Contents hide
जिला प्रशासन (District Administration)
- राज्यो को जिलों में विभवन किया गया है । (The states have been divided into districts.)
- जिले का पुखिया जिला कलैक्ट्रर गिती है । (District Collector Giti is the head of the district.)
- आधुनिक जिला प्रशासन का रुप हमें मौर्य काल में देखने को मिलता है । (We get to see the form of modern district administration in the Maurya period.)
- मौर्य काल में जिला के मुखिया को राजुका कहते थे, जिसकी स्थिती वर्तमान कलैक्ट्रर के समान होती है । (In the Maurya period, the head of the district was called Rajuka, whose position is similar to that of the present collector.)
- गुप्त काल और हर्ष काल में जिला को विषय तथा मुखिया को विषयपति कहते थे । (In the Gupta period and the Harsha period, the district was called Vishaya and the head was called Vishyapati.)
- मुगल काल में जिला को सरकार तथा मुखिया को अमाल गुजार कहते थे । (In the Mughal period, the district was called Sarkar and the headman was called Amal Gujar.)
- चाणक्य के अर्थशास्त्र में जिले को अहारा तथा मुखिया स्थानिक कहते थे । (In Chanakya’s Arthashastra, the district was called Ahara and the headman was local.)
- प्राचीन काल में प्रशासन की प्रारम्भिक ईकाई ग्राम होती थी । (In ancient times, the initial unit of administration was the village.)
- G.V.K राव समिति ने नियामक और विकास कार्यों के प्रर्थकरण की सिफारीस की है । (The G.V.K Rao committee has recommended the separation of regulatory and development functions.)
41 जिला कलेक्ट्रर (District Collector)
- जिला कलेक्ट्रर जिले का सर्वोच्चे प्रशासनिक अधिकारी होता है । (The District Collector is the highest administrative officer of the district.)
- जिला कलेक्ट्रर राज्य सरकार व जनता के बीच एक कड़ी का काम करता है । (The District Collector acts as a link between the State Government and the public.)
- जिले का हाथ,कान, आँख जिला कलेक्टर को कहा जाता है । (The District Collector is called the hand, ear and eye of the district.)
- जिला कलेक्टर कि नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतियोगिता परिक्षाओं द्वारा कि जाती है । (The District Collector is appointed by the Union Public Service Commission through competitive examinations.)
- यह भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है । ( IAS ) (He is an officer of the Indian Administrative Service. (IAS))
- जिला कलेक्ट्रर राज्य में भारत सरकार के प्रतिनिधी के रूप में कार्य करता है । (The District Collector acts as the representative of the Government of India in the State.)
- इसको वेतन राज्य सरकार देती है । (His salary is given by the state government.)
- कलेक्ट्रर कानुन व्यवस्था बनाये रखता है । (Collector maintains law and order.)
- कलेक्ट्रर विदेशीयो के परिवक्वता की जाँच करता है । ” (The collector checks the maturity of foreigners. ,)
- जिला कलेक्ट्रर संकटकाल के समय “मसीहा” कहलाता है । (The District Collector is called the “Messiah” in times of crisis.)
- कलेक्ट्रर को जिलाधीश कहा जाता है । (The Collector is called the District Magistrate.)
- जिला कलेक्ट्रर तहसीलदार, नायब तहसीलदार का स्थानान्तरण व अवकाश संबन्धी कार्य करता है । (The District Collector deals with the transfer and leave of Tehsildar, Naib Tehsildar.)
- कलेक्ट्रर तहसीलदार और नायाब तहसीलदार की नियुक्ति करता है । (The Collector appoints Tehsildar and Nayab Tehsildar.)
- कलेक्ट्रर राज्य सरकार और जनता के मध्य योजक कड़ी का कार्य करता है । (The collector acts as a connecting link between the state government and the public.)
- विकास अधिकारी के रूप में सभी विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वन कि जिम्मेदारी जिला कलेक्ट्रर कि होती है । (As a development officer, the District Collector is responsible for the successful implementation of all development programs.)
- प्रशासनिक सुगमता कि दृष्टि से सभी राज्यों को छोटी-छोटी इकाइयों में विभक्त किया गया है जिसे जिला कहते है । (From the point of view of administrative ease, all the states have been divided into small units, which are called districts.)
- 1772 में वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा कलेक्ट्रर पद बनाया गया था । (The post of Collector was created by Warren Hastings in 1772.)
- कलेक्ट्रर पद इंग्लैंड से लिया गया है । (The post of collector has been taken from England.)
- देश का प्रथम जिला कलेक्ट्रर शल्फ शैल्डन है । (The country’s first district collector is Ralph Sheldon.)
- रजनी कोठारी ने कलेक्टर को संस्थागत करिशमा कहा है । (Rajni Kothari has called the collector an institutional charisma.)
- रेम्जे मेक्डोनाल्ड ने इसकी तुलना एक कछुए से की जिस पर भारत सरकार का हाथी खडा है । (Ramsey Macdonald compared it to a tortoise on which the Indian government’s elephant stands.)
- के. के दास ने कहा है कि जिला कलेक्ट्रर के समान ना कोई अधिकारी हुआ है ना होगा । (Of. K Das has said that there has neither been nor will be any officer equal to the District Collector.)
- 20 मई 2005 को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कलेक्ट्रर को धुरी है । (On 20th January, 2005, the Prime Minister in his speech has axed the collector.)
राजस्थान का नगरीय स्वशासन जिला जयपुर, राजस्थान सरकार
Q जिले का सर्वोच्चे प्रशासनिक अधिकारी होता है ?
Answer – जिला कलेक्ट्रर जिले का सर्वोच्चे प्रशासनिक अधिकारी होता है ।
Q 20 मई 2005 को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कलेक्ट्रर को क्या कहा ।
Answer – 20 मई 2005 को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कलेक्ट्रर को धुरी कहा ।
Q देश का प्रथम जिला कलेक्ट्रर कौन है ?
Answer – देश का प्रथम जिला कलेक्ट्रर शल्फ शैल्डन है ।
Q. किसको “संकटकाल का मसीहा” कहते है ? (Who is called the “Messiah of the Distress”?)
Answer – जिला कलेक्ट्रर संकटकाल के समय “मसीहा” कहते है । (The District Collector is called the “Messiah” in times of crisis.)