भारतीय अर्थव्यवस्था
SSC 2023 Best Economy of India Part 010
नमस्ते दोस्तो, मैं आपको यह बताना चाहता हूँ कि आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Economy of India का भाग Economy of India Part 010 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Economy of India के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Economy of India Part 010 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।
आइए, आज के अध्याय Economy of India का भाग Economy of India Part 010 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।
CGL 2023 GK in Hindi
- प्रश्न :- ‘फोर्ब्स’ पत्रिका के अनुसार एशिया के किस देश में अरबपतियों (बिलीनेयर) की संख्या सर्वाधिक है ? उत्तर :- भारत में ।
- प्रश्न :- गिल्ट बाजार का क्या अर्थ है ? उत्तर :- सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार ।
- प्रश्न :- राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत राज्यों द्वारा व्यय की गई निधि का कुल कितने प्रतिशत केन्द्र द्वारा प्रदान किया जाता है ? उत्तर :- 90 प्रतिशत ।
- प्रश्न :- आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में कब प्रस्तुत किया जाता है ? उत्तर :- आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण से एक दिन पूर्व ।
- प्रश्न :- विश्व विकास रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ? उत्तर :- वर्ल्ड बैंक का ।
- प्रश्न :- टाइम्स ऑफ इण्डिया सर्वेक्षण द्वारा वर्ष 2008 के लिए किस उद्योगपति को ‘बिजनेस पर्सन’ घोषित किया गया है ? उत्तर :- रतन टाटा को ।
- प्रश्न :- भारत सरकार का सबसे बड़ा उद्यम कौनसा है ? उत्तर :- रेलवे ।
- प्रश्न :- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का प्रधान कार्यालय कहाँ है ? उत्तर :- मुम्बई ।
- प्रश्न :- भारत में लोकप्रिय कार ब्राण्ड स्कॉर्पियो कारों का निर्माण कौनसी कम्पनी करती है ? उत्तर :- महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड ।
- प्रश्न :- एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? उत्तर :- मनीला में ।
- प्रश्न :- सेनवैट (CENVAT) का सम्बन्ध है ? उत्तर :- मूल्यवर्द्धित कर से ।
- प्रश्न :- ‘नरेगा’ (NREGA) शब्द का पूर्णरूप है ? उत्तर :- National Rural Employement Guarantee Act (इस इसका नाम बदलकर ‘महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम’ कर दिया गया है) ।
- प्रश्न :- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनपूंजीकरण के लिए विश्व बैंक ने भारत को किस रूप में निधि देने का निर्णय किया है ? उत्तर :- सॉफ्ट लोन के रूप में ।
- प्रश्न :- ‘WEF’ का पूर्ण विस्तार है ? उत्तर :- World Economic Forum ।
- प्रश्न :- 13वें वित्त आयोग ने केन्द्र के विभाजनीय कर राजस्व में से कितने प्रतिशत हिस्सा राज्यों को उपलब्ध कराने की संस्तुति की है ? उत्तर :- 32 % ।
- प्रश्न :- हीरों का व्यापार करने वाली अग्रणी कम्पनी ‘डी बियर्स’ (Dee Beers) किस देश की है ? उत्तर :- द॰ अफ्रीका की ।
- प्रश्न :- क्रिसिल केयर, इक्रा क्या है ? उत्तर :- क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ।
- प्रश्न :- ‘आम आदमी बीमा (Insurance) योजना’ किन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है ? उत्तर :- गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले समस्त भूमिहीन श्रमिकों को ।
SSC CGL 2023 Exam GK

- प्रश्न :- विश्वसनीय प्रतिभूतियों (Blue Chip) से क्या तात्पर्य है ? उत्तर :- ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो ।
- प्रश्न :- बैंकिंग क्षेत्र में प्रयुक्त शब्द BRA का पूरा रूप क्या है ? उत्तर :- Banking Regulation Act Indian Economy ।
- प्रश्न :- भारत में महिलाओं को पूर्ण रोजगार देने तथा स्वावलम्बी बनाने के लिए बनाई संस्था है ? उत्तर :- सेवा (SEWA) ।
- प्रश्न :- ‘Value and Capital’ किसकी रचना है ? उत्तर :- हिक्स की ।
- प्रश्न :- ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया था ? उत्तर :- पाँचवी पंचवर्षीय योजना में ।
- प्रश्न :- 1950 में बनाया गया योजना आयोग एक ? उत्तर :- सलाहकारी निकाय है ।
- प्रश्न :- विश्व व्यापार संगठन (WTO) के महानिदेशक कौन है ? उत्तर :- पॉस्कल लामी (Pascal Lamy) ।
- प्रश्न :- कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ? उत्तर :- राजा चेलैया को ।
- प्रश्न :- ग्रामीण विकास के लिए ऋण देने वाला नाबार्ड (NABARD) क्या है ? उत्तर :- बैंक ।
- प्रश्न :- मार्केटलॉ (Market Law) का प्रतिपादन किसने किया ? उत्तर :- जे॰ बी॰ से (J॰B॰Say) ने ।
- प्रश्न :- ‘राष्ट्रीय आय’ किसे कहते हैं ? उत्तर :- शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन में से परोक्ष करों एवं अनुदानों से प्राप्त राशि को घटाने से बची आय को ।
- प्रश्न :- ‘Value and Capital’ किसकी रचना है ? उत्तर :- जॉह्मरिचर्ड हिक्स की ।
- प्रश्न :- भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है ? उत्तर :- केन्द्रीय॰ सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organization) ।
- प्रश्न :- 1949 में गठित ‘राष्ट्रीय आय समिति’ के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- प्रो॰ वी॰ के॰ आर॰ वी॰ राव ।
- प्रश्न :- सन् 1934 में लिखी गई पुस्तक ‘प्लानिंग फॉर इण्डिया’ किसकी कृति है ? उत्तर :- सर विश्वेश्वरैया की ।
- प्रश्न :- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 29 जून को किसके जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है ? उत्तर :- डॉ॰ प्रसांत चन्द्र महालनोबिस (कलकत्ता स्थित भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के संस्थापक) के जन्म दिवस पर ।
- प्रश्न :- सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री सुरेश तेंदुलकर की अध्यक्षता में समिति किस प्रयोजन से बनाई गई है ? उत्तर :- निर्धनता रेखा से नीचे (BPL) जनसंख्या के आकलन हेतु मानकों के पुनर्निर्धारण ।
- प्रश्न :- भारत में किस विदेशी बैंक की सबसे अधिक शाखाएँ है ? उत्तर :- ए॰ एन॰ जैड ग्रिण्डलेज बैंक की ।
- प्रश्न :- राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है ? उत्तर :- भारतीय रिजर्व बैंक का ।
- प्रश्न :- खुले बाजार की क्रियाएँ (Open Market Operations) किस नीति का अंग है ? उत्तर :- साख नीति का ।
- प्रश्न :- डॉ॰ विजय केलकर कौनसे वित्त आयोग के अध्यक्ष थे ? उत्तर :- तेरहवें वित्त आयोग के ।
UPSC APSC Exam GK in Hindi
- प्रश्न :- ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल कब से कब तक है ? उत्तर :- वर्ष 2007-12 तक ।
- प्रश्न :- अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया ? उत्तर :- सोवियत संघ में ।
- प्रश्न :- भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) का मुख्य स्रोत है ? उत्तर :- मॉरिशस ।
- प्रश्न :- स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का स्वामित्व किसके हाथ में है ? उत्तर :- भारत सरकार के हाथ में ।
- प्रश्न :- : अन्तर्राष्ट्रीय निवेश विवाद निपटारा केन्द्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes- ICSID) का सम्बन्ध किस अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संगठन से है ? उत्तर :- विश्व बैंक (WB) से ।
- प्रश्न :- किस अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ‘विश्व निवेश रिपोर्ट’ (WIR) का प्रकाशन किया जाता है ? उत्तर :- अंकटाड (UNCTAD- United Nations Cenference on Trade and Development) द्वारा ।
- प्रश्न :- भारत के भूमि विकास बैंक किस बैंकिंग संरचना के अंग है ? उत्तर :- सहकारी बैंक संरचना के ।
- प्रश्न :- भारत के सीनियर सिटीजन के लिए आयकर छूट सीमा कितनी है ? उत्तर :- 2 लाख 40 हजार रूपए ।
- प्रश्न :- भारत में सूक्ष्म औद्योगिक इकाई (Micro Enterprises) किस आधार पर तय की जाती है ? उत्तर :- जिसमें निवेश की राशि 10 लाख रुपए तक हो ।
- प्रश्न :- ‘स्वर्ण जयन्ती ग्रामीण स्वरोजगार योजना’ पर होने वाले व्यय को केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किस आधार पर पूरा किया जाता है ? उत्तर :- 25:75 के आधार पर ।
- प्रश्न :- भारत में वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित बैंकों की संख्या कितनी है ? उत्तर :- 28 ।
- प्रश्न :- भारत में 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ? उत्तर :- 2007-12 ।
- प्रश्न :- किस शहर को भारत की वित्तीय राजधानी कहा जाता है ? उत्तर :- मुम्बई को ।
- प्रश्न :- किस देश की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियाँ (Stock of Foreign Exchange reserves) विश्व में सर्वाधिक है ? उत्तर :- यू॰एस॰ए॰ (USA) की ।
- प्रश्न :- ‘न्यू शेकेल’ (Shequel) किस देश की मुद्रा है ? उत्तर :- इजराइल की ।
- प्रश्न :- ‘सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (DPAP) के व्यय में केन्द्र व राज्य की भागीदारी किस अनुपात में है ? उत्तर :- 75:25 ।
- प्रश्न :- सार्वजनिक क्षेत्र का अर्थ है ? उत्तर :- वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का स्वामित्व ।
- प्रश्न :- निवेशित परिसम्पत्ति की दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा उद्योग कौनसा है ? उत्तर :- इस्पात उद्योग ।
- प्रश्न :- भारत के कुल निर्यात का सबसे बड़ा भाग जाता है ? उत्तर :- यूरोपीय आर्थिक समुदाय को ।
- प्रश्न :- विभेदी ब्याज दर (DRI) का उद्देश्य किसे रियायती दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध कराना है ? उत्तर :- समाज के निर्धनों में निर्धनता वर्ग को ।
- प्रश्न :- ‘सुपर- 301’ क्या है ? उत्तर :- यह अमेरिकी व्यापार कानून की वह धारा है जिसके अन्तर्गत आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की व्यवस्था है ।
- प्रश्न :- अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया ? उत्तर :- सोवियत संघ में ।
Most Important Subject For UPSC Exams gk in Hindi
- प्रश्न :- ‘खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी ? उत्तर :- दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत ।
- प्रश्न :- यूरोपीय आर्थिक समुदाय के देशों का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? उत्तर :- ब्रूसेल्स में ।
- प्रश्न :- लिमिटेड कम्पनी से क्या अभिप्राय है ? उत्तर :- जिसमें शेयर-धारकों का दायित्व उनकी चुकता पूँजी की सीमा तक सीमित है ।
- प्रश्न :- OECD का पूर्ण रूप क्या है ? उत्तर :- Organisation for Economic Cooperation and Development ।
- प्रश्न :- बैंक किस लक्ष्य समूह के लिए बायोमीट्रिक ऑटोमेटेड टेलर मशीनें के (Biometric Automated Teller Machines) लगाने की योजना बना रही है ? उत्तर :- ग्रामीण ग्राहकों (Rural Customers) के लिए ।
- प्रश्न :- बैंकों ने हाल की में ‘नो फ्रिल’ (No Frill) खाते खोलना शुरू किया है, ये खाते ग्राहकों के किस वर्ग की सहायतार्थ है ? उत्तर :- समाज के कमजोर वर्ग की ।
- प्रश्न :- अर्थशास्त्र का प्रथम अमेरिकी नोबल विजेता कौन था ? उत्तर :- सैमुलसन (Samuelson) ।
- प्रश्न :- भारत में नगरों में निवास करने वाली जनसंख्या कितने प्रतिशत है ? उत्तर :- 28 प्रतिशत ।
- प्रश्न :- ‘भारत निर्माण कार्यक्रम’ के किस भाग व्यय राशि का सबसे बड़ा हिस्सा आवंटित किया गया है ? उत्तर :- सिंचाई को ।
- प्रश्न :- संयुक्त राष्ट्र के ‘डेवलपमेंट गोल’ के तहत किस वर्ष तक भूख के प्रभाव को घटाकर आधा कर देने का लक्ष्य रखा गया है ? उत्तर :- 2015 तक ।
- प्रश्न :- वार्षिक मुद्रास्फीति की किस दर को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का ‘कम्फर्ट जोन लेवल’ (Comfort Zone Level) कहते है ? उत्तर :- 5.0 -5.5 % ।
- प्रश्न :- ‘मैड्रिड प्रोटोकॉल’ किससे सम्बन्धित है ? उत्तर :- चिन्हों के अन्तर्राष्ट्रीय पंजीकरण से ।
- प्रश्न :- भारत में सीमान्त किसानों में कितनी धारिता वाले किसानों को सम्मिलित किया जाता है ? उत्तर :- 1 हेक्टेयर तक ।
- प्रश्न :- बीमा (insurance) क्षेत्र की किसी कम्पनी में भागीदारी के लिए बैंक की नेट वर्थ (Net worth of the bank) कम से कम कितनी होनी चाहिए ? उत्तर :- 500 करोड़ रूपए ।
- प्रश्न :- भारत में आयकर प्रारम्भ करने में कौन उत्तरदायी था ? उत्तर :- जेम्स विल्सन ।
- प्रश्न :- केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई ‘सर्वप्रिय योजना’ का सम्बन्ध किससे है ? उत्तर :- आवश्यक वस्तुएँ सस्ते मूल्य पर उपलब्ध ।
- प्रश्न :- भारत में लघु उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित है ? उत्तर :- किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश के मान पर ।
- प्रश्न :- 1949 में गठित राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष कौन थे ? उत्तर :- पी॰ सी॰ महालनोबिस ।
- प्रश्न :- भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस के किस बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्ली में अपनी शाखा खोलने के लिए लाइसेन्स प्रदान किया ? उत्तर :- इनकम बैंक को ।
- प्रश्न :- निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है ? उत्तर :- केन्द्र सरकार द्वारा ।
- प्रश्न :- भारत में मुद्रास्फीति किसके आधार पर मापी जाती है ? उत्तर :- थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर ।
- प्रश्न :- ईकॉमर्स से क्या अभिप्राय है ? उत्तर :- इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स ।
- प्रश्न :- खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- रोम में ।
- प्रश्न :- राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है ? उत्तर :- योजना आयोग का सचिव ।
- प्रश्न :- सेल (Sail) की स्थापना कब की गई थी ? उत्तर :- 24 जनवरी, 1973 ।
- प्रश्न :- राज समिति ने किस पद कर लगाने की संस्तुति की थी ? उत्तर :- कृषि जोतों पर (Agricultural Holdings)॰ ।
CTET 2023 Notes GK
ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें।Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।
- प्रश्न :- ‘इकोनॉमिक एण्ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्ड पैसिफिक’ का मुख्यालय कहाँ है ? उत्तर :- बैंकॉक में ।
- प्रश्न :- दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ? उत्तर :- पी॰ सी॰ महालनोबिस ने ।
- प्रश्न :- मीरा सेठ समिति का सम्बन्ध किस विषय से है ? उत्तर :- हथकरघे (Handlooms) के विकास से ।
- प्रश्न :- कर सुधार समिति (Tax Reform Committee) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ? उत्तर :- राजा चेलैया को ।
- प्रश्न :- ‘क्लोज्ड इकोनोमी’ से तात्पर्य किस अर्थव्यवस्था से है ? उत्तर :- जिसमें आयात-निर्यात नहीं होते ।
- प्रश्न :- शेयर बाहर का प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके माध्यम से किया जाता है ? उत्तर :- सेबी (SEBI) के माध्यम से ।
- प्रश्न :- विश्व विकास रिपोर्ट किस संस्था का वार्षिक प्रकाशन है ? उत्तर :- वर्ल्ड बैंक का ।
- प्रश्न :- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए॰ टी॰ एम॰ कहाँ स्थापित किया गया था ? उत्तर :- कोच्चि में ।
- प्रश्न :- ‘धूम मचा दे, रंग जमा दे’ यह किस उत्पाद की विज्ञापन पंक्ति है ? उत्तर :- पान पराग की ।
- प्रश्न :- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्तुति किसने की थी ? उत्तर :- प्रो॰ ए॰ एम॰ खुसरो की अध्यक्षता में गठित (1989) कृषि साख समीक्षा समिति ने ।
- प्रश्न :- नीलीक्रांति का सम्बन्ध किसके उत्पादनपालन से है ? उत्तर :- मत्स्य पालन से॰ ।
- प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय उड़ान भरने वाली भारत की निजी क्षेत्र की पहली विमान सेवा कौनसी है ? उत्तर :- एयर सहारा ।
- प्रश्न :- इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों से सम्बद्ध बहुराष्ट्रीय कम्पनी ‘एल॰जी॰ इलेक्ट्रॉनिक्स’ मूलत किस देश की कम्पनी है ? उत्तर :- द॰ कोरिया की ।
- प्रश्न :- ‘समन्वित ग्रामीण विकास योजना’ (Integrated Rural Development Project- IRDP) का मुख्य लक्ष्य क्या है ? उत्तर :- ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना ।
- प्रश्न :- भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? उत्तर :- 1935 ई॰ में ।
- प्रश्न :- श्वेतपत्र कौन प्रकाशित करता है ? उत्तर :- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन ।
- प्रश्न :- भारत के राज्यों में सड़क मार्ग की लम्बाई में प्रथम स्थान किस राज्य का है ? उत्तर :- महाराष्ट्र का ।
- प्रश्न :- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य क्या है ? उत्तर :- ऋण उपलब्ध कराना ।
- प्रश्न :- केन्द्रीय मूल्यवर्धित कर (CENVAT) आरोपित किया जाता है ? उत्तर :- उत्पादन और अन्तिम बिक्री के मध्य प्रत्येक चरण पर ।
- प्रश्न :- ‘निक्की’ (Nikkei) क्या है ? उत्तर :- टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक ।
- प्रश्न :- योजना आयोग के सदस्यों की संख्या कितनी होती है ? उत्तर :- सरकार की इच्छानुसार बदलती रहती है ।
Pingback: बाल विकास Teaching Pedagogy Part 015 - Be Notesi