Child Development and Teaching Pedagogy

Child Development and Teaching Pedagogy

Child Development and Teaching Pedagogy को आज हम पढ़ेंगे । आपकी सरकारी जॉब पाने की चाहत को जल्दी ही पूरा करने के लिए हमने इस Website (Be Notesi) को बनाया है । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको Child Development and Teaching Pedagogy Book का भाग Part 002 में सरकारी नौकरी पाने के लिए Child Development and Teaching Pedagogy Book के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे Child Development and Teaching Pedagogy Book Part 002 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

आइए, आज के अध्याय Child Development and Pedagogy Book Notes का भाग Child Development and Teaching Pedagogy Book Part 002 के कुछ प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर/ One Liner Questions) को देखते है ।

Child Development and Teaching Pedagogy Book Part 002

  • मानव व्यवहार की प्रत्येक विशेषता है ? Ans. – वंशानुक्रम व वातावरण का गुणनफल ।
  • एक बच्चे की वृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी विधि कौनसी है ? Ans. – विकासीय विधि ।
  • “हम जो कुछ भी हैं उसके 9/10 भाग जन्मजात (वंशानुक्रम) है तथा केवल 1/10 भाग की अर्जित होता है ।” यह कथन है ? Ans. – जैव वैज्ञानिक पार्कर ।
  • अभिवृद्धि शब्द का प्रयोग किया जाता है ? Ans. – शारीरिक विकास के लिए ।
  • बाल्यावस्था में विकास को “छद्म परिपक्वावस्था” किसने कहा ? Ans. – जे. एस. रॉस ।
  • “किशोरावस्था को जीवन का सबसे कठिन काल” किसने कहा ? Ans. – किलपैट्रिक ने ।
  • शारीरिक विकास की गति किस अवस्था में बहुत कम हो जाती है ? Ans. – बाल्यावस्था में ।
  • किशोरावस्था की अवधि है ? Ans. – 12-18 वर्ष ।

Child Development & Pedagogy UPTET Exam

  • शैशवावस्था के तीन वर्षों में बालक का शारीरिक विकास होता है ? Ans. – तीव्र ।
  • 13 वर्ष की अवस्था तक पहुँचते-पहुँचते बालक का कौनसा विकास लगभग पूरा हो जाता है ? Ans. – बौद्धिक विकास ।
  • बाल विकास को सर्वाधिक प्रेरित करने वाला प्रमुख घटक ? Ans. – खेल का मैदान ही ।
  • किस सिद्धान्त के अंतर्गत बालक के शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक आदि पहलुओं का अध्ययन करते हैं ? Ans. – परस्पर संबंध का सिद्धान्त ।
  • बाइगोत्स्की के अनुसार, समीपस्थ विकास का क्षेत्र है ? Ans. – बच्चे के द्वारा स्वतंत्ररूप से किए जा सकने वाले तथा सहायता के साथ करने वाले कार्य के बीच अंतर ।
  • मानसिक विकास के पक्ष हैं ? Ans. – संवेदना, बुद्धि तथा भाषा ।
  • बाल विकास की प्रकृति कैसी मानी जाती है ? Ans. – विज्ञानमयी ।
  • बाल अध्ययन का पिता कौन है ? Ans. – स्टेनले हॉल ।
  • बाल विकास की उपयोगिता है ? Ans. – बाल निर्देशन में, बालकों के स्वभाव को समझने में, बालकों के शिक्षण में ।
  • किसके अनुसार सीखने का आदर्श शैशवावस्था है ? Ans. – वेलन्टाइन ।
  • कौनसा संवेग है – प्रेम, क्रोध, आश्चर्य ।

बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्त्वपूर्ण प्रश्न 

  • किसने चरित्र को ‘आदतों का पुंज’ कहा है ? Ans. – सेमुअल ।
  • 20 वीं शताब्दी को “बालक की शताब्दी” किसने कहा ? Ans. – क्रो एण्ड क्रो ।
  • समायोजन दूषित होता है ? Ans. – कुण्ठा, संघर्ष ।
  • छात्रों पर क्रोध का सदुपयोग किया जा सकता है ? Ans. – आलस्य को भगाने में, दृढ़ प्रतिज्ञा करने में, बाधाओं को पार करने में ।
  • बाल विकास को कितने भागों में बाँटा गया है ? Ans. – चार (four) ।
  • बाल्यावस्था में व्यक्तित्व होता है ? Ans. – बहिर्मुखी ।
  • पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता क्या है ? Ans. – जिज्ञासा, खिलौनों में रूचि, नवीन पद्धतियाँ ।
  • किस अवस्था में काम प्रवृत्ति निम्न स्तर पर होती है ? Ans. – बाल्यावस्था ।
  • किशोरावस्था को शैशवावस्था का पुनवर्तन किसने कहा है ? Ans. – जॉन्स ने ।
  • कोह्लबर्ग के सिद्धांत की एक प्रमुख आलोचना क्या है ? Ans. – कोह्लबर्ग ने प्रस्ताव किया कि नैतिक तार्किकता विकासात्मक है ।
  • चार – पाँच शब्दों के सरल वाक्य बोलने की लगभग अवस्था है ? Ans. – 3 वर्ष ।

Child Development & Pedagogy HP Exam

  • मानसिक विकास के दृष्टिकोण से जीवन का सबसे महत्वपूर्ण काल है ? Ans. – शैशवकाल ।
  • गर्भस्थ शिशु में सांस लेने की प्रक्रिया किस सप्ताह से शुरू होती है ? Ans. – 16 सप्ताह ।
  • ज्ञानेन्द्रियों के विश्राम की अवस्था मानी गई है ? Ans. – जन्म के 2 माह ।
  • विवेचना रहित विचार की अवस्था मानी गई है ? Ans. – 4-7 वर्ष ।
  • बाल्यावस्था प्रति द्वन्द्वात्मक समाजीकरण है, कथन कहा है ? Ans. – किलपैट्रिक ।
  • प्राय: बालक चलना किस वर्ष की अवस्था में सीख लेता है ? Ans. – 112 वर्ष ।
  • एक बालक किसी को देखकर विचार करता है, कि मैंने इसे कहीं देखा है वह कौनसी अवस्था है ? Ans. – अर्द्धचेतन ।
  • बालक श्रेष्ठ आचरण से बुराइयों की ओर लौटाता है – बालक पर मन के किस भाग का प्रभाव है ? Ans. – इदम् ।
  • “बालक में सर्वप्रथम भय, क्रोध तथा प्रेम के संवेग विकसित होते है ।” कथन है । ? Ans. – वाटसन ।
  • उत्तर बाल्यावस्था की विशेषता है ? Ans. – आत्मनिर्भर होना, मित्र मण्डली या समूह निर्माण, स्वतंत्र होना ।
  • शैक्षिकदृष्टि से बाल विकास की अवस्थाएँ हैं ? Ans. – किशोरावस्था, बाल्यावस्था, शैशवावस्था ।
  • बाल विकास को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला कारक है ? Ans. – खेलकूद का मैदान ।
  • 6-10 वर्ष के आयु वर्ग के बालकों की विशेषता है ? Ans. – बालक स्वाभाविक एवं सक्रिय अधिगमकर्ता होते हैं ।
  • निम्नलिखित कथनों में से कौनसा वाइगोत्स्की के द्वारा प्रस्तावित विकास तथा अधिगम के बीच संबंध का सर्वश्रेष्ठ रूप में सार प्रस्तुत करता है ? Ans. – विकास-प्रक्रिया, अधिगम-प्रक्रिया से पीछे रह जाती है ।

Child Development & Pedagogy TET Exam

  • प्रथम बाल निर्देशन केन्द्र किसके द्वारा खोला गया ? Ans. – विलियम हिली ।
  • किसकी क्रियाशीलता का संबंध मनुष्य की पाचन क्रिया से भी होता है ? Ans. – अभिवृक्क ग्रंथि ।
  • शब्द INDENTICAL ELEMENTS (समान तत्व) निम्न से संबंध रखता है ? Ans. – अधिगम स्थानान्तरण ।
  • बालक द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर शिक्षक तत्काल नहीं दे सकता है, शिक्षक की प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए ? Ans. – शिक्षक द्वारा इस प्रश्न का सही उत्तर बाद में समझकर देना चाहिए ।
  • छोटा शिशु खिलौनों तथा अन्य वस्तुओं को फेंककर उसके भागों को अलग अलग करके किस भाव को दर्शाता है ? Ans. – जिज्ञासा प्रवृत्ति ।
  • ‘स्फूर्ति अवस्था’ कहा जाता है – बाल्यावस्था को ।
  • प्रतिबिम्ब, अवधारणा, प्रतीक एवं संकेत, भाषा, शारीरिक क्रिया और मानसिक क्रिया अंतर्निहित है ? Ans. – विचारात्मक प्रक्रिया ।
  • संरचनात्मक अधिगम सिद्धान्त जोर देता है ? Ans. – विद्यार्थियों के द्वारा नवीन ज्ञान की संरचना पर ।
  • “वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है” किसने कहा था ? Ans. – रॉस ।
  • बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्मदाता है ? Ans. – अल्फ्रेड बने ।
  • ‘संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है ।’ यह कथन ? Ans. – मानसिक विकास है ।
  • ब्रिजेज के अनुसार उत्तेजना भाग है ? Ans. – संवेगात्मक विकास का ।

Child Development & Pedagogy REET Exam

  • मानव विकास के सम्बन्ध में कौनसा कथन गलत है ? Ans. – विकास रेखीय होता है ।
  • तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है ……… की आयु पर । Ans. – 11 वर्ष ।
  • शारीरिक विकास का क्षेत्र है ? Ans. – स्नायुमण्डल, माँसपेशियों की वृद्धि, एंडोक्राइन ग्लैण्ड्स ।
  • इस अवस्था में बालकों में नयी खोज करने की और घूमने की प्रवृत्तिबहुत अधिक बढ़ जाती है ? Ans. – उत्तर बाल्यकाल ।
  • निम्न में से कौनसा वंशानुक्रम का नियम नहीं है ? Ans. – अभिप्रेरणा ।
  • ……………. की अवस्था तक बालक की दृष्टि एवं श्रवण इन्द्रियाँ पूर्ण विकसित हो चुकती है ? Ans. – 8 अथवा 9 वर्ष ।
  • ‘20 वी शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है ।’ यह परिभाषा दी है ? Ans. – क्रो व क्रो ।
  • गामक विकास से हमारा तात्पर्य माँसपेशियों के विकास से तथा पैरों के उचित उपयोग ? Ans. – शक्ति और गति ।
  • इस अवस्था को मिथ्या-पक्वता का समय भी कहा जाता है ? Ans. – बाल्यावस्था ।
  • मनुष्य जीवन का आरम्भ मूलतः घटित है ? Ans. – केवल एक कोष ।
  • शैशवावस्था की विशेषता नहीं है ? Ans. – नैतिकता का होना ।
  • एक अध्यापक की दृष्टि में कौनसा कथन सर्वोत्तम है ? Ans. – प्रत्येक बच्चा सीख सकता है ।
  • मैक्डूगल के अनुसार, मूल प्रवृत्ति जिज्ञासा का सम्बन्ध संवेग कौनसा है ? Ans. – आश्चर्य ।
  • शैशवावस्था की मुख्य विशेषता क्या नहीं है ? Ans. – चिंतन प्रक्रिया ।
  • किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, ‘‘विकास एक सतत् और धीमी-धीमी प्रक्रिया है ।’’ ? Ans. – हरलॉक ।
  • लारेंस कोहलबर्ग विकास के क्षेत्रमें शोध के लिए जाने जाते हैं ? Ans. – नैतिक ।
  • बालक के शारीरिक व क्रियात्मक विकास की दिशा होती है ? Ans. – सिर से पैर तथा शरीर के मध्य से बाहर की ओर ।

Child Development & Pedagogy DSSSB Exam

  • बिग व हेट ………. की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप से व्यक्त करने वाला एक शब्द है ‘परिवर्तन’ । परिवर्तन शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक होता है ? Ans. – किशोरावस्था ।
  • व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक दूसरे से ……….. में भिन्न होते हैं ? Ans. – विकास की दर ।
  • मानव विकास कुछ विशेष सिद्धान्तों पर आधारित है, निम्नलिखित में से कौनसा मानव विकास का सिद्धान्त नहीं है ? Ans. – प्रतिवर्ती ।
  • विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है, यह विचार किससे सम्बन्धित है ? Ans. – निरंतरता का सिद्धान्त ।
  • निचली कक्षाओं में शिक्षण की खेल पद्धति मूल रूप से आधारित है ? Ans. – विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों पर ।
  • निम्नलिखित में से कौनसा कथन विकास के बारे में सत्य नहीं है ? Ans. – विकास विशिष्ट से सामान्य की ओर होता है ।

ऐसी जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप Benotesi (https://t.me/benotesi/) को जोइन करें ।  Facebook Page (https://www.facebook.com/Notes-GK-105261388800265/) पर विजिट करे ।

  • बालक का विकास परिणाम है ? Ans. – वंशानुक्रम तथा वातावरण की अंत: प्रक्रिया का ।
  • विद्यार्थियों में सामाजिक विकास विकसित करने हेतु, एक अध्यापक को चाहिए कि वह जाने ? Ans. – विद्यार्थियों के सभी पक्षों का ।
  • शरीर के आकार में वृद्धि होती है, क्योंकि ? Ans. – शारीरिक और गत्यात्मक विकास ।
  • मानसिकविकास को प्रभावित करने वाले कारक हैं? Ans. – वंशानुक्रम, परिवार का वातावरण तथा परिवार की सामाजिक स्थिति
  • सीखने की प्रोजेक्ट विधि किस अवस्था के लिए उपयोगी है ? Ans. – बाल्यावस्था, पूर्व वाल्यावस्था, किशोरावस्था
  • शारीरिक विकास का क्षेत्र है ? Ans. – स्नायुमण्डल
  • बाल्य अवस्था होती है ? Ans. – बारह वर्ष तक
  • विकास में वृद्धि से तात्पर्य है ? Ans. – आकार, सोच, समझ, कौशलों में वृद्धि
  • निम्निलिखित में से कौनसी किशोरावस्था की मुख्य समस्याएँ हैं ? Ans. – संवगात्मक समस्याएँ, शारीरिक परिवर्तनों की समस्याएँ, समायोजन की समस्याएँ ।
  • विकास का एक अधिनियम है, कि विकास प्रतिमान के विभिन्न काल में खुशी भिन्न भिन्न होती है । इस अधिनियम के अनुसार ? Ans. – जीवन का प्रथम वर्ष सबसे अधिक खुशी विकास एवं वय संधि काल सबसे अधिक दुःखी काल होता है ।

NCERT Class-10 Social Science Quiz Lesson 01

NCERT Class-10 Science Quiz Lesson 01

REET Exam Board Website

Science Quiz Test 0001

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *