18.6 रणथम्भोर दुर्ग Ranthambhor Durg

रणथम्भोर दुर्ग (Ranthambhor Durg)

• रणथम्भोर दुर्ग सवाईमाधोपुर में रणथमन ने 994 ई॰ में निर्माण करवाया ।
• इसका आकार अण्डाकार है ।
• इसको ‘चित्तौड़गढ़ दुर्ग का छोटा भाई’ कहते हैं ।
• रणथंभोर दुर्ग 7 पहाडियों द्वारा घिरा हुआ है ।
• इसके बारे में अबुल फजल ने कहा है कि यह एकमात्र दुर्ग है जो बख्तरबन्द है बाकि सब नंगे है ।
• इसके बारे में जलालुदीन खिलजी ने कहा है कि ऐसे 10 दर्गों को मैं मुसलमान के एक बाल के बराबर नहीं नहीं समझता ।
• इसके बारे में अमीर खुसरों ने कहा है कि आज कुफ्र का गढ़ इस्लाम का घर हो गया ।
• इसके बारे में कहावत है कि “तिरिया तेल हमीर हठ, चढी ना दुजी बार” ।
• रणथंभोर दुर्ग एकमात्र दुर्ग है जिसमें मन्दिर, मस्जिद और गिरजाघर बना हुआ है ।
• रणथम्भोर दुर्ग में नवलखा दरवाजा बना हुआ है ।
• रणथम्भौर दुर्ग में राजस्थान का प्रथम साका (जौहर) हुआ ।
• रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मन्दिर, जोगी महल, सुपारी महल, जौहर महल, 32 खम्भों की छतरी तथा अधुरा स्वप्न छतरी बने हुए है ।
• रणथम्भौर का प्राचीन नाम रणतपुर था ।

माण्डलगढ़ दुर्ग (Mandalgarh Durg)


• माण्डलगढ़ दुर्ग बीजासन पहाड़ी पर बनास, बेहच और मेनाल नदियों के संगम पर बना है ।
• अकबर ने माण्डलगढ़ दुर्ग को केन्द्र बनाकर महाराणा प्रताप पर आक्रमण किया ।

तिमनगढ़ दुर्ग (Timangarh Durg)

• तिमनगढ़ दुर्ग भरतपुर में पड़ता है ।
• इसका निर्माण त्रिभुवनपाल ने करवाया था ।

नाहरगढ़ दुर्ग (Nahargarh Durg)

• नाहरगढ़ दुर्ग जयपुर में है ।
• इसको सदर्शनगढ़ और महलों का दुर्ग कहते है ।
• नाहरगढ़ दुर्ग ऐसा लगता है, मानो जयपुर की ओर झांक रहा है । इस कारण इसे जयपुर का मुकुट भी कहा जाता है ।
• इसमें एक जैसे 9 महल बने हुए हैं, जिनका निर्माण माधोसिंह ने करवाया ।
• इसके निर्माण में ‘नाहरसिंह भोमिया’ की बली दी गई थी ।
• इसमें राजस्थान का प्रथम जैविक पार्क स्थापित किया गया है ।

बयाना दुर्ग (Bayana Durg)

• बयाना दुर्ग गिरी व वन दुर्ग है ।
• 1040 में भरतपुर में विजयपाल ने इसका निर्माण करवाया ।
• इसको बादशाह दुर्ग, विजयमन्दिर गढ़, श्रीपंथ कहते है ।
• समुद्रगुप्त ने बयाना दुर्ग में विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया, जो राजस्थान का प्रथम विजय स्तम्भ है ।
• विष्णुवर्धन ने बयाना दुर्ग में लाल पत्थरों से 6 मंजिला महल बनाया, जिसे ऊषालाट या भीमलाट कहते है ।
• ऊषालाट को राजस्थान की कुतुबमीनार कहते है ।
• सर्वाधिक कब्रों वाला दुर्ग बयाना दुर्ग है ।
• बाबर ने इसमें खानवा युद्ध के पश्चात् शरण ली थी ।
• फिरोजशाह तुगलक एक बार बयाना दुर्ग में ठहरा था ।
• इसमें ऊषा मन्दिर व अकबर की छतरी बनी हुई ।

बालादुर्ग (Bala Durg)

• बालादुर्ग एक गिरी दुर्ग है ।
• बालादुर्ग का निर्माण अलघुराय ने करवाया था ।
• बालादुर्ग को ‘52 दुर्गों का लाडला’ कहते हैं ।
• जहाँगीर ने अपने पिता अकबर से विद्रोह करने के पश्चात् बालादुर्ग में शरण ली थी ।
• 1526 में पानीपत के प्रथम युद्ध के पश्चात् बाबर बालादुर्ग में आया था ।

भूमगढ़ (Bhumgarh)

• भूमगढ़ टोक में है ।
• भूमगढ़ को दक्किन की चाबी कहते है ।
• भूमगढ़ को अमीरगढ़, असीरगढ़ कहते है ।

मण्डोर दुर्ग (Mandor Durg)

• मण्डोर दुर्ग अलवर में है ।
• मण्डोर दुर्ग में चुने और गारे के स्थान पर कीलो का प्रयोग किया गया है ।

माण्डलगढ़ दुर्ग (Mandalgarh Durg)

• माण्डलगढ़ दुर्ग भीलवाड़ा में गिरि दुर्ग है ।
• माण्डलगढ़ दुर्ग का निर्माण कुम्भा ने करवाया था ।

माधोराजपुरा दुर्ग (Madhopura Durg)

• माधोराजपुरा गढ़ जयपुर में है ।
• माधोराजपुरा गढ़ का निर्माण माधोसिंह ने करवाया ।
• अमीर खाँ पिण्डारी की बेगमों को बन्दी बनाने वाले भरतसिंह नरूका की वीरता के कारण प्रसिद्ध है ।

मेहरानगढ़ दुर्ग (Meharangarh Durg)

• मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर में है ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग एक गिरी दुर्ग है ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग चिड़ियाटुक पहाड़ी पर बना हुआ है ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग मयूरध्वज, गढ़चितामणि, चिडियाटुकगढ़ भी कहते है ।
• अकबर ने नागौर दरबार के पश्चात् मेहरानगढ़ दुर्ग राय को सौपा ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण रावजोधा ने 1459 में करवाया ।
• किपलिंग ने कहा कि यह दुर्ग देवताओं व परियो द्वारा बना हुआ है ।
• राजिया माबी (राजाराम मेघवाल) को मेहरानगढ़ दुर्ग में जिन्दा चुनवा दिया था ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग में ‘भूरे खाँ की मजार’ बनी हुई है ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग में फूल महल, मोती महल व फतेह महल स्थित है ।
• मेहरानगढ़ दुर्ग में किलकिला, कड़क बिजली, शम्भूबाण व गजनी खाँ तोप रखी हुई है ।

मैगनीज दुर्ग (Maignij Durg)

• मैगनीज दुर्ग अजमेर में है ।
• मैगनीज दुर्ग का निर्माण अकबर ने 1570 में करवाया ।
• अकबर ने मैगनीज दुर्ग का निर्माण ख्वाजा मुइनुदिन चिश्ती के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए करवाया ।
• मुस्लिम शैली में बना हुआ यह मात्र दुर्ग मैगनीज दुर्ग है ।
• मैगनीज दुर्ग को ‘अकबर का किला’ और ‘अकबर का दौलतखाना’ भी कहते है ।
• मैगनीज दुर्ग में 1908 से राजपुतानों का अजायबघर रहा हैं ।
• मैगनीज दुर्ग स्थल दुर्ग है ।
• हल्दीघाटी युद्ध की समिति मैगनीज दुर्ग में बनी है ।
• 10 जनवरी 1616 को अंग्रेज राजदूत सर टॉम्स से जहाँगीर से मैगनीज दुर्ग में मिला ।

शाहबाद गढ़ (Shahbadgarh)

• शाहबाद गढ़ बारा में है ।
• शाहबाद गढ़ में नवलबाण तोप रखी हुई है ।

राजस्थान के लोक नृत्यराजस्थान की जनजातियाँराजस्थान के आन्दोलनराजस्थान में 1857 की क्रान्ति, राजस्थान के लोकगीतराजस्थान की प्राचीन सभ्यता, राजस्थान की देवियाँ, चौहानों का इतिहासराजस्थान के त्यौहारराजस्थान की जलवायुराजस्थान के संभागराजस्थान के प्रजामण्डलराजस्थान के लोक देवताRajasthan GK Bookराजस्थान एकीकरणराजस्थान का भौतिक प्रदेश, राजस्थान का सामान्यज्ञानराजस्थान का सामान्य परिचय राजस्थान के GK की प्रश्नोत्तरी

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *