Geography of India and the World 001

भारत व विश्व का भूगोल

Geography of India and the World 001

  • प्रश्न :- सुन्दबन का डेल्टा कौन सी नदी बनाती है ? उत्तर :- गंगा, ब्रह्मपुत्र एवं मेघना ।
  • प्रश्न :- भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल (Network) किस राज्य में पाया जाता है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश में ।
  • प्रश्न :- संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान होमस्टेक किस राज्य में स्थित है ? उत्तर :- दक्षिणी डकोटा में ।
  • प्रश्न :- एण्डीज पर्वतमाला (दक्षिण अमेरिका) की सर्वोच्च पर्वत चोटी का क्या नाम है ? उत्तर :- एकांकागुआ ।
  • प्रश्न :- विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पाई जाती है ? उत्तर :- उत्खनन ।
  • प्रश्न :- मेसेटा का पठार कहाँ स्थित है ? उत्तर :- स्पेन तथा पुर्तगाल में ।
  • प्रश्न :- कनाडियन नेशनल रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक जाता है ? उत्तर :- हैलीफैक्स से बैंकूवर तक ।
  • प्रश्न :- 1981 में स्थापित भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग (Forest Survey of India) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- देहरादून ।
  • प्रश्न :- ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत और ग्रीन पर्वत नामक पहाडियाँ किस देश में स्थित है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका में ।
  • प्रश्न :- अफ्रीका के उत्तमाशा अन्तरीप (Cape of Good Hope) की खोज का श्रेय किस नाविक को दिया जाता है ? उत्तर :- बार्थोलोम्यू डियाज को ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौनसा है ? उत्तर :- अरब (क्षेत्रफल 32,50,000 वर्ग किमी) है । ।
  • प्रश्न :- चिनाव नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ? उत्तर :- बारालाचा दर्रे के निकट से ।
  • प्रश्न :- भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ? उत्तर :- गोंडवाना क्षेत्र में ।
  • प्रश्न :- भारत की सबसे ऊँची चोटी K2 (गाडविन आस्टिन) की ऊँचाई कितनी है ? उत्तर :- 8,611 मीटर ।
  • प्रश्न :- हीराकुंड परियोजना किस राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ? उत्तर :- उड़ीसा, महानदी पर ।
  • प्रश्न :- रवाण्डा की राजधानी कहाँ है ? उत्तर :- किगाली ।
  • प्रश्न :- ‘माउन्ट एटना’ किस पर्वतमाला में स्थित है ? उत्तर :- सिसली (इटली) ।
  • प्रश्न :- आस्ट्रेलिया किस नदी के किनारे सबसे घना बसा है ? उत्तर :- मरे-डार्लिंग (3,717 किमी) ।
  • प्रश्न :- ग्रीनलैण्ड की खोज किसने की थी ? उत्तर :- रॉबर्ट पियरी ।
  • प्रश्न :- सबसे ऊँचा जल प्रपात कौनसा है ? उत्तर :- साल्टो एंजिल (वेनेजुएला) ।
  • प्रश्न :- डोडोमा किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- तंजानिया की ।
  • प्रश्न :- युगाण्डा की राजधानी क्या है ? उत्तर :- कम्पाला ।
  • प्रश्न :- किस दिन पृथ्वी से सूर्य की दूरी न्यनतम होती है ? उत्तर :- 3 जनवरी को ।
  • प्रश्न :- 1 देशान्तर की सर्वाधिक दूरी न्यूनतम होती है ? उत्तर :- भूमध्यरेखा पर ।
  • प्रश्न :- दहडिता चालीसा (Roaring Forties) क्या है ? उत्तर :- दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास का स्थान जहाँ तेज पछुआ हवाएँ चलती है ।
  • प्रश्न :- माओरी जनजाति का निवास कहाँ है ? उत्तर :- न्यूजीलैण्ड में ।
  • प्रश्न :- तुंगभद्रा तथा भीमा नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ है ? उत्तर :- कृष्णा नदी की ।
  • प्रश्न :- छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ? उत्तर :- पारसनाथ ।
  • प्रश्न :- भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौनसी है ? उत्तर :- इन्दिरा गांधी नहर (राजस्थान नहर) परियोजना ।
  • प्रश्न :- भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- गोविन्द सागर के नाम से  ।
  • प्रश्न :- किस ग्रह का लाल तारा (Red Star) की संज्ञा दी जाती है ? उत्तर :- मंगल (Mars) को ।
  • प्रश्न :- उत्तरी अमेरिका में स्थित ‘माउण्ट मैकिले’ किस पर्वत की चोटी है ? उत्तर :- रॉकीज की  ।
  • प्रश्न :- नीदरलैण्ड में समुद्र से लिए गए भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ? उत्तर :- पोल्डर के नाम से ।
  • प्रश्न :- लन्दन किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- टेम्स नदी के तट पर ।
  • प्रश्न :- भारत की सर्वाधिक गहरी खान कौनसी है ? उत्तर :- कोलार की खान ।
  • प्रश्न :- भारतीय अन्तरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) कहाँ स्थित है ? उत्तर :- बंगलौर में ।
  • प्रश्न :- किस देश के घास के मैदान पम्पास कहलाते हैं ? उत्तर :- अर्जेन्टीना के ।
  • प्रश्न :- देश में मौसम मानचित्र बनाने का प्रमुख कार्यालय किस नगर में स्थित है ? उत्तर :- पुणे में ।
  • प्रश्न :- मचकुण्ड जलविद्युत परियोजना किन राज्यों का संयुक्त उपक्रम है ? उत्तर :- उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश का ।
  • प्रश्न :- उत्तरप्रदेश हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौनसा है ? उत्तर :- नन्दा देवी ।
  • प्रश्न :- भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौनसा है ? उत्तर :- महाराष्ट्र ।
  • प्रश्न :- ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत तथा ग्रीन पर्वत नामक पहाडियाँ किस देश में स्थित है ? उत्तर :- अमेरिका में ।
  • प्रश्न :- वृहत ज्वार उस समय आता है, जब उत्तर पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य एक सीधी रेखा में होते हैं । ।
  • प्रश्न :- दक्षिणी अमेरिका का कौनसा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है ? उत्तर :- ब्राजील ।
  • प्रश्न :- मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं ? उत्तर :- क्षुद्रग्रह (Asteroids) ।
  • प्रश्न :- अलमाटी बाँध किस नदी पर है ? उत्तर :- कृष्णा नदी पर ।
  • प्रश्न :- जवाहर सागर, राणाप्रताप सागर और गांधी सागर जलाशयों का निर्माण किस नदी पर किया गया है ? उत्तर :- चम्बल नदी पर ।
  • प्रश्न :- जोजिला दर्रा किन-किन को जोड़ता है ? उत्तर :- लेह और श्रीनगर को ।
  • प्रश्न :- एस्किमों लोगों द्वारा टुण्ड्रा क्षेत्र में बर्फ की सहायता से बनाए गए अर्ध गोलाकार आवासों को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- इग्लू ।
  • प्रश्न :- नदियों के ज्वारनदमुख में कीचड़ वाले किनाराके के साथ-साथ हल्की हल्की जैतून रंग की वनस्पति और श्वसन मूल वाले ज्वारीय वन को क्या कहा जाता है ? उत्तर :- गरान (मैग्रोव) ।
  • प्रश्न :- बुम्ब कूप कहाँ पाए जाते है ? उत्तर :- अवसादी शैल में ।
  • प्रश्न :- हूवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ? उत्तर :- कोलोरेडो ।
  • प्रश्न :- ‘वेस्ट बैंक’ नामक क्षेत्र किस नदी के पश्चिम में स्थित भू-क्षेत्र है ? उत्तर :- जॉर्डन ।
  • प्रश्न :- विश्व का सबसे शान्त सीमा रेखा के रुप में मानी जाने वाली 49° समानान्तर अक्षांश रेखा किन दो देशों को अलग करती है ? उत्तर :- संयुक्त राज्य अमेरिका तथा कनाडा ।
  • प्रश्न :- ओबरा परियोजना (Obra Project) किस राज्य की ताप विद्युत परियोजना है ? उत्तर :- उत्तरप्रदेश ।
  • प्रश्न :- किस देश में ‘टयूलिप की खेती’ (Tulip cultivation) सर्वाधिक प्रसिद्ध है ? उत्तर :- नीदरलैण्डस में ।
  • प्रश्न :- भारत में प्रथम जल-विद्युत शक्ति केन्द्र की स्थापना कब तथा कहाँ पर की गई ? उत्तर :- 1902 में शिवा समुद्रम में ।
  • प्रश्न :- ‘भैसा सिंगी’ नामक जनजाति भारत के किस राज्य में पाई जाती है ? उत्तर :- नागालैण्ड में ।
  • प्रश्न :- भारत का एक राज्य ‘मणिपुर’ किस देश की सीमा पर स्थित है ? उत्तर :- म्यांमार ।
  • प्रश्न :- भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मासिनराम किस राज्य में है -? उत्तर :- मेघालय में ।
  • प्रश्न :- दण्डकारण्य प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश के किस जिले में है ? उत्तर :- बस्तर में ।
  • प्रश्न :- राजस्थान की गंग नहर को पानी किस नदी से प्राप्त होता है ? उत्तर :- सतलज नदी से ।

Old Question of Geography of India

  • प्रश्न :- विजय नगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर :- तुंगभद्रा नदी के तट पर ।
  • प्रश्न :- सरदार सरोवर किस राज्य में है ? उत्तर :- गुजरात में ।
  • प्रश्न :- बरौनी तेलशोधन कारखाना (Oil refinery) किस राज्य में है ? उत्तर :- बिहार में ।
  • प्रश्न :- ब्राजील स्थित अमेजन बेसिन के वन क्या कहलाते हैं ? उत्तर :- सेल्वास (selvas) ।
  • प्रश्न :- अफ्रीका में आस्वान बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर है ? उत्तर :- नील नदी पर ।
  • प्रश्न :- रबात किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- मोरक्को की ।
  • प्रश्न :- भारत में कितना क्षेत्र वनो से आच्छादित है ? उत्तर :- 752.3 लाख हेक्टेयर ।
  • प्रश्न :- देश में कितनी बाघ परियोजनाएँ कार्यरत है ? उत्तर :- 23 ।
  • प्रश्न :- फ्री-टाउन (Free-town) किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- सियरा लियोन (Sierra Leone) की ।
  • प्रश्न :- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे, बड़ा भू-आवेष्ठित (Land locked) देश कौनसा है ? उत्तर :- मंगोलिया ।
  • प्रश्न :- करीबा बाँध कहाँ स्थित है ? उत्तर :- जाम्बिया में जेम्बजी नदी पर ।
  • प्रश्न :- विश्व प्रसिद्ध ‘ऊलांग’ (Oolong) किस्म की चाय किस देश में पैदा की जाती है ? उत्तर :- ताइवान में ।
  • प्रश्न :- स्वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित नगरों के क्या नाम है ? उत्तर :- स्वेज तथा पोर्ट सईद ।
  • प्रश्न :- बुल्गारिया की राजधानी का क्या नाम है ? उत्तर :- सोफिया ।
  • प्रश्न :- वक्रेश्वर ताप-विद्युत केन्द्र किस राज्य में हे ? उत्तर :- पं॰बंगाल में ।
  • प्रश्न :- एरिड फोरेस्ट रिसर्च इस्टीट्यूट कहाँ है ? उत्तर :- जोधपुर में ।
  • प्रश्न :- ‘दक्षिण अमेरिका का द्वार’ (Gateway of South America) किसे कहते हैं ? उत्तर :- वेनेजुएला को ।
  • प्रश्न :- वन विज्ञान एवं तकनीकी संस्थान (Institute of Wood Science and Technology) कहाँ स्थित है ? उत्तर :- बंगलौर ।
  • प्रश्न :- पश्चिम बंगाल का टीटामढ़ पेपर मिल्स भारत के अग्रणी कारखानों में से एक है, इसकी स्थापना कब हुई ? उत्तर :- 1881 ई॰ ।
  • प्रश्न :- किशनगंगा किस नदी की सहायक नदी है ? उत्तर :- झेलम की ।
  • प्रश्न :- वेम्बावाद झील (Vembanad Lake) कहाँ है ? उत्तर :- केरल में ।
  • प्रश्न :- डायमण्ड हार्बर तथा सॉल्टलेक सिटी स्थित है ? उत्तर :- कलकत्ता में ।
  • प्रश्न :- बैरोमीटर का पारा यकायक गिर जाने से किस प्रकार के मौसम का संकेत मिलता है ? उत्तर :- तूफानी (चक्रवातीय) मौसम का ।
  • प्रश्न :- भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारित की गई थी ? उत्तर :- रेडक्लिफ रेखा द्वारा ।
  • प्रश्न :- गोबी मरुस्थल कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मंगोलिया में ।
  • प्रश्न :- सोफिया किस देश की राजधानी है ? उत्तर :- बल्गेरिया की ।
  • प्रश्न :- मरुस्थलीय राष्ट्रीय पार्क (Desert National Park) 1981 में स्थापित हुआ था । बताइए यह पार्क राजस्थान के किस स्थान किन जिलों में विस्तृत है ? उत्तर :- बाड़मेर व जैसलमेर में ।
  • प्रश्न :- रिटर द्वारा रचित अर्डकुण्डे (Erdkunde) नामक ग्रन्थ में किस भूगोल का उल्लेख है ? उत्तर :- महाद्वीपों का प्रादेशिक अध्ययन ।
  • प्रश्न :- धौलीगंगा जल-विद्युत परियोजना किस राज्य में है ? उत्तर :- उत्तर-प्रदेश ।
  • प्रश्न :- एरिड फोरेस्ट रिसर्च इन्स्टीट्यूट कहाँ है ? उत्तर :- जोधपुर में ।
  • प्रश्न :- राजस्थान के एक कृषि अनुसंधान केन्द्र द्वारा तैयार की गई संकर बीज की नई किस्म ‘डबल जीरो’ किस फसल की है ? उत्तर :- सरसों की ।
  • प्रश्न :- किस भूगोलवेत्ता को मानव भूगोल का जन्मदाता कहा जाता है ? उत्तर :- फ्रेडरिक रेटजेल  ।
  • प्रश्न :- आस्ट्रेलिया में स्थित कालगूर्ली किसके लिए विख्यात है ? उत्तर :- स्वर्ण उत्पादन के लिए ।
  • प्रश्न :- थारु लोगों का निवास कहाँ है ? उत्तर :- उत्तराखण्ड में ।
  • प्रश्न :- भावनगर में किस ऊर्जा के उत्पादन की सर्वाधिक सम्भावनाएँ है ? उत्तर :- ज्वारीय ऊर्जा ।
  • प्रश्न :- सुपीरियर झील और ह्यूरन झील के बीच में सेण्ट मेरी प्रपात से बचने के लिए बनाई नहर का क्या नाम है ? उत्तर :- सू नहर ।
  • प्रश्न :- ‘Land of Rising Sun’ के नाम से कौनसा देश जाना जाता है ? उत्तर :- जापान  ।
  • प्रश्न :- जापान का सबसे बड़ा द्वीप है ? उत्तर :- होन्शू ।
  • प्रश्न :- राजस्थान (इन्दिरा) नहर किस नदी से निकलती है ? उत्तर :- सतलज से ।
  • प्रश्न :- सरदार सरोवन बाँध किस नदी पर बनाया जा रहा है ? उत्तर :- नर्मदा पर ।
  • प्रश्न :- उच्चदाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती है ? उत्तर :- व्यापारिक पवनें (Trade Winds) ।
  • प्रश्न :- सीवान, झरिया, कुन्द्रेमुख तथा सिंहभूमी में से लौह क्षेत्र कौनसा है ? उत्तर :- कुन्देमुख ।
  • प्रश्न :- ओजोन परत स्थित है ? उत्तर :- समताप मण्डल में ।
  • प्रश्न :- पृथ्वी के निकटतम दूरी पर ग्रह है ? उत्तर :- शुक्र (Venus) ।
  • प्रश्न :- मकर संक्रान्ति के समय कर्क रेखा पर दोपहर के सूर्य का उन्नतांश होता है ? उत्तर :- 66.50 ।
  • प्रश्न :- वह सीमा, जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, क्या कहलाती है ? उत्तर :- चन्द्रशेखर सीमास ।
  • प्रश्न :- मरुस्थली पौधों की जड़ें किस कारण से लम्बी हो जाती है ? उत्तर :- जड़ें पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है ।
  • प्रश्न :- संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी है ? उत्तर :- आबूधाबी ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Group (https://www.facebook.com/groups/3187106504856911/?ref=share), Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/ ) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान कहाँ है ? उत्तर :- धनबाद में ।
  • प्रश्न :- भूगोल में नव-नियतिवाद (Neo-determinism) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया था ? उत्तर :- जी॰ टेर ने ।
  • प्रश्न :- नागार्जुन सागर परियोजना भारत के किस राज्य में है ? उत्तर :- आन्ध्र प्रदेश में ।
  • प्रश्न :- सवाना घास के मैदान कहाँ पाए जाते हैं ? उत्तर :- अफ्रीका में ।
  • प्रश्न :- किस तिथि को सूर्य मकर रेखा पर होता है, जिससे दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन तथा उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ी रात होती है ? उत्तर :- 22 दिसम्बर ।
  • प्रश्न :- तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ? उत्तर :- आंध्रप्रदेश ।
  • प्रश्न :- भारत का द्वीपों सहित समुद्री सीमा की कुल लम्बाई कितनी है ? उत्तर :- 7,516.5 किमी  ।
  • प्रश्न :- भारत के कुल भू का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है ? उत्तर :- 11 प्रतिशत ।
  • प्रश्न :- दक्षिणी ध्रुव पर जाने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति कौन था ? उत्तर :- एमण्डसन (नार्वे) ।
  • प्रश्न :- विश्व में सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित उस ज्वालामुखी का नाम क्या है, जिसकी ऊँचाई 6,960 मीटर है ? उत्तर :- अकोन्कागुआ (Aconcagua) ।
  • प्रश्न :- गीनलैण्ड तथा अमेरिका के मध्य बहने वाली ठण्डी जलधारा को क्या कहते हैं ? उत्तर :- कोल्ड वाल (Cold wall) ।
  • प्रश्न :- घना बगरिया तथा शकरिया लोकनृत्य किस राज्य के प्रमुख लोकनृत्य है ? उत्तर :- राजस्थान ।
  • प्रश्न :- लैण्ड ऑफ गोल्डन फ्लीस (Land of Golder Fleece) किसे कहते हैं ? उत्तर :- आस्ट्रेलिया ।
  • प्रश्न :- विश्व की सबसे गहरी गुफा ‘ऐटेआ कनाडा’ (पापुआ न्यूमिनी) की लम्बाई कितनी है ? उत्तर :- 1500 मीटर ।
  • प्रश्न :- नहर कटिया क्षेत्र किस राज्य में है ? उत्तर :- असम ।
Spread the love

2 thoughts on “Geography of India and the World 001”

  1. Pingback: Indian Economy 001 - Be Notesi

  2. Pingback: Sitemap - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *