40 District Administration Best Notes

जिला प्रशासन (District Administration)

  1. राज्यो को जिलों में विभवन किया गया है । (The states have been divided into districts.)
  2. जिले का पुखिया जिला कलैक्ट्रर गिती है । (District Collector Giti is the head of the district.)
  3. आधुनिक जिला प्रशासन का रुप हमें मौर्य काल में देखने को मिलता है । (We get to see the form of modern district administration in the Maurya period.)
  4. मौर्य काल में जिला के मुखिया को राजुका कहते थे, जिसकी स्थिती वर्तमान कलैक्ट्रर के समान होती है । (In the Maurya period, the head of the district was called Rajuka, whose position is similar to that of the present collector.)
  5. गुप्त काल और हर्ष काल में जिला को विषय तथा मुखिया को विषयपति कहते थे । (In the Gupta period and the Harsha period, the district was called Vishaya and the head was called Vishyapati.)
  6. मुगल काल में जिला को सरकार तथा मुखिया को अमाल गुजार कहते थे । (In the Mughal period, the district was called Sarkar and the headman was called Amal Gujar.)
  7. चाणक्य के अर्थशास्त्र में जिले को अहारा तथा मुखिया स्थानिक कहते थे । (In Chanakya’s Arthashastra, the district was called Ahara and the headman was local.)
  8. प्राचीन काल में प्रशासन की प्रारम्भिक ईकाई ग्राम होती थी । (In ancient times, the initial unit of administration was the village.)
  9. G.V.K राव समिति ने नियामक और विकास कार्यों के प्रर्थकरण की सिफारीस की है । (The G.V.K Rao committee has recommended the separation of regulatory and development functions.)

41 जिला कलेक्ट्रर (District Collector)

  1. जिला कलेक्ट्रर जिले का सर्वोच्चे प्रशासनिक अधिकारी होता है । (The District Collector is the highest administrative officer of the district.)
  2. जिला कलेक्ट्रर राज्य सरकार व जनता के बीच एक कड़ी का काम करता है । (The District Collector acts as a link between the State Government and the public.)
  3. जिले का हाथ,कान, आँख जिला कलेक्टर को कहा जाता है । (The District Collector is called the hand, ear and eye of the district.)
  4. जिला कलेक्टर कि नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगिता परिक्षाओं द्वारा कि जाती है । (The District Collector is appointed by the Union Public Service Commission through competitive examinations.)
  5. यह भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है । ( IAS ) (He is an officer of the Indian Administrative Service. (IAS))
  6. जिला कलेक्ट्रर राज्य में भारत सरकार के प्रतिनिधी के रूप में कार्य करता है । (The District Collector acts as the representative of the Government of India in the State.)
  7. इसको वेतन राज्य सरकार देती है । (His salary is given by the state government.)
  8. कलेक्ट्रर कानुन व्यवस्था बनाये रखता है । (Collector maintains law and order.)
  9. कलेक्ट्रर विदेशीयो के परिवक्वता की जाँच करता है । ” (The collector checks the maturity of foreigners. ,)
  10. जिला कलेक्ट्रर संकटकाल के समय “मसीहा” कहलाता है । (The District Collector is called the “Messiah” in times of crisis.)
  11. कलेक्ट्रर को जिलाधीश कहा जाता है । (The Collector is called the District Magistrate.)
  12. जिला कलेक्ट्रर तहसीलदार, नायब तहसीलदार का स्थानान्तरण व अवकाश संबन्धी कार्य करता है । (The District Collector deals with the transfer and leave of Tehsildar, Naib Tehsildar.)
  13. कलेक्ट्रर तहसीलदार और नायाब तहसीलदार की नियुक्ति करता है । (The Collector appoints Tehsildar and Nayab Tehsildar.)
  14. कलेक्ट्रर राज्य सरकार और जनता के मध्य योजक कड़ी का कार्य करता है । (The collector acts as a connecting link between the state government and the public.)
  15. विकास अधिकारी के रूप में सभी विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वन कि जिम्मेदारी जिला कलेक्ट्रर कि होती है । (As a development officer, the District Collector is responsible for the successful implementation of all development programs.)
  16. प्रशासनिक सुगमता कि दृष्टि से सभी राज्यों को छोटी-छोटी इकाइयों में विभक्त किया गया है जिसे जिला कहते है । (From the point of view of administrative ease, all the states have been divided into small units, which are called districts.)
  17. 1772 में वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा कलेक्ट्रर पद बनाया गया था । (The post of Collector was created by Warren Hastings in 1772.)
  18. कलेक्ट्रर पद इंग्लैंड से लिया गया है । (The post of collector has been taken from England.)
  19. देश का प्रथम जिला कलेक्ट्रर शल्फ शैल्डन है । (The country’s first district collector is Ralph Sheldon.)
  20. रजनी कोठारी ने कलेक्टर को संस्थागत करिशमा कहा है । (Rajni Kothari has called the collector an institutional charisma.)
  21. रेम्जे मेक्डोनाल्ड ने इसकी तुलना एक कछुए से की जिस पर भारत सरकार का हाथी खडा है । (Ramsey Macdonald compared it to a tortoise on which the Indian government’s elephant stands.)
  22. के. के दास ने कहा है कि जिला कलेक्ट्रर के समान ना कोई अधिकारी हुआ है ना होगा । (Of. K Das has said that there has neither been nor will be any officer equal to the District Collector.)
  23. 20 मई 2005 को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कलेक्ट्रर को धुरी है । (On 20th January, 2005, the Prime Minister in his speech has axed the collector.)

राजस्थान का नगरीय स्वशासन जिला जयपुर, राजस्थान सरकार

Q जिले का सर्वोच्चे प्रशासनिक अधिकारी होता है ?

Answer – जिला कलेक्ट्रर जिले का सर्वोच्चे प्रशासनिक अधिकारी होता है ।

Q 20 मई 2005 को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कलेक्ट्रर को क्या कहा ।

Answer – 20 मई 2005 को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कलेक्ट्रर को धुरी कहा ।

Q देश का प्रथम जिला कलेक्ट्रर कौन है ?

Answer – देश का प्रथम जिला कलेक्ट्रर शल्फ शैल्डन है ।

Q. किसको “संकटकाल का मसीहा” कहते है ? (Who is called the “Messiah of the Distress”?)

Answer – जिला कलेक्ट्रर संकटकाल के समय “मसीहा” कहते है । (The District Collector is called the “Messiah” in times of crisis.)

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *