ्रांस का ।
  • प्रश्न :- भारत को कितने पिन कोड जोन या क्षेत्र में बाँटा गया है ? उत्तर :- आठ ।
  • प्रश्न :- कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस पर्वत श्रेणी तथा किस देश में स्थित है ? उत्तर :- एण्डीज पर्वत श्रेणी (इक्वेडोर में) ।
  • प्रश्न :- तस्मानिया द्वीप किस देश/ महाद्वीप के पास है ? उत्तर :- आस्ट्रेलिया के दक्षिण में ।
  • प्रश्न :- तीसता नदी किस वृहत् नदी व्यवस्था के अन्तर्गत है ? उत्तर :- ब्रह्मपुत्र ।
  • प्रश्न :- बांग्लादेश में गंगा नदी को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- पद्मा नदी के नाम से ।
  • प्रश्न :- कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ? उत्तर :- उत्तरांचल राज्य में ।
  • प्रश्न :- कुपड़ा जल विद्युत परियोजना किस राज्य में है ? उत्तर :- तमिलनाडु में ।
  • प्रश्न :- विश्व मौसम संगठन का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- जेनेवा में ।
  • प्रश्न :- शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित ‘ग्रांड ट्रंक रोड’ पूर्व में किन दो स्थानों को (आदि अन्त में) जोड़ती है ? उत्तर :- कलकत्ता और पेशावर ।
  • प्रश्न :- ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है ? उत्तर :- प्लूटोनिक चट्टानों में ।
  • प्रश्न :- दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप का कौनसा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है ? उत्तर :- ब्राजील ।
  • प्रश्न :- गुजरात में बड़ोदरा क्षेत्र की मोतीपुर खान से कौनसा पत्थर निकाला जाता है ? उत्तर :- सफेद संगमरमर ।
  • प्रश्न :- गंगा नदी कहाँ से कहाँ तक नौगम्य है ? उत्तर :- इलाहाबाद से हल्दिया तक ।
  • प्रश्न :- इन्द्रावती किस नदी की सहायक नदी है ? उत्तर :- गोदावरी की ।
  • प्रश्न :- भू-ताप ऊर्जा पर आधारित मनीकरण ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में है ? उत्तर :- हिमाचल प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- भारत में मौसम चित्र बनाने का मुख्य कार्यालय कहाँ स्थित है ? उत्तर :- पूणे में ।
  • प्रश्न :- किन ग्रहों को सौर मण्डल के ‘अन्तरिक ग्रहों’ की संज्ञा दी जाती है ? उत्तर :- बुध, शुक्र, पृथ्वी तथा मंगल ।
  • प्रश्न :- एशिया का ‘मृत सागर’ (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है ? उत्तर :- रिफ्ट घाटी का ।
  • प्रश्न :- विक्टोरिया झील किन अफ्रीकी देशों के मध्य स्थित है ? उत्तर :- तंजानिया, कीनिया और जायरे ।
  • प्रश्न :- भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय क्या है ? उत्तर :- जून से सितम्बर ।
  • प्रश्न :- प्राकृतिक बाँध जो उच्च घाटी में पाए जाते है, उसे क्या कहते है ? उत्तर :- तटबंध ।
  • प्रश्न :- गंगा नदी के दो प्रमुख स्त्रोत बताए ? उत्तर :- भागीरथी और अलकनन्दा ।
  • प्रश्न :- लेंसडाउन हिल स्टेशन किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- उत्तरांचल ।
  • प्रश्न :- शिव समुद्रम का जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- कावेरी ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- गुजरात की कौनसी डेरी विश्व में विख्यात है ? उत्तर :- अमूल ।
  • प्रश्न :- अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में विख्यात है ? उत्तर :- पाक स्ट्रेट ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर किस दिशा में जाने पर एक दिन बढ़ाते हैं ? उत्तर :- पूर्व से पश्चिम ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी पर सबसे विशाल हिमखण्ड स्थित है ? उत्तर :- अंटार्कटिका ।
  • प्रश्न :- भारत में किस नम्बर के राष्ट्रीय मुख्य मार्ग को ग्रांड-ट्रंक रोड कहा जाता है ? उत्तर :- दो ।

Most Important GK of Geography of India and the World 004

  • प्रश्न :- भारत प्रधान याम्योत्तर (Prime meridian) के किस ओर पड़ता है ? उत्तर :- पूर्व ।
  • प्रश्न :- लोगों के पहाड़ों से मैदानी इलाकों में अथवा इसके विपरीत मौसमी गमनागमन को क्या कहते हैं ? उत्तर :- ऋतु प्रयास ।
  • प्रश्न :- क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्कर लगाते हैं ? उत्तर :- मंगल और बृहस्पति ।
  • प्रश्न :- खासी और गारो जातियाँ मुख्यत: कहाँ पाई जाती है ? उत्तर :- मेघालय ।
  • प्रश्न :- सबसे अधिक मात्रा में रेडियों सक्रिय-पदार्थ किस चट्टान से प्राप्त होता है ? उत्तर :- ग्रेनाइट चट्टान से ।
  • प्रश्न :- ग्रेट-दक्कन रोड है ? उत्तर :- वाराणसी से कन्याकुमारी राजमार्ग जो वाराणसी, मिर्जापुर, जबलपुर, नागपुर, हैदराबाद, बंगलौर, मदुरई होते हुए कन्याकुमारी तक जाता है । ।
  • प्रश्न :- लारेशिया तथा गोंड़वाना लैण्ड प्राचीन भूखण्डों के बीच कौनसा सागर स्थित था ? उत्तर :- टेथीस सागर ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे गहरा गर्त मेरियाना ट्रेंच स्थित है ? उत्तर :- पश्चिम प्रशान्त महासागर में ।
  • प्रश्न :- प्रायद्वीपीय पठार को दो भागों तेलंगाना पठार तथा कर्नाटक पठार के रूप में विभाजित करने वाली नदी है ? उत्तर :- गोदावरी  ।
  • प्रश्न :- राजघाट बाँध किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- बेतवा नदी पर ।
  • प्रश्न :- भारत में स्पीड पोस्ट सेवा कब प्रारम्भ हुई ? उत्तर :- 1986 में ।
  • प्रश्न :- कोटोपैक्सी पर्वत किस देश में स्थित है ? उत्तर :- इक्वेडोर में ।

Science Quiz Test

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *