बाल विकास Teaching Pedagogy Part 018

बाल विकास Teaching Pedagogy Part 018

बाल विकास Teaching Pedagogy Part 018 को आज SSC, UPSC, RPSC, RBSE, UPSSC, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मध्य प्रदेश के द्वारा निकाली जाने वाली शिक्षक भर्तियों में सहायक महत्त्वपूर्ण बाल विकास के Notes  हम Website (Be Notesi) पर पढ़ेगें । जिससे आप अपनी तैयारी में गति देने के लिए हमने अपनी मेहनत से आपको बाल विकास Teaching Pedagogy का भाग बाल विकास Teaching Pedagogy Part 018 में सरकारी नौकरी पाने के लिए बाल विकास Teaching Pedagogy के One Line Question के प्रश्नोत्तर (प्रश्न उत्तर) बनाये है । जिससे बाल विकास Teaching Pedagogy Part 018 को पढ़कर अपने लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकते है ।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मध्य प्रदेश बाल विकास

  • आधुनिक अभिक्रमित अनुदेशन की उत्पत्ति का कारक है ? Ans. – अधिगम का मनोविज्ञान व तकनीकी ।
  • लघु पदों के सिद्धान्त का संबंध है ? Ans. – रेखीय अभिक्रमित ।
  • यह अधिगम तथा मूल्यांकन को जोड़ता है, यह स्वाधिगम तथा स्वमूल्यांकन का प्रकार है, अत: इसके द्वारा सीखना है ? Ans. – व्यक्तिगत ।
  • प्रत्येक अधिगमकर्ता एक समान रास्ते का अनुकरण करता है ? Ans. – अवरोह अभिक्रमित ।
  • विद्यार्थियों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने का आदर्श ‘प्रतीक्षा समय’ …………. के सही अनुपात में होना चाहिए ? Ans. – प्रश्न का कठिनाई स्तर ।
  • मान लीजिए आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हैं, आप अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों की शिक्षा की सम्पूर्ण गुणवत्ता को सुधारने के लिए क्या योजना बनाएँगे ? इस प्रकार का प्रश्न …………….. का एक उदाहरण है ? Ans. – उच्च स्तरीय अपसारी ।
  • सीखने …………………. आकलन, आकलन और अनुदेशन के बीच ……………… दृढ़ीकरण द्वारा सीखने को प्रभावित करता है ? Ans. – के लिए; संबंधों ।
  • सतत् और व्यापक मूल्यांकन की योजना में व्यापक शब्द ………….. के अलावा निम्नलिखित के द्वारा समर्थित किया जाता है ? Ans. – जे.पी. गिलफोर्ड का बुद्धि संरचना का सिद्धान्त ।
  • कक्षा-कक्ष में शिक्षक और शिक्षार्थी किस प्रकार जेंडर को ………………….. करते है, यह सीखने के वातावरण …………. । Ans. – रूपांतरित, को क्षुब्ध करता है ।
  • विज्ञान के प्रयोगों में, सामान्यत: लड़के उपकरणों का नियंत्रण अपने हाथों में लेने है और लड़कियों से आँकड़ों को रिकॉर्ड करने अथवा बर्तनों को धोने के लिए कहते हैं । यह प्रवृत्ति यह दर्शाती है कि ? Ans. – पुरुष और स्त्री की रुढिबद्ध भूमिकाएँ विद्यालय में भी होती है ।

MP TET बाल विकास

  • सी. बी. एस. ई. द्वारा प्रस्तावित समूह – परियोजना गतिविधि …………….. का एक सशक्त साधन है ? Ans. – सामाजिक भागीदारिता को सुगम बनाने ।
  • रेवन का प्रोग्रेसिव मैट्रिसिज परीक्षण …………. परीक्षण का उदाहरण है ? Ans. – संस्कृति मुक्त बुद्धि लब्धांक ।
  • निम्नलिखित में से कौनसा सिद्धान्त पाठ योजना में शामिल नहीं है ? Ans. – योजना की दृढ़ता ।
  • जॉन डयूबी द्वारा समर्थित ‘लैब विद्यालय’ के उदाहरण है ? Ans. – प्रगतिशील विद्यालय
  •  लॉरेंस कोहबर्ग के द्वारा प्रस्तावित निम्नलिखित चरणों में से प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे किन चरणों का अनुसरण करते हैं ? Ans. – आज्ञापालन और दण्ड उन्मुखीकरण, अच्छे अंत: वैयक्तिक संबंध ……. एक विद्यार्थी कहता है, उसका दादा आया है । ‘ एक शिक्षक होने के नाते आपकी प्रतिक्रिया होनी चाहिए – अच्छा, उसके दादाजी आए हैं ।
  •  के अलावा निम्नलिखित घटना / वृतांत रिकार्ड की विशेषताएँ हैं ? Ans. – यह व्यवहार का व्यक्तिनिष्ठ साक्ष्य है और इसलिए यह शैक्षणिक क्षेत्र के लिए । प्रतिपुष्टि (फीडबैक) उपलब्ध नहीं करता ।
  • मिश्रित आयु – वर्ग के विद्यार्थियों की कक्षा से व्यवहार रखने वाले शिक्षक के लिए …………. का ज्ञान सर्वाधिक है ? Ans. – विकासात्मक अवस्थाओं ।
  • प्रतिभाशाली बच्चे ? Ans. – बिना किसी की सहायता के अपने सामर्थ्य का पूर्ण विकास करते हैं ।
  • संकल्पनाओं की व्यवस्थित प्रस्तुति विकास के निम्नलिखित किन सिद्धान्तों के साथ संबंधित हो सकती है ? Ans. – विकास सापेक्ष रूप से क्रमिक होता है ।
  • बाल-केन्द्रित शिक्षा का समर्थन निम्नलिखित में से किस विचारक द्वारा किया गया ? Ans. – जॉन डयूबी ।
  • एकल अभिभावक वाले बच्चे को पढ़ाते समय शिक्षक को ? Ans. – इस तथ्य को अनदेखा करना चाहिए और ऐसे बच्चे के साथ अन्य बच्चों के समान व्यवहार करना चाहिए ।
  • विज्ञान एवं कला प्रदर्शनियाँ, संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ तथा विद्यालय-पत्रिका के लिए है ? Ans. – शिक्षार्थियों को सृजनात्मक मार्ग उपलब्ध कराने ।
  • एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को अनेक तरह की सामूहिक गतिविधियों में व्यस्त रखती है, जैसे- समूह – चर्चा, समूह – परियोजनाएँ, भूमिका निर्वाह आदि । यह सीखने के किस आयाम को उजागर करता है ? Ans. – सामाजिक गतिविधि के रूप में अधिगम ।
  • जब एक शिक्षिका दृष्टिबाधित शिक्षार्थी को कक्षा के अन्य शिक्षार्थियों के साथ सामूहिक गतिविधियों में शामिल करती है, तो वह ? Ans. – समावेशी शिक्षा की भावाना के अनुसार कार्य कर रही है ।
  • एक शिक्षिका अपने शिक्षण में दृश्य – श्रव्य सामग्रियों और शारीरिक गतिविधियों का प्रयोग करती है क्योंकि ? Ans. – इनमें अधिकतम इंद्रियों का उपयोग सीखने को संवद्धित करता है ।
  • कोहबर्ग के अनुसार, सही और गलत प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिन्तन – प्रक्रिया को कहा जाता है ? Ans. – नैतिक तर्कणा ।

UP TET बाल विकास

  • एक विद्यार्थी अपने समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति आक्रामक व्यवहार करता है और विद्यालय के मानदण्डों को नहीं मानता । इस विद्यार्थी को ………………. सहायता की आवश्यकता है ? Ans. – भावात्मक क्षेत्र ।
  •  शिक्षकों को यह सलाह दी जाती है कि अपने शिक्षार्थियों को सामूहिक गतिविधियों में शामिल करें क्योंकि सीखने को सुगम बनाने के अतिरिक्त, ये में भी सहायता करती है ? Ans. – समाजीकरण ।
  • समावेशी शिक्षा उस विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था की ओर संकेत करती है ? Ans. – जो उनकी शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भाषिक या अन्य विभिन्न योग्यता स्थितियों को ध्यान में रखे बगैर सभी बच्चों को शामिल करती है ।
  • शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों की त्रुटियों का अध्ययन करना चाहिए क्योंकि वे प्रायः……………. की ओर संकेत करती है ? Ans. – आवश्यक उपचारात्मक युक्तियों ।
  • सीमा हर पाठ को बहुत जल्दी सीख लेती है जबकि लीना उसे सीखने में ज्यादा समय लेती है । यह विकास के …………….. सिद्धान्त को दर्शाता है ? Ans. – वैयक्तिक भिन्नता ।
  • निम्नलिखित में से ……………. के अतिरिक्त सभी वातावरणीय कारक विकास को आकार देते हैं ? Ans. – शारीरिक गठन ।
  • कक्षा – कक्ष में शिक्षक व विद्यार्थियों के मध्य सम्प्रेषण होना चाहिए ? Ans. – उद्देश्य केन्द्रित ।
  • यदि कोई बच्चा विद्यालय में हमेशा देर से पहुँचता है, तो आप क्या करेंगे ? Ans. – बच्चे से बातचीत करके कारण जानने का प्रयास करेंगे ।
  • वर्तमान समय में शिक्षा का सबसे उपयुक्त उपगम कौनसा है ? Ans. – सृजनवादी उपागम ।
  • निम्नलिखित में से कौनसी आकलन पद्धति विद्यार्थियों की सर्वोत्तम क्षमता को पोषित करेगी ? Ans. – जब संकल्पनात्मक परिवर्तन तथा विद्यार्थियों के वैकल्पिक समाधानों को आकलन की विभिन्न विधियों के द्वारा आकलित किया जाता है ।
  • परीक्षा में विद्यार्थियों से किस प्रकार के प्रश्न पूछने चाहिए ? Ans. – समझ एवं अनुप्रयोग आधारित किया जाता है ।
  • एक कक्षा में बहुभाषी विद्यार्थी हैं, यह स्थिति उत्पन्न करती है ? Ans. – सीखने के समृद्ध संसाधन ।
  • यदि कक्षा में पढ़ाते समय आपको महसूस होता है कि अचानक सभी बच्चे पढ़ने में रुचि नहीं ले रहे हैं, तो आप क्या करेंगे ? Ans. – कारण जानने की कोशिश करेंगे ।
  • उच्च प्राथमिक स्तर पर शिक्षक को क्रियात्मक शोध का ज्ञान होना चाहिए । क्योंकि वे ? Ans. – इसके माध्यम से बच्चों की समस्या की पहचान कर सुधार करने का कौशल विकसित कर पाएँगे ।
  • यदि आपकी कक्षा का कोई बच्चा चुप रहता है, तो आप क्या करेंगे ? Ans. – उसके चुप रहने के कारण को जानने का प्रयास करेंगे ।
  • सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन से तात्पर्य है ? Ans. – सीखने की प्रक्रिया के दौरान शैक्षिक एवं सह – शैक्षिक क्षेत्रों को नियमित रूप से आंकलित करना ।
  • बालक केन्द्रित शिक्षा के अंतर्गत क्या सम्मिलित नहीं है ? Ans. – गृह कार्य प्रदान करना ।
  • बच्चों को सीखने-सीखाने की प्रक्रिया के दौरान, वे उस कार्य को किस प्रकार से कर रहे हैं, इसकी जानकारी इन्हें ? Ans. – कार्य करते समय सतत्रूप से दी जानी चाहिए ।

KTET बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ

  • यदि आपकी कक्षा में कोई बच्चा अधिगम अक्षम हो, तो आप क्या करेंगे ? Ans. – उसकी अक्षमता किस प्रकार की है यह जानकर उसको सिखाने का प्रयास करेंगे ।
  • वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका है ? Ans. – सुगमकर्ता की ।
  • ‘प्रयोजना विधि’ के प्रतिपादक है ? Ans. – किलपेट्रिक ।
  • मूल्यांकन प्रक्रिया के जीन महत्वपूर्ण बिन्दु हैं ? Ans. – उद्देश्य, अधिगम अनुभव व मूल्यांकन के उपकरण ।
  • कक्षा-कक्ष का वातावरण होना चाहिए ? Ans. – मित्रतापूर्ण ।
  • कठोर शिल्प उपागम किस सिद्धान्त पर आधारित है ? Ans. – इंजीनियरिंग ।
  • किशोरावस्था में बच्चे किस प्रकार की समस्या का सामना करते हैं ? Ans. – शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन से समायोजन करना ।
  • निम्न में से कौनसा लक्षण किसी मापक उपकरण के लिए सर्वाधिक वांछनीय है ? Ans. – विश्वसनीयता ।
  • प्रधानाध्यापक का वरिष्ठ शिक्षक के लिए विद्यालय में कौनसी नेतृत्व शैली बेहतर है ? Ans. – प्रजातांत्रिक नेतृत्व ।
  • कक्षा में जेंडर रूढिबद्धता से बचने के लिए एक शिक्षक को लड़के-लड़कियों को एक साथ अपारम्परिक भूमिकाओं में रखना चाहिए ।
  • सतत् और व्यापक मूल्यांकन …………….. पर बल देता है ? Ans. – सीखने को किस प्रकार अवलोकित, रिकॉर्ड और सुधारा जाए इस पर ।
  • विद्यालय आधारित आकलन ? Ans. – परिचित वातावरण में सीखने में सभी शिक्षार्थियों की मदद करता है ।
  • एक शिक्षिका की कक्षा में कुछ शारीरिक विकलांगता वाले बच्चे हैं, निम्नलिखित में से उसके लिए क्या कहना सबसे उचित होगा ? Ans. – मोहन खेल के मैदान में जाने के लिए आप अपनी बैसाखियों का प्रयोग क्यों नहीं करते ।
  • एक समावेशी विद्यालय-शिक्षार्थियों की क्षमताओं की परवाह किए बिना सभी के अधिगम-परिणामों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होता है ।
  • एक शिक्षक (को) ? Ans. – जब शिक्षार्थी विचारों को सम्प्रेषित करने की कोशिश कर रहे हों, तो उन्हें ठीक नहीं करना चाहिए ।
  • सीमा परीक्षा में A + ग्रेड प्राप्त करने के लिए अति इच्छुक है, जब यह परीक्षा भवन में दाखिल होती है तथा परीक्षा प्रारम्भ होती है, वह अत्यधिक नर्वस हो जाती है, उसके पाँव ठंडे पड़ जाते हैं, उसके हृदय की धड़कन बहुत तेज हो जाती है और वह उचित तरीके से उत्तर नहीं दे पाती, इसका मुख्य कारण हो सकता है ? Ans. – शायद यह अकस्मात् संवेगात्मक आवेग का सामना नहीं कर सकती ।
  • निम्नलिखित में कौनसी संज्ञानात्मक क्रिया दी गई सूचना के विश्लेषण के लिए प्रयोग में लाई जाती है ? Ans. – अंतर करना ।

KTET बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ

  • राजेश अति लोलुप पाठक है, वह अपने कोर्स की पुस्तकें पढ़ने के अतिरिक्त प्राय: पुस्तकालय जाता है और भिन्न प्रकरणों पर पुस्तकें पढ़ता है, इतना ही नहीं, राजेश भोजन-अवकाश में अपने परियोजना कार्य करता है । उसके परीक्षाओं के लिए पढ़ने के लिए अपने शिक्षकों अथवा अभिभावकों द्वारा कभी भी कहने को जरूरत नहीं हैं और वास्तव में सीखने का आनंद लेता नजर आता है, उसे …………… के रूप में सर्वाधिक बेहतर रूप में वर्णित किया जा सकता है ? Ans. – आंतरिक रूप से अभिप्रेरित ।
  • समावेशी शिक्षा ? Ans. – कक्षा में विविधता का उत्सव मनाती है ।
  • निम्नलिखित में से कौनसा वस्तुनिष्ठ प्रश्न है ? Ans. – सत्य या असत्य ।
  • निम्नलिखित में से कौनसी प्रगतिशील शिक्षा की विशेषता है ? Ans. – बार – बार ली जाने वाली परीक्षाएँ ।
  • एक शिक्षक प्रश्न पत्र बनाने के बाद, यह जाँच करता है कि क्या प्रश्न परीक्षण के विशिष्ट उद्देश्यों की परीक्षा ले रहे हैं, यह मुख्य रूप से प्रश्न-पत्र की / के …………….. के बारे में चिंतित हैं ? Ans. – वैधता ।
  • विवेचनात्मक शिक्षाशास्त्र का यह दृढ़ विश्वास है कि ? Ans. – शिक्षार्थियों के अनुभव है और प्रत्यक्षण महत्वपूर्ण होते हैं ।
  • विद्यालय-आधारित आकलन मुख्य रूप से किस सिद्धान्त पर आधारित होता है ? Ans. – बाह्य परीक्षकों की अपेक्षा शिक्षक अपने शिक्षार्थियों की क्षमताओं को बेहतर मानते हैं ।
  • एक शिक्षिका अपने शिक्षार्थियों की विभिन्न अधिगम-शैलियों को संतुष्ट करने के लिए वैविध्यपूर्ण कार्यों का उपयोग करती है वह ……………… से प्रभावित है ? Ans. – गार्डनर के बहुबुद्धि सिद्धान्त ।
  • एक शिक्षिका अपने आप से कभी प्रश्नों के उत्तर नहीं देती, वह अपने विद्यार्थियों को उत्तर देने के लिए, समूह चर्चाएँ और सहयोगात्मक अधिगम अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है, यह उपागम ……. के सिद्धान्त पर आधारित है ? Ans. – सक्रिया भागीदारिता ।
  • निम्नलिखित में से कौनसा शिक्षक से संबंधित अधिगम को प्रभावित करने वाला कारक है ? Ans. – विषय – वस्तु में प्रवीणता ।
  • कोह्नबर्ग के अनुसार, शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कर सकता है ? Ans. – नैतिक मुद्दों पर आधारित चर्चाओं में उन्हें शामिल करके ।

‘प्रयोजना विधि’ के प्रतिपादक है ?

Ans. – किलपेट्रिक ।

Indian Economy GK in Hindi Part 009

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *