Area Of Work Of SDM Nayab RAS Online Notes
Area Of Work Of SDM Nayab RAS Online Notes :- आज हम SDM RAS, Tehsildar, Nayab Tehsildar, Girdawar, Patwari के कार्यक्षेत्र को पढ़ेगें । इनके पद का महत्त्व, कार्यशक्ति अर्थात् प्रशासनिक क्षैत्र में भूमिका के बारे में अध्ययन करेंगे । ये सब अपनी Nayab Arts (नायाब कलाएँ) का प्रदर्शन करते है अर्थात् विशेष भूमिका निभाते है ।
42 उपखण्ड अधिकारी (Sub Divisional Officer)/ SDO
• जिले को राजस्व एकत्रित करने कि दृष्टि से उपखण्डों में बाचा गया है । (The district has been divided into subdivisions for the purpose of collecting revenue)
• उपखण्ड का सर्वोच्च अधिकारी उपखण्ड अधिकारी होता है । (The highest officer of the sub-division is the Sub-Divisional Officer)
• उपखण्ड अधिकारी राज्य प्रशासन सेवा का अधिकारी (RAS) होता है ।। (Sub-division officer is an officer of State Administrative Service (RAS))
• उपखण्ड अधिकारी कलेक्ट्रर तथा तहसीलदार के मध्य मध्यस्था का कार्य करता है । (The Sub-Divisional Officer acts as an intermediary between the Collector and the Tehsildar)
• उपखण्ड अधिकारी प्रथम श्रेणी का कार्यपालक दण्डनायक अधिकारी होता है । (Sub-Divisional Officer is the first class executive penal officer)
• उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्र धारा 144 लागू कर सकता है । (Sub-division officer can enforce section 144 in his area)
• जैसलमेर में कम 4 उपखण्ड है । (There are at least 4 subdivisions in Jaisalmer)
Q. उपखण्ड अधिकारी होता है ?
Answer – उपखण्ड अधिकारी राज्य प्रशासन सेवा का अधिकारी (RAS) होता है ।
Q. उपखण्ड अधिकारी के पास कौनसी शक्ति है ?
Answer – उपखण्ड अधिकारी के पास अपने क्षेत्र धारा 144 लागू करने की शक्ति है ।
Q. प्रथम श्रेणी का कार्यपालक दण्डनायक अधिकारी कौन होता है ।
Answer – उपखण्ड अधिकारी प्रथम श्रेणी का कार्यपालक दण्डनायक अधिकारी होता है ।
Q. RAS में क्या बनते हैं?
Answer – RAS में कौन कौन से पद आते हैं? Ans: आर ए एस की परीक्षा पास करने के उपरांत अलग-अलग सेवाएं प्रदान की जाती है जैसे राजस्थान प्रशासनिक सेवाएं, लेखा सेवा, पुलिस सेवा, बीमा सेवा और राजस्थान महिला एवं बाल विकास सेवा आदि।
Q. RAS में कौन सी पोस्ट होती है?
Answer -लेखा सेवा के 130, सहकारी सेवा के 46, नियोजन सेवा के 3, कारागार सेवा के 8, उद्योग सेवा के 11, राज्य बीमा सेवा के 14, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा के 1, परिवहन सेवा के 10, समेकित बाल विकास सेवा के 55, श्रम कल्याण सेवा के 13, आबकारी सेवा के 3 और अल्प संख्यक मामलात सेवा के लिए 3 पद हैं।
Q. RAS की योग्यता क्या है?
Answer – शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) में जो उम्मीदवार स्नातक के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं, वे उम्मीदवार भी RAS परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें मुख्य चरण से पहले उत्तीर्ण होने के दस्तावेज जमा करने होंगे।
Q. RAS की सैलरी कितनी होती है ?
Answer – राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी का प्रवेश स्तर का वेतन नवीनतम वेतन संरचना के अनुसार, 56,100 रुपये प्रति माह है। वे विभिन्न प्रकार के भत्तों के लिए भी पात्र हैं, जिनमें महंगाई भत्ता, आवास किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता और अन्य शामिल हैं।
Q. RAS की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी होती है?
Answer – RAS में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी होती है? आरएएस भर्ती की सबसे बड़ी पोस्ट स्वयं आर ए एस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) ही होती है इस पोस्ट के सिमिलर आरपीएस (राजस्थान पुलिस सेवा ) पोस्ट आती है, इसके बाद अनेक पोस्ट आती हैं।
Q. RAS में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Answer – RAS pre exam में केवल 2 विषय से प्रश्न पूछे जाते है, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान। RAS pre exam में objective type के प्रश्न पूछे जाते है। Ras pre परीक्षा में ⅓ नंबर प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट लिया जाता है। परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है ।
Q. RAS में इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?
Answer – RPSC RAS परीक्षा के अंतिम चरण यानी Interview का 100 अंकों का वेटेज है। उम्मीदवार का साक्षात्कार एक बोर्ड द्वारा होगा जिसके सामने उम्मीदवार के परिचयवृत का अभिलेख होगा।
43 तहसीलदार (Tehsildar)
• उपखण्ड स्तर के नीचे राजस्व प्रशासन हेतु प्रत्येक उपखण्ड को तहसीलों में बांटा गया है । (Below the subdivision level, each subdivision is divided into tehsils for revenue administration)
• तहसील का मुखिया तहसीलदार कहलाता है । (The head of the tehsil is called Tehsildar)
• तहसीलदार की नियुक्ति राजस्व मण्डल द्वारा की जाती है । (Tehsildar is appointed by the Board of Revenue)
• तहसीलदार अधीनस्थ सेवा का अधिकारी होते हुए भी एकमात्र अधिकारी होता है । (Tehsildar, despite being an officer of a subordinate service, is the only officer)
• तहसीलदार प्रशासन में तहसीलदार द्वितीय श्रेणी के कार्यपालक दण्डनायक के रूप में कार्य करता है । (In Tehsildar administration, Tehsildar works as a second class executive magistrate)
• तहसीलदार SDO और कानुनगों के मध्य योजक कड़ी का कार्य करता है । (Tehsildar works as a connecting link between SDO and Kanungs)
• तहसीलदार को टोंक में 18 महिने का प्रशिक्षण देते है । (Tehsildars are given training for 18 months in Tonk)
• तहसील के अधीन 20 से 30 पटवार क्षेत्र आते है । (There are 20 to 30 Patwar areas under the tehsil)
• तहसील शब्द अरबी भाषा का शब्द है जो सरकारी मालगुजारी वसुली करने से सम्बंधित है । (The word Tehsil is an Arabic word which is related to the collection of government revenue)
• तहसील शब्द मुगल काल में लोकप्रिय हुआ । (The word Tehsil became popular during the Mughal period)
• न्युनतम तहसील जैसलमेर में (4) है । (The minimum is (4) in tehsil Jaisalmer)
Q. तहसील शब्द की भाषा का है ?
Anser – तहसील शब्द अरबी भाषा का शब्द है ।
Q. तहसील शब्द किस काल में लोकप्रिय हुआ ?
Anser – तहसील शब्द मुगल काल में लोकप्रिय हुआ ।
44 उप तहसील (Sub Tehsil)
• 20 पटवार सर्किल पर एक उप तहसील बनाई जाती है । (A sub-tehsil is formed on 20 Patwar Circle)
• उप तहसील का सर्वोच्च अधिकारी नायाब तहसीलदार होता है । (The highest officer of sub-tehsil is Naib Tehsildar)
• नायाब तहसीलदार, तहसीलदार की देखरेख में कार्य करता है । (Nayab Tehsildar works under the supervision of Tehsildar)
• तहसीलदार से नीचे नायब तहसीलदार होता है । (Below the Tehsildar is the Naib Tehsildar)
45 कानूनगो (Kanungo)
• इसे गिरदावर भी कहतें है । (It is also called Girdawar)
• सामान्यतः 8 से 10 पटवार क्षेत्रों पर एक कानुनगों की नियुक्ति की जाती है । (Generally one Kanunga is appointed on 8 to 10 Patwar areas)
• कानुनगों की नियुक्ति तहसील मुख्यालयों पर की जाती है । (Kanungs are appointed at tehsil headquarters)
• कानुनगो अपने क्षेत्र के समस्त पटवारियों पर नियंत्रण रखता है तथा उनका मार्गदर्शन करता है । (Kanungo controls and guides all the Patwaris of his area)
• पटवार क्षेत्र की सीमा का निर्धारण गिरदावर को किया जाता है । (The boundary of Patwar area is determined by Girdawar)
• पटवारी द्वारा जों भी कार्य किये उसकी सर्वप्रथम सुचना गिरदावर को दी जाती है । (Whatever work is done by the Patwari, the first information about it is given to the Girdawar)
• कानूनगों तहसीलदार ओर पटवारी के मध्य ओक योजक कडी का कार्य करता है । (Oak works as a connecting link between Kanungo, Tehsildar and Patwari)
46 पटवारी (Patwari)
• जिले की भू-राजस्व व्यवस्था का सबसे छोटा अधिकारी पटवारी होता है । (Patwari is the smallest officer of the land revenue system of the district)
• पटवारी की नियुक्ति व चयन राजस्व मण्डल करता है । (Patwari is appointed and selected by the Revenue Board)
• पटवारी का पद मुगल काल से चला आ रहा है । (The post of Patwari has been in existence since the Mughal period)
• राजस्थान सुधार आयोग 1963 में पटवारी के पद को लेखापाल करने की सिफारिस की । (Rajasthan Reform Commission in 1963 recommended changing the post of Patwari to Accountant)
• भू-राजस्व से सम्बंधित विवाद का सर्वप्रथम सामना पटवारी करती है । (The Patwari is the first to face the dispute related to land revenue)
• पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र टोंक, भीलवाड़ा, भरतपुर, गंगानगर में है । (Patwari training centers are in Tonk, Bhilwara, Bharatpur, Ganganagar)
47 क्षैत्रीय प्रशासनिक अधिकारी का वरियता क्रम (Order of seniority of regional administrative officer)

38 Rajasthan ka Pramukh Udyog Best GK
अध्याय | link |
Shivaji Maharaj Story in Hindi | Coming Soon |
Election Commission of India Best Notes | Click Here |
Youtube | Click here |