पर्यावरण पर निबंध (Essay On Environment)
पर्यावरण की परिभाषा- पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है । जो है – परि + आवरण । परि का अर्थ है चारों ओर, तथा आवरण का अर्थ है ढ़का हुआ है अर्थात् पर्दा है । मतलब है कि हमारे चारों ओर जिस किसी का आवरण (पर्दा) है, वह पर्यावरण है । जैसे कि मिट्टी, हवा, पानी, पेड़-पौधें, जीव-जन्तु …….. इत्यादि । सभी पर्यावरण में ही निवास करते है ।
Definition of Environment-Environment is made up of two words. Which is – Pari + Abhikar. Pari means around, and pari means curtain. This means that whatever has authority (curtain) around us is the environment. Such as soil, air, water, trees, plants, animals……others. Everyone lives in the environment.
पर्यावरण के घटक (Environmental Components)
पर्यावरण के घटक निम्न है
Following are the components of environment –
- वायुमण्डल 2. जलमण्डल 3. स्थलमण्डल 4. नभमण्डल ।
आजकल मनुष्य अपने सुख सुविधा के लिए पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुँचा रहा है । आज का इसांन अपने स्वार्थ में इतना अंधा हो गया हैं कि उसे अपनी पीढ़ियों और अपने भविष्य की भी चिन्ता नहीं । वह विकास के नाम पर अपने पागलपन की मस्ति में ही मस्त हो रहा है । मनुष्य विकास के नाम पर कलकारखानों के द्वारा और अन्य कारणों के द्वारा पर्यावरण को दूषित कर रहा है । जिससे खाने- पीने से लेकर स्वांस लेने तक सभी चीजें दूषित हो गयी है । धरती पर प्रदूषण इतना फैल गया है कि जो हम स्वांस लेते है, वह भी ऑक्सीजन जहरीली होती जा रही है । - Atmosphere 2. Hydrosphere 3. Lithosphere 4. Skysphere.
Nowadays, man is causing a lot of harm to the environment for his comfort. Today their master in Isan has become so dark that he is not even worried about his heritage and his future. She is indulging in her madness in the name of development. In the name of human development, the environment is being created by artists and other things. Everything from eating and drinking to breathing has become a supermarket. So much pollution has spread on earth that the air we breathe is also taking oxygen.
प्रदूषण किसे कहते है (What is pollution.)?
वह वस्तु जो कलकारखानों एवं रसायनिक खाद के उपयोग से पूर्व हमें पहले शुद्ध एवं साफ मिलती थी । वह आज हमें रसायनिक खाद् से युक्त, नक्ली, कलकारखानों के द्वारा निकाले गई जहरीली गैसें से युक्त मिलती है । प्रदूषण कहलाती है ।
इसे हम दूसरी भाषा में कह सकते है कि किसी खाद्य प्रदार्थ में रसायनिक खाद् का उपयोग एवं जल में रासायनिक प्रदार्थों का उपयोग, तथा जल और स्थल में अनुपयोगी सामान का जमा होना, ही प्रदूषण है । दुनिया में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है ।
That thing which was pure and clean before us before the use of black factories and chemical fertilizers. It is what we have today, laced with chemical fertilizers, fake, skeleton gases extracted by black factories. Is called pollution.
We can say this in another language that the use of chemical fertilizers in any food item and the use of chemical substances in water, and the accumulation of unusable material in water and land is pollution. Plastic is spreading rapidly in the world.
प्रदूषण के प्रकार (Types of Pollution)
प्रदूषण के प्रकार निम्न है
The types of pollution are as follows –
- जल प्रदूषण, 2. वायु प्रदूषण 3. भूमी प्रदूषण, 4. ध्वनि प्रदूषण ।
- Water pollution, 2. Air pollution, 3. Land pollution, 4. Noise pollution.
जल प्रदूषण के कारण और प्रभाव (Causes and effects of water pollution)

जल प्रदूषण – सम्पूर्ण पृथ्वी पर 1 प्रतिशत से भी कम मात्रा में पीने योग्य पानी है । इसमें भी मनुष्य ने अपनी मूर्खतापूर्ण व्यवहार के कारण जल भी जल प्रदूषण का शिकार हो रहा है ।
Water Pollution – Less than 1 percent of the water on the entire Earth is potable. In this too, due to the foolish behavior of humans, water is also becoming a victim of water pollution.
जल प्रदूषण के मुख्य कारण निम्न है –
The main causes of water pollution are as follows –
- जल प्रदूषण से औद्योगिक कारखानों और मानव तथा जानवरों के जैविक क्रियाओं से निकलने वाले अपशिष्ट, जल प्रदूषण का कारण बनते हैं । (Wastes from industrial plants and humans and nuclear power plants cause water pollution.)
- फसलों में भारी मात्रा में रासायनिक पदार्थ व उर्वरकों का इस्तेमाल भू-जल को प्रभावित करता है । (Use of large quantities of chemical substances and variations in organic matter affects ground water.)
- घरेलु जल में घुले साबुन के झाग और जहरीले पदार्थ आदि नालों के रास्ते नदियों में गिराए जाते हैं । (Dirty soaps and poisonous substances etc. in domestic water fall into rivers through drains.)
- नदियों के दूषित होने से नदी पर आश्रित कृषि भी दूषित होती है, जिससे खाद्य तंत्र पर प्रभाव पड़ता है । (Cooperative farming also takes place on the river, which impacts the food system.)
- एशिया महाद्वीप सबसे अधिक प्रदूषित नदियों वाला महाद्वीप है । (Asia is the continent with the most number of shared rivers.)
- समुद्र में भारी मात्रा में कच्चा पेट्रोलियम व हानिकारक रसायनों के रिसाव से कई समुद्री प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर हैं । (The sea contains large amounts of raw materials and remains of many marine antiquities.)
- माना जाता है की धरती के मुकाबले जलीय जीव लगभग 5 गुना तेज़ी से विलुप्त हो रहे हैं । (It is believed that the largest aquatic creatures on earth are saving about 5 times faster.)
- जल प्रदूषण की इस गंभीर समस्या से लड़ने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कई कड़े नियम बनाये गये हैं । (To deal with this serious problem of water pollution, many approximate rules have been made by the World Health Organization.)
- कृषि क्षेत्र में अनुचित गतिविधियाँ (Illegal hostel in agricultural area)
- सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाज, जैसे पानी में शव को बहाने, नहाने, कचरा फेंकने (Social and religious customs, such as burning dead bodies in water, residence, hostels, garbage disposal)
- जहाजों से होने वाला तेल का रिसाव (Oily relationship with boys)
- Acid Rain (एसिड की बारिश)
- ग्लोबल वार्मिंग (Global temperature)
जल प्रदूषण की समस्या – पर्यावरण पर “जल प्रदूषण का प्रभाव” बहुत ही बुरा दिखाई दे रहा है । जल प्रदूषण के कारण मवेशी शीघ्र ही मर जाते है । मनुष्य में भी बीमारी हो जाती है । पशु-पक्षी, पेड़- पौधें भी इनसे सुरक्षित नहीं रह पाते है । क्योंकि सभी जीव-जन्तुओं के लिए पानी (जल) ही जीवन है । हिपेटाईटिस, हैजा, पेचिश तथा टाइफाईड आम जलजनित रोग है, जिनसे उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के बहुसंख्यक लोग प्रभावित होते हैं । प्रदूषित जल के संपर्क से अतिसार, त्वचा संबंधी रोग, श्वास समस्यांए तथा अन्य रोग हो सकते है जो जल निकायों में मौजूद प्रदूषकों के कारण होते है । इस प्रकार जल प्रदूषण की समस्या एक समस्या साबित हो रही है ।
Problem of water pollution – The “Effect of water pollution” on the environment appears to be very bad. The chemical dies quickly due to water pollution. Disease occurs in humans also. Animals, birds, trees and even dogs are not safe. Because water is life for all living beings. Hepatitis, cholera, dysentery and typhoid are common waterborne diseases, affecting the majority of people in the Rain Rainbow region. Contact with standing water can cause diarrhoea, skin diseases, respiratory problems and other diseases caused by pollutants present in the water body. Thus the problem of water pollution is proving to be a problem.
8 Effects of water pollution i.e. consequences of water pollution
जल प्रदूषण के निम्न प्रभाव है (Following are the impacts of water pollution) –-
- जल प्रदूषण के कारण जल विषाक्त हो गया है ।(Water pollution has occurred due to water pollution.)
- जल प्रदूषण के कारण भूमी बंजर होती जा रही है ।(Due to water pollution the land is becoming barren.)
- जल प्रदूषण से मनुष्य बीमार हो रहे है ।(Humans are becoming sick due to water pollution.)
- जल प्रदूषण से पशु-पक्षी मर रहे है । (Animals and birds are dying due to water pollution.)
- हिपेटाईटिस, हैजा, पेचिश तथा टाइफाईड आम जलजनित रोग है, जिनसे उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के बहुसंख्यक लोग प्रभावित होते हैं । (Hepatitis, cholera, dysentery and typhoid are common waterborne diseases, affecting majority of people in the Rainbow Region.)
- अतिसार, त्वचा संबंधी रोग, श्वास समस्यांए तथा अन्य रोग हो जाते है । (Diarrhoea, skin diseases, respiratory problems and other diseases occur.)
जल प्रदूषण कितने प्रकार के होते हैं?
How many types of water pollution are there?
जल प्रदूषण दो प्रकार के होते है ।
There are two types of water pollution.
- रासायनिक जल प्रदूषण – रासायनिक जल प्रदूषण, जल में विभिन्न उद्योगों एवं अन्य स्रोतों से मिलने वाले रासायनिक पदार्थों के कारण होता है । (Chemical water pollution – Chemical water pollution occurs due to the presence of various types of chemicals and other elements in water.)
- भौतिक जल प्रदूषण – भौतिक जल प्रदूषण से जल की गन्ध, स्वाद एवं ऊष्मीय गुणों में परिवर्तन हो जाता है । (Physical water pollution – Physical water pollution causes changes in the smell, taste and thermal composition of water.)
जल प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण अर्थात् जल प्रदूषण समाधान (prevention and control of water pollution/ water pollution solutions) –
यह कहा जाता है कि – कारों या मशीनों से निकलने वाला- तेल का रिसाव भी जल प्रदूषण के प्रमुख कारकों में से एक है । इस वजह से कारों और मशीनों की देखभाल करना बेहद जरूरी है। नियमित रूप से यह देखा जाए कि तेल का रिसाव तो नहीं हो रहा। काम पूरा होने के बाद -खासकर जिन फैक्टरियों और कारखानों में तेल का इस्तेमाल होता है- खराब तेल को साफ करन या सुरक्षित निपटान या बाद में इस्तेमाल के लिए रखने में सावधानी बरतनी जरूरी है। यहां हम नीचे कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनके जरिए इस समस्या को दूर किया जा सकता हैः-
It is said that – along with cars or supermarkets – oil plantations are also one of the major sources of water pollution. For this reason, it is very important to take care of the car and the factory. It should be regularly checked that the oil is not mixing. After a job is done, especially in factories that use oil, it’s important to clean up the waste oil and save it for later use. Here we are telling some ways by which you can overcome this problem-
1- पानी के रास्ते और समुद्री तटों की सफाई । (Cleaning of water ways and marine cleanliness.)
2- प्लास्टिक जैसे जैविक तौर पर नष्ट न होने वाले पदार्थों का इस्तेमाल न करें । (Do not use non-biodegradable spices like plastic.)
3- जल प्रदूषण को कम करने के तरीकों पर काम करें । (Measures to reduce water pollution.)
4 – जल प्रदूषण के उपायों के बारे में जागरूकता फैलाना । (Spreading awareness about solutions to water pollution.)
SSC Online Link
Post | Link |
Rajasthan GK | Click Here |
SSC apply online | Click Here |