Economy of India Part 011

भारतीय अर्थव्यवस्था

Economy of India Part 011

नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Economy of India का भाग Economy of India Part 011 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Economy of India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Economy of India Part 011 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Economy of India का भाग Economy of India Part 011 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Economy of India Part 011

  • प्रश्न :- ‘कापार्ट’ (CAPART) का सम्बन्ध किससे है ? उत्तर :- ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों में सहायता से  ।
  • प्रश्न :- ‘कर सुधार समिति’ (Tax Reforms Committee) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ? उत्तर :- राजा चेलैया को  ।
  • प्रश्न :- किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural Holdings) पर कर लगाने की संस्तुति की थीराज समिति ने  ।
  • प्रश्न :- आर्थिक विकास की माप के लिए बेहतर माप माना जाता है ? उत्तर :- राष्ट्रीय आय को  ।
  • प्रश्न :- औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई ? उत्तर :- इंगलैण्ड में  ।
  • प्रश्न :- ‘समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम’ (IRDP) का प्रमुख लक्ष्य क्या है ? उत्तर :- ग्रामीण क्षेत्र में चयनित परिवारों को गरीबी रेखा को पार करने में समर्थ बनाना ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी कार्यक्रम अन्य रोजगार कार्यक्रमों से अलग है क्योंकि ? उत्तर :- यह रोजगार की एक योजना न होकर कानूनी व्यवस्था है ।
  • प्रश्न :- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ? उत्तर :- महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना  ।
  • प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य क्या है ? उत्तर :- ऋण उपलब्ध कराना ।
  • प्रश्न :- नदी घाटी परियोजनाओं को किसने ‘आधुनिक भारत के मन्दिर’ की संज्ञा दी थी ? उत्तर :- जवाहरलाल नेहरू ने  ।
  • प्रश्न :- बाजार अर्थव्यवस्था का प्रबल समर्थन करने वाले प्रमुख अर्थशास्त्री हैं ? उत्तर :- एडम स्मिथ, रिकार्डी, जे॰ के॰ गालब्रेथ  ।
  • प्रश्न :- भारत का प्रथम वित्त आयोग कब गठित किया गया था ? उत्तर :- 1951 में  ।
  • प्रश्न :- भारत में आयकर प्रारम्भ करने में उत्तरदायी है ? उत्तर :- जेम्स विल्सन  ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य को ‘भारत का सिलिकॉन राज्य’ (Silicon State of India) कहते हैं ? उत्तर :- कर्नाटक राज्य को  ।
  • प्रश्न :- इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों से सम्बद्ध बहुराष्ट्रीय कम्पनी ‘एल॰जी॰ इलेक्ट्रॉनिक्स’ मूलत: किस देश की कम्पनी है ? उत्तर :- द॰ कोरिया की  ।

SSC GD Economy of India

  • प्रश्न :- हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर उद्योग से सम्बन्धित ‘टाइडल पार्क’ की स्थापना कहाँ की गई है ? उत्तर :- चेन्नई में  ।
  • प्रश्न :- कम्पनियों के साथ पत्रों का मूल्यांकन करने वाली संस्था है ? उत्तर :- क्रिसिल (CRISIL) ।
  • प्रश्न :- अमेरिकी ‘सबप्राइम’ संकट किस क्षेत्र से सम्बद्ध है ? उत्तर :- रियल्टी क्षेत्र से  ।
  • प्रश्न :- नवगठित ‘एन॰ एच॰ बी॰ रेसीडेक्स’ सूचकांक का प्रारम्भ में किन पाँच शहरों में प्रचलन किया गया है ? उत्तर :- दिल्ली, मुम्बई, बंगलुरू, कोलकाता और चेन्नई में  ।
  • प्रश्न :- विश्व व्यापार संगठन ने किस वर्ष दोहा दौर की वार्ता प्रारम्भ की ? उत्तर :- 2001  ।
  • प्रश्न :- किस देश ने हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष एवं विश्व बैंक से अपनी सदस्यता त्यागने की धमकी दी है ? उत्तर :- वेनेजुएला ने  ।
  • प्रश्न :- बेसल जहाँ बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) का मुख्यालय है, किस देश में है ? उत्तर :- स्विटजरलैण्ड में  ।
  • प्रश्न :- आर्थिक विकास, व्यापार एवं शान्ति के बीच सम्बन्धों पर आधारित ‘ग्लोबल पीस इन्डेक्स’ (GPI) सूचकांक कौनसा ‘थिंक टैंक’ जारी करता है ? उत्तर :- इन्स्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एण्ड पीस (IEP)  ।
  • प्रश्न :- वार्षिक मुद्रास्फिीति की किस दर को भारतीय रिजर्व बैंक का ‘कम्फर्ट जोन लेवल’ (Comfort Zone Level) कहते हैं ? उत्तर :- 5.0- 5.5 % की  ।
  • प्रश्न :- ‘मैड्रिड प्रोटोकॉल’ किस विषय से सम्बन्धित है ? उत्तर :- चिह्नों के अंतर्राष्ट्रीय पंजीकरण से  ।
  • प्रश्न :- ‘आशा’ (ASHA) योजना सम्बन्धित है ? उत्तर :- सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से  ।
  • प्रश्न :- भारतीय सकल कर में सर्वाधिक योगदान किसका है ? उत्तर :- निगम कर का  ।
  • प्रश्न :- कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया था ? उत्तर :- राजा चेलैया को  ।

Economy of India SSC CGL Important GK in Hindi

  • प्रश्न :- SAIL, BHEL, ONGC तथा ESSAR OIL में कौनसा एक अन्य जैसा नहीं है ? उत्तर :- ESSAR OIL  ।
  • प्रश्न :- असन्तुलित विकास की अवधारणा की वकालत किसने की थी ? उत्तर :- ए॰ ओ॰ हर्शमैन ने  ।
  • प्रश्न :- आर्थिक विकास की माप के लिए कौनसी बेहतर माप है ? उत्तर :- राष्ट्रीय आय  ।
  • प्रश्न :- भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौनसा बैंक सम्पादित करता है ? उत्तर :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया  ।
  • प्रश्न :-मनी लॉडिंग बिक का उद्देश्य क्या है ? उत्तर :- अवैध रूप प्राप्त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना ।
  • प्रश्न :- मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है ? उत्तर :- निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सहअस्तित्व  ।
  • प्रश्न :- ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की हो, वह क्या कहलाती है ? उत्तर :- गर्म मुद्रा (Hot Currency)  ।
  • प्रश्न :- भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है ? उत्तर :- केरल में  ।
  • प्रश्न :- ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना की मध्यावधि समीक्षा में औसत आर्थिक वृद्धि दर का लक्ष्य 9% से घटाकर कितना कर दिया है ? उत्तर :- 8.1 %  ।
  • प्रश्न :- भारत में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रथम स्थान किन-किन के उत्पादन में है ? उत्तर :- खाद्यान्न, दुग्ध तथा गन्ना एवं चीनी के उत्पादन में  ।
  • प्रश्न :- विश्व का कौनसा देश गेहूँ उत्पादन में सबसे आगे है ? उत्तर :- चीन  ।
  • प्रश्न :- जानकीरमन समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ? उत्तर :- प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच के लिए  ।
  • प्रश्न :- निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है ? उत्तर :- केन्द्र सरकार द्वारा  ।

SSC MTS Important GK in Hindi

  • प्रश्न :- किसी कम्पनी का वास्तविक स्वामित्व किसके पास होता है ? उत्तर :- इक्विटी शेयर धारकों के पास  ।
  • प्रश्न :- विश्व में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ? उत्तर :- अमेरिका  ।
  • प्रश्न :- ब्रेटनबुड्स सम्मेलन के परिणामस्वरूप किस अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक संस्थान की स्थापना हुई ? उत्तर :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की  ।
  • प्रश्न :- ‘गोल्डन हैण्ड शेक स्कीम’ किससे सम्बन्धित है ? उत्तर :- :-स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से  ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।

  • प्रश्न :- किस वित्तीय संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक ही सीमित है ? उत्तर :- नाबार्ड का ।
  • प्रश्न :- शिवारमन समिति की सिफारिशों के आधार पर किस बैंकिंग संस्थान की स्थापना की गई थी ? उत्तर :- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD – National Bank for Agriculture and Rural Development)  ।
  • प्रश्न :- कर सुधार समिति (Tax Reform Committee) के अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए ? उत्तर :- राजा चेलैया  ।
  • प्रश्न :- नाबार्ड (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी ? उत्तर :- छठवी पंचवर्षीय योजना की अवधि में  ।

RSMSSB Clerk Important GK in Hindi

  • प्रश्न :- औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई ? उत्तर :- इंगलैण्ड में  ।
  • प्रश्न :- ‘करेंसी एण्ड फाइनेन्स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है ? उत्तर :- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा  ।
  • प्रश्न :- GNP और GDP में क्या अन्तर है ? उत्तर :- विदेश से शुद्ध साधन आय  ।
  • प्रश्न :- कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती है ? उत्तर :- अभिदत्त (Subscribed) पूँजी पर  ।
  • प्रश्न :- हिन्दू वृद्धि दर किस वृद्धि दर (Growth Rate) से सम्बन्धित है ? उत्तर :- राष्ट्रीय आय वृद्धि दर  ।
  • प्रश्न :- निजी क्षेत्र के काशीनाथ सेठ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है ? उत्तर :- भारतीय स्टेट बैंक में  ।
  • प्रश्न :- हीरों का व्यापार करने वाली अग्रणी कम्पनी ‘डी बियर्स’ (Dee Beers) किस देश की है ? उत्तर :- दक्षिण अफ्रीका की ।
  • प्रश्न :- ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एवं उनमें बचत की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ कब प्रारम्भ की गई थी ? उत्तर :- 2 अक्टूबर, 1993 को  ।
  • प्रश्न :- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ? उत्तर :- प्रो॰ ए॰ एम॰ खुसरो की अध्यक्षता में 1989 में गठित कृषि साख समीक्षा समिति ने  ।

NCERT Book Quiz

Spread the love