राजस्थान की नदियाँ Rajasthan ki pramukha nadiyan आन्तरिक प्रवाह क्षेत्र आन्तरिक प्रवाह की नदियाँ

27.1  राजस्थान की नदियाँ

राजस्थान की नदियाँ

राजस्थान की प्रमुख नदियाँ :- बीकानेर और चुरू मे कोई नदी नहीं है । सर्वाधिक नदियों वाला सर्वाधिक संभाग कोटा है तथा न्युनतम नदियों वाला सम्भाग बीकानेर है । नदियों वाला जिला चित्तौड़गढ़ है । सर्वाधिक नदियों का उद्गम वाला जिला उदयपुर है । बाहरमासी नदियाँ चम्बल और माही है । अरावली के पूर्व में बहने वाली नदियाँ अपना जल बंगाल की खाड़ी में डालती है । राजस्थान में अधिकांश नदियाँ पूर्वी राजस्थान में बहती है । पश्चिमी राजस्थान में बहने वाली नदियाँ अपना जल अरब सागर में डालती है । सर्वाधिक 6 जिलों में बहने वाली नदियाँ 3 है । चम्बल, बनास और लुणी ।
क्या आप जानते है ? राजस्थान की नदियों को प्रवाह क्षेत्र के आधार पर कितने भागों में बाँटा गया है ?
राजस्थान की नदियों को प्रवाह क्षेत्र के आधार पर तीन भागों में बाँटा गया है ।
• अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ : – अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ अपने जल का 17.4 प्रतिशत ले जाती है । अरब सागर में गिरने वाली नदियों का सूत्र “बलुणी साखा अरबसागर माही सोजा” । अर्थ : – पश्चिम बनास, लुणी, साबरमती, खारी, माही, सोम, जाखम नदियाँ अरब सागर में गिरती है ।
• बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ : – बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ अपने साथ 22.4 प्रतिशत जल ले जाती है । बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियों का सूत्र “बेगं बाच बखारी कालीसिंध पा । बंगाल की खाड़ी में न्हा ।।” अर्थ : – बेड़च, गंभीरी, बाणगंगा, चम्बल, बनास, खारी, कालीसिन्ध, पार्वती नदियाँ बंगाल की खाड़ी में गिरकर न्हाती है ।
• आन्तरिक प्रवाह वाली नदियाँ : – आन्तरिक प्रवाह वाली नदियाँ अपने साथ 60.2% जल ले जाती है । आन्तरिक प्रवाह वाली नदियाँ सूत्र – काकासा रूपारूप घग्घर मे बांडी नदी । काकनी नदी, कान्तली नदी, साबी नदी, रूपारेल नदी, रूपनगढ़ नदी, घग्घर नदी, मेन्था नदी और बांडी नदी ।

आन्तरिक प्रवाह वाली नदियाँ : –

काकनी नदी

• काकनी नदी का उद्गम स्थान कौठारी गांव (जैसलमेर) है ।
• इसका स्थानीय नाम मसुरदी नदी है ।
• यह जैसलमेर में बुझ झील का निर्माण करती है ।
• आन्तरिक प्रवाह की राजस्थान की सबसे छोटी नदी है ।

कान्तली नदी

• कान्तली नदी का उद्गम खण्डेला की पहाड़ी (सीकर) से होता है ।
• यह नदी सीकर व झुन्झुनू में बहती है ।
• कान्तली नदी झुन्झुनूँ को दो भागों में विभक्त करती है ।
• इसके प्रवाह क्षेत्र को तोरावाटी कहते हैं ।
• गणेश्वर सभ्यता इसी नदी के किनारे विकसित हुई है ।
• राजस्थान में पूर्ण बहाब की दृष्टी से सबसे लम्बी आन्तरिक प्रवाह की नदी है ।
• कान्तली नदी की लम्बाई 100 किलोमीटर है ।

साबी नदी

• साबी नदी अलवर में बहती हुई, हरियाणा में जाकर लुप्त हो जाती है ।
• यह अलवर की प्रमुख नदी है ।
• वर्षा ऋतु में साबी नदी अपनी विनाशलीला के लिए प्रसिद्ध है ।

रूपारेल नदी

• रूपारेल नदी का उद्गम उदयनाथ की पहड़ी (अलवर) में है ।
• इसका उपनाम लसवारी नदी, वराह नदी है ।
• इसे भरतपुर की जीवन रेखा कहते है ।

घग्घर नदी

• घग्घर नदी का उद्गम स्थान शिवालिक की पहाडियाँ (हिमाचल प्रदेश) से होता है ।
• इस नदी की लम्बाई 450 किलोमीटर की है ।
• राजस्थान में सबसे नीची झील तलवाड़ा झील है, जिसमें घग्घर नदी का पानी आता है ।
• राजस्थान की एकमात्र ऐसी नदी है, जो राजस्थान के उत्तर दिशा से प्रवेश करती है ।
• यह नदी राजस्थान की एकमात्र अन्तर्राष्ट्रीय नदी है ।
• इस नदी के उपनाम सरस्वती नदी, राजस्थान का शोक, शोतर नदी, मृत नदी है ।
• इसके प्रवाह क्षेत्र को हनुमानगढ़ में नाली कहते है ।
• यह नदी सामान्यतः गंगानगर के सुरतगढ़ और अनुपगढ़ तक बहती है ।
• जब इस नदी में बाढ़ आती है, तो यह पाकिस्तान के फोर्ट अब्बास तक बहती है ।
• इस नदी में अकसर बाढ़ आती है । इसलिए इसे राजस्थान का शोक कहते है ।
• राजस्थान की आन्तरिक प्रवाह की सबसे लम्बी नदी घग्घर नदी है ।
• कालीबंगा, पीलीबंगा और रंगमहल सभ्यता इसी नदी के किनारे विकसित हुई ।
• इसे पाकिस्तान में हकरा कहते है ।
भटनेर दुर्ग इसी नदी के किनारे स्थित है ।
• हरियाणा में ओटु झील की खुदाई के कारण इस नदी में पानी की आवक कम हो गई ।
• यह पंजाब, हरियाणा से होती हुई राजस्थान में आती है ।

मेन्था नदी

• मेन्था नदी को मेंढा नदी भी कहते है ।
• इसका उद्गम मनोहरपुर (जयपुर) में होता है ।
• मेंथा नदी सांभर झील में अपना जल ले जाकर डालती है ।

रूपनगढ़ नदी

• रूपनगढ नदी अजमेर के रिजर्व फॉरेस्ट से निकल कर सांभर नदी में गिरती है ।
• निम्बार्क सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ सलेमाबाद इसी नदी के किनारे स्थित है ।

राजस्थान की नदियाँ Quiz

https://benotesi.com/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%96-%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0/
Spread the love

2 thoughts on “27.1  राजस्थान की नदियाँ”

  1. Pingback: 27.2 अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ - Be Notesi

  2. Pingback: 27.2 अरब सागरीय नदियाँ - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *