5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण NCERT Book Class 10 Chapter 5 Question

Contents hide
1 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण NCERT Book Class 10 Chapter 5 Question
1.1 पाठ्यपुस्तक के प्रश्न

5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण NCERT Book Class 10 Chapter 5 Question

पाठ्यपुस्तक के प्रश्न

प्रश्न 1. आवर्त सारणी में बाई से दाई ओर जाने पर, प्रवृत्तियों के बारे में कोनसा कथन असत्य है?

(a) तत्वों की चाविक प्रकृति पटती है । (b) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है ।

(c) परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं । (d) इनक ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं ।

उत्तर – (c)परमाणु आसानी से इलेक्ट्रॉना का त्याग करते है ।

प्रश्न 2. तत्व X, XCI सूत्र वाला एक क्लोराइड बनाता है जो एक टोस है,आवर्त सारणी में यह सत्य संभवतः किस समूह के अन्तर्गत होगा ?

(a) Na                (b) Mg                     (c)Al                            (d)

उत्तर – (b) Mg

प्रश्न 3. किस तत्व में –

(a) दो कोश है तथा दोनों इलेक्ट्रॉनों से पूरित है?

(b) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,2 है?

(c) कुल तीन कोश है तथा संयोजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन है?

(d) कुल दो कोश है तथा संयोजकता कोश में तीन इलेक्ट्रॉन है?

(e) दूसरे कोश में पहले कोश से दोगुने इलेक्ट्रॉन है?

उत्तर – (a) Ne (2,8) में दो कोश है तथा दोनों ही इलेक्ट्रॉन से पूरित है ।

(b) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2,8,2 वाला तत्व मैग्नीशियम (Mg) है । इनका परमाणु क्रमांक 12 है ।

(c) कुल तीन कोश तथा योजकता कोश में चार इलेक्ट्रॉन वाला तत्व सिलिकॉन (Si) है । 14Si= 2, 8, 4

(d) कुल दो कोश तथा सयोजकता कोश में तीन इलेक्ट्रॉन वाला तत्व बोरॉन (B) है ।5B= 2,3

(c) कार्बन (C) में दूसरे कोश में इलेक्ट्रॉनों को संख्या पहले कोश में की संख्या की तुलना में दोगुनी है । 6C= 2, 4

प्रश्न 4. (a) आवर्त सारणी में बोरॉन के स्तम्भ के सभी तत्वों के कोनसे गुणधर्म समान है?

(b) आवर्त सारणी में फ्लुओरीन के स्तम्भ के सभी तत्वों के कोनसे गुणधर्म सम्मान है?

उत्तर – (a) (i) बोरोन की भाँति बोरॉन के स्तम्न के सभी का बाह्यतम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान है ।अथार्त सभी तत्वों बाह्यतम कोश में तीन इलेक्ट्रॉन है ।

(ii) B (बोरॉन) के स्तम्भ के सभी तत्व + 3 संयोजकता (ऑक्सीजन अवस्था) दर्शाते है ।

(b) (i) आवर्त सारणी में फ्लुओरीन के स्तम्भ के सभी तत्वों का बाह्यतन इलेक्ट्रॉनिक विन्यास समान होता है । इन सभी के बाह्यतम कोश में सात इलेक्ट्रॉन है । इन सभी की संयोजकता 1 होती है ।

(ii) ये सभी तत्व अधातु तथा दिपरमामुक अणु बनाते हैं ।

प्रश्न 5. एक परमाणु का इलेक्ट्रानिक विन्यास 2,8,7 है ।

(a) इस तत्व की परमाणु संख्या क्या है?

(b) निम्न में किस तत्व के साथ इसकी रासायनिक समानता होगी? (परमाणु-संख्या कोष्ठक में दी गई है)

N(7)                        F(9)                                      P(15)                             Art(18)

उत्तर- (a) इस तत्व की परमाणु सख्या 17 है । यह तत्व क्लोरीन है ।

(b) इस तत्व की रासायनिक समानता F (9) फ्लुओरीन से है । ये एक ही वर्ग के तत्व है ।

(a) इस तत्व की परमाणु संख्या 17 है । यह तत्व क्लोरीन है ।

(b) इस तत्व की रासायनिक समानता F(9) फुलओरीन से है । ये एक ही वर्ग के तत्व है ।

प्रश्न 6. आवर्त सारणी में तीन तत्व A, B तथा C की स्थिति निम्न प्रकार है ।

समूह 16समूह 17
A
BC

 (a) A धातु है या अधातु ।

(B) A की अपेक्षा C अधिक अभिक्रियाशील है या कम?

(c) C का साइज B से बडा होगा या छोटा?

(d) तत्व A, किस प्रकार के आयन, धनायन या ऋणायन बनाएगा?

उत्तर – आधुनिक आवर्त सारणी में वर्ग 16 तथा 17 देखने पर पता चलता है कि

(a) A अधातु है । (कोयोंकि आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ जाने पर धत्विक गुण घटता है ।)

(b) A की अपेक्षा C कम अभिक्रियाशील है ।

(c) C का साइज (आकार) B से छोटा होगा ।

(d)A मुख्यत: ऋणायन बनता है क्योंकि यह अधातु है ।

प्रश्न 7. नाइट्रोजन (परमाणु संख्या 7) तथा फोस्फोरस (परमाणु संख्या 15) आवर्त सारणी के समूह 15 के तत्व हैं । इन दोनों तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए । इनमें से कौनसा तत्व अधिक ऋण ऋण विद्युत होगा और क्यों?

उत्तर – नाइट्रोजन (परमाणु संख्या 7) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 5, है तथा फोस्फोरस (परमाणु संख्या 15) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 5 है । इनमें से नाइट्रोजन अधिक ऋण विद्युती है क्योंकि वर्ग में N है तथा नीचे है और किसी समुह में ऊपर से नीचे जाने पर कोशों की संख्या बढ़ती जाती है जिसके कारण संयोजकता इलेक्ट्रॉन नाभिक से दूर हो जाते है जिससे प्रभावी नाभिकीय आदेश घटता जाता है और इलेक्ट्रॉनों को आकर्षित करने की प्रवृत्ति कम होती जाती है जिससे विद्युत ऋणता घटती जाती है ।

प्रश्न 8. तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास का आधुनिक आवर्त सारणी में तत्व की स्थिति से क्या  सम्बन्ध है

उत्तर – आधुनिक आवर्त सारणी परमाणु क्रमांक के आधार पर बनाई गई है तथा परमाणु क्रमांक के आधार पर ही तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखा जाता है । तत्वों के रासायनिक गुण, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास पर निर्भर करते है ।अत: जिन परमाणुओं के बाह्यतम कोशों में इक्ट्रॉनों की संख्या समान होती है, उन्हें समान समूह में रखा जाता है ।

किसी आवर्त में बएँ से दाएँ चलते समय सयोंजकता कोश में इलेक्टॉनों की संख्या 1इकाई पीई बढ़ जाती है । क्योंकि परमाणु क्रमांक 1 इकाई बढ जाता है ।

प्रश्न 9. आधुनिक आवर्त सारणी में कैंल्सियम (परमाणु संख्या 20) के चारों ओर 12 , 19 , 21 तथा 38 परमाणु संख्या वाले तत्व स्थित है । इनमें से किन तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म कैंल्सियम के समान है?

उत्तर – इन तत्वों के इलेनिक विन्यास निम्न प्रकार से है-

परमाणु संख्याइलेक्ट्रानिक विन्यास
12 (Mg)2, 8, 2
19(K)2, 8, 8, 1
20(Ca)2, 8, 8, 2
21(Sc)2, 8, 9, 2
38(Sr)2, 8, 18, 8, 2

स्पष्ट है कि परमाणु संख्या 12 एंव 38 वाले तत्वों के बाध्यतम कोश का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैल्सियम (परमाणु संख्या 20) के समान है । इनके सभी के बाह्यतम कोश में दो इलेक्ट्रॉन हैं । इसलिए इनसायनिक गुणधर्म भी समान होते हैं ।

प्रश्न 10 आधुनिक आवर्त सारणी एवं मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था की तुलना कीजिए ।

उत्तर – आधुनिक आवर्त सारणी एवं मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों की व्यवस्था की तुलना-

(1) मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार परमाणु द्रव्यमान था जबकि आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों का वर्गीकरण परमाणु संख्या के आधार पर किया गया ।

(2) मेन्डेलीफ के अनुसार तत्वों के गुणधर्म, परमाणु द्रव्यमान के आवर्ती फलन होते हैं जबकि आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म परमाणु संख्या के आवर्ती फलन होते है ।

(3) मैन्डेलीफ की आवर्त सारणी में आठ समूह थे जबकि आधुनिक आवर्त सारणी में 18 समूह (ऊर्ध्वाधर स्तम्भ) है । (4) मैन्डेलीफ के अनुसार तत्वों को परमाणु द्रव्यमान के आरोही क्रम में रखने पर समान भौतिक एवं रासायनिक वाले तत्वों गुणधर्म एक निश्चित के बाद पुनः आ जाते है अर्थात् उनका एक समूह होता है ।आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों  को परमाणु संख्या के आरोही क्रम में रखने पर समान गुण वाले तत्व एक वर्ग (समूह) में आते हैं ।

(5) मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में कुछ तत्वों के लिए खाली स्थान छोड़ दिए गए थे, जो कि उस समय ज्ञात नहीं थे परन्तु अब आवर्त सारणी में सभी तत्व भली – भॉति व्यवस्थित है ।

(6) मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी के समय ज्ञात 63 तत्व थे परन्तु आधुनिक की आवर्त में 118 ज्ञात तत्व है ।

(7) मेन्डेलीफ की आवर्त सारणी में कोबाल्ट व निकाल तथा टेलुरिगम व आयोडीन गलत रखे गये थे परन्तु आधुनिक आवर्त सारणी में नियमानुसार वे सही व्यवस्थित है ।

आधुनिक आवर्त सारणी, मेन्डेलीफ आवर्त सारणी से अधिक उपयुक्त है क्योंकि यह परमाणु क्रमांक पर है जो कि परमाणु का अधिक मूलभूत गुण है । जिसके आधार पर तत्वों के गुणों तथा सारणी आवर्त में परिवर्तन की परिवर्तन की व्याख्या अधिक सुगमता से की जा सकती है ।

और पढ़े

  1. 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण NCERT Class 10th chapter 5 
  2. NCERT Maths Important Notes
  3. RBSE 10th Board Exam Paper 2023 
  4. NCERT Class Six English Book Lesson
  5. राजस्थान जीके प्रश्नोत्तर
Spread the love

1 thought on “5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण NCERT Book Class 10 Chapter 5 Question”

  1. Pingback: 5 तत्वों का आवर्त वर्गीकरण NCERT Class 10th chapter 5 - Be Notesi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *