18.4 Amer Durg

आमेर दुर्ग (Amer durg)

• आमेर दुर्ग जयपुर में है ।
• यह एक गिरी दुर्ग है ।
• इसका निर्माण मानसिंह प्रथाम ने करवाया ।
• आमेर का दुर्ग को अम्बावती/ अम्बिकापुर, मोमिनाबाद कहते है ।

• बहादुरशाह प्रथम ने आमेर दुर्ग का नाम मोमिनाबाद रखा ।
• मिर्जा राजा जयसिंह में आमेर दुर्ग में दो महलों का निर्माण करवाया । दीवाने आम और दिवाने खास ।
• सवाई जयसिंह ने आमेर दुर्ग में गणेश पोल का निर्माण करवाया, जिसे फर्ग्युसन ने विश्व का सर्वश्रेष्ठ द्वार पोल कहा ।
•काली खोह नामक पहाड़ी पर आमेर का किला (Amer ka kila ) बना हुआ है ।
• आमेर दुर्ग मावठा जलाशय बना हुआ है ।
• आमेर के दुर्ग (AAmer ke durg) में शीशमहल, जगत शिरोमणी, शीला देवी के मन्दिर है ।

अजबगढ़ दुर्ग (Ajabgarh Durg)

• अजबगढ़ दुर्ग अलवर में है ।

शाहबाद गढ़ (Shahbad Garh)

• शाहबाद गढ़ मण्डोर में है ।

अहिक्षत्रपुर दुर्ग (Ahikshatrapur Durg)

• अहिक्षत्रपुर दुर्ग नागौर में है ।
• अहिक्षत्रपुर का दुर्ग धान्व दुर्ग है ।
• अहिक्षत्रपुर दुर्ग को नाग दुर्ग भी कहते हैं ।
• अहिक्षत्रपुर दुर्ग का निर्माण केमास ने करवाया था ।
• अकबर ने 1570 में अहिक्षत्रपुर दुर्ग में नागौर दरबार लगाया था ।
• अकबर ने अहिक्षत्रपुर दुर्ग में एक तालाब का निर्माण करवाया ।
• अमरसिंह राठौड़ की वीरगाथाओं के कारण अहिक्षत्रपुर दुर्ग प्रसिद्ध है ।
• अहिक्षत्रपुर दुर्ग ऐसा दुर्ग है, जिस पर गोले दागने पर हानि नहीं पहुँचती और सीधे ऊपर से निकल जाता है ।
• उत्तम साफ सफाई व साज सज्जा के लिए अहिक्षत्रपुर दुर्ग को एक्लीलेन्सी अवार्ड दिया जा चुका है ।
• ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने अहिक्षत्रपुर दुर्ग का अवलोकन किया ।

काकनवाड़ी दुर्ग (kakanvadi Durg)

• काकनवाड़ी दुर्ग अलवर में है ।
• काकनवाड़ी दुर्ग गिरी दुर्ग है ।
• औरंगजेब अपने भाई दारासिको को काकनवाड़ी दुर्ग में कैद करके रखा था ।
• काकनवाड़ी दुर्ग दूर से दिखाई देता है, लेकिन पास से दिखाई नहीं देता, क्योंकि पास आने पर यह वृक्षों की झुमट मे छुप जाता है ।

कोटा का दुर्ग (Kota Durg)

• कोटा का दुर्ग का निर्माण जैत्रसिंह ने करवाया था ।
• कर्नल जेम्स टॉड ने कहा है कि आगरा के प्रकोटा को छोड़कर भारत में किसी भी दुर्ग का प्रकोटा बड़ा नहीं है जितना कोटा का प्रकोटा है ।

चुरू का किला (Churu ka kila)

• चुरू का किला एक धान्य दुर्ग है ।
• चुरू के किले का निर्माण कुशालसिंह ने करवाया था ।
• 1814 में बीकानेर के शासक सुरतसिंह ने चुरू के किले पर आक्रमण किया ।
• जब गोला बारूद समाप्त हो गया तो चुरू के शासक शिवसिंह चाँदी के गोले दागे ।
• भगवनदास ने चुरू के किले में एक अस्पताल का निर्माण करवाया ।

चौमुहा दुर्ग (Chomuha Durg)

• चौमुहा दुर्ग जयपुर के चौमूं में है ।
• चौमुहा दुर्ग एक स्थल दुर्ग है ।
• चौमुहा दुर्ग का निर्माण कर्णसिंह ने 1597 में किया ।
• चौमुहा दुर्ग को रघुनाथगढ़ तथा धाराधरगढ़ भी कहते हैं ।

जयगढ़ दुर्ग (Jaygarh Durg)

• जयगढ़ दुर्ग जयपुर में है ।
• जयगढ़ दुर्ग गिरी दुर्ग है ।
• जयगढ़ दुर्ग का निर्माण मानसिंह प्रथम 1600 में करवाया था ।
• जयगढ़ दुर्ग को ‘चिल्ह का टीला, मोचक दुर्ग, रहस्यमयी दुर्ग’ भी कहते है ।
• जयगढ़ दुर्ग में कई गुप्त सुरंगे बनी है ।
• जयगढ़ दुर्ग में कछवाह शासकों का राजकोष रखा जाता था ।
• जयगढ़ दुर्ग में कैदियों को सजा दी जाती थी ।
• सवाई जयसिंह ने अपने भाई विजय सिंह को जयगढ़ दुर्ग में कैद रखा ।
• जयगढ़ दुर्ग में एक अन्त दुर्ग बना है, जिसे विजयगढ़ी कहते है ।
• जयगढ़ दुर्ग आपातकाल के समय (इंदिरा गाँधी) गुप्त खजाने के कारण चर्चित रहा ।
• मानसिंह प्रथम ने जयगढ़ दुर्ग में तोप खाने का निर्माण करवाया ।
• जयगढ़ दुर्ग एकमात्र दुर्ग है जहाँ पुरानी लेथ मशीन अपने मुल स्वरूप में रखी हुई है ।
• सवाई जयसिंह ने जयबाण तोप का निर्माण करवाया, जो एशिया की सबसे बड़ी तोप है ।

जुनागढ़ दुर्ग (Junagarh Durg)

• यह बीकानेर में है ।
• जुनागढ़ का किला को जमीन का जेवर, बीका जी की टेकरी, राती घाटी भी कहते है ।
• जुनागढ़ का दुर्ग एक धान्व दुर्गों का सर्वश्रेष्ठ दुर्ग है ।
• इसका निर्माण रायसिंह ने करवाया था ।
• यह एकमात्र ऐसा दुर्ग है, जिसमें लिफ्ट लगाई गई है ।
• इस दुर्ग के द्वार पर रायसिंह ने जयमल व फता की मूर्तियाँ लगाई ।
• इसमें गंगासिंह पिता की याद लाल पत्थरों से लालगढ़ पैलेश का निर्माण करवाया ।
• दुर्ग के बारे में कहावत है जिस प्रकार दीवारों के कान होते हैं उसी प्रकार जुनागढ़ दुर्ग की दीवारे बोलती है ।

अचलगढ़ दुर्गअजबगढ़ दुर्गअजबगढ़ दुर्गअहिक्षत्रपुर दुर्गआमेर दुर्ग
काकनवाड़ी दुर्गकुचामन का किलाकुम्भलगढ़ दुर्गकेहरी गढ़कोटा का दुर्ग
गागरोन दुर्गचित्तौड़गढ़ दुर्गचुरू का किलाचौमुहा दुर्गजयगढ़ दुर्ग
जुनागढ़ दुर्गटॉटगढ़ दुर्गतारागढ़ दुर्गतारागढ़ दुर्गतिमनगढ़ दुर्ग
दौसा का किलानाहरगढ़ दुर्गनीमराणा दुर्गपोकरण का किलाबनेड़ा दुर्ग
बयाना दुर्गबसंतगढ़ दुर्गबालादुर्गभटनेर दुर्गभूमगढ़
भैंसरोड़गढ़ दुर्गमण्डोर दुर्गमाण्डलगढ़ दुर्गमाधोराजपुरा गढ़मेडता दुर्ग
मेहरानगढ़ दुर्गमैगनीज दुर्गरणथम्भौर दुर्गलोहागढ़ दुर्गशाहबाद गढ़
शेरगढ़ दुर्ग (बारां)शेरगढ़ दुर्ग (धौलपुर)सज्जनगढ़ दुर्गसिवाणा दुर्गसुवर्ण गिरी दुर्ग
स्वर्ण गिरी दुर्ग    

राजस्थान के लोक नृत्यराजस्थान की जनजातियाँराजस्थान के आन्दोलनराजस्थान में 1857 की क्रान्ति, राजस्थान के लोकगीतराजस्थान की प्राचीन सभ्यता, राजस्थान की देवियाँ, चौहानों का इतिहासराजस्थान के त्यौहारराजस्थान की जलवायुराजस्थान के संभागराजस्थान के प्रजामण्डलराजस्थान के लोक देवताRajasthan GK Bookराजस्थान एकीकरणराजस्थान का भौतिक प्रदेश, राजस्थान का सामान्यज्ञानराजस्थान का सामान्य परिचय राजस्थान के GK की प्रश्नोत्तरी

राजस्थान के दुर्ग Quiz

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *