Geography of India and the World 003

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 003

  • प्रश्न :- जोजिला दर्रा किस-किस को जोड़ता है ? उत्तर :- लेह तथा श्रीनगर को ।
  • प्रश्न :- पूर्वी तट को किन दो भागों में बाँटा जाता है ? उत्तर :- कोरोमण्डल तट (दक्षिण का भाग) तथा काकीनाडा तट (उत्तर का भाग) ।
  • प्रश्न :- नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है ? उत्तर :- अमरकंटक ।
  • प्रश्न :- एण्डीज पर्वतमाला (द॰अमेरिका) की सर्वोच्च पर्वत चोटी का क्या नाम है ? उत्तर :- एकांकागुआ ।
  • प्रश्न :- संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी उत्खनन की खान ‘होमस्टेक’ किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- दक्षिणी डकोटा ।
  • प्रश्न :- ‘रिहन्द योजना किस राज्य से सम्बन्धित है ? उत्तर :- उत्तर-प्रदेश से ।
  • प्रश्न :- मैगीनॉट लाइन किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है ? उत्तर :- जर्मनी एवं फ्रांस ।
  • प्रश्न :- जापान पहले किस नाम से जाना जाता था ? उत्तर :- निप्पन ।
  • प्रश्न :- सेंट लुइस नगर किन दो नदियों के संगम पर स्थित है ? उत्तर :- मिसीसिपी और मिसॉरी के संगम पर ।
  • प्रश्न :- विदर्भ किस राज्य के एक भाग का नाम रहा है ? उत्तर :- महाराष्ट्र का ।
  • प्रश्न :- भू-आकृति विज्ञान (Physiography) में किसकी सांगोपांग वर्णन किया जाता है ? उत्तर :- भू-पृष्ठ के प्राकृतिक लक्षणों का ।
  • प्रश्न :- देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी ‘महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड’ कहाँ स्थापित है ? उत्तर :- पुणे ।
  • प्रश्न :- पख्तूनिस्तान क्षेत्र किस देश में है ? उत्तर :- अफगानिस्तान में ।
  • प्रश्न :- व्यूनसआयर्स किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- अर्जेन्टीना की ।
  • प्रश्न :- उत्तरी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवने किस दिशा में बहती है ? उत्तर :- उत्तर-पूर्व दिशा में ।
  • प्रश्न :- शारजाह (Sharjah) कहाँ है ? उत्तर :- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ।
  • प्रश्न :- आकाश में सबसे अधिक चमकदार तारा है ? उत्तर :- सिरियस ।
  • प्रश्न :- अफ्रीका देश घाना का पुराना नाम क्या था ? उत्तर :- गोल्ड कोस्ट ।
  • प्रश्न :- वोल्गा नदी किस सागर में गिरती है ? उत्तर :- कैस्पियन सागर में ।
  • प्रश्न :- गोबी रेगिस्तान कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मंगोलिया में ।
  • प्रश्न :- विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है तथा किस देश में स्थित है ? उत्तर :- बैकाल झील, रूस में ।
  • प्रश्न :- ग्रीनविच होकर कौनसी मध्याह्न रेखा गुजरती है ? उत्तर :- प्रधान मध्याह्न रेखा ((Prime Meridian) ।
  • प्रश्न :- एशिया का मृत सागर (Dead See) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है ? उत्तर :- रिफ्ट (Rift) घाटी का ।
  • प्रश्न :- हम्बोल्ट धारा (Hanboldt Current) किस तट के नजदीक से बहती है ? उत्तर :- दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के नजदीक से ।
  • प्रश्न :- माआरी जनजाति का निवास किस देश में है ? उत्तर :- न्यूजीलैण्ड में ।
  • प्रश्न :- सुवा किस देश की राजधानी है यह देश कहाँ है ? उत्तर :- फिजी की, दक्षिणी प्रशान्त महासागर में ।
  • प्रश्न :- देश के सर्वप्रथम सौर तालाब (Solar Pond) का विकास किस स्थान पर किया गया ? उत्तर :- कच्छ (गुजरात) ।
  • प्रश्न :- भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव-निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- गोविन्द सागर के नाम से  ।
  • प्रश्न :- एटना, स्ट्राम्बोली, फ्यूजीयामा और विसूवियस ज्वालामुखियों में से प्रमुख ज्वालामुखी (Dormant Volcano) कौनसा है ? उत्तर :- विसूवियस ।
  • प्रश्न :- ओन्गे जनजाति जो प्राय: विलुप्त होती जा रही है, भारत के किस क्षेत्र में निवास करती है ? उत्तर :- अण्डमान द्वीप में ।
  • प्रश्न :- भारत का सबसे गहरा तथा हर मौसम में कार्य करने वाला बन्दरगाह कौनसा है ? उत्तर :- पाराद्वीप ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप आस्ट्रेलिया है, इसका क्षेत्रफल कितना है ? उत्तर :- 76,86,880 वर्ग किमी ।
  • प्रश्न :- समुद्री लहरों द्वारा निर्मित चट्टानों को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- सामुद्रिक शैल ।
  • प्रश्न :- टोडा जनजाति किस राज्य में पाई जाती है ? उत्तर :- तमिलनाडु राज्य में ।
  • प्रश्न :- रावी, चिनाब, झेलम तथा व्यास में से कौनसी नदी अपने उद्गम से अन्त तक केवल भारत में ही प्रवाहित होती है ? उत्तर :- व्यास ।
  • प्रश्न :- मयूरभंज, क्योंझर तथा सुन्दरगढ़ की लौह खदाने किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- उड़ीसा ।
  • प्रश्न :- मेडागास्कर की खोज किस सन् में हुई थी ? उत्तर :- सन् 1500 में, डिगोदिआज द्वारा ।
  • प्रश्न :- देश में सर्वाधिक चन्दन की लकड़ी का उत्पादन किस राज्य में होता है ? उत्तर :- कर्नाटक ।
  • प्रश्न :- कैलिफोर्निया की जलवायु किस वर्ग की जलवायु में आती है ? उत्तर :- भूमध्य सागरीय जलवायु में ।
  • प्रश्न :- बेरिंग जलमरुमध्य किन देशों को अलग करता है ? उत्तर :- अलास्का तथा रुस को ।
  • प्रश्न :- राजमुन्दरी में कौनसा केन्द्रीय शोध संस्थान है ? उत्तर :- केन्द्रीय तम्बाकू शोध संस्थान ।
  • प्रश्न :- भारत में सॉइलेंट वैली प्रोजेक्ट किस राज्य में है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- लक्षद्वीप संरचना की दृष्टि से कैसे द्वीप है ? उत्तर :- प्रवाल द्वीप ।
  • प्रश्न :- पेरियार जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- नॉट (Knot) किसका मात्रक है ? उत्तर :- वायु की गति का ।
  • प्रश्न :- कोरबा का एल्युमिनियम उद्योग किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- छत्तीसगढ़ राज्य में ।
  • प्रश्न :- अंकलेश्वर तेल क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- गुजरात में ।
  • प्रश्न :- सिनिओलचू पर्वत शिखर किस राज्य में है ? उत्तर :- सिक्किम ।
  • प्रश्न :- हाथी घास (Elephant Grass) किस प्रदेश में उगती है ? उत्तर :- सवाना प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी के किस बिन्दु पर किसी वस्तु का भार सर्वाधिक होता है ? उत्तर :- ध्रुवों पर ।
  • प्रश्न :- लघु ज्वार के समय सूर्य चन्द्रमा और पृथ्वी की स्थिति होती है ? उत्तर :- समकोणिय (Quadrature) ।
  • प्रश्न :- पनियान व इरुला जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है ? उत्तर :- केरल ।
  • प्रश्न :- कौनसा ग्रह हरे प्रकाश को उत्सर्जित करता है ? उत्तर :- यूरेनस ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे व्यस्ततम समुद्री मार्ग कौनसा है ? उत्तर :- उत्तर-अटलांटिक मार्ग ।
  • प्रश्न :- उस सागर का क्या नाम है, जिसकी सीमा तीन महाद्वीपों को छूती है ? उत्तर :- भूमध्य सागर ।
  • प्रश्न :- मौरिश शब्द किस देश के आदिवासी लागों के लिए प्रयुक्त होता है ? उत्तर :- न्यूजीलैण्ड ।
  • प्रश्न :- भारत में लिग्नाइट कोयला का सर्वाधिक उत्पादन कौनसा राज्य करता है ? उत्तर :- तमिलनाडु ।

Geography of India for SSC Exam

  • प्रश्न :- नीलगिरि पहाड़ी में किन-किन पहाड़ी श्रेणियों का मिलन होता है ? उत्तर :- पश्चिमी घाट तथा पूर्वी घाट पर्वत श्रेणियों का ।
  • प्रश्न :- दो ज्वारों के बीच कितनी समयावधि का अन्तर होता है ? उत्तर :- 12 घण्टा 26 मिनट ।
  • प्रश्न :- कील नगर किस देश में स्थित है ? उत्तर :- जर्मनी ।
  • प्रश्न :- स्वेज नहर किन समुद्रों को जोड़ती है ? उत्तर :- लाल सागर एवं भूमध्य सागर ।
  • प्रश्न :- विश्व में सर्वाधिक तापांतर किस जलवायु क्षेत्र में पाया जाता है ? उत्तर :- टैगा जलवायु क्षेत्र में ।
  • प्रश्न :- सूर्य का मध्य भाग क्या कहलाता है ? उत्तर :- प्रकाश मण्डल (Photosphere) ।
  • प्रश्न :- हैदराबाद एवं सिकंदराबाद के बीच कौनसी झील स्थित है ? उत्तर :- हुसैन सागर झील ।
  • प्रश्न :- पाक जलडमरूमध्य किन दो देशों को अलग करता है ? उत्तर :- भारत और श्रीलंका को ।
  • प्रश्न :- दमिश्क किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- सीरिया की ।
  • प्रश्न :- वायु में सबसे अधिक गैस कौनसी है ? उत्तर :- नाइट्रोजन ।
  • प्रश्न :- कौनसा मण्डल (Sphere) रेडियो तरंगों को परावर्तित करता है ? उत्तर :- आयनमण्डल (Lonosphere) ।
  • प्रश्न :- सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा कौनसा मण्डल करता है ? उत्तर :- ओजोनमण्डल ।
  • प्रश्न :- भारत का अक्षांश विस्तार है ? उत्तर :- 8º4’ उत्तरी अक्षांश से 37º8’ उत्तरी अक्षांश तक ।
  • प्रश्न :- क्यूराइल द्वीप का विवाद किन दो देशों के बीच है ? उत्तर :- रूस और जापान के बीच ।
  • प्रश्न :- भारत के रुपनारायणपुर किस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण है ? उत्तर :- केबल उद्योग (Cable Industries) के लिए ।
  • प्रश्न :- मकर संक्रांति के समय सूर्य किस पर सीधा चमकता है ? उत्तर :- मकर रेखा पर ।
  • प्रश्न :- विषुवत रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर ग्रीष्मकाल में दिन की अवधि में बना परिवर्तन होता है ? उत्तर :- वृद्धि होती है । ।
  • प्रश्न :- एशिया का मृत सागर (Dead Sea) किस प्रकार की घाटी का उदाहरण है ? उत्तर :- रिफ्ट घाटी ।
  • प्रश्न :- हम्बोल्ट धारा (Hamboldt Current) किस तट के नजदीक बहती है ? उत्तर :- दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट के निकट ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी और सूर्य के बीच कौन से ग्रह स्थित है ? उत्तर :- बुध और शुक्र ।
  • प्रश्न :- किन ग्रहों को सौर मण्डल के आन्तरिक ग्रहों की संज्ञा दी जाती है ? उत्तर :- बुध, शुक्र, पृथ्वी तथा मंगल ।
  • प्रश्न :- ईरी और औण्टोरियो झीलों के बीच कौनसी विश्व प्रसिद्ध जल प्रपात स्थित है ? उत्तर :- न्याग्रा जल प्रपात ।
  • प्रश्न :- यूरोप से आस्ट्रेलिया जाने वाले जलयान केप ऑफ गुड होप मार्ग से जाते हैं, जबकि वापसी पर ये स्वेज नहर जलमार्ग से गुजरते हैं ऐसा क्यों है ? उत्तर :- जाते समय पछुआ पवनें अनुकूल होती है, लौटते समय इन पवनों से बचने के लिए । ।
  • प्रश्न :- ‘ग्रीन पीस’ क्या है ? उत्तर :- पर्यावरण समर्थकों का अन्तर्राष्ट्रीय संगठन ।
  • प्रश्न :- वर्षाकाल में किस समय वायुमण्डल सबसे अधिक आर्द्र रहता है ? उत्तर :- प्रात: काल में ।
  • प्रश्न :- भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का समय सामान्य कब-से-कब तक होता है ? उत्तर :- जून से सितम्बर तक ।
  • प्रश्न :- भारत के मानसून का वर्णन करने वाला पहला अरब विद्वान कौन था ? उत्तर :- अलमसूदी ।
  • प्रश्न :- दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का थाला (Catchment Area) सबसे बड़ा है ? उत्तर :- गोदावरी नदी का ।
  • प्रश्न :- कश्मीर की सिंधु और पामीर पठार के बीच विस्तृत पर्वत श्रृंखला को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- काराकोरम श्रृंखला  ।
  • प्रश्न :- अफ्रीका की नील नदी घाटी में निवास करने वाले कृषकों को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- फेल्लाह ।
  • प्रश्न :- किसी मानचित्र पर अंकित वह कल्पित रेखा जो किसी विशेष अभिक्रिया का प्रदर्शन करने वाले बिन्दुओं को जोड़कर बनाई जाती है, कहलाती है ? उत्तर :- आईसोप्लीथ लाइन (Isopleth Line) ।
  • प्रश्न :- ‘दोलन तरंगित सिद्धान्त’ (The Undulation and Osciilation Theory) का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया ? उत्तर :- हरमन महोदय ने (1930 ई॰ में) ।
  • प्रश्न :- भारत की मोपलाज जनजाति कहाँ पाई जाती है ? उत्तर :- केरल राज्य में ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी सूर्य के परित: अपनी कक्षा में लगभग किस गति से चक्कर लगाती है ? उत्तर :- 1,07,160 किमी/ घण्टा की चाल से, 3651/4 दिन में (1° प्रतिदिन लगभग) ।
  • प्रश्न :- दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे लम्बा दिन कब होता है ? उत्तर :- 22 दिसम्बर को ।
  • प्रश्न :- छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी है ? उत्तर :- पारसनाथ ।
  • प्रश्न :- ताशकन्द्र, समरकन्द, बुखारा नगर किस देश में है ? उत्तर :- उज्बेकिस्तान में ।
  • प्रश्न :- कोचीन का जुड़वाँ नगर है ? उत्तर :- एर्नाकुलम ।
  • प्रश्न :- ज्वालामुखी पर्वत कोटोपेक्सी कहाँ स्थित है ? उत्तर :- इक्वेडोर में ।
  • प्रश्न :- ग्रेनाइट की गणना किस प्रकार की चट्टानों में की जाती है ? उत्तर :- पातालीय आग्नेय शैल (Plutonic lgneous Rocks) ।
  • प्रश्न :- ‘मेरियाना ट्रेंच’ किस तट के समीप स्थित है ? उत्तर :- फिलीपींस में ।
  • प्रश्न :- भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया था ? उत्तर :- दामोदर नदी पर ।
  • प्रश्न :- सिन्धु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी कौनसी है ? उत्तर :- सतलज ।
  • प्रश्न :- सूवा (Suva) किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- फिजी की ।
  • प्रश्न :- कोलम्बिया का पठार किस देश में है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका में ।
  • प्रश्न :- रेनडियर (Raindeer) जन्तु किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ? उत्तर :- ध्रुवीय प्रदेश (Polar Region) से ।
  • प्रश्न :- सितारों (Stars) तथा पृथ्वी के बीच दूरी नापने का मात्रक क्या है ? उत्तर :- प्रकाश वर्ष (Light Year) ।
  • प्रश्न :- कांजीरंगा पशु अभ्यारण्य (Kanziranga Animals San – ctuary) किस राज्य में है ? उत्तर :- असम में ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- एण्डीज पर्वतमाला (दक्षिण अमेरिका) की सर्वोच्च चोटी है ? उत्तर :- एकांकागुआ  ।
  • प्रश्न :- श्री सेलम विद्युत परियोजना किस नदी पर है ? उत्तर :- कृष्णा नदी पर ।
  • प्रश्न :- फिजियोग्राफी (Phystography) में किसका वर्णन किया जाता है ? उत्तर :- भूपृष्ठ के प्राकृतिक लक्षणों का ।
  • प्रश्न :- अफ्रीका के ‘लेप ऑफ होप’ की खोज का श्रेय किस नाविक को है ? उत्तर :- बार्थोलाम्यू डियाज को ।
  • प्रश्न :- सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग लाल किस कारण से होता है ? अन्य रंगों की तुलना में लाल रंग का प्रकीर्णन कम होने के कारण ।
  • प्रश्न :- भारत का मानक समय (IST) किस देशान्तर पर आधारित है ? उत्तर :- 82°30’ पूर्वी देशान्तर पर ।
  • प्रश्न :- ‘यूरोप का रोगी’ किस देश को कहा जाता है ? उत्तर :- तुर्की को ।
  • प्रश्न :- बुर्जिल तथा जोजिला दर्रें किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- जम्मू कश्मीर में ।
  • प्रश्न :- भारत में रेलमार्ग का सबसे बड़ा जाल किस राज्य में पाया जाता है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश में ।
  • प्रश्न :- उत्तरी अमेरिका की किस पर्वतमाला को महाद्वीपीय जल विभाजक कहा जाता है ? उत्तर :- रॉक्रीज पर्वतमाला को ।
  • प्रश्न :- यदि भारतीय मानक समय के पूर्वान्ह 10 बजे हैं, तो 92° पूर्वी देशान्तर पर शिलांग का समय क्या होगा ? उत्तर :- 10:38 पूर्वान्ह ।
  • प्रश्न :- एटक ज्वालामुखी किस देश में है ? उत्तर :- इटली में ।
  • प्रश्न :- तेल की अत्यधिक सम्भाव्यतायुक्त रावा अपतट खण्ड कहाँ स्थित है ? उत्तर :- कृष्णा गोदावरी द्रोणी में ।
  • प्रश्न :- सूर्य से निकटतम तथा दूसरे नम्बर पर क्रमश: कौन से ग्रह है ? उत्तर :- बुध (Mercury) तथा शुक्र (Venus) ।
  • प्रश्न :- नदियों के प्रदूषण की माप किस गैस की घुली हुई मात्रा से की जाती है ? उत्तर :- ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से ।
  • प्रश्न :- ‘MERCOSUR’ बना है ? उत्तर :- लेटिन अमेरिका के देशों के समूह से ।
  • प्रश्न :- मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शेल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं ? उत्तर :- क्षुद्रग्रह (Asteroids) ।
  • प्रश्न :- बेल्जियम का एण्टवर्प नगर किस वस्तु के व्यापार में विश्व का सबसे बड़ा केन्द्र माना जाता है ? उत्तर :- हीरे के व्यापार में ।
  • प्रश्न :- अपना धुरी पर सूर्य की ओर अधिक झुकाव के कारण किस ग्रह को ‘लेटा हुआ ग्रह’ कहते हैं ? उत्तर :- यूरेनस (अरुण) को ।
  • प्रश्न :- सूर्य से बढ़ती हुई दूरी के अनुसार ग्रहों का क्रम है ? उत्तर :- बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, यूरेनस, नेप्च्यून तथा प्लूटो ।

Science Quiz Test 0001

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *